उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के कई विधायकों ने सदन में नारेबाजी भी की.
सदन के अंदर पोस्टर- बैनर के साथ पहुंचे समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने न केवल सदन में नारेबाजी की, बल्कि राज्यपाल पर माइक फेंकने की कोशिश भी की गई. यही नहीं उन पर कागज के गोले भी दागे गए.
मंगलवार सुबह राज्यपाल टी वी राजेश्वर जैसे ही सदन मे आए समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल के सदस्यों ने अपनी जगह पर खड़े होकर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी.
समाजवादी पार्टी के विधायक राज्यपाल पर भेदभाव का आरोप लगा रहे थे. विधायक सदन के अंदर सरकार विरोधी बैनरों के साथ पहुंचे हुए थे. कुछ देर बाद विधायक राज्यपाल की कुर्सी की तरफ बढ़ गए. वहां मौजूद मार्शल्स ने उन्हें किसी तरह रोका.