scorecardresearch
 

पिछले साल तीन गुना बढ़ी LOC पर घुसपैठ की कोशिश

भारत पाकिस्तान सीमा पर आतंकी लगातार घुसपैठ करने की फिराक में हैं. गृह मंत्रालय ने आज राज्य सभा में जानकारी दी है कि 2015 के मुकाबले 2016 में 122 के मुकाबले 370 बार घुसपैठ करने की आतंकियों ने कोशिश की.

Advertisement
X
बीएसएफ जवान loc पर
बीएसएफ जवान loc पर

भारत पाकिस्तान सीमा पर आतंकी लगातार घुसपैठ करने की फिराक में हैं. गृह मंत्रालय ने आज राज्य सभा में जानकारी दी है कि 2015 के मुकाबले 2016 में 122 के मुकाबले 370 बार घुसपैठ करने की आतंकियों ने कोशिश की. बीते साल पड़ोसी देश पाकिस्तान की गुस्ताखियों में अप्रत्याशित इजाफा देखने को मिला. 2016 में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लगने वाली सीमा पर पिछले तीन सालों में सबसे अधिक बार घुसपैठ की कोशिश की. औसत देखें, तो पाकिस्तान ने करीब हर दिन एक बार घुसपैठ की कोशिश की. 2015 की तुलना में सीजफायर तोड़ने की तीन गुना ज्यादा घटनाएं देखने को मिलीं.

 राज्यसभा में दिए गए एक लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने इसकी जानकारी दी है. मंत्री के जवाब के मुताबिक 2016 में पाकिस्तान की तरफ से कुल 370 बार घुसपैठ की कोशिश हुई. सालभर में 365 दिन के हिसाब से देखें तो इसका औसत रोजाना एक बार से ज्यादा घुसपैठ की कोशिश की गई है.इस हिसाब से 2015 की तुलना में पाकिस्तान की गुस्ताखियों में तीन गुना इजाफा देखने को मिला, हालांकि मंत्री ने घुसपैठ की सफल कोशिशों की जानकारी नहीं दी.

गृह राज्य मंत्री ने सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए सरकार की कोशिशों की भी जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि घुसपैठ को रोकने के लिए केंद्र ने राज्य सरकार के सहयोग से एक बहु-आयामी दृष्टिकोण बनाया है. इसमें सीमा को मजबूत बनाने और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बढ़ाने के उपाय भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement