मुंबई एटीएस ने दावा किया है कि 'अभिनव भारत' के सदस्य संघ के दो वरिष्ठ नेताओं को मारना चाहते थें. उनके निशाने पर संघ के महासचिव मोहन भागवत और एक अन्य नेता इंद्रीश थे.
एटीस का कहना है कि ये लोग हिन्दुत्व की रक्षा के लिए पर्याप्त कोशिश नहीं कर रहे थें इसलिए 'अभिनव भारत' के लोग नाराज थे और इन लोगों की हत्या की साजिश रच रहे थे.
एटीएस ने यह दावा दयानंद पांडेय के लैपटॉप की जांच के बाद किया है. एटीएस के मुताबिक हत्या की यह साजिश पुणे के एक संघ कार्यकर्ता, दयानंद और रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय के साथ मिलकर रची गई थी.