राहुल की चुनावी सभाओं में हंगामा उनका पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार यूपी के पडरौना में राहुल की सभा में जोरदार हंगामा हुआ.
आजतक लाइव टीवी देखनें के लिए क्लिक करें
सूत्रों के अनुसार कुछ सपा समर्थक राहुल गांधी के मंच के करीब काले झंडों के साथ पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता और उनके बीच झड़प हो गई. सपा कार्यकर्ताओं के हाथ में पोस्टर देखे गए जिनमें लिखा था, 'हम भिखारी नहीं हैं.' घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
आजतक पर देखें पल-पल की सभी बड़ी खबरें
इससे पहले फूलपुर में हुई राहुल की रैली के दौरान महानगरों में रहने वाले यूपी के लोगों को भिखारी कहा था. जिसके बाद उनके इस बयान की चौतरफा आलोचना हुई थी. फूलपुर में ही राहुल की सभा के दौरान सपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें काले झंड़े दिखाने के बाद कांग्रेस के सांसदों ने इन युवकों की पिटाई भी की. यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है.
तस्वीरों में देखें कांग्रेसी नेताओं ने कैसे की युवक की पिटाई