देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:20 PM दिल्ली: 10 जनपथ पर सोनिया और राहुल गांधी की बैठक हुई
दिल्ली: 10 जनपथ पर सोनिया और राहुल गांधी की बैठक हुई. इस बैठक
में गुलाम नबी आजाद, कमल नाथ, आनंद शर्मा, अहमद पटेल सहित कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे. बैठक में सरकार पर दबाब बनाने के विषय पर चर्चा
हुई.
10:45 PM दिल्ली: पुलिस के नाम पर वसूली करने वाले दो लोग गिरफ्तार
पुलिस के नाम पर वसूली करने वाले अमित सिंह और रुपेंद्र को
प्रशांत विहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
10:29 PM पाक में गीता का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया: सुषमा स्वराज
We are grateful to all individuals and institutions in Pakistan who looked after
Geeta.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 4, 2015
10:22
PM हम गीता को भारत वापस लाएंगे: सुषमा स्वराज
We will bring
Geeta back to India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 4, 2015
10:12 PM कोच्चि: मरीन ड्राइव का नाम होगा अब्दुल कलाम मार्ग
09:50 PM LG को फाइलें न भेजने के लिए दिल्ली के कानून मंत्री ने जारी किया
सर्कुलर
Hence the files related to Govt except land, public order
and police need not be sent to LG.
— ANI (@ANI_news) August 4,
2015
The Delhi law ministry issues circular to all departments & ministry,
clarifies that the Govt in Delhi means-the elected Govt in Delhi.
— ANI (@ANI_news) August 4,
2015
09:42
PM सूत्र: MHA ने दिल्ली डिप्टी सीएम को पत्र लिखा
सूत्र: गृह मंत्रालय ने दिल्ली डिप्टी सीएम को पत्र लिखा कि मुख्य सचिव को सफाई मांगने का अधिकार
नहीं.
09:15PM दिल्ली: अलीपुर में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
08:37 PM पाक: कराची में गीता से भारतीय उच्चायुक्त की
मुलाकात
कराची में गीता से भारतीय उच्चायुक्त ने मुलाकात की . उच्चायुक्त को गीता के भारतीय होने का भरोसा है.
08:35 PM FSSAI: जांच में अब मैगी को सुरक्षित पाया गया
08:30 PM मैगी को FSSAI की क्लीन चिट
08:10 PM लोकसभा में SC/ST बिल
पास
...dena chahte hai Narendra Modi ji ko ki unhone ise durust
kiya: Ram Vilas Paswan on SC/ST bill passed in Lok Sabha pic.twitter.com/p6i6h3ZQJ5
— ANI (@ANI_news) August 4,
2015
08:00 PM दिल्ली: व्यापम घोटाले में पांच और एफआईआर दर्ज हुईं
07:30 PM जितेंद्र सिंह और किरण रिजिजू कल मणिपुर का दौरा
करेंगे
MoS PMO Jitendra Singh & MoS Home Kiren Rijiju
will visit flood affected areas of Manipur tomorrow, will go to Chandel for ground survey.
— ANI (@ANI_news) August 4,
2015
07:05 PM गुरुदासपुर हमला: तीनों आतंकियों के शवों को दफनाया गया
06:30 PM ललित मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर कोर्ट कल फैसला देगा
06:17 PM रविशंकर प्रसाद: सिर्फ चाइल्ड पोर्न साइट्स पर ही बैन
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पोर्न साइट पर बयान देते हुए कहा कि
सिर्फ चाइल्ड्स पोर्न साइट्स पर ही बैन लगेगा. बाकी पोर्न साइट्स से बैन हटेगा.
06:10 PM नीतीश कुमार को जनता पर भरोसा नहीं: सुशील कुमार
मोदी
नीतीश कुमार को जनता पर भरोसा नहीं रहा। चुनाव में प्रशासन का दुरुपयोग करने की नीयत से 88 सीनियर अफसर एक झटके में बदल दिए गए।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 4, 2015
06:00 PM कोलकाता: हिन्दुस्तान फाइबर लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगी
05:25 PM गुड़गांव: क्राइम ब्रांच ने मोबाइल, TV चोरी करने वाले गिरोह को
पकड़ा
गुड़गांव: क्राइम ब्रांच ने मोबाइल, TV चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा. इनके पास से 73 मोबाइल फोन, लैपटॉप, AC,TV और एक स्कार्पियो गाड़ी
बरामद हुई है.
05:15 PM कल लोकसभा स्पीकर के घर के बाहर होगा प्रदर्शन
युवा कांग्रेस कल सुबह 11 बजे लोकसभा स्पीकर के घर के बाहर
विरोध प्रदर्शन करेगें. 25 कांग्रेस सांसदों के निलंबन के विरोध में होगा प्रदर्शन
04:55 PM विधानसभा की कार्यवाही से हटा सोमनाथ का बयान
सुंदर
महिलाओं को लेकर दिया गया सोमनाथ का बयान विधानसभा की कार्यवाही से हटाया गया.
04:42 PM दिल्ली में 280 जगहों पर 40 रुपये किलो बिकेगा
प्याज
प्याज पर दिल्ली सरकार का फैसला. मदर डेरी समेत 280 जगहों पर 40 रुपये किलो बिकेगा प्याज.
