scorecardresearch
 

ना जात-ना पात पर UP में बीजेपी का ध्यान इस 'खास' पर...

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में एक नए 4G प्लान के साथ कूदने का मन बना लिया है. बीजेपी का नए 4G मंत्रा में शामिल होंगे गांव, गौ, गंगा और गीता. हालांकि बीजेपी के एजेंडा का केंद्र बिंदू किसान रहेंगे.

Advertisement
X
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रमुख वीरेंद्र सिंह
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रमुख वीरेंद्र सिंह

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश चुनाव में एक नए 4G प्लान के साथ कूदने का मन बना लिया है. बीजेपी का नए 4G मंत्रा में शामिल होंगे गांव, गौ, गंगा और गीता. हालांकि बीजेपी के एजेंडा का केंद्र बिंदू किसान रहेंगे.

मेल टुडे के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बीजेपी किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रमुख वीरेंद्र सिंह ने बीजेपी के 4G प्लान की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि पार्टी का मकसद उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के समय मिली जीत को दोहराना है. जब सब बीजेपी के सामने पस्त नजर आए थे.

उत्तर प्रदेश के भदोई से सांसद वीरेंद्र सिंह ने ये भी बताया कि बीजेपी का चुनावी घोषणापत्र किसानों को ध्यान में रख कर तैयार किया जा रहा है. जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 दिसंबर को दिए संबोधन में साफ कर ही चुके हैं कि इस बार बजट में किसानों को लाभांवित करने के लिए कई कदम उठाए जाएंगे.

Advertisement

वीरेंद्र ने बताया कि 4G प्लान ये ध्यान में रखकर बनाया गया है कि 'गांवो के बिना देश का विकास संभव नहीं, गांव के लोगों खासकर किसानों के लिए गाय का बड़ा महत्व है. वैसे ही गंगा गावों की लाइफलाइन मानी जाती है वहीं गीता हमारी संस्कृति का प्रतिबिंब है.'

पढ़िए- Exclusive: अखिलेश से मुकाबले के लिए बीजेपी ले सकती है '4G' का सहारा

समाजवादी पार्टी में घमासान और अपने पिता मुलायम सिंह से चुनाव चिन्ह की लड़ाई जीतने के बाद अखिलेश यादव ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए अब कमर कस ली है जो अखिलेश के उदय के बाद ज्यादा मुश्किल होने की संभावना बढ़ गई है. बीजेपी 2002 के बाद से उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर है.

कांग्रेस और सपा के गठबंधन की पुष्टि होने के बाद से बीजेपी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. लेकिन वीरेंद्र सिंह के इस 4G फॉर्मूले से किसानों को साधकर केसरिया पार्टी जाति से ऊपर की राजनीति करने को तैयार है.

Advertisement
Advertisement