मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) स्टेशन से बरामद शेष दो बमों को भी निष्क्रिय कर दिया गया है.
सीएसटी स्टेशन पर दो थेलों में भारी मात्रा में विस्फोटक रखे गए थे. सुरक्षाकर्मियों की चौकसी के कारण समय रहते इसे जब्त कर लिया गया. पहले एक थैले से पांच बम बरामद किए गए थे. बाद में मिले शेष दो बमों को भी सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मुंबई में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षाकर्मी हर लावारिस व संदिग्ध चीजों पर पैनी नजर रख रहे हैं.