scorecardresearch
 

रेल किराये में बढ़ोतरी है अस्वीकार्य: बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी  ने बुधवार को रेल भाड़े में वृद्धि की केंद्र सरकार की घोषणा का विरोध करते हुए इसे 'अस्वीकार्य' और जनता पर बोझ बढ़ाने वाला कदम बताया.

Advertisement
X
भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को रेल भाड़े में वृद्धि की केंद्र सरकार की घोषणा का विरोध करते हुए इसे 'अस्वीकार्य' और जनता पर बोझ बढ़ाने वाला कदम बताया.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'सरकार ने रेल भाड़े में वृद्धि की है, लेकिन वह रेलवे में सुविधा तथा सुरक्षा नहीं बढ़ा रही है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य और लोगों पर बोझ बढ़ाने वाला है.'

जावड़ेकर ने कहा, '10 वर्षों में एक बार किराया वृद्धि बड़ा मुद्दा नहीं है. लेकिन भाड़ा वृद्धि तभी उचित हो सकती है, जब इसकी सेवाएं बेहतर हों. बेहतर सेवा मिलने पर यात्री भुगतान करने के लिए तैयार हैं. लोगों को बेहतर सेवा एवं सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तो लोग भुगतान करने के लिए तैयार हैं.'

रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को रेल भाड़े में वृद्धि की घोषणा करते हुए कहा कि किराया वृद्धि 21 जनवरी की मध्यरात्रि से प्रभावी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि फरवरी में वार्षिक रेल बजट पेश किए जाने के वक्त किराये में वृद्धि नहीं की जाएगी.

Advertisement
Advertisement