scorecardresearch
 

दिल्ली में डेंगू का कहर, 438 लोग प्रभावित

दिल्ली-एनसीआर में डेंगू बीमारी का कहर अब भी जारी है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली-एनसीआर में डेंगू बीमारी का कहर अब भी जारी है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है.

नगर निकाय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में पहली नवंबर तक 409 मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारियों ने कहा,'बाकी 29 मामले राष्ट्रीय राजधानी से लगे उत्तर प्रदेश और हरियाणा के इलाकों में सामने आए हैं.'

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू की वजह से अबतक दो मौतें हो चुकी हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि बीमारी से निपटने के लिए जरूरी सावधानी बरती जा रही है.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement