लश्कर आतंकी अब्दुल करीम टुंडा ने खुफिया एजेंसी को बताया है कि भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है, और उसे आईएसआई का संरक्षण मिला हुआ है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इसके बदले में दाऊद से आतंकी गतिविधियों के लिए फंड लेती है.
अब्दुल करीम टुंडा ने जिन तीन पतों पर मुहर लगा दी है. वे इस प्रकार हैं.
1. क्लिफटन, ब्लॉक नंबर-4, कैफे फ्लो के सामने, करांची
2. 6/A, ख्याबन तंजीम, फेज 5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, करांची
3. मकान नंबर 29, स्ट्रीट 22, पी--6/2, मार्गाला रोड, इस्लामाबाद
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक टुंडा ने यह भी दावा किया है कि दाऊद को अपने संरक्षण के लिए आईएसआई को बड़ी कीमत देता है. जिसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए होता है.
टुंडा के मुताबिक, दाऊद अपनी कमाई का कम से कम 30 फीसदी हिस्सा आईएसआई को देता है.
गौरतलब है कि लश्कर के आंतकी टुंडा को भारत-नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. आतंकी टुंडा अब तक कई बड़े खुलासे कर चुका है. कई खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में टुंडा ने माना था कि ना सिर्फ जमात उद दावा का चीफ हाफिज सईद भारत पर आतंकी हमले करा रहा है, बल्कि इस मिशन में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ है.