टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव को आज यहां अस्पताल से छुट्टी मिल गई. पृथक तेलंगाना की मांग को लेकर अनशन पर बैठे राव की हालत बिगड़ने के कारण उन्हें 13 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था.
निजाम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज की इमारत से बाहर आने पर वहां एकत्र लोगों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया. इमारत के बाहर आने के बाद वे अपनी कार में बेैठकर घर चले गए. केंद्र द्वारा पृथक तेलंगाना राज्य के निर्माण की मांग मंजूर कर लिए जाने के बाद गत बुधवार को राव ने अपना अनशन तोड़ दिया था.