रीयल एस्टेट पोर्टल 'हाउसिंग डॉट कॉम' को सोमवार को अज्ञात हैकर्स की ओर से हैक किए जाने की खबर है. यही नहीं, पोर्टल के होमपेज पर हैकर्स ने हैशटैग के साथ पूर्व सीईओ राहुल यादव का नाम लिख दिया. राहुल को बीते दिनों कंपनी के निदेशक मंडल ने पद से बर्खास्त कर दिया था.
वेबसाइट को किसने हैक किया, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. हैकर्स ने पोर्टल को हैक कर उसके होमपेज पर एक संदेश भी लिखा. इसके मुताबिक रीयल एस्टेट को 10 गुना बेहतर ढंग से साल्व करने का दावा किया गया. पोर्टल पर #rahulyadav के साथ ही #housingdown भी लिखा गया.

हाउसिंग डॉट कॉम के पूर्व सीईओ राहुल यादव
हालांकि, थोड़े समय बाद वेबपोर्टल को फिर से लाइव कर लिया गया. बीते दिनों कंपनी के निदेशक मंडल ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल यादव को बर्खास्त कर दिया था. बोर्ड ने कहा कि निवेशकों और मीडिया के प्रति यादव का बर्ताव सीईओ के पद की गरिमा के अनुरूप नहीं है.