ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसे हरियाणा से भेजा गया. मामला सामने आता है दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू कर दी है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दफ्तर ने जानकारी दी कि पीएम ऑफिस के अलावा अन्य विभागों को भी धमका भरा ईमेल मिला जिसे हरियाणा के पटौदी से भेजा गया था. ये जानकारी जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए.
इस मसले पर दिल्ली पुलिस ने गुड़गांव पुलिस से मदद मांगी है. गुड़गांव पुलिस ईमेल भेजने वाले शख्स की पहचान करने में मदद करेगी. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दिल्ली पुलिस खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी जांच टीम का हिस्सा बनाएगी.
ब्रिटेन ने दिल्ली पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि जो धमकी भरा ईमेल उन्हें मिला है उसमें कितना दम है. कहीं यह कोई मजाक तो नहीं.
दिल्ली पुलिस मामले की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट विदेश मंत्रालय को सौंपेगी.