देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:48 PM वॉशिंगटन: मॉल में फायरिंग, 2 लोगों की मौत
2 dead and 2 hurt in shootings in a mall in Washington DC suburbs, shooter is still at large
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
11:35 PM IPL9: हैदराबाद ने गुजरात को 5
विकेट से हराया
IPL9: हैदराबाद ने गुजरात को 5 विकेट से हराया.
11:10 PM राजस्थान: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
निजी बस से आमने-सामने की टक्कर में
शुक्रवार को जोधपुर में एक जीप में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.
10:40 PM सूरत में इमारत गिरी, 1 की
मौत 2 घायल
One dead, two injured after an old building collapsed in Surat (Gujarat), three rescued.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
एक मृत , दो सूरत (गुजरात) में एक पुरानी इमारत ढह बाद घायल , तीन को बचाया।
10:30 PM शिक्षक के 10 हजार पदों के लिए
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार शिक्षकों के 10 हजार पद भरने के लिए जल्द ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगी. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों की भर्ती की
प्रक्रिया और आधिकारिक औपचारिकताएं चल रही हैं. इसके लिए उपराज्यपाल की मंजूरी भी मांगी गई है.
10:22 PM नेपाल ने भारत से राजदूत वापस बुलाए
नेपाल सरकार ने शुक्रवार को भारत में
नेपाल के राजदूत दीप कुमार उपाध्याय को वापस बुलाने का फैसला किया. उपाध्याय को पिछले साल अप्रैल में नेपाली कांग्रेस के कोटे से नियुक्त किया गया था.
10:10 PM नेपाल की राष्ट्रपति का भारत
दौरा रद्द
नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी का नौ मई को प्रस्तावित भारत दौरा रद्द हो गया है. उन्होंने दौरा रद्द किए जाने की वजह उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ हादसे को बताया है.
09:42 PM
पैरोल पर जेल से रिहा हुए सुब्रत राय सहारा
पैरोल पर जेल से रिहा हुए सुब्रत राय सहारा
09:26 PM दिल्ली: सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो घायल
सड़क हादसे में केंद्रीय मंत्री
बाबुल सुप्रियो घायल हो गए. मोती बाग के पास हुआ सड़क हादसा. उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
09:07 PM असम में आया 3.0 तीव्रता का भूकंप
असम के सोनितपुर इलाके में
3.0 तीव्रता का भूकंप आया.
09:03 PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 24 मई को चीन जाएंगे
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 24 मई को तीन दिन के दौरे पर चीन जाएंगे. इस दौरान वह अपने चीनी राष्ट्रपति
के साथ बैठक करेंगे.
08:52 PM PM मोदी ने इटली को लेकर जो कमेंट किए वो शोभा नहीं देते: आनंद शर्मा
It does not behove a PM of this country to utter such expressions. It lowers the dignity of his office: Anand Sharma,Cong #AgustaWestland
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
PM's comments today, particularly with reference to Italy, are in very poor taste: Anand Sharma,Cong #AgustaWestland pic.twitter.com/N7GOGSscku
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
08:23 PM हमारी सरकार कोयले में से गरीब की
जिंदगी बदलने में लगी है: PM मोदी
Wo sarkar koyle (coal) mein se rupaye nikaalne mein lagi thi ye sarkar koyle mein se gareeb ki zindagi badalne mein lagi hai: PM Modi
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
08:15 PM कुपवाड़ा: LoC पर आतंकी घुसपैठ की
कोशिश नाकाम, 1 जवान शहीद
An army jawan lost his life as army foiled infiltration bid along the Line of Control (LoC) in J&K's Kupwara district.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
08:00 PM मैं देश का पहला पीएम था जो जाफना
गया और पीड़ित भाईयों के आंसू पोंछे
Mai desh ka pahla PM tha jo Jaffna (Sri Lanka) gaya aur wahan ja kar peedit Tamil bhaiyon ke ansu pochhne ka kaam kiya: PM Modi in Chennai
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
07:56 PM जहां कभी राज्य सरकार भी नहीं
पहुंचती वहां केंद्र सरकार पहुंच जाती है: PM मोदी
Jahan kabhi rajya sarkar bhi nahi pahuchti hain wahan Dilli sarkar pahuchne mein ratti bhar bhi der nahi lagati hai: PM Modi in Chennai
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
07:53 PM आयरलैंड की संसद ने एंडा केनी को
दोबारा पीएम चुना
आयरलैंड की संसद ने एंडा केनी को दोबारा पीएम चुना.
07:50 PM केरल को हम LDF और UDF के बीच फुटबॉल नहीं बनने देंगे: राजनाथ सिंह
Kerala ko ham LDF aur UDF ke beech football nahi banne denge, ham Kerala ko apne sar par baithayenge: Rajnath Singh pic.twitter.com/6odSL1Ha3s
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
07:48 PM यूपी में खुलेंगे 9 हजार किसान जल
स्कूल
उत्तर प्रदेश में 9000 किसान जल स्कूल खोले जाएंगे. इसके तहत 2 लाख 70 हजार किसानों को पानी के बेहतर उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
07:42 PM कांग्रेस का 'प्रजातंत्र बचाओ'
असल में 'परिवार बचाओ' अभियान है: राम माधव
Congress' 'Prajatantra Bachao' is actually 'Parivaar Bachao' Abhigyan. That's why daamaadsri also figures in d posters
— Ram Madhav (@rammadhavbjp) May 6, 2016
07:38 PM IPL9: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस
जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
IPL9: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
07:26 PM पंजाब में BSF ने 18
किलोग्राम हेरोइन जब्त की
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में 18 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है. सुरक्षा बलों द्वारा जब्त की गई हेरोइन
की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 90 करोड़ रुपये आंकी गई है.
07:18 PM JNU मसले पर राष्ट्रपति से मिले कांग्रेस, JDU नेता
07:02 PM सोनिया को इटली के ही लोगों ने गुनहगार
बना दिया: PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सोनिया को इटली के ही लोगों ने गुनहगार बना दिया, मैं क्या करूं.'
06:58 PM हेलीकॉप्टर में चोरी करने
वालों को सजा होनी चाहिए: PM मोदी
Helicopter mein chori karne walon ko sazaa honi chahiye ki nahi? Kanoonan karwaayi honi chahiye ki nahi?: PM Modi pic.twitter.com/nypqZltf5I
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
06:55 PM केरल के हर बीजेपी कार्यकर्ता पर मैं
गर्व करता हूूं: PM मोदी
Am very proud of every BJP Karyakarta of Kerala. Neither being in Government nor violence by Left deterred them from serving people.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2016
06:45 PM उज्जैन में हल्की-हल्की बारिश शुरू
06:41 PM गोवा के विधायक बबुश को 3 दिन की पुलिस हिरासत
गोवा के विधायक बबुश पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है. बबुश को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
गया.
Goa: Stepmother of the victim who was arrested yesterday in the minor rape case also sent to 3 days police custody.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
06:21 PM राज्यसभा 9 मई सुबह 11 बजे तक के
लिए स्थगित
Rajya Sabha adjourned till 11 AM on May 9.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
06:05 PM तमिलनाडु में पीएम मोदी की चुनावी
रैली
PM Narendra Modi addressing an election rally in Hosur (Tamil Nadu) pic.twitter.com/HCxtkcJn8T
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
05:59 PM रविशंकर प्रसाद बोले, मुझे ऐसा लगता
है कि आज का ये प्रदर्शन 'सोनिया-राहुल परिवार बचाओ अभियान' था
Mujhe aisa lagta hai ki aaj ka ye pradarshan 'Sonia-Rahul parivar bachao abhiyaan' tha: Ravi Shankar Prasad pic.twitter.com/HuEFltGcMy
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
04:55 PM जशोदाबेन मोदी ने शिरडी साईं बाबा
मंदिर में दर्शन किए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने शुक्रवार को शिरडी स्थित प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए.
04:50 PM सारे घोटाले की आग कांग्रेस के पास ही क्यों पहुंचती
है: रविशंकर प्रसाद
Congress se sawal karna hai saare ghotale ki aag aapke paas hi kyu pahuchti hai: Ravi Shankar Prasad, Union Minister pic.twitter.com/Bfh716mQLA
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
04:41 PM बिहार: CBI ने रिश्वत लेने के मामले
में ECR के डिप्टी चीफ इंजीनियर को गिरफ्तार किया
CBI arrests a East Central Railway's Deputy Chief Engineer and a private person from Hajipur (Bihar) in a bribery case.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
05:34 PM अगस्ता केस: संजीव त्यागी ने हैश्के से
लेन-देन की बात कबूली
पूर्व वायुसेना के अध्यक्ष के भाई संजीव त्यागी ने हैश्के से लेन-देन की बात कबूली.
05:29 PM मिकी आर्थर होंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच
पीसीबी ने
मिकी आर्थर के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होने की घोषणा की.
PCB announces Mickey Arthur as Head Coach of Pakistan Cricket Team
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
05:25 PM अगस्ता मामले में त्यागी के तीनों
भाइयों से कल होगी पूछताछ
CBI summons the three Tyagi brothers and Gautam Khaitan tomorrow. #Agusta
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
05:07 PM पिथौरागढ़ में भारी बारिश से कई घरों
में भरा पानी
पिथौरागढ़ में हुई मूसलाधार बारिश होने से सिनेमा लाईन नगर में कई घरों में पानी भर गया. प्रशासन ने घरों से लोगों को बाहर निकलवाया.
04:58 PM पंजाब: भारत-PAK सरहद पर
हुसैनीवाला के जंगल में लगी आग
हिमाचल, उत्तराखण्ड और जम्मू-कश्मीर के बाद पंजाब के फिरोजपुर हुसैनीवाला भारत-पाक सरहद के पास के जंगल में लगी आग. दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में
लगी.
04:45 PM PM मोदी ने डिग्री मामले में झूठ बोला: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उन्होंने DU से ग्रेजुएशन किया है. प्रधानमंत्री बनने
के लिए फॉर्मल एजुकेशन की जरूरत नहीं है. PM मोदी ने डिग्री मामले में झूठ बोला है.
04:39 PM हरियाणा: हिसार में 9वीं क्लास की छात्रा का अपहरण और गैंगरेप
हिसार के नारनौंद में 9वीं
क्लास की नाबालिग छात्रा का घर से अपहरण करने के बाद गैंगरेप किया गया. इस मामले में छह आरोपिओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसमें चार लोग गिरफ्तार भी हो गए हैं.
04:32 PM अगले
सत्र में हम पूर्ण राज्य का प्रस्ताव विधानसभा में लाएंगे: CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगले सत्र में हम पूर्ण राज्य का प्रस्ताव विधानसभा में लाएंगे और
उसको पास करके केंद्र को भेजेंगे. उम्मीद करेंगे कि केंद्र मदद करेगा क्योंकि इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा.
04:25 PM केरल को प्रकृति और भगवान दोनों का आशीर्वाद मिला: राजनाथ
सिंह
Kerala is known as god's own country in world. It is most beautiful state of India. It has blessings of both nature & god: HM Rajnath Singh
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
04:22 PM तिरुवनंतपुरम में राजनाथ सिंह का रैली
को संबोधन
HM Rajnath Singh addressing a rally in Attingal, Thiruvananthapuram (Kerala) pic.twitter.com/zhjnb8vy7F
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
04:20 PM सूखे के मुद्दे पर सीएम अखिलेश यादव
और पीएम मोदी कल करेंगे बातचीत
Meeting between UP CM Akhilesh Yadav and PM Modi on Bundelkhand drought relief issue to take place tomorrow
— ANI UP (@ANINewsUP) May 6, 2016
04:14 PM गया: पुलिस ने टिकारी से चार केन बम
बरामद किए
गया में टिकारी के रकसिया से पुलिस ने चार केन बम बरामद किए. घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने बम को डिफ्यूज किया.
04:07 PM हरीश रावत की सरकार में कुछ मंत्री और
विधायक चपरासी की हैसियत रखते हैं: कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय बोले- हरीश रावत की सरकार में कुछ विधायकों का गैंग था. बाकी सब मंत्री और विधायक सिर्फ चपरासी की हैसियत रखते हैं.
04:00 PM अब हिंदुस्तान किसी और के दिखाए गए रास्ते पर नहीं चलेगा: PM मोदी
Hamne tai kiya ki ab Hindustan kisi aur ke dikhaye raste pe nahi chalega, Hindustan khud apna rasta tai karega: PM Modi
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:54 PM बनारस में सोलर बैट्री नाविक की
जिंदगी चलाती है, केरल में सोलर सरकार को जला देती है. PM
Sarkar sarkar mein fark kaisa hota hai,Banaras mein solar battery navik ki zindagi chalaati hai,Kerala mein solar sarkar ko jala deti hai-PM
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:48 PM छापेमारी का वाड्रा से कोई लेना-देना
नहीं: सूत्र
ED के छापे पर वाड्रा के करीबी सूत्रों का बयान. रॉबर्ट वाड्रा को निशाना बनाया जा रहा है. छापेमारी का वाड्रा से कोई लेना-देना नहीं है.
03:44 PM दिल्ली में आज और कल रहेगा जल
संकट
Water supply will not be available/available at low pressure today evening & tomm morning due to repair work in areas of South & West Delhi
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:38 PM सेंसेक्स 33.71 अंकों की गिरावट के
साथ 25,228.50 पर बंद हुआ
Sensex down 33.71 points to close at 25,228.50. Nifty settles at 7,733.45.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:32 PM केरल के लोग समझ नहीं पाते कि
केरल को लूटने का का साइंटिस्ट अरेंजमैंट हुआ:PM मोदी
Keral ke logg samajh nahi paate hain ki Keral ko lootne ka, Keral ko barbad karne ka aisa perfect scientific arrangement hua hai: PM Modi
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:30 PM पिछले 60 साल तक जिन्होंने राज
किया उन्होंने केरल को बर्बाद किया: PM मोदी
Pichhle 60 saal tak jinhone yahan raj kiya hai, siwaye Keral ko barbad karne ke kuchh nahi kiya hai: PM Modi pic.twitter.com/dvvhMXS5Ea
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:24 PM केरल: PM मोदी चुनावी रैली को
संबोधित कर रहे हैं
PM Narendra Modi addressing an election rally in Palghat #KeralaElections2016 pic.twitter.com/mJaYvWWQaS
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:10 PM सुब्रत रॉय को 4 हफ्ते के लिए मिली
पैरोल
Supreme Court grants 4 weeks parole to Subrata Roy to perform his mother's last rites.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
03:06 PM ICSE, ISC बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित
03:04 PM जो काम बोफोर्स में नहीं कर सके, उसे अगस्ता में करेंगे: पर्रिकर
लोकसभा में रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर का बयान, कहा- जो काम बोफोर्स मामले में नहीं कर सके, उसे अगस्ता
में करेंगे.
02:42 PM एयर इंडिया के पायलटों ने दी हड़ताल की धमकी
एयर इंडिया के पायलटों ने बकाया भत्तों की मांग को लेकर हड़ताल की धमकी दी है.
02:40 PM उत्तराखंड: मुझे भरोसा
है कि विधायक लोकतंत्र के लिए वोट करेंगे: हरीश रावत
I am sure that the MLAs will vote in favour of democracy: Harish Rawat #Uttarakhandcrisis pic.twitter.com/J0Wa7BZc4E
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
02:25 PM जूनियर निशानेबाजी वर्ल्ड कप में भारत
को चौथा स्थान
जर्मनी में आयोजित जूनियर निशानेबाजी वर्ल्ड कप में भारत ने चौथा स्थान हासिल किया. इस टूर्नामेंट में भारत ने कुल तीन स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक जीते.
02:10
PM चारा घोटाला मामले में अदालत में पेश हुए लालू यादव और जगन्नाथ मिश्रा
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्रा बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में शुक्रवार
को सीबीआई की एक अदालत में हाजिर हुए. इन दोनों के साथ पूर्व सांसद जगदीश शर्मा भी ने भी अपनी हाजिरी दर्ज कराई.
02:00 PM 'शेरनी' हैं सोनिया गांधी, जिनका नाम सुनकर डर जाती है बीजेपी:
सिंधिया
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी सोनिया गांधी के नाम से डर जाती है.
Sonia ji ka naam sunte hi darr jaate hain, kyunki sherni hai ye sherni. Aur sherni ko khuredoge to anjaam jaante ho kya hota hai: J Scindia
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
01:45 PM केरल छात्रा गैंगरेप और मर्डर केस में
हम सीबीआई जांच के लिए तैयार: राजनाथ सिंह
Kerala student rape&murder case: We're ready fr CBI probe into matter as soon as we get recommendation from state Govt,says HM Rajnath Singh
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
01:32 PM जम्मू-कश्मीर: बड़गाम जिले में तहसील
ऑफिस पर ग्रेनेड हमला
Grenade attack near Chadoora Tehsil office in Budgam district (J&K) (Spot visuals) pic.twitter.com/czMoRMzNYW
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
01:17 PM उत्तराखंड: शक्ति परीक्षण में वोट नहीं
दे पाएंगे नौ बागी विधायक
#Flash 9 disqualified MLAs can't vote in confidence motion during floor test in #Uttarakhand Assembly
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
01:12 PM राज्यसभा में गूंजा जेएनयू और कन्हैया कुमार का मामला
01:00 PM रॉबर्ट वाड्रा लैंड डील मामले में ED ने बीकानेर में सात जगह की छापेमारी
12:45 PM हेलीकॉप्टर सौदे में सिर्फ अगस्ता वेस्टलैंड को ही रियायत दी गई:
पर्रिकर
कंपनी को फायदा दिलाने के लिए टेंडर नियमों में बदलाव किए गए, 1999 में हेलिकॉप्टर डील की प्रक्रिया शुरू हुई थी. टेंडर प्रक्रिया में 2 कंपनियां आखिरी चरण तक पहुंचीं. सिर्फ अगस्ता वेस्टलैंड को ही
रियायत दी गई, S-92 को रियायत नहीं मिली.
12:30 PM #Agusta बेंचमार्किंग को क्यों बढ़ावा दिया गया? कीमत 6 गुना बढ़ाया गया: पर्रिकर
12:25 PM उत्तराखंड: एटॉर्नी जनरल ने
SC से कहा, शक्ति परीक्षण के लिए तैयार है केंद्र
#Flash Centre agrees to floor test in #Uttarakhand Assembly.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
12:10 PM गायत्री परिवार के मुखिया प्रणव पंड्या
ने राज्यसभा जाने से किया इनकार
गायत्री परिवार के मुखिया प्रणव पंड्या ने राज्यसभा जाने से इनकार करते हुए कहा कि वो बाहर रहकर ज्यादा काम कर सकते हैं. गौरलतब है कि सरकार ने उन्हें हाल ही में
राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया था.
11:53 AM उत्तराखंड: नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने जंगलों में आग लगने के मामले में सरकार को दिया नोटिस
NGT issued notice to Uttarakhand govt on a petition seeking judicial enquiry in forest fire in Uttarakhand.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
11:43 AM कांग्रेस के लोकतंत्र बचाओ मार्च पर
बीजेपी नेता वेंकैया नायडू ने ली चुटकी
Sau chuhe khake billi Haj ko chali – after dismissing 100 non- Congress governments, now Congress is protesting to save democracy.
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 6, 2016
11:38 AM पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने से बाहर निकले
राहुल-सोनिया
लोकतंत्र बचाओ मार्च के दौरान गिरफ्तारी देने वाले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने पार्लियामेंट थाने से रिलीज कर दिया हैं.
Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Manmohan Singh, AK Antony, GN Azad released by the police. pic.twitter.com/QG6cJwm1B9
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
11:30 AM लोकतंत्र बचाओ मार्च: पार्लियामेंट स्ट्रीट
थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
Cong leaders&workers protest outside Parl street police station after party leadership detained during protest march pic.twitter.com/dR23o0jWcS
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
11:20 AM बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया मुंबई में बीफ
बैन जारी रखने का आदेश
#Flash Bombay HC passes order, continues beef ban in Maharashtra.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
11:15 AM कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ मार्च: सोनिया, राहुल और मनमोहन ने दी गिरफ्तारी
11:02 AM अहमदाबाद: रैश ड्राइविंग में बीजेपी एमएलए को तीन महीने की जेल
गुजरात के साबरकांठा की एक अदालत ने बीजेपी के सिटिंग
एमएलए राजेंद्र सिंह चावड़ा को रैश ड्राइविंग के आरोप में तीन महीने की जेल और 2600 रुपये जुर्माने की सजा दी है.
10:57 AM कांग्रेस का लोकतंत्र बचाओ मार्च शुरू
Delhi: Congress begins its 'Loktantra Bachaao' march from Jantar Mantar to Parliament pic.twitter.com/MhwfZaCoVV
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
10:53 AM आज हिंदुस्तान में सिर्फ दो लोगों बात
चलती है, मोदी जी और भागवत जी: राहुल गांधी
Aaj hindustan mein sirf do logon ki baat chalti hai, Narendra Modi ji aur Mohan Bhagwat ji: Rahul Gandhi pic.twitter.com/DPvIqbBoVz
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
10:47 AM दो साल में मोदी सरकार ने बर्बाद कर दिया: सोनिया गांधी
10:46 AM बीजेपी ने झूठे सपने दिखाकर सत्ता हासिल की: सोनिया गांधी
10:45 AM मोदी सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है: सोनिया गांधी
कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो लोकतंत्र का गला घोंट रही है.
10:42 AM नागपुर के इशारे पर चल रही है केंद्र सरकार: सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी
ने जंतर मंतर पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार नागपुर के इशारे पर चल रही है.
10:38 AM मोदी राज में विपक्षी दलों की सरकारें, अदालतें सुरक्षित नहीं: मनमोहन सिंह
जंतर-मंतर पर बोले
मनमोहन सिंह- मोदी राज में विपक्षी दलों की सरकारें, अदालतें सुरक्षित नहीं.
10:31 AM पूरे देश में सूखा है, किसान मर रहे हैं और मोदी जी चुप हैं: राहुल गांधी
जंतर-मंतर पर बोले राहुल गांधी-
पूरे देश में सूखा है, किसान मर रहे हैं और मोदी जी चुप हैं.
To all who are assembled here. thank you for walking with us today, even in this heat: Rahul Gandhi pic.twitter.com/3mgKDflmUO
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
10:00 AM अगस्ता घूसकांड: सीबीआई ऑफिस
पहुंचे गौतम खेतान
Gautam Khaitan reaches CBI office (Delhi) for questioning #AgustaWestland pic.twitter.com/wUltNWfq9Z
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
09:55 AM कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद
परिसर में गांधी मूर्ति के पास BJP का धरना
Delhi: BJP leaders sit in protest at the Gandhi statue in the Parliament against corruption of Congress. pic.twitter.com/1escTNQ6cf
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
09:45 AM सोनिया-राहुल का जंतर मंतर से
पार्लियामेंट तक का 'अगस्ता मार्च' शुरू
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का जंतर मंतर से पार्लियामेंट तक का लोकतंत्र बचाओ मार्च शुरू हो चुका है.
09:34 AM ग्रेटर नोएडा:
बस और इनोवा की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल
ग्रेटर नोएडा के दादरी में जीटी रोड पर बस और इनोवा कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गए, घायलों को
अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, 2 की हालत गम्भीर.
09:20 AM हिंडन एयरबेस में रात भर चली मॉक ड्रिल, री क्रिएट किया गया पठानकोट हमला
वायुसेना के हिंडन बेस पर गुरुवार की रात
मॉक ड्रिल की गई. वायुसेना ने इस दौरान पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले का नाट्य रूपांतरण किया.
09:10 AM कांग्रेस शासन वाले राज्यों को कमजोर करना चाहती है बीजेपी: सचिन
पायलट
BJP is trying to weaken states where with Cong govt; not just that Cong is being targeted by CBI & ED: Sachin Pilot pic.twitter.com/Hi3HsnoNPm
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
08:55 AM उज्जैन सिंहस्थ: हादसे के बाद दोबारा
से शुरू हुईं धार्मिक गतिविधियां
Ujjain (MP): Praying& religious activities resume at #SimhasthKumbh2016, devotees take Amavasya holy dip at Ram ghat pic.twitter.com/bYvGpSh5a0
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
08:45 AM ब्रसेल्स हमलों में घायल हुई जेट
एयरवेज की कर्मचारी को मुंबई लाया गया
Jet crew member Nidhi Chaphekar, who was injured in the #brusselsattack in March, returns to Mumbai; admitted to Breach Candy Hospital.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
08:30 AM छत्तीसगढ़: बलरामपुर में पुल से गिरी
बस में मरने वालों की संख्या 17 पहुंची, कई घायल
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक बस पुल से नीचे गिरने से हुई दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 17 लोगों पहुंच गई है. इस दुर्घटना में कई लोग अभी भी
घायल हैं.
08:15 AM सिंहस्थ हादसा: सीएम शिवराज ने किया मुआवजे और फ्री इलाज का ऐलान
Rs. 50,000 will be given to seriously injured, Rs.10k to others who were injured. All treatement will be free: MP CM pic.twitter.com/fd0GfTB4YS
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
08:02 AM सहारा प्रमुख सुब्रत राय की मां का
लखनऊ में निधन
सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत रॉय की मां छबि रॉय का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
07:52 AM उत्तराखंड विवाद: आज
सुप्रीम कोर्ट में अपना जवाब फाइल करेगा केंद्र
#TopStory Uttarakhand Crisis: Centre to file reply on floor test to Supreme Court today.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
07:42 AM कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ संसद
परिसर में गांधी मूर्ति के पास धरना देगी BJP
#TopStory BJP to also sit in protest near Gandhi statue in Parliament against corruption of Congress.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2016
07:22 AM मुंबई: गौतम नगर में लगी आग पर पाया गया काबू
07:10 AM उज्जैन सिंहस्थ हादसाः शिवराज ने किया घटनास्थल का दौरा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह पौने पांच बजे घायलों से मिलने जिला अस्पताल
भी पहुंचे. शिवराज ने पंडालों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
06:50 AM त्रिवेंद्रम में नर्सिंग छात्रा से गैंगरेप केस में 3 गिरफ्तार
त्रिवेंद्रम जिले के वरकला में 19 साल की छात्रा के साथ
हुआ था गैंगरेप.
06:10 AM PM मोदी अमेरिका में USIBC के वार्षिक समारोह को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका की यहां की यात्रा के दौरान यूएस-इंडिया बिजनेस
काउंसिल (यूएसआईबीसी) के वाषिर्क समारोह को संबोधित करेंगे.
05:45 AM मुंबई आगः फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां और 8 वॉटर टैंक मौके पर
गौतम नगर इलाके में तड़के 4 बजे आग लग जाने
से 100 झुग्गियां इसकी चपेट में आ गई हैं.
05:30 AM उज्जैन सिंहस्थ हादसाः जिला अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों का हाल जानने के लिए
अस्पताल पहुंचे हैं.
05:18 AM मुंबईः भीषण आग में 100 झोपड़ियां जलकर खाक
गौतम नगर इलाके में तड़के करीब 4 बजे लगी आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है. फायर ब्रिगेड की 10 से
ज्यादा गाड़ियां मौके पर हैं.
05:00 AM 'सेव डेमोक्रेसी' रैली करेंगे राहुल और सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज जंतर मंतर पर सेव डेमोक्रेसी रैली करके अगस्ता
वेस्टलैंड डीम मामले में सरकार को निशाने पर ले सकते हैं.
04:43 AM IPL9: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस में मुकाबला आज
04:12 AM अगस्ता मामले में ईडी ने एसपी
त्यागी से 10 घंटों तक की पूछताछ
सीबीआई द्वारा तीन दिनों तक पूछताछ किए जाने के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी से विवादास्पद 3600 करोड़ रूपये के अगस्ता वेस्टलैंड
हेलीकॉप्टर सौदे के सिलसिले में गुरुवार को 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की.
03:52 AM मनोहर लाल खट्टर ने छात्रों के साथ लंच करके मनाया जन्मदिन
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने
एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के साथ लंच कर अपना 62वां जन्मदिन मनाया. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने पंचकूला के सिविल अस्पताल का दौरा भी किया और मरीजों में फल बांटे. खट्टर का
जन्म 5 मई 1954 को हुआ था.
03:35 AM आगरा के सेंचुरी में पाया गया 10 फुट का जला हुआ अजगर
वन्यजीवों पर काम करने वाले दिल्ली के एक संगठन ने दावा किया कि हाल ही में आग
से तबाह हो चुके आगरा के सूर सरोवर बर्ड सेंचुरी में उसे 10 फुट का जला हुआ मृत अजगर मिला जबकि उन्होंने हिरण के एक बच्चे और सूअर के एक बच्चे का बचा लिया.
03:00 AM गुजरातः तेज गाड़ी
चलाने पर बीजेपी विधायक को तीन महीने की जेल
गुजरात के साबरकांठा जिले की एक अदालत ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में बीजेपी के मौजूदा विधायक राजेंद्र सिंह चावडा को
गुरुवार को दोषी ठहराया और तीन महीने कैद की सजा मुकर्रर की.
02:40 AM उज्जैनः सिंहस्थ कुंभ में तूफान से तबाही में घायलों की संख्या पहुंची 103
मध्य प्रदेश के उज्जैन में चले रहे सिंहस्थ
कुंभ में अचानक तूफान और बारिश आने से 7 लोगों की मौत हो गई. तूफान की चपेट में आने से लगभग 90 लोग जख्मी भी हो गए हैं. हादसे के बाद तेजी से राहत और बचाव का काम चलाया जा रहा
है.
02:20 AM दिल्लीः बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, शख्स की मौत
साउथ ईस्ट दिल्ली के संगम विहार इलाके में आज रात अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फोटो स्टूडियो में बैठे एक शख्स
की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक की शिनाख्त जीवन लाल (41) के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन में जुटी.
02:00 AM जिया खान
खुदकुशी केस में सूरज पंचोली पर हत्या का आरोप लगाने की मांग
एक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी के मामले ने गुरुवार को उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब अभियोजन पक्ष ने बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली
पर हत्या का आरोप लगाने की मांग की. सूरज पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप है.
01:35 AM जयपुरः करंट लगने से 11 साल के बच्चे की मौत
जयपुर आयुक्तालय के आदर्श
नगर पुलिस थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बच्चे की करंट से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के महादेव ने गुरुवार शाम राजापार्क के सार्वजनिक पार्क से लौटते समय जिंदा तारों को छू लिया, जिससे
उसकी मौत हो गई.
01:15 AM केरल रेप-मर्डर केस में CBI जांच पर विचार आज
पेरुम्बावूर में दलित लड़की से रेप और मर्डर केस की CBI जांच की मांग करते हुए केरल हाईकोर्ट में याचिका
दायर की गई है. केरल हाईकोर्ट ने इस पर विचार करने के लिए आज एक खास बैठक बुलाई है.
12:45 AM गाजियाबादः बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, 3 लोग घायल
लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र
के जवाहर नगर इलाके में स्थित मिथिलांचल रेस्टोरेंट में बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की. लोगों ने 2 बदमाशों को दबोचा, एक फरार. घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में कराया गया
भर्ती.
12:04 AM IPL9 : पुणे ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया
12:02 AM उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, तीव्रता 4.1
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके
लगे है. तीव्रता 4.1 मापी गई है. देहरादून, चमोली और पौड़ी में भी झटके लगे.