राज्यसभा में महिला आरक्षण संबंधी विधेयक के विरोध में सदन की कार्यवाही बाधित करने वाले सात सदस्यों को मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए मंगलवार को निलंबित कर दिया गया.
संसदीय कार्य राज्यंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सपा के कमाल अख्तर, आमिर आलम खान, वीरपाल सिंह और नंद किशोर यादव, जदयू के निलंबित सदस्य डा. एजाज अली, राजद के सुभाष यादव तथा लोजपा के साबिर अली को मौजूदा सत्र के शेष भाग के लिए आज निलंबित करने का एक प्रस्ताव पेश किया.
सभापति हामिद अंसारी ने इस प्रस्ताव पर सदन की राय लेकर इसे ध्वनिमत से पारित करने की घोषणा की.