तमिलनाडु में राज्य सरकार द्वारा बर्खास्तगी की धमकी के बाद हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स वापस काम पर लौट आए हैं. हड़ताल खत्म करने वाले डॉक्टरों की संख्या 2160 है, वहीं कुछ अभी भी अपनी जिद पर अड़े हैं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने इस बात की जानकारी दी है.
तमिलनाडु गवर्नमेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उन्होंने कहा था, 'जो लोग ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं, उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा. हम पहले से ही नए डॉक्टरों की भर्ती करने की प्रक्रिया में हैं ताकि पदों को भरा जा सके.'
C Vijayabaskar, Tamil Nadu Health Minister: Total 2160 doctors have returned to work until now. I thank them, and I request the remaining doctors to return to work. Will consider the demands and let you know later, but many patients are in need of doctors. https://t.co/67BDMiz69N
— ANI (@ANI) October 31, 2019
सरकार की इस धमकी के बाद बड़ी संख्या में डॉक्टर्स ने हड़ताल खत्म की और वापस लौटे. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'कुल 2160 डॉक्टर काम पर लौट आए हैं. मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं और शेष डॉक्टरों से काम पर लौटने का अनुरोध करता हूं. उनकी मांगों पर विचार करेंगे और बाद में बताएंगे.'
मंत्री ने दी थी कड़ी चेतावनी
AIADMK नेता और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर ने कहा कि तमिलनाडु में डॉक्टरों को गुरुवार दोपहर 2 बजे तक काम पर लौट आना चाहिए अन्यथा उनके पद खाली मान लिए जाएंगे. विजयभास्कर ने आगे कहा कि डॉक्टरों की सभी मांगों को ध्यान में रखा जाएगा. हालांकि, अगर विरोध जारी रहा, तो प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि डॉक्टर बेहतर वेतन की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनकी मांग है कि पोस्ट-ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में 50 प्रतिशत कोटा बरकरार रखा जाए. डॉक्टरों की ये हड़ताल 25 अक्टूबर को शुरू हुई थी.