scorecardresearch
 

कश्मीर घूमने फिर जा सकेंगे पर्यटक, 370 के बाद लागू ट्रैवल एडवाइजरी हटाई

राज्यपाल ने निर्देश दिया कि पर्यटकों को घाटी छोड़ने की गृह विभाग की एडवाइजरी को रद्द किया जा रहा है. ये आदेश 10 अक्टूबर से लागू होगा.

Advertisement
X
इस फैसले से कश्मीर में टूरिस्टों की आवक बढ़ेगी (PTI)
इस फैसले से कश्मीर में टूरिस्टों की आवक बढ़ेगी (PTI)

  • बैठक में बीडीसी चुनाव की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई
  • जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों से प्रतिबंध हटाए जा चुके हैं

जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने घाटी में पर्यटकों को लेकर जारी ट्रैवल एडवाइजरी को रद्द करने का आदेश दिया है. उन्होंने ये फैसला सोमवार को बुलाई गई समीक्षा बैठक में लिया. राज्यपाल ने निर्देश दिया कि पर्यटकों को घाटी छोड़ने की गृह विभाग की एडवाइजरी को रद्द किया जा रहा है. ये आदेश 10 अक्टूबर से लागू होगा.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को सलाहकारों और मुख्य सचिव के साथ जम्मू और कश्मीर के हालात पर समीक्षा बैठक की. बैठक में योजना, आवास और शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिवों ने भी भाग लिया. राज्यपाल 5 अगस्त से हर दिन आमतौर पर 6 से 8 बजे तक एक समीक्षा बैठक करते हैं.

Advertisement

घाटी से ज्यादातर प्रतिबंध हटे

जम्मू कश्मीर में प्रतिबंधों के लागू होने के बाद सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा बैठकें होती रही हैं. पिछले छह हफ्तों से जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में सभी सुरक्षा प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. पहले लिए जा चुके फैसलों में हायर सेकंडरी स्कूलों, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय, सार्वजनिक परिवहन, टीआरसी श्रीनगर में अतिरिक्त यात्रा काउंटर, जनता और सरकारी विभागों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में 25 इंटरनेट कियोस्क खोलने और सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति की निगरानी करने जैसे अहम फैसले शामिल हैं.

बीडीसी चुनाव की तैयारियां जोरों पर

राज्यपाल मलिक की सोमवार की बैठक में बीडीसी चुनाव की तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा हुई. इसमें यह बात निकल कर सामने आई कि लोगों को इस चुनाव में बेहद दिलचस्पी है और बीडीसी अध्यक्ष पद की ज्यादातर सीटें भरी जाएंगी. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए एआरओ और एईआरओ को मोबाइल फोन दिए गए हैं. सोमवार को भी बीडीसी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र भरे.

Advertisement
Advertisement