उत्तर प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा क्षेत्र के प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान तथा शिक्षकश्री पुरस्कारों की घोषणा कर दी.
पुरस्कारों के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रो. डॉ कालीचरन स्नेही, चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के पूर्व कुलपति डॉ केसी पाण्डेय तथा राजश्री टंडन मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया जायेगा.
शिक्षक दिवस के अवसर पर सरस्वती सम्मान समारोह का आयोजन पांच सितम्बर को किया जाएगा.
प्रदेश की विशेष सचिव उच्च शिक्षा श्रीमती अनीता मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सरस्वती सम्मान के तहत प्रत्येक विद्वान को एक-एक लाख रपये की नकद धनराशि, एक प्रशस्ति-पत्र और शाल प्रदान किया जाएगा.
मिश्र ने बताया कि इसके अलावा छह अन्य विद्वानों को शिक्षकश्री सम्मान के लिए चयनित किया गया है, जो राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों, सहायता प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय और स्ववित्त पोषित अशासकीय महाविद्यालयों के उत्कृष्ट शिक्षकों में से है.
उन्होंने बताया कि शिक्षकश्री सम्मान से सम्मानित शिक्षकों को 50-50 हजार रपये की नकद धनराशि, प्रशस्ति-पत्र और शाल प्रदान किया जाएगा.