11:50 PM भारत-बांग्लादेश लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट ऐतिहासिक: ममता
The Land Boundary Agreement between India and Bangladesh is historic pic.twitter.com/DNhO4HtJmG
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 5, 2015
10:45 PM महाराष्ट्र में मैगी बैन, टेस्ट में फेल हुए तीन सैंपल
टेस्ट में मैगी के तीन सैंपल फेल होने पर महाराष्ट्र में मैगी बैन
11:25 PM बिहार: मल्टी मीडिया कैंपेन की तैयारी में बीजेपी, स्मृति ईरानी को जिम्मा
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी राज्य में मल्टी मीडिया कैंपन करने की तैयारी कर रही है. इस दौरान एनडीए की केंद्र सरकार की सालभर की उपलब्धियों को उजागर किया जाएगा. इस पूरे कार्यकर्म का जिम्मा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपा गया है.
11:12 PM दिल्ली: नरेश कुमार होंगे NDMC के नए अध्यक्ष
नरेश कुमार दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं.
10:02 PM राज्यपाल की मांग पर नहीं, रूटीन के तहत हो रहा रेनोवेशन: कर्नाटक सरकार
कर्नाटक में राजभवन के रेनोवेशन पर मचे बवाल के बीच राज्य सरकार ने सफाई पेश की है. प्रधान सचिव की ओर से जारी चिट्ठी में साफ किया गया है कि मौजूदा राज्यपाल वजूभाई वाला के पद ग्रहण करने से पहले ही राजभवन के रेनोवेशन की प्लानिंग चल रही थी. यह काम उनकी मांग पर नहीं, बल्कि रूटीन के तहत किया जा रहा है. गौरतलब है कि राज्यपाल राजभवन मरम्मत में चार करोड़ रुपये और नौ महीनों के भीतर विशेष उड़ानों सहित वायु यात्राओं पर 1.30 करोड़ रुपये का खर्चा होने के कारण विवादों में आ गए हैं.
09:50 PM ढाका पहुंची पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी
Just landed in Dhaka. Happy to be here and send my first tweet from here. My greetings to all my brothers and sisters in Bangladesh
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) June 5, 2015
09:40 PM जम्मू, कठुआ, रजौरी, पुंछ, सांबा में कल भी बंद रहेंगे स्कूल
09:30 PM मध्य प्रदेश: कोटा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया डंपर, दो की हालत नाजुक
मध्य प्रदेश के भिंड में सोधा स्टेशन के पास कोटा पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आया डंपर. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
09:10 PM मणिपुर हमला: आर्मी चीफ ने NSA अजीत डोवाल से की मुलाकात
मणिपुर हमले पर आर्मी चीफ दलबीर सुहाग ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मुलाकात की. इससे पहले सुहाग ने घटनास्थल का भी जायजा लिया.
08:58 PM मध्य प्रदेश: केमिकल यूनिट में विस्फोट, एक की मौत, तीन घायल
मध्य प्रदेश के गुना में गैरकानूनी तरीके से चल रहे पेस्टीसाइड यूनिट में विस्फोट के बाद एक शख्स की मौत हो गई. घटना में तीन घायल.
08:53 PM अब UK में भी टेस्ट होंगे मैगी के सैंपल
यूनाइटेड किंगडम की फूड सेफ्टी एजेंसी भी अब मैगी के सैंपल टेस्ट करेगी. गौरतलब है कि भारत में मैगी को बैन कर दिया है.
08:33 PM पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बांग्लादेश रवाना
08:27 PM माधुरी हो या अमिताभ, गलत होंगे, तो होगी कार्यवाही: पासवान
आजतक के प्रोग्राम सीधी बात में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि माधुरी हो या अमिताभ बच्चन, गलत होंगे, तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी.
08:24 PM रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा मैगी पर फैसला: पासवान
आजतक के प्रोग्राम सीधी बात में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद मैगी पर फैसला लिया जाएगा.
08:07 PM बिहार: औरंगाबाद में भारी बारिश और तूफान में दो बच्चों की मौत
ओले गिरने से तीन बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए.
