केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता के 13 विजेताओं की घोषणा कर दी है. इन 13 शहरों में लखनऊ शीर्ष पर है, जबकि वरांगल दूसरे स्थान पर है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नायडू ने इस बाबत ऐलान किया.
ये हैं 13 फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटीज -
1) लखनऊ
2) वरांगल
3) धर्मशाला
4) चण्डीगढ़
5) रायपुर

6) न्यू टाउन कोलकाता
7) भागलपुर
8) पणजी
9) पोर्ट ब्लेयर
10) इंफाल
11) रांची
12) अगरतला
13) फरीदाबाद

पटना, शिमला भी प्रतियोगिता में शामिल
इस साल 27 और शहरों को स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाएगा. पटना, शिमला, न्यू रायपुर, अमरावती, बंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, रायबरेली और मेरठ को भी प्रतियोगिता में शामिल करने का मौका दिया गया है.
स्मार्ट सिटीज में पानी की समस्या नहीं होगी
नायडू ने कहा कि 500 शहरों का स्वच्छता सर्वे कराया जा रहा है. स्मार्ट सिटीज में पानी समस्या नही होगी. स्मार्ट सिटीजन भी इसमें भूमिका निभाएंगे. स्मार्ट सिटीज के बहाने नगर पालिकाएं क्षमता निर्माण कर रही हैं. पिछली सरकारो के जमाने में हुए कंस्ट्रक्शन पर निवेशकों का विवाद है. हम उन्हें भी नए कानून के तहत निपटाएंगे.
सरकार का काम संतोषजनक
मंत्री ने कहा कि मैं शहरी विकास मंत्री के तौर पर सरकार की उपलब्धियों से संतुष्ट हूं. इस बार पिछली लोकसभा के मुकाबले ज्यादा काम हुआ. लोकसभा में 93 बिल पास हुए और राज्य सभा में भी ज्यादा काम हुआ. इस सरकार में रियल ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है, ना कोई स्कैम, ना कोई स्कैंडल.