यूपी में बूचड़खानों पर पाबंदी को लेकर केंद्र सरकार ने योगी आदित्यनाथ का समर्थन किया है. आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री ने सिर्फ अवैध कत्लखानों पर पाबंदी की बात कही है. वो सांसद असदुद्दीन ओवैसी के सवाल का जवाब दे रही थीं.
ओवैसी का सवाल
सरकार को इस मसले पर घेरने के इरादे से ओवैसी ने याद दिलाया कि भैंस के मांस का कुल निर्यात 26684.22 करोड़ रुपये का है. इसमें 8.87 फीसदी की कमी देखी गई है. उन्होंने पूछा कि चीन भारत से मांस का आयात क्यों नहीं होने दे रहा है? ओवैसी ने पूछा- 'मांस का निर्यात करने वाली कुल 60 इकाइयों में से 38 उत्तर प्रदेश में हैं. इनमें से कई बंद की जा रही हैं. क्या सरकार इसे लेकर कुछ कर रही है?'
मंत्री का जवाब
जवाब में वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि यूपी सरकार ने सिर्फ अवैध कत्लखानों को बंद करने के लिए कहा है. उनके मुताबिक गैर-कानूनी कारोबार को बंद करने के सवाल पर कोई दो राय नहीं हो सकती. चीन को मांस आयात के मसले पर सीतारमन का कहना था कि चीन के साथ कई कारोबारी मसलों पर विवाद है और दोनों देश इन्हें सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.