देश और दुनिया की हर वह बड़ी खबर जिसका होगा आप पर असर. खेल से लेकर सिनेमा तक, तकनीक से लेकर अंतरिक्ष विज्ञान तक 3 अक्टूबर 2015 की हर छोटी-बड़ी खबर.
11:30 PM बेंगलुरू: BPO कर्मचारी से गैंगरेप
अगवा करने के बाद 22 साल की युवती से गैंगरेप किया गया. पीड़िता मध्य प्रदेश की रहने वाली है और बेंगलुरू में अपनी छोटी बहन के साथ रहती है.
11:03 PM कल वाराणसी के सभी स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद
वाराणसी प्रशासन ने संत समर्थकों और पुलिस के बीच हुए टकराव के बाद मंगलवार को शहर के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है.
10:39 PM कटक टी20: द. अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, बेहार्दी 11 रन बनाकर आउट
10:35 PM कटक टी20: 30 मिनट से ज्यादा देर से रुका खेल दोबारा शुरू
10:34 PM कटक टी20: मैच नहीं हुआ तो टीम इंडिया की हार तय
द. अफ्रीका 15 रनों से आगे है. यदि मैच नहीं हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक टीम इंडिया की हार घोषित कर दी जाएगी.
10:10 PM कटक टी20: दर्शकों ने फिर किया हंगामा, दोबारा रुका खेल
काफी हंगामे के बाद जब माहौल कुछ शांत हुआ तो खेल दोबारा शुरू हुआ, लेकिन कुछ ही देर में दर्शकों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद मैच दोबारा रोक दिया गया.
10:07 PM कटक टी20: दर्शकों के हंगामे के बाद रुका खेल शुरू हुआ
09:52 PM कटक टी20: दर्शकों ने मैदान में फेंकी बोतलें, खेल रुका
दर्शकों ने मैदान में बोतले फेंकनी शुरु कर दी जिसके बाद मैच ऑफिशियल्स ने खेल रोक दिया.
09:46 PM नितिन गडकरी ने कहा, ट्रांसपोर्टरों की सुनवाई के लिए कमेटी बना दी गई है
नितिन गडकरी: हमने ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की मांगे सुनकर एक कमेटी बना दी है जो कि 15 दिसंबर से पहले अपनी रिपोर्ट सौंप देगी. जैसा कि हमने उनकी मांगे सुन ली हैं तो हमने उनसे हड़ताल वापस लेने के लिए कहा था जिसे उन्होंने मान लिया.
Since we decided to study their demands, so we asked them to call off their strike to which they agreed:Nitin Gadkari pic.twitter.com/XNibfH4Eac
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
09:35 PM वाराणसी के सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा
वाराणसी के सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा. लेकिन कल भी बंद रहेंगे सारे स्कूल और कॉलेज
09:21 PM ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष ने की घोषणा
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष भीम वाधवा ने ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल खत्म होने की सूचना दी.
We have called off our strike: Bhim Wadhwa (President, All India Motor Transport Congress) pic.twitter.com/NKizC2ZfjT
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
09:13 PM द. अफ्रीका को लगा दूसरा झटका, फाफ डुप्लेसी आउट
09:12 PM दादरी हिंसा पर मुनव्वर राणा का ट्वीट, 'ये एक आतंकी हमला था'
शायर मुनव्वर राणा ने दादरी हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे आतंकवादी घटना बताया.
ये दंगा था ही नहीं,ये तो हमला था,एक आतंकी हमला !
अगर इस हमले को आतंकवाद नहीं कहा जाता है,तो फिर शब्दकोष में आतंकवाद के मायने बदलने पड़ेंगे !
— Munawwar Rana (@MunawwarRana) October 5, 2015
09:01 PM दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, अमला 2 रन बनाकर आउट
93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम को दूसरे ही ओवर में झटका लगा. अमला 2 रन बनाकर आउट.
08:59 PM बीजेपी कहीं भी अशांति फैल सकती है, सब सावधान रहें: लालू प्रसाद
Ye (BJP) kuch bhi kar saktey hain, kahin bhi ashaanti failaa sakte hain. Sabko saavdhaan rehna chahiye: Lalu Prasad Yadav
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
08:49 PM बांग्लादेश में पांच उग्रवादी नेता ग्रेनेड के साथ पकड़े गए
पुलिस के मुताबिक, उग्रवादी संगठन JMB के पांच नेताओं को ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ हिरासत में लिया गया है. ये सभी एक आवास में मुलाकात के दौरान पकड़े गए.
08:41 PM 92 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, अश्विन भी आउट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई और महज 92 रन पर पूरी टीम सिमट गई.
08:36 PM हिमाचल प्रदेश: लजरी डैम से निकलीं 15 लाशें
कुल्लू पुलिस के मुताबिक, डैम से 15 लाशें निकाली गई हैं, जिनमें से छह लोगों की पहचान उस बस के यात्रियों के रूप में हुई है जो 23 जुलाई को एक नदी में गिर गई थी.
08:32 PM टीम इंडिया का 9वां विकेट गिरा, भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले आउट
अक्षर पटेल के बाद बैटिंग करने आए भुवनेश्वर कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
08:30 PM भारत का आठवां विकेट गिरा, अक्षर पटेल भी आउट
अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए. टीम का कुल स्कोर 16वें ओवर पर 85 रन है.
08:16 PM भारत का सातवां विकेट गिरा, हरभजन सिंह भी आउट
सुरेश रैना के बाद अगली ही बॉल में हरभजन सिंह भी आउट होकर पवेलियन लौट गए.
08:14 PM भारत को छठा झटका, सुरेश रैना आउट
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 मैच में 69 रन में भारत ने 6 विकेट गवां दिए हैं.
08:12 PM दादरी हिंसा: मंदिर से अनाउंसमेंट करने से पहले आरोपियों ने पी थी शराब
दादरी हिंसा के मुख्य आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि मंदिर के लाउडस्पीकर से इकलाख के घर बीफ होने का अनाउंसमेंट करने से पहले उन लोगों ने शराब पी थी. नशे की हालत में ही उन लोगों ने इकलाख के घर पर धावा बोला.
08:03 PM दादरी हिंसा: मंदिर से अनाउंसमेंट करने वाले आरोपियों की पहचान
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी विशाल, शुभम और रूपेन ही वो तीन मुख्य आरोपी हैं, जिन्होंने मंदिर से अनाउंसमेंट किया था कि इकलाख के घर बीफ है. विशाल, बीजेपी के नेता संजय राणा का बेटा है.
07:56 PM दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने AAP के खिलाफ किया ट्वीट
डा. गाँधी सस्पेन्ड-
लेकिन
-नक़ली डिग्री तोमर
-पत्नी पर अत्याचारी भारती
-४२० विधायक मनोज
-एवं अन्य...
AAP पार्टी के गणमान्य नेता हैं।
वाह!!!
— Ajay Maken (@ajaymaken) October 5, 2015
07:43 PM भारत को तीसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
भारत को तीसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
07:41 PM उदयपुर के लिए जल्द दैनिक उड़ान शुरू करेगी इंडिगो
घरेलू बजट एयरलाइन इंडिगो आगामी शीतकालीन समयसारिणी से उदयपुर के लिए मुंबई और दिल्ली से दैनिक उड़ान शुरू करेगी. एयरलाइन ने कहा कि एक नवंबर से वह उदयपुर के लिए चार नई नॉन स्टाप दैनिक उड़ानें शुरू करेगी.
07:30 PM कभी भी अशांति फैला सकती है बीजेपी: लालू यादव
लालू यादव ने सोमवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. ये कभी भी अशांति फैला सकती है. इनसे बचकर रहिए.
07:26 PM भारत को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली आउट
भारत को लगा दूसरा झटका, विराट कोहली आउट
न्यूड Selfie शेयर करने में सबसे आगे है सोफिया
07:24 PM भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट
भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट
07:18 PM बीजेपी कोई पार्टी नहीं है: लालू यादव
BJP koi party nahi, mukhauta hai; iska asli taakat RSS hai: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/E1OxBsUGMi
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
07:16 PM चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से 3 वैज्ञानिकों को
चिकित्सा के क्षेत्र में साल 2015 का नोबेल पुरस्कार आयरलैंड में जन्मे विलियम कैंपबेल, चीन की तू यूयू व जापान के सातोशी ओमूरा ने जीता है. नोबेल एसेंबली ने स्वीडन के कैरोलिंस्का इंस्टीट्यूट में सोमवार को यह घोषणा की.
07:11 PM महाराष्ट्र में मांस लेकर जा रहे वाहन में आग लगाई गई
औरंगाबाद जिले के सावखेडा गांव में भीड़ ने कथित रूप से मांस लेकर जा रहे एक वाहन में आग लगा दी. वीरगांव पुलिस थाने के निरीक्षक संतोष घोडके ने बताया कि घटना कल रात हुई जब मांस से लदा वाहन वीजापुर जा रहा था. पुलिस निरीक्षक के अनुसार करीब 200 लोगों की भीड़ ने वाहन में आग लगा दी.
07:09 PM हलफनामे में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप की उम्र कम दिखाई गई
लालू यादव के दोनों बेटों की उम्र पर विवाद पैदा हो गया है. नामांकन के वक्त दाखिल हलफनामे में तेजप्रताप की उम्र तेजस्वी से कम है. हलफनामे में बड़े बेटे तेजप्रताप की उम्र कम दिखाई गई है. हलफनामे में छोटे बेटे तेजस्वी की उम्र 26 और बड़े बेटे तेजप्रताप की उम्र 25 दिखाई गई है.
07:07 PM किरण रिजिजू से मिले जर्मनी के मंत्री
German Minister of Interior Dr. Gunter Krings meets Union Minister of State for Home Affairs Kiren Rijiju in Delhi pic.twitter.com/5UdcA1PB2E
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
07:06 PM जम्मू-कश्मीर में पूर्व सांसद, आठ पूर्व विधायक शराब के व्यापार में शामिल: मंत्री
जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री हसीब द्राबू के अनुसार राज्य में एक पूर्व सांसद और आठ पूर्व विधायक शराब के व्यापार में शामिल हैं जबकि 225 से अधिक शराब की दुकानें काम कर रही हैं जिनमें से अधिकतर शीतकालीन राजधानी जम्मू में हैं. द्राबू ने राज्य विधानसभा में आज एक लिखित जवाब में यह जानकारी दी.
07:01 PM मूर्ति विसर्जन को लेकर हंगामा, वाराणसी के चार क्षेत्रों में कर्फ्यू
वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर हंगामा. पुलिस ने किया साधुओं पर लाठीचार्ज. तीन थाना क्षेत्रों में सोमवार शाम को कर्फ्यू लागू. कोतवाली, दशाश्वमेध, चौक और लक्सा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
06:56 PM दादरी हिंसा पर एमएचए ने राज्यों को भेजी एडवाइजरी
दादरी हिंसा पर एमएचए ने सोमवार को राज्यों को एडवाइजरी जारी की. एमएचए ने कहा है कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सभी राज्य सरकारें कड़ी कार्रवाई करें.
06:52 PM किशनगंज में ओवैसी के खिलाफ एफआईआर
पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बिहार के किशनगंज थाने पर ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई.
06:50 PM वाराणसी के तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर हंगामा. पुलिस ने किया साधुओं पर लाठीचार्ज. तीन थाना क्षेत्रों में सोमवार शाम को कर्फ्यू लागू. दशाश्वमेध, चौक और लक्सा क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है.
06:36 PM दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत
भारत दक्षिण अफ्रीका सेकंड टी 20 मैच: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेगा भारत
06:34 PM एमपी: बीजेपी नेता की मौत पर उत्पात, कर्फ्यू लगा
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट कस्बे में मारपीट के दौरान घायल हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता कूपर चंद्र ठाकरे की मौत हो जाने के बाद सोमवार को उनके समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कई वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी की. हालात बिगड़ते देख जिला प्रशासन ने बरघाट कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया है.
06:31 PM बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत ने आत्मसमर्पण किया
लगभग एक महीने से फरार चल रहे बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शहादत हुसैन ने आज अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया जिसने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शहादत और उनकी पत्नी पर 11 साल की घरेलू सहायिका के उत्पीड़न का आरोप लगा है.
06:27 PM न्यूजीलैंड में गोमूत्र लाने वाली भारतीय मूल की महिला पर जुर्माना
न्यूजीलैंड के सीमा शुल्क विभाग ने सामान में मौजूद दो बोतल गोमूत्र की घोषणा नहीं करने वाली भारतीय मूल की महिला पर 400 न्यूजीलैंड डॉलर का भारी जुर्माना लगाया है. सीमा अधिकारियों ने विमान यहां पहुंचने के बाद सामान में मौजूद दो बोतल गोमूत्र की सूचना देने में असफल रहने के कारण महिला पर जुर्माना लगाया.
06:22 PM 7 से 11 अक्टूबर तक पेरू की यात्रा में रहेंगे जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली आईएमएफ-विश्व बैंक बैठकों में भाग लेने के लिए 7-11 अक्टूबर तक पेरू की यात्रा पर होंगे. जेटली इस दौरान वैश्विक अर्थव्यवस्था में ताजा घटनाक्रम तथा आईएमएफ कोटा सुधारों (2010) के कार्यान्वयन में प्रगति के अभाव पर चर्चा करेंगे. वित्त मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गई है.
06:20 PM दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में आए डेंगू के 1600 से अधिक नए मामले
दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 1600 से अधिक नये मामले सामने आने से इस बीमारी से पीडि़तों की संख्या बढ़कर अब 7606 हो गई है. पिछले छह वर्षों में इस बीमारी का यह सबसे भीषण प्रकोप है. डेंगू पर आज जारी नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार तीन अक्टूबर तक सामने आये कुल मामलों में से सितंबर में अकेले 6775 मामले सामने आये, जो कि पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक संख्या है.
06:15 PM चीन के कारागारों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए चलेगा अभियान
चीन में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के अगले चरण में कारागारों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा. वरिष्ठ अनुशासन निरीक्षक हान हेंगलिन ने कहा कि अधिकारियों को चीन की कारागार व्यवस्था में भ्रष्टाचार और दूसरे अवैध कदमों के खिलाफ लड़ना चाहिए. हान ने अपने सहयोगियों से कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कारागार व्यवस्था को गंभीर और जटिल परिस्थिति का सामना करना पड़ा है. साल 2014 में भ्रष्टाचार विरोधी एजेंसियों ने करीब 50,000 मामलों की राष्ट्रव्यापी जांच की.
06:10 PM पूरा बीजिंग शहर अब वीडियो निगरानी में
चीन की राजधानी बीजिंग में पुलिस ने पहली बार शहर के 100 प्रतिशत हिस्से को वीडियो निगरानी के दायरे में ला दिया है तथा वर्तमान समय में चल रहे सप्ताह भर की छुट्टियों के दौरान सुरक्षा में सुधार के लिए और अधिकारियों की तैनाती की है. शहर में 2.1 करोड़ से अधिक लोग निवास करते हैं.
05:58 PM वाराणसी में प्रदर्शनकारियों का हंगामा
Varanasi Ganesha idol immersion issue: Protesters set vehicles on fire, police lathi charge protesters pic.twitter.com/1iXXo5cmnj
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
05:56 PM जर्मन चांसलर मर्केल ने की राष्ट्रपति से मुलाकात
German Chancellor Dr.Angela Merkel meets President Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/GSmdjCI15M
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
05:54 PM तुर्की के लड़ाकू विमानों ने रूसी विमान को खदेड़ा
सीरिया से लगी सीमा को पार कर तुर्की की सीमा में घुस आए एक रूसी लड़ाकू विमान को तुर्की के विमानों ने घेर कर वापस जाने पर मजबूर कर दिया. तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा, "तुर्की के दो एफ-16 लडाकू विमानों ने रूस के विमान को हवा में रोक लिया और उसे वापस सीरिया की सीमा में लौटने पर बाध्य कर दिया. तुर्की के विमान इलाके में अपनी नियमित गश्त पर थे."
05:53 PM ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में बदलाव की संभावना: मार्क वॉ
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता मार्क वॉ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव की संभावनाएं व्यक्त की हैं. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के बाद पांच खिलाड़ियों द्वारा संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए काफी युवा टीम की घोषणा की थी. हालांकि यह टीम सुरक्षा कारणों से बांग्लादेश दौरे पर गई ही नहीं.
05:50 PM तमिल लेखक पेरुमल को 'आईएलएफ' पुरस्कार
तमिल लेखक पेरुमल मुरुगन को पांचवें भारतीय भाषा समारोह (आईएलएफ) में 'समन्वय भाषा सम्मान' पुरस्कार से नवाजा जाएगा. पुरस्कार की घोषणा सोमवार को की गई थी. लेखक-कवि मुरुगन ने यह पुरस्कार अपने उपन्यास 'मधोरुभागन' के लिए जीता है. उपन्यास के लिए मुरुगन को हिंदू गुटों के विरोध का सामना करना पड़ा था। उन पर दबाव बनाया गया था कि वे भलाई चाहते हैं तो लिखना छोड़ दें.
05:44 PM हैदराबाद हाउस में भारत और जर्मनी के प्रतिनिधि
India-Germany official family photo at Hyderabad House in Delhi pic.twitter.com/1V4HoWScji
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
05:41 PM ट्विटर के नए सीईओ होंगे जैक डोरसी
ट्विटर के नए सीईओ होंगे जैक डोरसी. यह घोषणा आधिकारिक तौर पर ट्विटर की ओर से की गई.
05:38 PM एमसीआई ने एमबीबीएस, स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए साझा प्रवेश परीक्षा को मंजूरी दी
एमसीआई ने एमबीबीएस, बीडीएस और स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए साझा प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और अपनी सिफारिशें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने प्रस्ताव पर एमसीआई की राय मांगी थी जिस पर एमसीआई ने एक अक्टूबर को अपनी आम सभा की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
05:33 PM जेट एयरवेज ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 30 प्रतिशत की कटौती की
त्योहारी सीजन से पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लुभाने की कवायद के तहत निजी क्षेत्र की जेट एयरवेज ने अपने बिजनेस और इकनॉमी श्रेणी के किराए में 30 प्रतिशत तक की कटौती की है. यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है. छह दिन की त्योहारी बिक्री पेशकश के तहत बुकिंग आज से शुरू होगी. इसके तहत पांच अक्टूबर और आगे यात्रा की जा सकेगी. यह विशेष किराए की पेशकश जेट एयरवेज के परिचालन वाली खाड़ी, दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र, अमेरिका, यूरोप और कनाडा क्षेत्र की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू होगी.
05:25 PM गैस मूल्य कटौती से निवेश प्रभावित होगा: मूडीज
वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि सरकार द्वारा घरेलू गैस मूल्य की कटौती करने से जहां सरकारी कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) सर्वाधिक प्रभावित होंगी, वहीं इस कटौती से नया उत्खनन निवेश और ईंधन आयात भी हतोत्साहित होगा. साख परिदृश्य पर मूडीज के एक आलेख में सोमवार को कहा गया है, "गैस मूल्य कटौती अपस्ट्रीम कंपनियां ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के लिए क्रेडिट निगेटिव है, क्योंकि इससे उनकी आय घट जाएगी, जो पहले ही तेल मूल्य कम होने से घट गई है."
05:21 PM जर्मनी ने भारत को लौटाई ये मूर्ति
The 10th century Durga idol which was returned by Germany to India today, it was from a temple in Jammu & Kashmir pic.twitter.com/HBv6axsPAX
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
05:18 PM दादरी मामले पर हो रही बेवजह राजनीति: रिजिजू
गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि दादरी मामले पर बेवजह राजनीति हो रही है.
05:15 PM रात तीन बजे तक खुले रह सकते हैं सीपी और खान मार्केट
उन लोगों के लिए एक खुशखबरी है जो देर रात तक शॉपिंग या पार्टी करना चाहते हैं. देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अब देर रात तक रेस्त्रां और बार खुले रहेंगे. नई दिल्ली नगर पालिका (एनडीएमसी) इसके लिए विचार कर रही है कि किस तरह कनॉट प्लेस और खान मार्केट जैसे इलाकों में रात तीन बजे तक मार्केट और रेस्त्रां खुले रहें. दरअसल त्योहारों के आसपास बहुत भीड़ आती है. पहले के मुकाबले कनॉट प्लेस आने वालों की तादाद में कई गुना बढ़ोतरी हुई है. मार्केट एसो ने इस बाबत चिठ्ठी लिखी है.
05:12 PM हड़ताल खत्म करें ट्रक ऑपरेटर्स: गडकरी
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को ट्रक ऑपरेटर्स से अपील की कि वो देशहित में हड़ताल खत्म करें.
05:09 PM चांदी वायदा कीमतों में 1,222 रुपये तक की तेजी
विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में आज चांदी की कीमत 1,222 रुपये की तेजी के साथ 35,766 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.
05:03 PM वाराणसी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का मार्च रोका
वाराणसी में मूर्ति विसर्जन को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. पुलिस ने वाराणसी में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का मार्च रोक दिया है. इसके बाद भड़की भीड़ ने जमकर बवाल काटा और पुलिस की गाडि़यों को आग के हवाले कर दिया.
05:00 PM युवाओं को आकर्षित करने के लिए भारतीय वायुसेना लाई एक खास बस
युवाओं को वायुसेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना ने आज एक खास बस को हरी झंडी दिखाई है. इस बस में सिम्युलेटर जोन, ग्लैस्ट्रॉन गॉगल्स और विमान के विभिन्न मॉडल आदि लगे हैं. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने कहा, इस बस का मुख्य उद्देश्य देश भर के युवाओं को प्रोत्साहित करना है...उनका परिचय भारतीय वायुसेना के साथ एक पेशे के रूप में और जीवन जीने के एक तरीके के रूप में करवाना है.
04:56 PM अमित शाह ने अपना बिहार दौरा तीन दिन के लिए और बढ़ाया
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तीन दिन के लिए अपना बिहार दौरा और बढ़ा दिया. बताया जाता है कि अमित शाह अब 8 अक्टूबर तक बिहार में रहेंगे.
04:53 PM भारतीयों की मदद के लिए आज सऊदी अरब जा रहे वीके सिंह: सुषमा
Haj Stampede - General V.K.Singh MOS External affairs is going to Saudi Arabia today to help Indian nationals.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) October 5, 2015
04:50 PM सोने के भाव में 397 रुपये की तेजी
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में आज सोने की कीमत 397 रुपये की तेजी के साथ 26,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
04:44 PM सोमनाथ की याचिका पर कल होगी सुनवाई
सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी पर मंगलवार को द्वारका कोर्ट में सुनवाई होगी.
04:36 PM महाराष्ट्र में AAP के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वारे ने दिया इस्तीफा
बीते सप्ताह ही पार्टी ने महाराष्ट्र यूनिट को भंग किया था. जिसका काफी विरोध हुआ था.
04:30 PM हिंदुओं और बीफ पर दिए गए बयान पर लालू के खिलाफ केस दर्ज
FLASH: Lawyer Shiv Shankar Jha registers a case against Lalu Yadav in CJM Court over latter's comment on Hindus & beef consumption.
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
04:23 PM 22 को दशहरा की वजह से नहीं दी गई कार फ्री डे की इजाजत: BS बस्सी
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा कि वह हमेशा से कार फ्री के हिमायती रहे हैं. दिल्ली में भी कई जगह कार फ्री है. सरकार कोई नई तारीख दे, दिल्ली पुलिस पूरा सहयोग करेगी.
04:14 PM PM मोदी ने तस्करी रोक कर हजारों गायों को कटने से बचाया: सुशील मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पर तस्करी रोक कर हज़ारों गायों को कटने से बचाया। बिहार में सरकार बनी तो हम गोहत्या पर प्रतिबन्ध लगाएंगे।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 5, 2015
04:02 PM योगी आदित्यनाथ के दादरी दौरे पर संशय, शाम को पहुंचेंगे दिल्ली
दादरी में हुए बवाल के बाद नेता लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं. हालांकि कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.
03:51 PM शीना हत्याकांड: इंद्राणी समेत तीनों आरोपियों की कस्टडी के लिए CBI ने दायर की याचिका
03:40 PM शीना हत्याकांड: अदालत से CBI ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की इजाजत मांगी
03:32 PM लालू के धृतराष्ट्र वाले ट्वीट का सुशील मोदी ने दिया जवाब कहा- 'आंख रहते खा गए चारा'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के धृतराष्ट्र वाले ट्वीट का बीजेपी नेता सुशील मोदी ने दिया जवाब कहा- 'आंख रहते खा गए बिहार का चारा'.
जंगलराज-1 में पत्नी और साले, फिर जंगलराज-2 में बेटी-बेटा के मोह में अंधे होकर गोमांस खाने का समर्थन करने वाले लालू प्रसाद दूसरे को 1/1...
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 5, 2015
2/1... धृतराष्ट्र बताने से पहले आईना क्यों नहीं देखते ? वे तो आंख रहते बिहार का चारा खा गए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) October 5, 2015
03:11 PM इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने दादरी कांड की निंदा की
इंडियन-अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के एक गांव में गोमांस खाने की अफवाह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की निंदा की है. काउंसिल ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा है कि भीड़ के अमानवीय व्यवहार के साथ यह भी बेहद चिंताजनक है कि पुलिस ने भीड़ की भावनाओं का सम्मान करने के लिए पीड़ित परिवार के घर में रखे मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया."
03:07 PM पाक को दिया जाएगा कड़ा जवाब: जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि पाक को पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि वो आतंकवाद फैलाने का प्रयास करेगा तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा.
03:02 PM झांसी में महिला सिपाही के साथ दो सिपाहियों ने किया गैंगरेप
इटावा से झांसी के जल विहार मेले में ड्यूटी करने गयी महिला सिपाही के साथ सिपाहियों ने मिलकर गैंगरेप कर दिया. आईजी के आदेश के बाद इटावा एसएसपी ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है. दो सिपाहियों को पीड़िता ने पहचान लिया है. इनमें एक औरैया का राजा भैया व एक झांसी का अजय शामिल है.
02:55 PM बिहार में 9 अक्टूबर को 3 रैली करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में 9 अक्टूबर को चार रैली करेंगे. जानकारी के मुताबिक सासाराम, मखदूमपुर और अरवल में में रैली करेंगे.
02:43 PM बिहार में 8 अक्टूबर को 4 रैली करेंगे पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार में 8 अक्टूबर को चार रैली करेंगे. जानकारी के मुताबिक मुंगेर, बेगूसराय, नवादा और समस्तीपुर में रैली करेंगे.
02:36 PM भारत और जर्मनी में मानव संसाधन विकास पर हुआ समझौता
भारत और जर्मनी के बीच सोमवार को शिक्षा कौशल विकास और मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में समझौते हुए. इस बात की जानकारी मर्केल और पीएम मोदी के ज्वाइंट स्टेटमेंट से मिली.
02:28 PM बारातियों को ले जा रही बस पलटी, एक की मौत
पश्चिम बंगला के वर्धमान में बारातियों को ले जा रही एक बस जिले के खण्डघोष क्षेत्र के नजदीक पलट गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गये.
02:25 PM चलती ट्रेन से महिला को फेंका
रेल पटरी के नजदीक एक अज्ञात महिला मूर्छित अवस्था में पाई गई. उसे किसी ने कथित तौर पर चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे फेंक दिया था. यह घटना यूपी के शामली जिले की है.
02:20 PM 'वीकेंड' में जांच अधिकारी होंगे पवन मल्होत्रा
अभिनेता पवन मल्होत्रा को अभिषेक जॉकर की फिल्म 'वीकेंड' में जांच अधिकारी के किरदार में देखा जाएगा, लेकिन उनके इस किरदार में एक ट्विस्ट भी होगा. पवन को इससे पहले ऋतिक की फिल्म 'बैंग बैंग' में भी जांच अधिकारी के किरदार में देखा गया था. फिल्म 'बैंग बैंग' के अंत में पवन खलनायक के रूप में दिखे थे, लेकिन 'वीकेंड' फिल्म में उनका किरदार काफी दमदार है और इसमें कई ट्विस्ट और टर्न हैं.
02:10 PM शशि कपूर को 'लाइफटाइम एचीवमेंट' पुरस्कार
अपने समय के प्रख्यात अभिनेता शशि कपूर को मुंबई में छठे जागरण फिल्म समारोह में 'लाइफटाइम एचीवमेंट' पुरस्कार से नवाजा गया है. ढीली सेहत के बावजूद शशि ने समारोह में भाग लिया और पुरस्कार ग्रहण किया. इससे पहले दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित शशि को रविवार रात प्रख्यात निर्देशक श्याम बेनेगल ने 'लाइफटाइम एचीवमेंट' पुरस्कार प्रदान किया.
02:07 PM पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण सपा के तीन पदाधिकारी निष्कासित
समाजवादी पार्टी के तीन पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने आज यहां बताया कि मैनपुरी से सपा के सतीश चंद्र यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख कुरावली को निष्कासित किया गया है.
02:04 PM घी-मक्खन पर 31 मार्च तक आयात शुल्क 40 प्रतिशत किया
सरकार ने घी एवं मक्खन पर 31 मार्च तक आयात शुल्क 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया. यह जानकारी सोमवार को राजस्व सचिव ने दी.
02:00 PM बिहार के सुपौल में चुनावी रैली को संबोधित करते अमित शाह
BJP President Amit Shah addresses a rally in Supaul #BiharPolls pic.twitter.com/q3yVy4aKDr
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
01:51 PM गृह मंत्रालय दादरी मामले की रिपोर्ट के लिए यूपी सरकार को भेजेगा रिमांइडर
गृह मंत्रालय दादरी मामले की रिपोर्ट के लिए यूपी सरकार को रिमांइडर भेजेगा. केन्द्र सरकार ने तीन दिन पहले यूपी सरकार से दादरी में बीफ की अफवाह के बाद हुई हत्या की रिपोर्ट मांगी थी. जिसे अखिलेश सरकार ने अब तक नहीं भेजा है.
01:41 PM एनडीए नर्वस हो गई है: मीरा कुमार
NDA is nervous,all their central ministers have been campaigning in Bihar-Meera Kumar,Congress on #BiharPolls pic.twitter.com/eh6mQo51DS
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
01:41 PM हम कट्टरपंथी विचारधारा का विरोध करते हैं: दिग्विजय
बीफ विवाद पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने सोमवार को कहा कि अब नफरत की राजनीति फैलाई जा रही है. हम कट्टरपंथी विचारधारा का विरोध करते हैं.
01:34 PM राजघाट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देतीं मर्केल
German Chancellor, Dr. Angela Merkel pays homage to Mahatma Gandhi at Rajghat (pic source: MIB India) pic.twitter.com/b1CIJz9wH9
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
01:33 PM पंचायत चुनावों पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
क्षेत्र और जिला पंचायत चुनावों का मामला. सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों पर रोक लगाने से किया इनकार. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीटों के आरक्षण आवंटन और रोटेशन को इलाहाबाद हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ देखेगी. अगर कोई मामला उठाना हो तो पूर्ण पीठ के सामने उठाए. याचिकाकर्ता की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट ने याचिका पर कोई राहत देने से इनकार किया है साथ ही चुनाव प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है इसलिए हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता. याचिकाकर्ता ने इंदिरा साहनी का हवाला देते हुए कहा था कि आरक्षण की लिमिट 50 फीसदी से ज्यादा की गई है इसलिए चुनाव पर रोक लगाई जाए.
01:20 PM इंद्राणी मुखर्जी की हालत अब पहले से बेहतर
जेजे अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी की हालत अब ठीक है. वो बेहतर तरीके से बातचीत और वॉकिंग कर रही हैं.
01:17 PM अगले महीने शुरू होगी स्वर्ण मौद्रीकरण योजना
आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि स्वर्ण मौद्रीकरण योजना अगले महीने शुरू होगी.
01:13 PM सुप्रीम कोर्ट को जेएंडके बीफ बैन पर दखल से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने जेएंडके बीफ बैन पर सोमवार को दखल से इनकार कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट की 3 जजों की बेंच इस पर फैसला करे.
01:10 PM शीना केस: कोर्ट ने बढ़ाई इंद्राणी, संजीव, ड्राइवर की न्यायिक हिरासत
मुंबई के शीना बोरा केस में सोमवार को मुंबई कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय की न्यायिक हिरासत 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी.
01:05 PM गुजरात को मिलेगा उसका पहला महिला पुलिस बैंड
गुजरात सरकार शहर के पुलिस मुख्यालय में राज्य के पहले महिला पुलिस बैंड का गठन करने के लिए तैयार है. राज्य के गृहविभाग ने अहमदाबाद शहर के पुलिस मुख्यालय पर पहला महिला पुलिस बैंड गठित करने के लिए हाल ही में एक अधिसूचना के जरिए मंजूरी दी थी.
01:01PM 'बरकरार रहेगी मुद्रास्फीति में नरमी'
आर्थिक मामलों के सचिव ने सोमवार को कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी बरकरार रहेगी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिंस मूल्य में नरमी सरकार के लिए सुधार का मौका प्रदान करता है.
12:59 PM बिहार चुनाव: ओवैसी ने जारी की पहली लिस्ट
असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों के लिए एआईएमआईएम की 6 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी.
12:51 PM हम यूएन में उठाएंगे सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा: आजम खान
Azam Khan says we are planning to raise rising communal violence cases at UN pic.twitter.com/slaqtGnNIh
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
12:46 PM दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से 40 लाख के आईफोन रिकवर किए
दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से सोमवार को 40 लाख के आईफोन जब्त किए. बताया जाता है कि ये मोबाइल फोन कारगो से चोरी होते थे. पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इन फोनों को फेक स्लिप पर फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कंपनी को बेच दिया जाता था और फिर यही मोबाइल फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन सेल होते थे. जांच अभी चल रही है कि इसमें फ्लिपकार्ट का क्या रोल है.
12:40 PM मुश्किलों के बावजूद हम राजकोषीय पुनर्गठन के मार्ग पर कायम: रतन वटल
वित्त सचिव रतन वटल ने सोमवार को एक पीसी में कहा कि मुश्किलों के बावजूद हम राजकोषीय पुनर्गठन के मार्ग पर कायम हैं.
बॉलीवुड फिल्मों की फैन मलाला यूसुफजई ने देखी सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान'
12:34 PM हंदवाड़ा में मुठभेड़, 4 जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में सोमवार को लश्कर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हमारे 4 जवान शहीद हो गए.
12:30 PM लालूजी आपके बयान से शर्मसार हो रहे यदुवंशी: बाबूलाल गौर
बीफ पर लालू यादव के कमेंट के बाद एमपी के गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने सोमवार को कहा कि आपके द्वारा हिंदुओं के गोमांस भक्षण की स्वीकारोक्ति करने से हिंदू समाज और खासतौर पर यदुवंशी अपमानित और शर्मसार हो रहे हैं. आपको इसके लिए प्रायश्चित करना चाहिए.
12:25 PM महुआ सीट से लालू के बेटे तेजप्रताप ने नामांकन पत्र भरा
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने महुआ विधानसभा सीट से सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया.
12:24 PM जेएंडके विधानसभा कल तक के लिए स्थगित
कांग्रेस और एनसी विधायकों की ओर से बीफ बैन मसले पर हंगामे के बाद जेएंडके विधानसभा कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
12:22 PM हम यूएन में उठाएंगे सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा: आजम खान
बीफ विवाद पर आजम खान ने कहा कि देश में जो इसे लेकर स्थिति फैली हुई है, उसे वो दूर करें. अब वक्त आ गया है कि वो हालात को नियंत्रण करें. आजम खान ने कहा कि हम यूएन में उठाएंगे सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा.
12:20 PM अब हालात नियंत्रण में करें पीएम मोदी: आजम खान
बीफ विवाद पर आजम खान ने कहा कि देश में जो इसे लेकर स्थिति फैली हुई है, उसे वो दूर करें. अब वक्त आ गया है कि वो हालात को नियंत्रण करें.
12:16 PM लीवरपूल के कोच रोजर्स बर्खास्त
इंग्लिश प्रीमियर क्लब लीवरपूल ने अपने कोच ब्रेंडन रोजर्स को रविवार को बर्खास्त कर दिया. रोजर्स को रविवार को लीवरपूल और एवर्टन के मैच के बाद ही कोच पद से हटाया गया. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, 42 वर्षीय रोजर्स जून 2012 में लीवरपूल के कोच बने थे और उन्हें रविवार को हुए मैच के कुछ घंटों बाद ही टीम से निकाल दिया गया.
12:14 PM नेपाल की वृद्धि दर इस साल घटकर 3.4 प्रतिशत रहेगी: विश्वबैंक
नेपाल की अर्थव्यवस्था इस साल विनाशकारी भूकंप से प्रभावित रही और अब यह घरेलू राजनीतिक संघर्ष का सामना कर रही है, ऐसे में विश्व बैंक का अनुमान है कि देश की वृद्धि दर 2015 में घटकर 3.4 प्रतिशत रहेगी जबकि इससे पहले पांच प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद थी. विश्वबैंक ने एक रिपोर्ट में कहा कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर इस साल अनुमानित पांच प्रतिशत से घटकर 3.4 प्रतिशत और 2016 में 3.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है.
12:10 PM फ्रांस: तूफान के बाद आई बाढ़ में 17 की मौत
फ्रांस के कोटे-द-अजूर में तूफान के बाद आई बाढ़ में 17 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, बाढ़ से प्रभावित कई शहरों में काफी नुकसान हुआ. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि चार लोग अब भी लापता हैं. फ्रांस में साल 1990 के बाद यह सबसे खतरनाक तूफान है. राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद ने रविवार को आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. बाढ़ में मरने वाले अधिकांश लोगों की मौत बाढ़ के पानी में बहने के कारण हुई.
12:01 PM अमेरिकी रक्षा मंत्री ने किया कुंदुज हमले पर जवाबदेही का वादा
अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में एक अस्पताल पर बोले गए अमेरिकी हवाई हमले में मारे गए मासूम नागरिकों की मौत पर जवाबदेही का वादा करते हुए कहा है कि इस घटना की पारदर्शी जांच शुरू की गई है.
11:57 AM हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से बात करतीं मर्केल
German Chancellor Dr. Angela Merkel meets PM Narendra Modi at Hyderabad House in Delhi (picture source: PIB) pic.twitter.com/qTOxgg2CsX
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
11:54 AM ग्वाटेमाला भूस्खलन में मृतकों की संख्या बढ़कर 107 हुई
ग्वाटेमाला के एक गांव में पिछले दिनों हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. बचावकर्मी अब भी मलबे में दबे लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन लोगों के जिंदा होने की उम्मीद काफी कम है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि भूस्खलन के बाद करीब 500 लोगों के मलबे में दब जाने की आशंका है.
11:53 AM बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर में 3.76 प्रतिशत घटी
बजाज ऑटो की बिक्री सितंबर माह में 3.76 प्रतिशत घटकर 3,84,400 इकाई रह गई जो पिछले साल इसी महीने 3,99,450 इकाई थी. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल बिक्री 4.83 प्रतिशत घटकर 3,30,228 इकाई रह गई जो पिछले साल सितंबर में 3,47,010 इकाई थी.
11:50 AM विश्व कप क्वालीफायर के लिए काका ब्राजील टीम में
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी काका को 2018 विश्व कप क्वालीफायर के लिए ब्राजीलियाई टीम में वापस बुलाया गया है. काक को लीवरपूल के चोटिल खिलाड़ी फिलिप कोटिन्हो की जगह शामिल टीम में किया गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील फुटबॉल संघ द्वारा रविवार को जारी आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया गया है कि कोटिन्हो को किस तरह की चोट है.
11:45 AM 19 वर्षीय लड़की से बलात्कार
सलेम में एक व्यक्ति ने आज तड़के यहां अपने घर लौट रही 19 वर्षीय एक किशोरी का कथित बलात्कार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. आरोपी एक बुनकर है और वह बस चलाने का काम भी करता है. वह घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने बताया कि लड़की नमक्कल जिले के एक कॉलेज में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी की तलाश जारी है.
11:39 AM हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ मर्केल
German Chancellor Dr.Angela Merkel meets PM Narendra Modi at Hyderabad House in Delhi pic.twitter.com/6dJTH3Ng1h
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
11:35 AM ये धृतराष्ट्र अंदर से डरपोक है: लालू यादव
ये धृतराष्ट्र अंदर से डरपोक है। दिखावे के लिए चिल्लाता है। जब बोलने की ज़रूरत होती है, मौन धारण कर छुप कर बैठ जाता है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 5, 2015
11:32 AM हस्तिनापुर में बैठा कलयुगी धृतराष्ट्र अंधा है: लालू यादव
हस्तिनापुर में बैठा कलयुगी धृतराष्ट्र ना सिर्फ अंधा है बल्कि बहरा और गूंगा भी है।दुर्योधन को समाज तोड़ने के लिए नंगा नाच करने की खुली छूट है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 5, 2015
11:27 AM पश्चिम बंगाल: CPI (M) के पोलिंग एजेंट का शव बरामद
पश्चिम बंगाल के बिधान नगर में ट्रेन की पटरी के पास CPI (M) के पोलिंग एजेंट का शव बरामद. पिछले हफ्ते हुए स्थानीय निकायों के चुनाव में एजेंट थे उज्जवल मुखर्जी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हरभजन और गीता बसरा का वेडिंग कार्ड
11:12 AM दादरी: DM ने 'हिंदू रक्षक दल' के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए आदेश
दादरी में लागू धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए डीएम ने 'हिंदू रक्षक दल' के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए है.
11:08 AM लालू यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना कहा- 'कुछ का साथ सबका विनाश है बीजेपी का नारा'
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना कहा- 'कुछ का साथ सबका विनाश है' बीजेपी के नारे 'सबका साथ सबका विकास' का अर्थ.
छद्म विकास भाजपा का एजेंडा है। सबका साथ सबका विकास का अर्थ दरअसल "कुछ का साथ, सबका विनाश" है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 5, 2015
10:49 AM सोमनाथ भारती की जमानत याचिका SC ने ठुकराई
आप विधायक सोमनाथ भारती की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई. कहा- लोअर कोर्ट में जाइए.
10:42 AM जेएंडके डिप्टी सीएम ने दी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि
I pay homage to the people who have sacrificed their lives: J&K Deputy CM Nirmal Singh on jawans killed in encounters pic.twitter.com/QF1O7LwCmR
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
10:39 AM CM ममता बनर्जी पांच दिवसीय यात्रा पर भूटान रवाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिवसीय यात्रा के लिए आज भूटान रवाना हो गईं जहां वह भूटानी नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगी और एक व्यापार सम्मेलन में भाग लेंगी. पश्चिम बंगाल के आवासीय मंत्री एवं खेल प्रभारी अरूप बिस्वास, मुख्य सचिव संजय मित्रा और परिवहन सचिव अलापन बंदोपाध्याय ममता के साथ भूटान के लिए रवाना हुए.
10:36 AM 'सिंह इज ब्लिंग' का शानदार रहा वीकेंड
पिछले हफ्ते रिलीज हुयी फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' ने वीकेंड पर 54.34 करोड़ की कमाई की है. अक्षय की इस फिल्म ने शुक्रवार को 20.67 करोड़ रुपये, शनिवार के दिन 14.50 करोड़ और रविवार के दिन 19.27 करोड़ की कमाई की.
10:33 AM 'रॉक द कस्बाह' भारत में 23 अक्टूबर को होगी प्रदर्शित
बिल मरे की अफगानिस्तान आधारित कॉमेडी फिल्म 'रॉक द कस्बाह' भारत के सिनेमाघरों में 23 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी. पीवीआर पिक्च र्स ने फिल्म के प्रदर्शित होने का ऐलान किया. गोल्डन ग्लोब और बाफ्टा विजेता मरे फिल्म में अपने मजाकिया अंदाज में नजर आएंगे.
10:30 AM जम्मू कश्मीर के लोलाब में अभी भी जारी है मुठभेड़
Lolab (J&K): One terrorist killed in encounter, encounter still underway (visuals delayed by unspecified time) pic.twitter.com/HaUTLTBNmP
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
10:28 AM दिल्ली में सुषमा स्वराज से मिलीं मर्केल
German Chancellor Angela Merkel meets EAM Sushma Swaraj in Delhi. pic.twitter.com/dQxS315tSf
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
10:22 AM जम्मू कश्मीर विधानसभा में बीफ बैन पर हंगामा
बीफ बैन के मसले पर कांग्रेस और एनसी के विरोध के चलते जम्मू कश्मीर विधानसभा 15 मिनट के लिए स्थगित की गई. इस मसले पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. एनसी और कांग्रेस विधायक वेल में पहुंचे.
10:20 AM जम्मू कश्मीर विधानसभा में प्रदर्शन करते कांग्रेस और एनसी कार्यकर्ता
Congress & NC's protest over #BeefBan & flood victim rehabilitation issue in J&K Assembly pic.twitter.com/3NlrP8SyWD
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
10:17 AM जम्मू कश्मीर विधानसभा 15 मिनट के लिए स्थगित
बीफ बैन के मसले पर कांग्रेस और एनसी के विरोध के चलते जम्मू कश्मीर विधानसभा 15 मिनट के लिए स्थगित की गई.
10:10 AM जर्मनी के विदेश मंत्री के साथ सुषमा स्वराज
Germany's Foreign Minister Frank Walter Steinmeier with EAM Sushma Swaraj in Delhi. pic.twitter.com/PBGRFkhxtQ
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
10:08 AM हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में तीन जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में लश्कर आतंकियों के साथ मुठभेड़ में हमारे तीन जवान शहीद हुए. अभी भी आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है.
10:04 AM प्रवासी गुजरातियों को बिहार का सत्यानाश नहीं करने देंगे: लालू
लालू-नीतीश की बिहारी जोड़ी से बेहतर बिहार को कोई जानता है क्या? इन प्रवासी गुजरातियों को बिहार का सत्यानाश नहीं करने देंगे।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 5, 2015
10:03 AM डॉलर के मुकाबले रुपये में 27 पैसे का उछाल
09:42 AM जर्मन चांसलर मर्केल का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत
जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत...
German Chancellor Angela Merkel accorded a ceremonial welcome at Rashtrapati Bhawan, Delhi. pic.twitter.com/EoW9xN0Pk5
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
German Chancellor Angela Merkel arrives for the ceremonial reception at Rashtrapati Bhawan, Delhi. pic.twitter.com/Y2tRHK9X0w
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
मिड डे मील की थाली छूने पर टीचर ने की 10 साल के दलित छात्र की पिटाई
जानिए क्या करने से शाहरुख होते हैं टेंशन फ्री
09:34 AM पंजाब: कृषि विभाग के निदेशक पेस्टीसाइड घोटाले में गिरफ्तार
09:18 AM मुंबई: MNS कार्यकर्ताओं ने गुजराती फिल्म दिखा रहे थियेटर को दी चेतावनी
मुंबई में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने प्राइम टाइम में गुजराती फिल्म दिखा रहे थियेटर को दी चेतावनी. कहा- इस समय में दिखाएं मराठी फिल्में.
09:14 AM मुंबई: पांच सितारा होटल से 36 लाख की घड़ियां चोरी
मुंबई के नरीमन प्वॉइंट स्थित पांच सितारा होटल से 36 लाख की घड़ियां चोरी हुई. अक्टूबर की पहली तारीख को दिया गया था इस वारदात को अंजाम.
09:05 AM दिल्ली पुलिस ने नहीं दी केजरीवाल सरकार को 'कार फ्री डे' का आयोजन करने की इजाजत
08:57 AM बिहार चुनाव: BJP अध्यक्ष अमित शाह सुपौल में करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात
08:46 AM दौसा: 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बचाया गया
दौसा जिले में ढाई साल की बच्ची 200 फिट गहरे बोरवेल में गिर गई थी जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. दौसा जिले के लालसोट उपखण्ड के बिहारीपुरा गांव में एक ढाई साल की बच्ची घर के पास बने बोरवेल में गिरी थी.
Dausa: Three year old girl rescued from a borewell late last night, after being in the borewell for nearly 12 hours. pic.twitter.com/QA5IGHJYW4
— ANI (@ANI_news) October 5, 2015
आयकर विभाग पांच दिन तक नहीं दे सकेगा पैन
58 लाशें पूछ रही हैं हमारा कातिल कहां हैं!
08:32 AM पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरे किए गिरफ्तार, 12 नौकाएं भी की जब्त
क्रिकेटर की पत्नी पर नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप, हुई गिरफ्तार
जानिए कटरीना कैफ क्यों नहीं करना चाहती रणबीर के साथ काम
08:18 AM जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा में जवानों ने आतंकी को मार गिराया, मुठभेड़ जारी
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया. घने जंगलों में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद कल शाम से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ जारी.
08:12 AM जम्मू कश्मीर: बीफ बैन और पशु हत्या के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका पर SC में होगी सुनवाई
जम्मू कश्मीर में बीफ बैन और पशु हत्या के विवादित आदेश के खिलाफ सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई.
08:05 AM केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालयान लॉन्च करेंगे 'किसान' एंड्रॉयड ऐप
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री संजीव बालयान कृषि भवन में आज लॉन्च करेंगे 'किसान' एंड्रॉयड ऐप.
07:58 AM जर्मन चांसलर मर्केल जाएंगी राजघाट, PM मोदी से भी करेंगी मुलाकात
07:40 AM सोमनाथ भारती केस की आज कोर्ट में होगी सुनवाई
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती और उनकी पत्नी लिपिका के बीच चल रहे विवाद पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. लिपिका के जवाब से ही साफ होगा कि सोमनाथ को राहत मिलेगी या नहीं.
07:32 AM शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जलगांव में बीफ विवाद पर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
क्रिकेट मैच से पहले टीम इंडिया ने की फुटबॉल प्रैक्टिस
06:53 AM अखिलेश ने की राज्य के तीन हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नितिन गडकरी से राज्य के तीन हाईवे को नेशनल हाईवे घोषित करने की अपील की
06:20 AM दादरी घटना पर सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया पर UP सरकार सख्त
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी व सामग्री की घटनाओं का तुरन्त संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए : #UPCM pic.twitter.com/t7zMKt1w1m
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 4, 2015
06:00 AM गुजरात की जेलों में सबसे अधिक होता है CCTV कैमरे का इस्तेमाल
05:00 AM बंगलुरु में अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी
04:30 AM मोदी को उनकी जनविरोधी नीतियों की सजा मिलनी चाहिए: राम जेठमलानी
04:00 AM सियाचिन से सेना हटाने के शरीफ के प्रस्ताव को पर्रिकर ने नकारा
03:05 AM दिल्ली सरकार ने चीनी पटाखों पर प्रतिबंध को बनाए रखने की वकालत की
02:10 AM आज अखलाक के परिवार से मिलेगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
01:05 AM दिग्विजय सिंह करेंगे गौहत्या पर बैन की मांग: सूत्र
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद यह फैसला लिया गया है. कांग्रेस की हिंदू विरोधी छवि तोड़ने के लिए यह फैसला किया गया है.
12:06 AM टी20 मैच :आज कटक में होगा भारत का साउथ अफ्रीका से मुकाबला
आज कटक में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा.
12:01 AM ग्रेटर नोएडा: दादरी के चितहैड़ा गांव में तनाव
दादरी के चितहैड़ा गांव में तनाव के कारण पांच थानों की पुलिस मौके पर तैनात हो गई है.