scorecardresearch
 

अमेरिका ने रैनबैक्‍सी की 30 दवाइयों पर रोक लगाई

अमेरिका ने भारतीय दवा कंपनी रैनबैक्‍सी लेबोरेट्रीज लिमिटेड की 30 से अधिक दवाइयों के आयात पर रोक लगा दी है. इसके लिए निर्माता कंपनी के दो संयत्रों की खराब गुणवत्ता को कारण बताया गया है.

Advertisement
X

अमेरिका ने भारतीय दवा कंपनी रैनबैक्‍सी लेबोरेट्रीज लिमिटेड की 30 से अधिक दवाइयों के आयात पर रोक लगा दी है. इनमें चर्चित एंटीबायोटिक सिप्रो और कोलेस्‍ट्राल की गो‍लियां जोकोर शामिल हैं. इसके लिए निर्माता कंपनी के दो संयत्रों की खराब गुणवत्ता को कारण बताया गया है. हालांकि अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनि‍स्‍ट्रेशन (एफडीए) ने साथ ही बताया कि भारतीय कंपनी पर अमेरिका में उत्‍पाद बेचने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है, बल्कि रैनबैक्‍सी के देवास और पोटा साहिब संयत्रों में उत्‍पादित दवाइयों के आयात पर रोक लगाई गई है.

इस साल एफडीए द्वारा करवाए गए निरीक्षण में रैनबैक्‍सी के इन दोनों संयंत्रों की अवहेलना की बात सामने आई थी. एफडीए के निगरानी विभाग के निदेशक देबोराह आथर ने कहा कि कंपनी ने खामियों को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. उन्‍होंने कहा कि कंपनी के इन दोनों संयंत्रों में निर्मित नई दवाईयों को तब तक अमेरिका में बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जब तक कंपनी निर्माण में बरती जा रही खामियों को दूर नहीं कर लेती.

Advertisement
Advertisement