07:58 PM सरबजीत की बहन दलबीर कौर का रोल करेंगी ऐश्वर्या राय
सरबजीत सिंह पर बन रही फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर का रोल करेंगी. फिल्म को 'मैरी कॉम' फेम उमंग कुमार बना रहे हैं.
07:42 PM दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट जाएगी ईस्ट एमसीडी
उत्तरी और दक्षिणी एमसीडी के बाद शुक्रवार को ईस्ट एमसीडी ने भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया.
इसके साथ ही ईस्ट एमसीडी कमिश्नर को दिल्ली सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने का आदेश दिया गया. कांग्रेस ने भी निंदा प्रस्ताव का समर्थन किया लेकिन निगम की हालिया स्थिति के लिए बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराया.
07:32 PM बांग्लादेश: ढाकेश्वरी मंदिर के पुरोहित बोले, 'मोदी से मांगूंगा मंदिर की जमीन'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश दौरे पर ढाकेश्वरी मंदिर जाएंगे. मंदिर के पुरोहित ने कहा कि यहां उनके लिए विशेष पूजा रखी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मौका मिले तो वो नरेंद्र मोदी से मंदिर के पास मौजूद जमीन वापस मांगेंगे.
07:10 PM तीरंदाजों को नहीं मिला वीजा, भारत ने US दूतावास से मांगा जवाब
अमेरिका ने भारत के 19 युवा तीरंदाजों को वीजा नहीं दिया है. उन्हें वर्ल्ड यूथ आर्चरी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था. 32 सदस्यीय टीम में केवल 10 खिलाड़ी
को वीजा मिला.
Out of 32, 2 already had visas, rest applied for a visa, only 10 were granted,19 were denied: Virendra Sachdeva pic.twitter.com/4qbzJZKdqT
— ANI (@ANI_news) June 5, 2015
06:45 PM श्रीनगर: सैयद गिलानी के समर्थकों ने लहराए पाकिस्तान के झंडे
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के घर के बाहर समर्थकों ने पाकिस्तान के झंडे लहराए.
06:31 PM कौशांबी: भंडारा का प्रसाद खाने से 40 लोग बीमार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी के रामपुर धमावा गांव में भंडारा का प्रसाद खाने से 40 लोग बीमार हो गए हैं. इनमें महिलाओं और बच्चों की तादाद ज्यादा है. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
06:25 PM महाराष्ट्र में मैगी को मिली क्लीन चिट
महाराष्ट्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मैगी को क्लीन चिट दे दी है. टेस्ट के लिए 9 सैंपल लिए गए थे. इनमें लेड की मात्रा 0.1 से 1.4 के बीच पाई गई है. इस मामले पर शनिवार को एफडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई है.
06:05 PM दिल्ली: नरेला में सब-रजिस्ट्रार रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने नरेला के एक सब-रजिस्ट्रार को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है।
— Manish Sisodia (@msisodia) June 5, 2015
06:02 PM इंडोनेशिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में सायना नेहवाल की हार
भारत की शीर्ष महिला बैडिंमटन खिलाडी सायना नेहवाल इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में हार गईं. चीन की सिक्सियन वांग ने नेहवाल को 21-16, 12-21, 18-21 से हराया.
05:43 PM नोट के बदले वोट: TDP विधायक आर रेड्डी को चार दिनों की हिरासत
नोट के बदले वोट कांड में आरोपी टीडीपी विधायक आर रेड्डी को चार दिनों की एसीबी हिरासत में भेजा गया.
05:30 PM 19 भारतीय तीरंदाजों को नहीं मिला अमेरिका का वीजा
अमेरिका में होने वाले वर्ल्ड यूथ आर्चरी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रहे 31 लोगों की भारतीय टीम में से 19 तीरंदाजों और उनके कोरियाई कोच को अमेरिकी वीजा नहीं मिला. 8 जून से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत.
05:15 PM इंफाल: शहीद जीतेंद्र कुमार कुशवाहा को दी गई अंतिम श्रद्धांजलि
मणिपुर हमले में शहीद हुए जीतेंद्र कुमार कुशवाहा को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई.
Imphal: Wreath laying ceremony of SEP Jeetendra Kumar Kushwaha who was martyred in #Manipur ambush pic.twitter.com/yaxSjMrSUy
— ANI (@ANI_news) June 5, 2015
05:07 PM हमारी सुरक्षा में चूक हो रही है: जीतनराम मांझी
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाया है कि उनकी सुरक्षा में चूक हो रही है.
Humari suraksha mein jo log lage hain unki vifalata hai, iss par Bihar Sarkar ko sochna chahiye: Jitan Ram Manjhi pic.twitter.com/msW8MpbReQ
— ANI (@ANI_news) June 5, 2015
05:05 PM जीतनराम मांझी के आवासीय परिसर से शराब की बोतल बरामद, सुरक्षा पर सवाल
बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के आवास के परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के बाद बवाल मचा है. मांझी इसे अपनी सुरक्षा में चूक करार दे रहे हैं.
04:50 PM स्विस बैंक के लोगो की कॉपी है #MakeinIndia का लोगो: कांग्रेस
कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि स्विस बैंक के लोगो की नकल कर मेक इन इंडिया का लोगो बनाया गया है. पार्टी नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'योजना का लोगो डिजाइन करने के लिए बीजेपी को देश के लोगों के टैलेंट पर भरोसा करना चाहिए था.
04:45 PM शनिवार सुबह बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ढाका पहुंचेंगे. स्वागत समारोह के बाद वो नेशनल मार्टियर मेमोरियल भी जाएंगे.
04:30 PM बांग्लादेश के साथ भूमि से लेकर समुद्रीय सीमा व्यवस्थित: MEA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे पर विदेश मंत्रालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई.
We do think that this visit will consolidate and deepen the Indo-Bangladesh relationship: S. Jaishankar pic.twitter.com/bpQwsD7KaR
— ANI (@ANI_news) June 5, 2015
04:20 PM बांग्लादेश दौरे पर पीएम मोदी दो बस सेवाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश दौरे पर कोलकाता-ढाका-अगरतला और ढाका-गुवाहाटी-शिलॉन्ग बस सेवा का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी उनके साथ होंगी.
04:14 PM पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से पहले भारत विरोधी प्रदर्शन
Dhaka: Anti-India protest by Labor Party & Democratic Students Front on the eve of PM Modi's visit to Bangladesh. pic.twitter.com/wHDDiPFYBj
— ANI (@ANI_news) June 5, 2015
03:27 PM सांसद आदर्श ग्राम योजना में 86 फीसदी सांसदों ने चुने अपने गांव: चौधरी विरेंदर
03:24 PM रामलीला मैदान में 8 जून को सफाई कर्मचारियों की रैली को संबोधित करेंगे केजरीवाल
03:21 PM तारीख बताना ठीक नही, लेकिन गठबंधन तय: शरद यादव
03:18 PM उबेर कैब की रेप पीड़िता ने कहा- पुलिस कुछ नहीं कर पा रही
उबेर कैब रेप पीड़िता ने दिल्ली कमिश्नर बी एस बस्सी के बयान पर कहा है कि 'अगर कोई 8 साल की बच्ची या शारीरिक रूप से अक्षम के साथ रेप करे तो क्या उससे भी सेल्फ डिफेंस की उम्मीद करनी चाहिए. पुलिस अपना काम नहीं कर पा रही है. लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है.'
03:03 PM भारत के आर्थिक विकास में प्रमुख साझीदार साबित होगा नीदरलैंड: मोदी
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए हैं. उनकी इस यात्रा का मकसद भारत के साथ राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूती देना है.
02:59 PM BSP के पूर्व MLA को रेप का दोषी पाते हुए 10 साल की सजा
बांदा से BSP के पूर्व MLA पुरुषोत्तम द्विवेदी को नौकरानी से रेप का दोषी पाते हुए 10 साल की सजा सुनाई गई है.
02:46 PM इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे पी कश्यप
वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी चेन लोंग को हराकर इंडोनेशिया बैडमिंटन ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे पी कश्यप.
02:40 PM हम नहीं लगाएंगे मैगी पर बैन: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने मैगी विवाद पर सवाल उठाते हुए कहा है कि किसी प्रोडक्ट को सब लोग बैन कर दें ये सही नहीं. उन्होंने कहा कि केन्द्र से सर्कुलर जारी होने के बाद हमने सेट्रल और प्राइवेट दोनों लैब में मैगी की जांच करवाई जिसमें सब सही निकला है.
02:36 PM खाद्य सुरक्षा के मानदंडों से कोई समझौता नहीं: नड्डा
02:35 PM मैगी ने लेबलिंग के नियम की अनदेखी की: जे.पी.नड्डा
02:23 PM जयललिता ने उपचुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन
जयललिता ने 27 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए चेन्नई की आरके नगर सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है.
02:12 PM गंगा नमामि प्रोजेक्ट पर बीजेपी ने दी सफाई
गंगा नमामि प्रोजेक्ट को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के उठाए सवालों पर उमा भारती ने कहा कि जो भी कमियां होंगी वो जोशी जी से पूछ कर सही कर लेंगे.
02:05 PM मणिपुर पहुंचे आर्मी चीफ
मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में 20 जवानों के शहीद होने के बाद वहां के हालात का जायज़ा लेने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग इंफाल पहुंच गए हैं.
02:03 PM प्रिविलेज नोटिस मामला: दिल्ली विधानसभा के नोटिस पर HC ने लगाया स्टे
आप नेता जरनैल सिंह की जांच करने के लिए दिल्ली विधानसभा की ओर से पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और अन्य पुलिस अफसरों के खिलाफ प्रिविलेज नोटिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है.
01:55 PM डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी दे सकती है सरकार
01:52 PM लीची-आम विवाद: लालू बोले, पेड़ों पर मेरा और राबड़ी का हक
बिहार के मुख्यमंत्री आवास पर लीची-आम के पेड़ो की निगरानी का मामला तूल पकड़ता ही जा रहा है. पहले नीतीश और मांझी के बीच छिड़ी आम की लड़ाई में अब लालू भी कूद गए. उन्होंने कहा है कि 'लीची और आम के पेड़ों पर मेरा और राबड़ी का हक हैैै क्योंकि हमने ही लगाए थे वो पेड़.'
01:48 PM नामांकन दाखिल करने के लिए जयललिता घर से रवाना हुई
01:44 PM मानसून की पहली बारिश से भीगा केरल
केरल में हुई मानसून की पहली बारिश. भारत में मानसून ने दी दस्तक.
01:39 PM दिल्ली में बिजली-पानी पर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में बिजली-पानी पर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पुतला भी फूंंका.
01:13 PM केन्द्र के नोटिस पर हाईकोर्ट ने लगाया स्टे
पूर्व मंत्री अंबिका सोनी और कुमारी शैलजा को केन्द्र ने टाइप-8 बंगला खाली करने के नोटिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है.
01:06 PM मैगी विवाद: FSSAI ने नेस्ले को दिए बाजार से मैगी हटाने के आदेश
FSSAI ने नेस्ले को दिए मैगी के 9 उत्पाद बाजार से हटाने के आदेश.
01:04 PM बारिश कम हुई तो केन्द्र देगा बिजली, डीजल, बीज पर सब्सिडी: कृषि मंत्री
12:59 PM जम्मू: पुलिस की गोली से मरने वाले युवक का अंतिम संस्कार करने से इंकार
जम्मू में पुलिस और सिख युवकों में हुई झड़प में पुलिस की गोली से मरने वाले युवक का अंतिम संस्कार नहीं करने देखा सिख समुदाय. सिख समुदाय ने चार मांगे पूरी न किए जाने तक किया अंतिम संस्कार से इंकार.
12:54 PM सोपोर में तहरीक-ए-तालिबान जम्मू-कश्मीर के नाम से मिला पोस्टर, शरारत: पुलिस
पुलिस का कहना है कि कश्मीर के सोपोर में तहरीक-ए-तालिबान जम्मू-कश्मीर के नाम से मिला पोस्टर किसी की शरारत थी. ऐसे किसी समूह के होने का कोई सबूत नहीं मिला है.
12:43 PM रोहतकः ऑल इंडिया PMT पेपर लीक मामला
रोहतक के ऑल इंडिया पीएमटी पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी रूप सिंह दांगी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
12:36 PM पता लगाएंगे, दूसरी लैब और हमारी लैब जांच में फर्क क्यूं है: CEO
12:31 PM नेस्ले को जांच में नहीं मिला लेड कंटेंट: CEO
12:28PM पूरी दुनिया में गुणवत्ता के मानक एक हैं: CEO
12:25PM हम सभी उत्पादों में MSG नहीं डालते: CEO
12:18 PM मैगी विवाद पर नेस्ले इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस, विवाद से हिला उपभोक्ताओं का भरोसा
मैगी विवाद पर नेस्ले इंडिया के CEO पॉल बुल्के की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू. उन्होंने कहा कि इस विवाद से उपभोक्ताओं का मैगी पर से भरोसा उठ गया है. मैगी को बताया पूरी तरह सुरक्षित.
12:13 PM बिहार में मैगी पर एक महीने का बैन
12:09 PM पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे गिलानी,बोले जन्म से नहीं हूं भारतीय
11:59 AM उमर ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर मोदी सरकार को घेरा
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने राज्य में ताजा स्थिति को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कश्मीर में पाकिस्तानी झंडे और जम्मू में खालिस्तान के पोस्टर ऐसी स्थिति का वादा तो मोदी सरकार ने नहीं किया था.
Pakistani flags in Kashmir & Khalistani posters in Jammu. This wasn't the regional balance we were promised by the Modi-Mufti accord.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) June 4, 2015
11:49 AM पर्यावरण दिवस पर मोदी ने दिया संदेश, सब डाले पौधे लगाने की आदत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं. साथ ही मोदी ने लोगों से अपनी आदतें बदलने और अपने परिवार के वृक्षों पर गर्व करने की बात भी कही.
11:47 AM मध्यप्रदेश सरकार ने भी लगाई मैगी पर रोक
11:44 AM मैगी मामले में स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने बुलाई बैठक
मैगी मामले में स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने 2 बजे बैठक बुलाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी होंगे मौजूद.
11:42 AM केजरीवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बैट्री की गाड़ी को दिखाई हरी झंडी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बैट्री से चलने वाली कार को दिखाई हरी झंडी.
11:39 AM कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सिखों का प्रदर्शन शुरू
1984 सिख दंगा मामला: जगदीश टाइटलर के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया है.
11:33 AM सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के लिए बैठक शुरू
सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करने वाली कमिटी की बैठक शुरू हो गई है. स्थिति का जाएजा लेने के लिए की जा रही है बैठक.
11:27 AM अगला आदेश आने तक जम्मू में इंटरनेट सेवाएं बंद
11:26 AM बैन पर बात करने के लिए IIT मद्रास के डायरेक्टर से मिलेंगे APSC छात्र
मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना के बाद बैन किए गए अंबेडकर पेरियार स्टूडेंट सर्कल के कुछ सदस्य आज आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर से मिलेंगे.
11:18 AM कोल घोटाले में आरोपी नवीन जिंदल को स्पेशल कोर्ट ने दी राहत
कोल घोटाले में आरोपी नवीन जिंदल को स्पेशल कोर्ट ने राहत दी है. बिजनेस के लिए अब वह विदेश यात्रा कर सकेंगे. जिंदल को 14 जून से 29 जून तक विदेश जाने की इजाजत दी गई है.
11:13 AM PMO ने मैगी विवाद पर बात करने के लिए स्वास्थ्य सचिव को बुलाया
11:07 AM जम्मू में ऐसी स्थिति पैदा होना बेहद दुख की बात: उप-मुख्यमंत्री जम्मू
जम्मू के उप-मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि जम्मू में ऐसी स्थिति पैदा होना बेहद दुख की बात है. जम्मू में सिख युवकों और पुलिस के बीच झड़प से माहौल खराब है. धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
11:05 AM पर्यावरण मंत्रालय और नोएडा के बीच हुआ MoU
नोएडा के बोटेनिकल गार्डन के विकास के लिए पर्यावरण मंत्रालय और नोएडा के बीच MoU पर हुए हस्ताक्षर. इसका नाम बदलकर बोटेनिकल गार्डन ऑफ इंडिया रिपब्लिक कर दिया गया है.
11:00 AM मुंबई में आज आ सकती है मैगी जांच की रिपोर्ट
10:56 AM कोहली और सुशील ने पर्यावरण भवन में जावड़ेकर के साथ लगाए पौधे
खेल जगत के जाने माने सितारे विराट कोहली और सुशील कुमार ने पर्यावरण भवन में पर्यवरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के साथ लगाए पौधे.
10:43AM सिंगापुर में भी मैगी की बिक्री पर लगी रोक
10:37AM लश्कर-ए-इस्लाम के बाद सोपोर में लगाए गए तहरीक-ए-तालिबान के धमकी भरे पोस्टर
09:59 AM भारतीय क्रिकेट टीम 8 जून को जाएगी ढाका
भारतीय क्रिकेट टीम 8 जून को जाएगी ढाका, पीएम की यात्रा की वजह से आगे बढ़ी है तारीख.
09:53 AM सोनिया कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों से 9 जून को करेंगी मुलाकात: सुरजेवाला
कांग्रेस नेता आर.एस.सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से 9 जून को सोनिया गांधी मुलाकात करेंगी.
09:48 AM आप नेता आशुतोष ने साधा बीजेपी पर निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि 'बीजेपी ACB को सशक्त करने से डरती क्यूं हैं, क्या वो बीजेपी नेताओं के जेल जाने से डरते हैं.'
09:41 AM सेंसेक्स 84 अंक लुढ़का
09:33 AM मलेशिया में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.9
09:36 AM बीजेपी सांसद तरुण विजय को ISIS से मिला धमकी भरा मेल
बीजेपी के राज्यसभा सांसद तरुण विजय ने दावा किया है कि उन्हें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से धमकी भरा मेल मिला है. उनका मेल अकाउंट भी हैक कर लिया गया है. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भेजी थी.
09:16 AM विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर साधा केन्द्र पर निशाना
विश्व पर्यावरण दिवस पर कांग्रेस ने ट्वीट कर केन्द्र पर निशाना साधा है. अपने शहर को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा के साथ ही 2013 में दिल्ली को हरा और स्वच्छ बताया है जबकि 2015 में दिल्ली को प्रदूषित बताया है.
As we observe #WorldEnvironmentDay, we should pledge that our cities remain green and clean for our future generation pic.twitter.com/cct6wpKY37
— INC India (@INCIndia) June 5, 2015
09:09 AM मोदी की राह पर चली किरण बेदी, योग का लिया सहारा
प्रधानमंत्री मोदी के योग प्रेम को देखकर बीजेपी नेता किरण बेदी भी प्रभावित हुई और आज उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बेहतर इंसान बनाता है योग.
In 1993 Yoga+Meditation when introduced in Tihar prisons,once explained that practising these make u a better human being,it was respected
— Kiran Bedi (@thekiranbedi) June 5, 2015
09:03 AM स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत : नकवी
विश्व पर्यावरण दिवस पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ट्वीट कर स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत की बात कही.
"स्वस्थ भारत,स्वच्छ भारत "..वक़्त की ज़रूरत ...पर्यावरण दिवस का संकल्प ।
— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) June 5, 2015
08:58 AM प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर शेयर की योगासन की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर दी योगासन की जानकारी.
Padahastasana, also known as Uttānāsana is an important Asana. #YogaDay https://t.co/0tg1U0MdFM
— Narendra Modi (@narendramodi) June 5, 2015
08:53 AM उत्तर-पूर्व में विद्रोहियों से निपटने के लिए होगी नई पॉलिसी की घोषणा
उत्तर-पूर्व में विद्रोहियों के खिलाफ म्यांमार के साथ मिलकर भारत चलाएगा साझा ऑपरेशन.
08:47AM जम्मू में धारा 144 लगी, स्कूल-कॉलेज बंद
08:41 AM तेलंगाना में भी लगा मैगी पर बैन
08:36 AM जयललिता आज भरेंगी उप-चुनाव के लिए पर्चा
जयललिता विधानसभा उपचुनाव के लिए आर.के.नगर से आज अपना नामांकन दर्ज कराएंगी.
