scorecardresearch
 

अब तू या तुम नहीं बल्कि आप कहकर रेलवे अफसर करेंगे जूनियर को संबोधित

बताया जा रहा है कि लोहानी ने यह कदम कई जूनियर कर्मचारियों की शिकायत के बाद उठाया है. कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी कर्मचारियों से आप की जगह तू या तुम कहकर बात करते हैं. इससे वे अपमानित महसूस करते हैं. इसलिए जूनियर्स से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.

Advertisement
X
इंडियन रेलवे.
इंडियन रेलवे.

रेलवे के अफसरों को अब अपने जूनियर कर्मचारियों को तू या तुम कहकर नहीं, बल्कि आप कहकर संबोधित करना होगा. इस बारे में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि रेलवे के अफसर अपने कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवहार करें.

सूत्रों के मुताबिक, चेयरमैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो भूलकर भी ऐसी भाषा में बात न करें जिससे जूनियर कर्मचारी खुद को अपमानित महसूस करें.

बताया जा रहा है कि लोहानी ने यह कदम कई जूनियर कर्मचारियों की शिकायत के बाद उठाया है. कर्मचारियों का कहना है कि अधिकारी कर्मचारियों से आप की जगह तू या तुम कहकर बात करते हैं. इससे वे अपमानित महसूस करते हैं. इसलिए जूनियर्स से सम्मानजनक व्यवहार किया जाए.

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब अश्विनी लोहानी ने रेलवे के वर्क कल्चर को बदलने की बात कही हो. इसके पहले जब वे 2017 में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन बने थे तब उन्होंने वीआईपी कल्चर ख़त्म करने की बात की थी.

Advertisement

यही नहीं, लोहानी ने 36 साल पुराने उस वीआईपी प्रोटोकॉल को भी खत्म किया था, जिसमें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य किसी मेंबर के जोनल रेलवे पर आने पर जनरल मैनेजर को मौजूद रहना पड़ता था.

कुछ दिनों पहले

बात दें कि लोहानी ने सभी मंडल रेल प्रबंधकों, महाप्रबंधकों और विभिन्न विभागाध्यक्षों को संदेश भेजकर कहा है कि वे जूनियर्स से सभ्य तरीके से पेश आए और रेलवे को एक सुसंस्कृत संगठन बनाकर अच्छा व्यवहार करें.

कुछ दिनों पहले एक टीवी रिपोर्ट में अफसरों द्वारा रेलवे ट्रैकमैन से घरेलू काम करवाने का मामला सामने आया था. इस पर लोहानी ने कड़ा एक्शन लिया था. उन्होंने अफसरों को सस्पेंड करते हुए कहा था कि रेलवे अब अपने वर्क कल्चर में बदलाव ला रहा है. इस तरह का काम कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement