11:22 PM लंदन: अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए PAK पीएम नवाज शरीफ
लंदन में ओपन हार्ट सर्जरी के बाद पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
11:04 PM फिल्म 'उड़ता पंजाब' से 'पंजाब' शब्द हटाने का फैसला निंदनीय है: अशोक पंडित
Decision of not allowing the word 'Punjab' condemnable, mockery of freedom of expression of a filmmaker:Ashok Pandit,CBFC member #UdtaPunjab
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
10:47 PM बिहार: मोतिहारी में जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी की हत्या
मोतिहारी में जिला परिषद का चुनाव लड़ने वाली महिला प्रत्याशी की गोली मार कर हत्या कर दी गई.
10:41 PM कोलकाता: हावड़ा स्टेशन पर पटरी से उतरे ट्रेन के दो कोच
Two coaches of a train derailed at Howrah station in Kolkata this evening, no casualties. pic.twitter.com/wiABHuTNFQ
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
09:58 PM जम्मू-कश्मीर: पुंछ में सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत और 22 घायल
Jammu and Kashmir: Four killed and 22 injured in a road accident in Poonch pic.twitter.com/0Es1eANS0V
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
09:33 PM दिल्ली: न्यू उस्मानपुर में तीन लोगों की हत्या, हिरासत में 10 लोग
दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में तीन लोगों की हत्या के मामले में 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है.
09:21 PM कार्यपालिका के नाकाम रहने पर ही न्यायपालिका देती है दखल: चीफ जस्टिस
चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर ने एक इंटरव्यू में कहा कि कार्यपालिका के नाकाम रहने पर ही न्यायपालिका दखल देती है.
08:51 PM झारखंड: जामुआ के स्कूल के मीड डे मील में मिली छिपकली
Lizard found in mid-day meal in Jharkhand's Jamua, 96 children fall ill pic.twitter.com/jfCmEObr0T
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
08:44 PM BSEB रिजल्ट मामले में नहीं बख्शे जाएंगे दोषी: CM नीतीश
There is a criminal angle to it, no one will be spared: Bihar CM Nitish Kumar on BSEB exam results issue. pic.twitter.com/TvMEMdo90C
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
08:34 PM कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी गुरुदास कामत ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी गुरुदास कामत ने कहा कि उन्होंने 44 सालों से कांग्रेस के लिए काम किया है, अब वे अपनी सेवा से मुक्त होना चाहते हैं.
08:28 PM कल रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा
First roza will be observed tomorrow: Muslim Cleric Maulana Khalid Rasheed Firangi Mahali #Ramazan pic.twitter.com/IAkqKd8tVu
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2016
08:12 PM किडनी रैकेट केस: चार डॉक्टरों को पूछताछ के लिए पुलिस ने जारी किया नोटिस
अपोलो अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए बनी इंटरनल कमेटी के चार डॉक्टरों से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी. इस कमेटी के तीन डॉक्टर अपोलो के हैं.
08:00 PM फिल्म 'उड़ता पंजाब' से हटाया जाए पंजाब शब्द: सेंसर बोर्ड
सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' से पंजाब शब्द हटाने को कहा है.
07:45 PM नैनीताल में तेज बारिश से टूटी दीवार, सड़क पर आया मलबा
07:24 PM मथुरा हिंसा पर BJP कर रही है राजनीति: सपा
सपा की ओर से लखनऊ में किए गए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाहर बाग की घटना पर दुख जताया गया. सपा ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
07:05 PM स्टिंग ऑपरेशन केस: CM हरीश रावत से कल होगी दूसरे दौर की पूछताछ
Alleged sting operation case: CBI to hold second round of questioning of CM Harish Rawat tomorrow
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
06:50 PM यूपी: हर महीने पीएम मोदी की रैली चाहती है BJP
यूपी में अगले साल होने चुनाव को लेकर बीजेपी चाहती है कि पीएम मोदी हर महीने रैली करें.
06:47 PM रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के प्रमुख कोच पद के लिए दिया आवेदन
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के प्रमुख कोच पद के लिए BCCI को आवेदन दे दिया. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून है.
06:43 PM झारखंड: जामुआ में मीड डे मील खाकर 96 बच्चे बीमार
Jharkhand: 96 children fall ill after eating a mid day meal in a Govt school in Jamua
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
06:31 PM केंद्रीय मंत्री बिरेंद्र सिंह का बयान- जाटों को मिलना चाहिए आरक्षण
Ofocurse Jats should get reservation.If Gujjars and Yadavs are eligible then Jats also-Birendra Singh,Union Minister pic.twitter.com/ALaSvMa11X
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
06:24 PM बिहार टॉपर्स केस: CM ने भंग की BSEB की जांच समिति
बिहार टॉपर्स केस में अब तक जांच से असंतुष्ट हो कर सीएम नीतीश कुमार ने BSEB द्वारा बनाई गई जांच समिति को भंग कर दिया है. यह फैसला सीएम की लालकेश्वर प्रसाद सिंह और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के साथ बैठक में लिया गया.
06:14 PM बिहार: हाजीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने की एक व्यवसायी की हत्या
पटना के एक व्यवसायी की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
05:56 PM राजनाथ से मिले AAP नेता, मथुरा हिंसा पर की CBI जांच की मांग
मथुरा में हुई हिंसा को लेकर AAP नेताओं ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
05:42 PM सोलर पॉलिसी को दिल्ली कैबिनेट की मंजूरी, सरकारी भवनों में सोलर प्लांट जरूरी
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट ने सोलर पॉलिसी को मंजूरी दे दी है. सौर ऊर्जा उत्पन्न करने वाले को 40 फीसदी की छूट दी जाएगी.
05:20 PM हरिद्वार: स्वामी इंद्रदेवेश्वर को निरंजनी अखाड़े ने बनाया महामंडलेश्वर
संत स्वामी इंद्रदेवश्वर सरस्वती महाराज को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी ने महामंडलेश्वर बनाया. इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरी समेत बड़ी संख्या में संत उपस्थित हुए.
05:15 PM मथुरा हिंसा: यूपी पुलिस ने गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट
मथुरा हिंसा पर यूपी पुलिस द्वारा गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में राजनीतिक साजिश की बात नहीं है.
05:10 PM छत्तीसगढ़: अजीत जोगी ने बनाई नई पार्टी, जारी किया घोषणा पत्र
अजीत जोगी ने नई पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ करमुक्त राज्य होगा.
04:55 PM कोर्ट ने खारिज की शाहरुख और सलमान के खिलाफ FIR की मांग
तीस हजारी कोर्ट ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर FIR की मांग खारिज कर दी है.
TisHazari court dismisses a criminal complaint seeking FIR registration against Shah Rukh &Salman for allegedly hurting religious sentiments
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
04:52 PM दिल्ली में कानून और व्यवस्था पर कुछ करें LG और मोदी जी: केजरीवाल
Will LG n Modi ji do something pl? Law n order situation deteriorating by the day in Del https://t.co/NnH3EadMEn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 6, 2016
04:48 PM यमुना के किनारे की जा सकती है फूलों की खेती: NGT
NGT ने कहा है कि यमुना के किनारे फसल या सब्जियां उगाने पर बैन है, लेकिन फूलों की खेती की जा सकती है.
04:27 PM गया रोडरेज केस: 42 पेजों की चार्जशीट में है आरोपी का कबूलनामा और फॉरेंसिक सबूत
गया रोडरेज केस में रॉकी यादव और अन्य के खिलाफ पुलिस द्वारा फाइल की गई 42 पेजों की चार्जशीट में आरोपी के कबूलनामे के साथ ही फॉरेंसिक सबूत शामिल है.
04:19 PM गया रोडरेज केस: पुलिस ने रॉकी यादव और तीन अन्य के खिलाफ फाइल की चार्जशीट
गया रोडरेज केस में पुलिस ने रॉकी यादव और तीन अन्य के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी है. इसमें मामले से जुड़े सभी सबूत पेश किए गए हैं.
04:07 PM अगले दो घंटे में दिल्ली और आस-पास के कई इलाकों में होगी बारिश
अगले दो घंटे में दक्षिण, दक्षिण-पश्चिमी, नारनौल, रेवाड़ी, मानेसर, सोहना, भिवाड़ी, गुडगांव, नूह, फरीदाबाद, होडल, पलवल व आसपास के दिल्ली के अधिकतर क्षेत्रों में गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी.
04:01 PM रामवृक्ष यादव को योजनाबद्ध तरीके से मारा गया: उमा भारती
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मथुरा हिंसा को लेकर अखिलेश सरकार पर निशाना साधा है. उमा ने कहा कि सच छिपाने के लिए रामवृक्ष यादव को योजनाबद्ध तरीके से मारा गया है.
03:52 PM सेंसेक्स 65.58 अंकों की गिरावट के साथ 26,777.45 पर हुआ बंद
Sensex drops 65.58 points to end at 26,777.45.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
03:44 PM बॉम्बे HC में 14 जून को होगी मनीष भांगले के PIL की सुनवाई
दाऊद-खडसे कथित फोन कॉल केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहे वडोदरा के हैकर मनीष भांगले की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में 14 जून को सुनवाई होगी.
Vadodara hacker Manish Bhangale's plea in Bombay HC demanding CBI probe in Dawood-Khadse alleged phone calls issue to be heard on June 14
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
03:40 PM जेनेवा से वाशिंगटन के लिए रवाना हुए PM मोदी
Geneva: PM Narendra Modi emplanes for Washington pic.twitter.com/qAUpJFrMbB
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
03:26 PM अखिलेश सरकार के लिए मुसीबत बन सकते थे रामवृक्ष यादव के खुलासे: उमा भारती
उमा भारती ने कहा कि अगर रामवृक्ष जिंदा होता तो काफी खुलासे करता, जिससे अखिलेश सरकार को परेशानी हो सकती थी.
03:21 PM एंट्रिक्स-देवास मामला: ED ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
ED slaps show cause notice for alleged FEMA violations to the tune of Rs 1,200 crore against Ms Devas Multimedia and others in Antrix-Devas
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2016
03:16 PM मालेगांव ब्लास्ट केस: NIA कोर्ट ने 4 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की
2006 Malegaon blasts Case : Accused Manohar Nawaria, Rajendra Chaudhary, Dhan Singh and Lokesh Sharma's bail plea rejected by NIA court
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
03:13 PM 'ऑपरेशन राज्यसभा' पर चुनाव आयोग से मिले कांग्रेस नेता
दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा के लिए वोटों की खरीद-फरोख्त पर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा.
03:11 PM जेटली मुझसे अमृतसर की हार का बदला ले रहे हैं: अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह ने कहा कि ईडी क्या, उसका बाप भी आ जाए तो कुछ नहीं कर सकता.
03:09 PM ED ने जेटली के कहने पर मुझे और रनिंदर को नोटिस भेजा: अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें भी इनकम टैक्स का नोटिस आया है.
03:00 PM जम्मू: सेल्फी लेते हुए 50 फुट गहरी खाई में गिरा युवक
रियासी जिले में अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने के दौरान एक युवक 50 फुट गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में युवक को मामूली चोटें आई है.
02:57 PM BJP को तकलीफ है तो अपने दफ्तर में कमरा दे दें, वहीं रह लूंगा: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दो बंगलों का आवंटन का मामला अब तूल पकड़ने लगा है, मामला गरमाता देख खुद नीतीश कुमार भी हमलावर की मुद्रा में हैं.
02:45 PM गया: चाइल्ड लेबर के मामले में बिंदी यादव को मिली जमानत
Bindi Yadav granted bail by Gaya (Bihar) court in connection with a case registered under child labour act.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
02:41 PM NSG सदस्यता के लिए समर्थन करने पर स्विस राष्ट्रपति का शुक्रिया: PM मोदी
PM @narendramodi: I am thankful to the President for Switzerland's understanding & support for India's membership of the NSG
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
02:40 PM मैंने स्विस कंपनियों को भारतीय इकॉनमी की ग्रोथ में पार्टनर बनने के लिए इन्वाइट किया: PM मोदी
I invite Swiss companies to be a key partner in India's economic growth:PM Modi in Geneva
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
02:37 PM जोधपुर: आसाराम की तबीयत बिगड़ी
यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद आसाराम को आज तबीयत बिगड़ने के बाद महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच हुई.
02:34 PM निखिल चंद्र शुक्ला होंगे मथुरा के नए DM, बबलू कुमार SSP
02:31 PM हम NSG में सदस्यता हासिल करने के लिए भारत की मदद करेंगे: स्विस राष्ट्रपति
We have promised India support in its efforts to become a member of NSG: Swiss Federation President Johan Schneider-Ammann
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
02:24 PM दिल्ली: रेसलर सुशील कुमार की याचिका हाई कोर्ट ने की खारिज
#Flash Delhi High court dismisses wrestler Sushil Kumar's plea seeking trial with Narsingh Yadav #Rio2016
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
02:21 PM जॉर्डन: अम्मान में इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट के पास आतंकी हमला, 5 की मौत
BREAKING: Jordan says rare "terrorist attack" on intelligence department near capital, Amman, leaves 5 dead.
— The Associated Press (@AP) June 6, 2016
02:19 PM साध्वी प्रज्ञा की जमानत पर अब 8 जून को होगी सुनवाई
एनआईए ने मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा की जमानत का विरोध नहीं किया है.
02:16 PM उत्तराखंड में 7 से 9 जून तक भारी बारिश का अनुमान
02:14 PM गुलबर्ग केस: सरकारी वकील ने दोषियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग की
इस मामले में अब सजा पर जिरह 9 जून को होगी.
02:08 PM स्िवट्जरलैंड: बिजनेस लीडर्स से बोले मोदी- भारत सिर्फ बाजार नहीं, हमारे पास स्किल्स भी हैं
PM addresses biz leaders. India is not just a market of 1.25 billion. We have skills and a govt open to business pic.twitter.com/L0hr2FCiiD
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
02:05 PM मथुरा के DM और SSP का ट्रांसफर
On #UPCM @yadavakhilesh instructions, DM/SSP Mathura has been transferred. New incumbents will join soon.
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 6, 2016
02:02 PM स्िवस वॉच कारोबारियों से बोले PM - गुजरात से आते हैं घड़ियों के हीरे, मैं आपकी समस्याओं से वाकिफ
PM tells Swiss watch industry :The diamonds on Swiss watches come from Gujarat. So am fully sensitive to yr concerns pic.twitter.com/ZSs117k0tH
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
01:58 PM उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में सड़क हादसे में 6 की मौत, 2 घायल
Uttarakhand: Road accident in Matoli in Pithoragarh district kills six and injures two.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
01:56 PM गुलबर्ग सोसाइटी केस: 9 जून को होगा सजा का ऐलान
Gulbarga society massacre case: Hearing on quantum of punishment for the 24 convicts adjourned to June 9
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
01:54 PM गया रोडरेज केस: रॉकी यादव के खिलाफ चार्जशीट फाइल
Gaya road rage case: Chargesheet filed against accused Rocky Yadav
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
01:52 PM मुझे अपने देश में 2-3 स्विट्जरलैंड बनाने की जरूरत है: PM मोदी
PM: Within my country I need to create 2 or 3 Switzerlands. So scope for partnership is immense. pic.twitter.com/OyKFxtRCOs
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
01:50 PM बैंकों को संरक्षण मिलना चाहिए ताकि वे बकाया रकम का निपटारा कर सकें: जेटली
Banks should be empowered and protected so that they can reach settlements on bad loans: FM Arun Jaitley pic.twitter.com/Y37UUDmhVY
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
01:45 PM बिहार: घर में शराब रखने के मामले में MLC मनोरमा देवी को मिली जमानत
जेडीयू से निलंबित मनोरमा देवी को पटना हाई कोर्ट से जमानत मिली.
01:36 PM शीना बोरा केस: 20 जून तक बढ़ी चारों आरोपियों की न्यायिक हिरासत
01:23 PM पब्लिक सेक्टर बैंकों के साथ वित्त मंत्री जेटली ने की रिव्यू मीटिंग
Delhi: Finance Minister Arun Jaitley briefs media after holding review meeting of Public sector banks pic.twitter.com/9JhugXjvs0
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
01:05 PM दादरी कांड: बिसाहड़ा गांव में लगाई गई धारा 144
गांव में शाम 5 बजे महापंचायत होनी है, जिसमें बजरंग दल और वीएचपी नेता शामिल होंगे.
01:01 PM PM मोदी और स्विस राष्ट्रपति के बीच प्रतिनिधि स्तर की बातचीत
A closer engagement with the heart of Europe. President and PM lead delegation level talks #IndiaSwitzerland pic.twitter.com/vtvVWXbP8l
— Vikas Swarup (@MEAIndia) June 6, 2016
12:55 PM ठाणे MLC चुनाव: शिवसेना के रविंद्र फाटक ने NCP उम्मीदवार को हराया
फाटक ने एनसीपी के वसंद दावखारे को हराया.
12:51 PM मथुरा कांड की CBI जांच कराने की अर्जी पर SC में कल सुनवाई
Supreme Court agrees to have urgent hearing on plea for CBI probe in #MathuraViolence.Matter to be heard tomorrow
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:42 PM NIA ने साध्वी प्रज्ञा की जमानत का विरोध नहीं किया
NIA doesn't oppose Sadhvi Pragya's bail plea based on the chargesheet filed and leaves it to court to decide on her plea.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:49 PM पुलवामा में ब्लास्ट, 2 पुलिसकर्मी और 2 CRPF के जवान घायल
ब्लास्ट की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
12:39 PM दिल्ली: EC ऑफिस पहुंचे दिग्विजय सिंह
Congress delgation led by Digvijaya Singh reaches EC office in Delhi pic.twitter.com/zH6BeuQo4g
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:36 PM J-K: पुलवामा में ग्रेनेड अटैक, 5 लोग घायल
Five people injured in a grenade attack in Pulwama(J&K). More details awaited
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:22 PM 16 जुलाई को दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर केरी होप से भिड़ेंगे विजेंदर सिंह
Vijender Singh to take on Australia's Kerry Hope on July 16 in Delhi's Thyagraj Stadium in his 7th pro-boxing bout pic.twitter.com/782jzFFo9Z
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:20 PM तुर्की: नहर में गिरी स्कूल बस, 6 बच्चों समेत 14 की मौत
14 people killed in Turkish school trip bus crash. https://t.co/md5kKrvvw7
— The Associated Press (@AP) June 6, 2016
12:17 PM J-K: हंदवाड़ा के जंगल में आतंकियों से सुरक्षाबलों का एनकाउंटर
Encounter underway between Security forces and terrorists in Bawan forest area of Handwara(J&K).More details awaited
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:13 PM मथुरा पुलिस ने किया रामवृक्ष यादव का अंतिम संस्कार
मथुरा कांड के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव का शव उसके गांववालों ने लेने से इंकार कर दिया था. रामवृक्ष के 17 सहयोगियों को भी अंतिम संस्कार किया गया है.
12:09 PM वी नारायणसामी ने ली पुडुचेरी के CM पद की शपथ
V. Narayanasamy sworn-in as the Chief Minister of Puducherry. pic.twitter.com/DVaHN9UkoS
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:04 PM साध्वी प्रज्ञा की जमानत के मामले में NIA ने कोर्ट में रखा अपना पक्ष
NIA files its reply in Sadhvi Pragya Singh Thakur's bail plea case
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
12:02 PM जाट आरक्षण मामले में HC का स्टे हटाने से इंकार
Punjab and Haryana High Court refuses to vacate stay in Jat reservation matter. Next date of hearing is June 10
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
11:59 AM स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नीडर अम्मान से मिले PM मोदी
Geneva: PM Narendra Modi meets President of the Swiss Federation Johann Schneider-Ammann pic.twitter.com/UXKi6M1Evr
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
11:53 AM पुडुचेरी: LG किरण बेदी ने VIP की कारों पर बैन किया सायरन
इन कारों में उपराज्यपाल के वाहन भी शामिल हैं. एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाड़ियों को सायरन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध से छूट रहेगी.
11:44 AM मथुरा कांड के आरोपी रामवृक्ष यादव का शव लेने से ग्रामीणों का इंकार
जवाहर बाग में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव की मौत की पुष्टि होने के बाद अब उसके गांववालों ने उसका शव लेने से इंकार कर दिया है. रामवृक्ष गाजीपुर के बाघपुर का रहने वाला है.
11:38 AM 12:30 बजे चुनाव आयुक्त से मिलेंगे कांग्रेस नेता
Congress delegation to meet EC at 12:30pm today
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
11:32 AM शारदा चिट फंड केस: SC ने मतंग सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई से इंकार किया
Saradha chit fund scam case: SC refuses to entertain interim bail plea of Matang Sinh.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
11:27 AM राज्यसभा के लिए वोटों की खरीद-फरोख्त में हम शामिल नहीं: CM सिद्धारमैया
कनार्टक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस मामले पर फैसला चुनाव आयोग को लेना है.
11:20 AM हैती में राष्ट्रपति पद के लिए फिर से होगा चुनाव
हैती में पिछले साल अक्टूबर में हुए राष्ट्रपति पद के विवादास्पद चुनाव में फर्जीवाड़ा होने के मद्देनजर इस साल अक्टूबर में फिर से चुनाव होंगे
11:18 AM बिहार: रेप के आरोपी RJD विधायक राजबल्लभ यादव के खिलाफ चार्जशीट फाइल
11:08 AM दानिश महिला से गैंगरेप: तीस हजारी कोर्ट ने 5 को दोषी करार दिया
#Flash Danish woman gangrape case: 5 accused persons held guilty by the Tis Hazari court.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
11:06 AM विजय माल्या चेक बाउंस केस: 5 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
Vijay Mallya cheque bounce matter: Hyderabad court asks GMR to submit fresh address of accused & the company.Matter adjourned till 5th July.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
11:03 AM अमित शाह को हिस्ट्री में क्रैश कोर्स करना चाहिए: टॉम वडक्कन
कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि शाह के साथ स्मृति ईरानी को भी क्रैश कोर्स करना चाहिए.
10:59 AM लखनऊ: मथुरा कांड पर BJP का अखिलेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
Lucknow: BJP protest against Uttar Pradesh Govt over #Mathura incident, protesters demand CBI probe into the matter pic.twitter.com/n5brhnyrwL
— ANI UP (@ANINewsUP) June 6, 2016
10:58 AM पाकिस्तान ने 18 भारतीय मछुआरों को रिहा किया
इन मछुआरों को अरब सागर में पाक जल सीमा में प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
10:54 AM MP: जल संकट के चलते बेतूल में धारा 144 लगाई गई
#Flash Section-144 imposed in Betul district of Madhya Pradesh in wake of severe water crisis.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
10:50 AM अहमदाबाद: गुलबर्ग केस के 24 दोषियों को कोर्ट लाया गया, आज होगा सजा का ऐलान
10:49 AM हेमा मालिनी बोलीं- मेरी ईमानदारी पर शक किया जा रहा है
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, 'मुझे जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मैं तुरंत मथुरा पहुंची और पीड़ितों के साथ-साथ अधिकारियों से भी मिली.'
10:41 AM J-K: कश्मीर में सैनिक कॉलोनी बनाने के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा
Pandemonium in J-K Assembly over the issue of setting up Sainik Colony in Kashmir.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 6, 2016
10:35 AM महाराष्ट्र बोर्ड: दोपहर 1 बजे घोषित किया जाएगा 10वीं का रिजल्ट
http://mahresult.nic.in/ पर दोपहर एक बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे.
10:31 AM डॉलर के मुकाबले 37 पैसे मजबूत हुआ रुपया
विदेशी मुद्रा बाजार में आज के शुरूआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डालर के मुकाबले 37 पैसे की मजबूती के साथ 66.88 पर पहुंच गया
10:28 AM मथुरा: जवाहर बाग से मिले रजिस्टर से रामवृक्ष यादव का नक्सली लिंक पता चला
इस भीगे हुए मोटे रजिस्टर में रामवृक्ष यादव और उसकी आजाद हिंद सरकार को मिलने वाली आर्थिक मदद और खर्चे का पूरा विवरण है. इसमें उड़ीसा के रंगलाल राठौर से हर माह 22 लाख रुपये मिलना दर्ज है.
10:22 AM दिल्ली में आज रात को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में शाम को आंधी भी आ सकती है.
10:16 AM जातिवाद के चलते मथुरा में मारे गए निर्दोष लोग: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि जवाहर बाग में एक यादव का अवैध कब्जा था और शासन करने वाले भी यादव हैं इसलिए निर्दोष लोग मारे गए.
10:11 AM गया रोडरेज केस: बिंदी यादव की जमानत पर सुनवाई 9 तक के लिए टली
Gaya road rage case: Hearing on bail plea of Bindi Yadav adjourned due to non submission of case diary, next date of hearing is on June 9.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
10:10 AM रनिंदर ने दिखा दिया कि अमरिंदर सिंह के परिवार को कानून की परवाह नहीं: आशुतोष
Raninder Singh has shown that Amrinder Singh/his family have no respect for country's law. Punjab won't forgive them. #CorruptCaptAmrinder
— ashutosh (@ashutosh83B) June 6, 2016
10:05 AM मुंबई: कांग्रेस ने वोटों की खरीद-फरोख्त से बचने के लिए 14 विधायकों को JW मैरिएट होटल भेजा
आज तक ने राज्यसभा के लिए वोटों की खरीद-फरोख्त को उजागर किया था, जिसके बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के अपने विधायकों को मुंबई भेजने का कदम उठाया.
09:59 AM जंगलराज कहो या मोदी राज, बात तो एक ही है: सतेंद्र जैन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली में जंगलराज है और इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा था.
09:56 AM ISIS ने खुलेआम 19 कुर्दिश महिलाओं को जिंदा जलाया
इन महिलाओं ने ISIS लड़ाकों को सेक्स स्लेव बनने से इंकार कर दिया था.
09:52 AM PM मोदी और गृह मंत्री के पास दिल्ली के लिए वक्त नहीं: सतेंद्र जैन
दिल्ली के कानून मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली के लिए वक्त निकालें.
09:50 AM केंद्र दिल्ली पुलिस हमारे अधीन करे: सतेंद्र जैन
दिल्ली के कानून मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि पीएम और गृह मंत्री के पास दिल्ली के लिए वक्त नहीं है.
09:44 AM मुझे पकड़ने के लिए भारत ने तालिबान को पैसे ऑफर किए थे: मसूद अजहर
भारत के मोस्ट वॉन्टेड मसूद अजहर ने यह दावा तालिबान के मुखपत्र 'अल-कलाम' में किया है.
09:36 PM 26 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फिलहाल 26,869.47 पर कारोबार कर रहा है.
09:29 AM आर्ट ऑफ लिविंग ने जुर्माने के बकाया 4.75 करोड़ रुपये चुकाए
Art of Living has deposited compensation amount of Rs 4.75 crore to DDA account through demand draft on June 3.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
09:22 AM नेपाल के मुस्तांग में फंसे 8 भारतीय पर्यटकों में से दो की मौत
मुस्तांग के पुलिस प्रमुख ने बताया कि भारतीय पर्यटकों के राहत और बचाव लिए काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास और नेपाल के गृह मंत्रालय दोनों को ही कल शाम सूचना दी जा चुकी है.
09:00 AM सिंगर बेनी दयाल ने कैथरीन थंगम से की शादी
You guys are beautiful, @Benny_Dayal and @catherinethangam ! Much love and joy, always! :) pic.twitter.com/NBzc0d1uYK
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 5, 2016
08:48 AM UP: सीतापुर में सड़के हादसे में 3 लोगों की मौत
3 people dead in a road accident on NH-24 in Sitapur (Uttar Pradesh) https://t.co/OU2um4bpww
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
08:47 AM आजमगढ़: किन्नरों पर अंधाधुंध फायरिंग, 1 की मौत, 1 घायल
आजमगढ़ के जहानागंज थाना के गोधोरा गांव में तीन हमलावरों ने ऑटो से आ रहे तीन किन्नरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
08:41 AM चुनाव आयोग ने जन प्रतिनिधि कानून में संशोधन के लिए केंद्र को लिखा पत्र
चिट्ठी में कर्नाटक से राज्यसभा प्रतिनिधि की चुनाव प्रक्रिया में हो रहे खेल का जिक्र भी है. चुनाप आयोग इसके लिए पहले भी पत्र लिख चुका है.
08:34 AM अगले दो घंटे में हाथरस, अलीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होगी
मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया है.
08:32 AM अमृतसर: दल खालसा के समर्थकों ने लगाए 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे
दल खालसा ने आज ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर अमृतसर बंद का ऐलान किया है.
08:27 AM बेल्जियम: पैसेंजर ट्रेन से मालगाड़ी की टक्कर, 3 की मौत, 40 घायल
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना हरमल्ले-सूस-हुए शहर में हुई.
08:20 AM गुलबर्ग केस में दोषियों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए: तनवीर जाफरी
तनवीर जाफरी गुलबर्ग सोसाइटी दंगों में मारे गए सांसद तनवीर जाफरी के बेटे हैं. उन्होंने कहा- भीड़ ने मेरे पिता और पड़ोसियों को मार डाला था.
08:18 AM LG साहब, मोदी जी कृपया कुछ करें, ये दिल्ली में क्या हो रहा है: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में हुए ट्रिपल मर्डर पर उपराज्यपाल नजीब जंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.
08:12 AM MP: शराब माफिया ने SHO को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Rajgarh (Madhya Pradesh): Malawar SHO Anil Raghuvanshi shot at by liquor mafia last night, rushed to a hospital in Bhopal.
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
08:10 AM मथुरा की घटना इंटेलीजेंस एजेंसियों का फेल्यर: RJD
आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि सीएम पुलिस की विफलता को तो जिम्मेदार बता ही चुके हैं, लेकिन यह इंटेलीजेंस एजेंसियों की भी विफलता है.
07:59 AM ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी आज, अमृतसर में पुलिस के 8 हजार जवान तैनात
दल खालसा ने आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी के मौके पर अमृतसर बंद का ऐलान किया है. शहर में पुलिस के साथ RAF, CRPF और ITBP भी तैनात है.
07:55 AM आज ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी, दल खालसा ने किया अमृतसर बंद का ऐलान
सिखों के कट्टरवादी संगठन दल खालसा ने आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 32वीं बरसी के मौके पर अमृतसर बंद का ऐलान किया है.
07:52 AM अमृतसर: स्वर्ण मंदिर में मनाई जा रही है ऑपरेशन ब्लूस्टार की 32वीं बरसी
Punjab: 32nd anniversary of Operation Blue Star being observed at the Golden Temple (Amritsar) pic.twitter.com/n0xTO2IlT2
— ANI (@ANI_news) June 6, 2016
07:46 AM आज स्विस राष्ट्रपति से मिलेंगे PM मोदी
पीएम मोदी और स्विस राष्ट्रपति की यह मुलाकात भारतीय समयानुसार 11 बजकर 45 मिनट होगी.
07:36 AM US: हिलेरी क्लिंटन ने प्यूर्टो रिको में जीता प्राइमरी
Hillary Clinton wins Democratic presidential primary in Puerto Rico. https://t.co/FAbjo7Wczx
— The Associated Press (@AP) June 6, 2016
07:31 AM अगर बीजेपी को लगता है खडसे निर्दोष हैं, तो यह कहने के CM आगे क्यों नहीं आए: शिवसेना
07:27 AM खडसे का जाना तय था, शायद फड़नवीस उचित मुहूर्त की तलाश में थे: शिवसेना
महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा.
07:10 AM राजस्थान: बोरवेल में गिरने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत
राजस्थान के जालौर जिले में बोरवेल में गिरने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई.
06:40 AM मोदी सरकार झूठी सरकार, कब तक मूर्ख बनाओगे: दिग्विजय सिंह
Congress should put up a Team to look up all these Jumla figures put up by Modi Sarkar. "Modi Sarkar Jhoonti Sarkar" Kab tak Moorkh banaoge
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 6, 2016
06:15 AM जाट आंदोलन: दिल्ली-हरियाणा के बॉर्डर इलाके में धारा 144 लागू
हरियाणा में आज से शुरु हो रहे जाट आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा से दिल्ली तक सुरक्षा बढ़ाई गई. दिल्ली में भी धारा 144 लागू.
05:40 AM बॉम्बे हाईकोर्ट में 'एथिकल हैकर' मनीष भंगाले की याचिका पर सुनवाई आज
दाऊद इब्राहिम और महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे के फोन कनेक्शन का सबूत पेश करने वाले वडोदरा के एथिकल हैकर मनीष भंगाले ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करके खडसे के खिलाफ सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी.
05:00 AM पुडुचेरी: वी. नारायणसामी आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
कांग्रेस विधायक दल के नेता वी. नारायणसामी आज पुडुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नारायणसामी के साथ पांच कांग्रेसी विधायक भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे.
04:12 AM आज होगा गुलबर्ग सोसायटी हत्याकांड मामले के दोषियों की सजा का ऐलान
गुजरात दंगों के दौरान गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड मामले के दोषियों की सजा का ऐलान सोमवार को अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा.
03:46 AM केंद्र का हलफनामा तैयार, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक नहीं
एचआरडी मंत्रालय से जुड़े सूत्रों का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को खारिज करने से जुड़े अहम शपथपत्र को दाखिल करने की तैयारी पूरी कर ली गई है. 12 जून के बाद सरकार अलीगढ़ का हलफनामा अदालत में पेश कर देगी.
03:15 AM जेनेवा पहुंचे पीएम मोदी
PM Modi lands in Geneva, Switzerland pic.twitter.com/3Jl5DKWLTp
— ANI (@ANI_news) June 5, 2016
03:00 AM अजीत जोगी आज करेंगे नई पार्टी का ऐलान
अजीत जोगी आज अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान करेंगे.
02:40 AM रियो ओलंपिक मामले में सुशील कुमार की याचिका पर आज होगा फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट सोमवार को रियो ओलंपिक मामले में यह फैसला सुनाएगा कि दो बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और नरसिंह यादव में से किसे भेजा जाए.
02:00 AM पूर्वी इंडोनेशिया में 6.3 तीव्रता का भूकंप
पूर्वी इंडोनेशिया के बांदा सी में 6.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.
01:30 AM कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी आज EC को 'राज्यसभा बाजार' पर रिपोर्ट देंगे
वोट के लिए पैसे मांगते कर्नाटक के जेडीएस विधायक मल्लिकार्जुन खुबा और निर्दलीय वर्थुर प्रकाश कैमरे में कैद हुए थे. चुनाव आयोग ने इस मामले में कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट मांगी.
12:55 AM अफगानिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलने पर BJP नेताओं ने PM मोदी को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने पर कई केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बधाई दी.
12:20 AM देहरादून: तेज हवा के साथ बारिश और ओले पड़े
देहरादून के कई हिस्सों में रविवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले पड़े. जिसकी वजह से कई पेड़ गिर गए और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई.
12:01 AM महाराष्ट्र: खडसे के समर्थन में 14 बीजेपी पार्षदों ने दिया इस्तीफा
जलगांव नगर निकाय के 14 बीजेपी पार्षदों ने खडसे के समर्थन में रविवार को इस्तीफा दिया.
12:00 AM भारत ने कभी भी बातचीत के लिए रास्ते नहीं खोले: सरताज अजीज
पाकिस्तान के पीएम के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत ने कभी भी बातचीत के लिए रास्ते नहीं खोले.