08:28 AM जम्मू में तनाव, PSO से छीनी AK-47
जम्मू, कठुआ, सांबा और पूंछ में तनाव बरकरार. PSO से हाथापाई AK-47 छीनी गई . AK-47 की खोज में लगी पुलिस. पुलिस को डर है कि इस बंदूक के इस्तेमाल से दिन में न घट जाए कोई घटना.
08:18 AM आज कांग्रेस मुख्यालय के बाहर टाइटलर के खिलाफ सिख करेंगे प्रदर्शन
08:12 AM रमन सिंह ने दी पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर दी पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही पर्यावरण में होगा सुधार.
The only way forward, if we are going to improve quality of environment, is to get everybody involved. My greetings on #WorldEnvironmentDay
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 5, 2015
08:10 AM जम्मू और आसपास अब भी तनाव
सिख युवकों के साथ पुलिस की झड़प में एक युवक की मौत के बाद बिगड़ा माहौल.
07:59 AM नीदरलैंड के प्रधानमंत्री आज मिलेंगे मोदी से
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे अपने दो दिवसीय भारत के दौरे शुरुआत करेंगे. आज वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे.
07:37 AM अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर लोगों से स्वच्छता की अपील: प्रकाश जावड़ेकर
भारत के पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लोगों से स्वच्छता की अपील की है. आज दुनिया भर में मनाया जाता है पर्यावरण दिवस.
07:24 AM मैगी विवाद पर नेस्ले के CEO 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नेस्ले के ग्लोबल CEO पॉल बल्के मैगी पर उठे विवाद पर 12 बजे ऑबरॉय में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस.
07:14 AM जम्मू और आसपास बंद रहेंगी शिक्षण संस्थाएं
जम्मू के रानीबाग इलाके में सिख युवकों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद, जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ और राजौरी में सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रहेंगी. पुलिस और सिख छात्रों के बीच हुई झड़प में एक युवक की पुलिस की गोली से हत्या हो गई.
06:23 AM राहुल गांधी ने किया ग्रीनपीस और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का समर्थन
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एक और मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एनडीए सरकार से टकराव मोल लेने वाली ग्रीनपीस कार्यकर्ता प्रिया पिल्लई समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनके संघर्ष में उनके साथ एकजुटता जाहिर की.
05:32 AM योग दिवस से रोगों से बचाव को बढ़ावा मिलेगा: नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाना रक्तचाप और मधुमेह जैसी जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
04:15 AM पंजाब: एटीएम से 4.87 लाख रुपये की लूट
बटाला जिले के किला लाल सिंह गांव में बदमाशों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एक एटीएम से 4.87 लाख रुपये लूट लिए.
03:20 AM बर्धमान: दो गुटों की झड़प, 10 लोग घायल
बर्धमान जिले के समुद्रगर रेलवे स्टेशन पर दो गुटों के बीच हुई झड़प में दस लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
02:30 AM सेरेना फ्रेंच ओपन के फाइनल में
शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स ने स्विट्जरलैंड की टिमिया बासिंजकी को 4-6, 6-3, 6-0 से हराकर फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गईं.
01:15 AM नेस्ले इंडिया ने मैगी को वापस लेने का फैसला किया
12:04 AM बिहार चुनाव: मांझी ने ओवैसी से की फोन पर बातचीत
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने AIMIM के अध्यक्ष असादुद्दीन ओवैसी से फोन पर बातचीत की है. ओवैसी के साथ बिहार चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं पर बातचीत हुई है.
12:03 AM 20 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया
रुपया 20 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा. एक डॉलर की कीमत 64 रुपये हुई.
12:02 AM जम्मू: रानीबाग इलाके में सेना ने किया फ्लैग मार्च
12:01 AM ब्रह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बनाने की तैयारी में सरकार
भारत सरकार ब्रह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बनाने की तैयारी में है. इससे असम में बाढ़ को रोकने के साथ ही बिजली उत्पादन करने की योजना है.