scorecardresearch
 

पाक बाढ़: विदेश मंत्री कुरैशी ने मदद की गुहार लगाई

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने देश में आयी विनाशकारी बाढ़ से निपटने में विश्व समुदाय से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई.विनाशकारी बाढ़ के प्रलय से 2005 में आये भूकंप से भी अधिक तबाही मची है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने देश में आयी विनाशकारी बाढ़ से निपटने में विश्व समुदाय से जल्द से जल्द मदद की गुहार लगाई.विनाशकारी बाढ़ के प्रलय से 2005 में आये भूकंप से भी अधिक तबाही मची है.

विदेशी दूतों के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सर्वे करने के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा कि दो आपदाओं में कोई तुलना नहीं है. वर्तमान बाढ़ में प्रभावित लोगों की संख्या डेढ से दो करोड़ है जबकि 2005 में आये भूकंप में 32 लाख लोग प्रभावित हुए थे.

उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 की आपदा में 30 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ था जबकि इस वर्ष आयी बाढ़ में एक लाख 35 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेत्र प्रभावित हुआ है और करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
Advertisement