मुंबई में महिला फोटो जर्नलिस्ट के साथ हुए गैंगरेप मामले में सभी पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी. पुलिस ने इस वारदात के तीन दिन बाद बचे दो संदिग्धों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया, जो फरार थे.
मुंबई पुलिस ने उस मोबाइल फोन की देश भर में तलाश शुरू कर दी है, जिसका इस्तेमाल इस पूरी वारदात की तस्वीरें लेने में किया गया था. गैंगरेप की इस वारदात ने पूरे देश को हिला कर कर रख दिया है. मुंबई के आग्रिपाड़ा का रहने वाला मोहम्मद कासिम हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली को सुबह सवा चार बजे मुंबई सेंट्रल से गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके सहयोगी सिराज रहमान खान (24) को बीती रात गिरफ्तार किया गया था. दोनों को 30 अगस्त तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है.
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने एक अन्य आरोपी सलीम अंसारी को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया. उसे दिल्ली के भारत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. उसे दोपहर बाद मुंबई ले जाया गया.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई की क्राइम ब्रांच का एक दल आज भारत नगर पुलिस थाना पहुंचा और एक क्षेत्र के बारे में जानकारी मांगी जिसके बारे में उनके पास सूचना थी कि अंसारी वहां आएगा. उसे तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह यहां अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहा था.’
इस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हुई थी. विजय जाधव और चांद बाबू सत्तार शेख को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने दोनों को 30 अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
मामले में उज्ज्वल निकम होंगे सरकारी वकील
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने रविवार को कहा कि उन्होंने इस मामले में सरकारी वकील के रूप में पेश होने के लिए प्रख्यात फौजदारी वकील उज्ज्वल निकम से अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाएगी ताकि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिल सके.’ निकम ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने कुछ मिनट पहले मुझे फोन किया था तथा मैंने मामला लेने पर सहमति जताई थी.’ उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने भी इस मामले में उनसे बातचीत की थी और उन्होंने राज्य की ओर से पेश होने पर अपनी सहमति जताई थी. मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनुरोध किया कि पीड़िता की निजता की रक्षा की जानी चाहिए. चव्हाण ने कहा, ‘राज्य इस मामले में सर्वोत्तम कानूनी प्रतिभा को लेना चाहता है और यह भी चाहता है कि फोटो जर्नलिस्ट के साथ हुए गैंगरेप में दोषियों को अधिकतम सजा मिले.’
फोटो जर्नलिस्ट की हालत में लगातार सुधार
उधर, जसलोक अस्पताल के कार्यवाहक सीईओ डॉ. तरंग ज्ञानचांदनी ने कहा, ‘पीड़िता की हालत में हर तरह से धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह सामान्य रूप से भोजन कर रही है और उसकी स्थिति नियंत्रण में है. उसकी निगरानी में लगाई गई विशेषज्ञों की टीम लगातार उस पर नजर रखे हुए है.
... जब फोटो जर्नलिस्ट हुई थी हैवानियत का शिकार
एक अंग्रेजी मैगजीन की 23 वर्षीय फोटो जर्नलिस्ट के साथ गुरुवार की शाम मुंबई के परेल इलाके में स्थित सुनसान शक्ति मिल्स कम्पाउंड में उस समय गैंगरेप किया गया जब वह वहां अपने एक साथी के साथ एक एसाइनमेंट पर गई थी. आरोपियों ने पीड़िता के साथी के हाथ बेल्ट से बांध दिए थे. वे पीड़िता को झाड़ियों में ले गए और बीयर की टूटी बोतल उसकी गर्दन पर रखकर उससे रेप किया. आरोपियों ने इस पूरी घटना की मोबाइल से तस्वीरें भी खींच ली और पीड़िता को चेतावनी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वे तस्वीरों को सार्वजनिक कर देंगे.
पुलिस की मदद नहीं कर रहा है आरोपी कासिम बंगाली
पुलिस ने रविवार को कोर्ट को बताया कि कासिम बंगाली जांचकर्ताओं के साथ सहयोग नहीं कर रहा है. वह इसका खुलासा नहीं कर रहा है कि उसने और उसके मित्रों ने वह मोबाइल फोन कहां छिपा रहा है, जिससे पीड़िता की तस्वीरें ली गई थीं. पुलिस ने रिमांड अर्जी में कहा कि कासिम ने इस मामले में अपनी कथित भूमिका स्वीकार कर ली है. पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि उन्हें बीयर की टूटी बोतल मिली है, जिसका इस्तेमाल पीड़िता को धमकाने के लिए किया गया था. पुलिस ने बताया कि उसने बोतल घटना स्थल से बरामद की है. आरोपियों के खिलाफ इंडियन पीनल कोड (आईपीसी) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 376 डी, 342, 506 (2) और 34 शामिल है.
कोर्ट में पेश हुए आरोपी बंगाली और सिराज
आरोपी मोहम्मद कासिम उर्फ कासिम बंगाली और सिराज रहमान खान को क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कोर्ट में रविवार को पेश किया. मजिस्ट्रेट ने जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कोई वकील रखा है और क्या उनकी पुलिस के खिलाफ कोई शिकायत है तो उन्होंने इसका जवाब ना में दिया. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों से अपराध में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ करने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद भी शिनाख्त परेड जरूरी होगी और उनकी हिरासत जरूरी है, क्योंकि जांच अभी भी जारी है. सुनवाई के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारी आरोपियों को ले गए. चौथे आरोपी कासिम बंगाली को शनिवार देर रात मुंबई से गिरफ्तार किया गया था, जबकि पांचवें आरोपी सलीम अंसारी को रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.