scorecardresearch
 

वाईएसआर कांग्रेस का आरोप, टीआरएस और कांग्रेस के बीच मिलीभगत

तेलंगाना मुद्दे के समाधान के लिए उच्च स्तर पर विचार विमर्श जारी रहने के बीच वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव की कांग्रेस के साथ अंदरूनी मिलीभगत है तथा अलग राज्य के गठन में विलंब किया जा रहा है.

Advertisement
X
जगन मोहन रेड्डी
जगन मोहन रेड्डी

तेलंगाना मुद्दे के समाधान के लिए उच्च स्तर पर विचार विमर्श जारी रहने के बीच वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चन्द्रशेखर राव की कांग्रेस के साथ अंदरूनी मिलीभगत है तथा अलग राज्य के गठन में विलंब किया जा रहा है.

वाईएसआर कांग्रेस के प्रवक्ता जी रामचन्द्र राव ने आरोप लगाया, ‘टीआरएस और कांग्रेस की तेलंगाना मुद्दे पर अंदरूनी सहमति रही क्योंकि के चंद्रशेखर राव नीत पार्टी का कांग्रेस में विलय होना है. चन्द्रशेखर राव अचानक बेहद महत्वपूर्ण परिस्थितियों से गायब हो गये तथा वह किसी अनपेक्षित स्थल पर सामने आये तथा निर्थक आरोप लगाये एवं गलत वादे किये. टीआरएस के कामकाज की यही शैली रही है.’

दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी द्वारा तेलंगाना के खिलाफ बोले जाने के टीआरएस के आरोपों को खारिज करते हुए उनहोंने कहा कि टीआरएस ने केंद्र के साथ मिलीभगत कर अलग राज्य के गठन में विलंब करवाया है.

Advertisement
Advertisement