scorecardresearch
 

J&K: पुलवामा में आतंकी हमला,2 BSF जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने फिर हमला कर दिया. आतंकियों के हमले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 2 जवान शहीद हो गए जबकि 4 जवान घायल हैं.

Advertisement
X
एक हफ्ते में तीसरा आतंकी हमला
एक हफ्ते में तीसरा आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने फिर हमला कर दिया. आतंकियों के हमले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के 2 जवान शहीद हो गए जबकि 4 जवान घायल हैं.

घटना दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले की है. इस इलाके में पिछले एक हफ्ते में यह आतंकियों द्वारा किया तीसरा हमला है. इससे पहले 11 अगस्त को पंपोर के पास बीएसएफ की बस पर आंतकी हमला किया गया था. इस हमले में 8 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को आतंकियों ने संबोरा इलाके में पुलिस वैन पर छुपकर हमला कर दिया था, जिसमें दो पुलिस के जवानों और एक नागरिक की मौत हो गई थी. बीते कुछ दिनों से सरहद पर भी पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज फायद का उल्लंघन किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement