तेलंगाना सरकार द्वारा संचालित ‘मी सेवा’ सेन्टर की वेबसाइट और ई-मेल अकाउंटों की कथित रूप से हैकिंग करने तथा 13 लाख रुपये से अधिक बेईमानी से निकालने के लिए पुलिस ने यूपी से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
‘सेन्ट्रल क्राइम स्टेशन’ से जुड़ी साइबर अपराध पुलिस ने मोहम्मद कासिम खान और हिमांशु शेखर सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी यूपी के निवासी हैं. सेन्ट्रल क्राइम स्टेशन, हैदराबाद पुलिस की एक शाखा है.
पुलिस ने एक बयान में बताया कि मोहम्मद कासिम खान और हिमांशु शेखर सिंह ने तेलंगाना सरकार की ‘मी सेवा’ वेबसाइट को हैक किया था और गोपनीय जानकारी जुटा ली थी, जिसके आधार पर उन्होंने ‘साइ इंटरप्राइजेज’ के नाम का एक चालू बैंक खाता खोला और बेईमानी करके पैसा निकाल लिया था.
इसमें कहा गया है, ‘जब उन्हें पुलिस जांच की भनक लगी तो कासिम ने 13.35 लाख रुपये वापस जमा कर दिए. गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से 35,000 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’
इनपुट: भाषा