संयुक्त अरब अमीरात ने पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ के बाद राहत और बचाव कार्यों के लिए 50 लाख डॉलर देने का वादा किया है. इस बाढ़ में अब तक कुल दो हजार लोग मारे जा चुके हैं और लाखों बेघर हो गए हैं.
संयुक्त अरब अमीरात के गृहमंत्री रीम अल हाशमी ने इस मदद राशि की घोषणा की. वे संयुक्त राष्ट्र की आम सभा के दो दिवसीय विशेष सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे. यह सम्मेलन पाकिस्तान की बाढ़ के मद्देनजर वैश्विक एकजुटता के लिए बुलाया गया था.
हाशमी ने इस दौरान बाढ़ पीड़ितों के लिए अपने देश की तरफ से गहरी संवेदना प्रकट की. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए जरूरी सहायता और उनकी रोजाना की जरूरतों की चीजें उपलब्ध कराने की संयुक्त अरब अमीरात की प्रतिबद्धता को भी दोहराया.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में आई बाढ़ से अब तक कुल दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ के कारण 30 लाख घर नष्ट हो चुके हैं और बड़ा भूभाग पानी में डूबा हुआ है.