scorecardresearch
 

इसरो की ऐतिहासिक कामयाबी का टि्वटर पर ऐसे मना जश्न

इसरो के इतिहास रचने के बाद देश भर से बधाई संदेश आए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी इसरो को बधाई दी. आम लोगों ने भी टि्वटर पर इसरो की इस कामयाबी पर जमकर बधाई दी. देखें लोगों ने किस अंदाज में दी बधाई..

Advertisement
X
इसरो ने रचा इतिहास
इसरो ने रचा इतिहास

बुधवार सुबह जैसे ही घड़ी में 9 बजकर 28 मिनट बजे उसी समय भारत ने अंतरिक्ष की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया. इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्चिंग सेंटर से पीएसएलवी-सी37 लॉन्च किया, जिसमें कुल 104 सैटेलाइट्स का प्रक्षेपण हुआ. इसरो के इतिहास रचने के बाद देश भर से बधाई संदेश आए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी इसरो को बधाई दी.

आम लोगों ने भी टि्वटर पर इसरो की इस कामयाबी पर जमकर बधाई दी. देखें लोगों ने किस अंदाज में दी बधाई..

बता दें कि ये पहला मौका है जब एक साथ 104 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े गए. इनमें अमेरिका के अलावा इजरायल, हॉलैंड, यूएई, स्विट्जरलैंड और कजाकिस्तान के छोटे आकार के सैटेलाइट शामिल हैं. भारत के सिर्फ तीन सैटेलाइट शामिल हैं.

Advertisement

ISRO की कामयाबी पर PM, राष्ट्रपति ने दी बधाई, BIG B बोले- भारतीय होने पर है गर्व!

ISRO के नए सैटेलाइट्स के फायदे, दुश्मन से लेकर सेंसिंग पर रहेगी नजर

एक साथ 104 सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग कामयाब, ISRO ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Advertisement
Advertisement