scorecardresearch
 

वक्त आने पर नरेंद्र मोदी से मिलूंगा, बोले ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का कहना है कि वक्त आने पर वे बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री से जरूर मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन का कहना है कि वक्त आने पर वे बीजेपी के पीएम उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री से जरूर मुलाकात करेंगे.

मोदी से मुलाकात करने के बारे में पूछे जाने पर कैमरन ने कहा, 'चुने हुए नेताओं से मिलने में कोई हर्ज नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'गुजरात के साथ अच्छे संबंध की दिशा में ब्रिटेन पहले से ही काम कर रहा है. हमारा मानना है कि हर किसी से मुलाकात करनी चाहिए. इस देश का नेता कौन होगा ये यहां के लोगों को तय करना है पर जहां तक मोदी का सवाल है तो चुने हुए नेताओं से मिलने में कोई हर्ज नहीं है.'

आपको बता दें कि ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन एक दिन के भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई.

कैमरन गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिलेंगे. इसके बाद 15-16 नवंबर को होने वाले CHOGM में हिस्सा लेने के लिए कोलंबो रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
Advertisement