scorecardresearch
 

पनडुब्बी हादसे में नौसेना के दो अधिकारियों की मौत

मुंबई पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न हादसे में नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई है. इन दो अधिकारियों के नाम हैं लेफ्टिनेंट कमांडर कपिश मुवाल और लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार. नौसेना ने दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है.

Advertisement
X
File Image
File Image

मुंबई पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरत्न हादसे में नौसेना के दो अधिकारियों की मौत हो गई है. इन दो अधिकारियों के नाम हैं लेफ्टिनेंट कमांडर कपिश मुवाल और लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार. नौसेना ने दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है.

इस हादसे में सात नाविक गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त पनडुब्बी को मुंबई गोदी पर लाया जा चुका है. नौसेना ने गुरुवार को भी अपने लापता दोनों अधिकारियों की तलाश की. नौसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर दोनों अधिकारियों की मौत की पुष्टि कर दी.

इस बीच, घायल पनडुब्बी कर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है. ये कर्मी जहरीले धुंए के संपर्क में आ गए थे. उन्हें विमान से ले जाया गया और नौसेना अस्पताल आईएनएस अश्विनी में उनका इलाज चल रहा है. आईएनएस सिंधुरत्न बुधवार तड़के नियमित प्रशिक्षण और निरीक्षण के लिए मुंबई के निकट समुद्र में था जब नाविकों के आवास क्षेत्र कंपार्टमेंट संख्या तीन में धुंए की रिपोर्ट मिली.

नौसैनिक अधिकारियों ने बताया था, दो अधिकारियों का पता नहीं चला. वे शायद केबिन में पड़े रह गए या किसी अन्य जगह पर पड़े रह गए क्योंकि आपातकालीन उपाय के एक हिस्से के रूप में विभिन्न केबिन और कंपार्टमेंट अलग-थलग हैं. हादसे के कुछ ही घंटे बाद नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
Advertisement