कोलकाता में गुरुवार को निर्माणाधीन पुल गिरने से 21 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 80 लोग घायल हुए हैं. हादसे में करीब 150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही थी. राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें, सेना के जवान और तमाम एजेंसियां जुटी हुईं हैं. राज्य सरकार ने इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है.
WB CM Mamata Banerjee at the spot where under-construction bridge collapsed near Ganesh Talkies in Kolkata.
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
'सीपीएम के समय दिया गया पुल बनाने का जिम्मा'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मिदनापुर की रैली कैंसिल कर मौके पर पहुंची. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पुल हादसे पर गहरा दुख जताते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पुल बनाने का जिम्मा सीपीएम की सरकार के समय दिया गया था. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है. कानून के मुताबिक काम किया जाएगा. इस मामले पर एक्सपर्ट इंजीनियर्स की राय ली जाएगी.
This is a very serious incident, law will take its course: WB CM on #Kolkata bridge collapse pic.twitter.com/Wec67VWvDa
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
पढ़ें: चश्मदीद बोले- किसी धमाके जैसी थी पुल गिरने की आवाज
'सब भगवान की मर्जी'
इस बीच, पुल बनाने वाली कंपनी IVRCL ने अधिकारी का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. कंपनी के अधिकारी से जब लापरवाही की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम 27 साल से इस काम में हैं और ऐसा कभी नहीं हुआ. सब भगवान की मर्जी है.
This has never happened before, we are also in shock: KP Rao, IVRCL Infrastructure company on #Kolkata bridge pic.twitter.com/QFG8W9iG1e
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
गणेश टाकीज के पास हादसा
बताया जा रहा है कि उत्तरी कोलकाता में गणेश टाकीज (गिरीश पार्क) के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा था. अचानक पुल ढह गया. यह फ्लाईओवर सबसे ज्यादा भीड़ वाले बड़ा बाजार इलाके के पास बन रहा है. एनडीआरएफ की दो टीमों में 70 जवान शामिल हैं. इसके साथ ही सेना के दल भी राहत एवं बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. सेना की एक इंजीनियरिंग टीम भी घटनास्थल पर भेजी गई है.
Under-construction bridge collapses in North Kolkata near Ganesh Talkies(Girish Park),10 dead. Rescue operation on pic.twitter.com/8B28PRRc2L
— ANI (@ANI_news) March 31, 2016
PM ने हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में हुए हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और राहत एवं बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को कहा. प्रधानमंत्री अभी अमेरिका के दौरे पर हैं और वर्ल्ड न्यूक्लियर समिट में हिस्सा लेने गए हैं.
Shocked & saddened by collapse of under construction flyover in Kolkata. Took stock of the situation & rescue operations.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2016
My thoughts are with the families of those who lost their lives in Kolkata. May the injured recover at the earliest.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2016
डेढ़ सौ लोगों के दबे होने की आशंका
मलबे में कुछ मजदूरों के दबे होने की आशंका है. राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.रमेश केजरीवाल नाम के चश्मदीद ने बताया है कि मलबे में कम से कम डेढ़ सौ लोग दबे हुए हैं. ये हादसा दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ है.
पढ़ें- कोलकाता हादसा: ये हैं 10 बड़ी बातें
भयंकर ट्रैफिक जाम
दो सरकारें बदलीं पर पुल नहीं बना
निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निर्माणकार्य बीते कई सालों से चल रहा था. राज्य में दो सरकारें बदल गईं लेकिन इसका निर्माण कार्य खत्म नहीं हुआ. दिसंबर 2009 में शुरू हुए निर्माण कार्य को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन छह साल बाद कुल 25 फीसदी काम हो सका. इसका कुल बजट 164 करोड़ रुपये था. इसे विवेकानंद ब्रिज नाम दिया गया था.
ममता बनर्जी ने कैंसिल की रैली
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की वजह से मिदनापुर में चुनावी रैली कैंसिल कर दीं. वहीं चीफ सेक्रेटरी और होम सेक्रेटरी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच राजनीतिक पार्टियों ने राज्य सरकार को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि हादसे ने ममता सरकार में भ्रष्टाचार की पोल खोली है.