04:36 PM बीजेपी नेता बिजेंद्र गुप्ता के घर के बहार AAP महिला कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन
04:32 PM मां-बेटे की पार्टी लोकतंत्र की बात करती है: प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर
ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्र न चलने के लिए सोनिया और राहुल जिम्मेदार हैं. कांग्रेस ने पहले ही तय किया था कि सत्र नहीं चलने देंगे. जिन्होंने
आपातकाल लगाया वो लोकतंत्र की बात करते हैं.
04:25 PM लैंड बिल पर संसद की बैठक 10 अगस्त तक के लिए टली
Parliamentary committee meeting on Land bill postponed till 10th August following
suspension of Congress Members.
— ANI (@ANI_news) August 4, 2015
पाकिस्तान में रची गई थी 26/11 हमले की साजिश, वहीं से थे आतंकी: पूर्व PAK अफसर
04:10 PM सूत्र:कल 25 सांसदों का निलंबन रद्द कर
सकती हैं लोकसभा स्पीकर
Lok Sabha Speaker might revoke
suspension of 25 Congress MPs tomorrow: Sources
— ANI (@ANI_news) August 4,
2015
04:06 PM कल स्पीकर से मिलेंगे विपक्ष के कई नेता
04:01 PM लोकतंत्र की आवमानना करने के लिए सोनिया,राहुल जिम्मेदार: प्रकाश जावड़ेकर
03:50 PM जामिया नगर: आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे पर किया हमला, अस्पताल में हुई मौत
03:20 PM प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में आई 100 रुपए की गिरावट
03:15 PM गृहमंत्रालय में अशोक प्रसाद सचिव नियुक्त किए गए
03:01 PM
दिल्ली: कम कीमत पर प्याज बेचने की योजना बना रही है केजरीवाल सरकार
दिल्ली की केजरीवाल सरकार 30 से 32 रुपए प्रति किलो प्याज बेचने की योजना
बना रही है. अगले हफ्ते से मिलेंगी कम कीमत में प्याज.
02:37 PM असम: डिब्रूगढ़ के पास तीन लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर लापता
असम
में डिब्रूगढ़ के पास तीन लोगों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर पवन हंस लापता.
02:35 PM लखनऊ: यूपी के सीएम अखिलेश ने समाजवादी सम्मान समारोह में हिस्सा लिया
02:25 PM उत्तर प्रदेश: कानपुर के डिस्ट्रिक्ट और सेशंस कोर्ट परिसर में 2 धमाके
उत्तर प्रदेश के कानपुर में डिस्ट्रिक्ट और
सेशंस कोर्ट परिसर में 2 धमाके हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी.
02:22 PM लालू यादव ने PETA को लिया आड़े हाथ
पशुओं के साथ
नैतिक व्यवहार के पक्षधर संस्था PETA को आड़े हाथों लेते हुए ताबड़तोड़ कई ट्वीट कर डाले हैं.
रेसकोर्स में अमीरों के शर्तों पर घोड़े दौड़ते हैं तो PETA के पेट में दर्द नहीं होता, तब तो घोड़ों का कल्याण होता है ना !
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 4, 2015
PETA यह बताए कि लालू यादव के चुनाव प्रचार के साथ ही टमटम में घोड़ों का प्रयोग शुरू हुआ या सदियों से होता आ रहा है ? तब PETA कहाँ थी?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 4, 2015
गरीबों का पेट भरने टमटम में घोड़े दौड़ रहे हैं तो PETA के पेट में मरोड़ आने लगा ! गाड़ियों के दौर में भी लोग पेट भरने को घोडों पर निर्भर हैं
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 4, 2015
टमटम मालिकों का अपने घोड़ों के संग परिवार सा जुडाव होता है, इन घोड़ों को रेस के घोडों की तरह बूढा होने पर गोली नहीं मार दिया जाता!
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 4, 2015
02:10 PM 26/11 हमला पाकिस्तान की धरती से प्रायोजित था, आतंकियों ने वहीं ली थी ट्रेनिंग: पाकिस्तानी जांचकर्ता
02:06 PM सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए लंबी अवधि का वीजा जारी करने पर जताई सहमति
02:02 PM पश्चिम बंगाल में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 83 हुई
01:51 PM DCW चीफ स्वाति मालीवाल ने लोकसभा अध्यक्ष से मिलने का समय मांगा
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति
मालीवाल ने महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने का समय मांगा.
01:44 PM गृहमंत्रालय ने पाकिस्तानी गायक अदनान सामी को दी विशेष छूट
01:41 PM पानी छोड़े जाने पर नियंत्रण करने को लेकर ममता बेनर्जी ने पीयूश गोयल से किया
निवेदन
पश्चिम बंगाल में बाढ़ से हालात खराब हैं ऐसे में बर्दवान की दामोदर वैली से पानी छोड़े जाने पर नियंत्रण करने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने
पीयूश गोयल से निवेदन किया है.
01:33 PM SC ने खारिज की बब्लू श्रीवास्तव की वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए केस लड़ने की याचिका
सुप्रीम
कोर्ट ने बब्लू श्रीवास्तव की वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए केस लड़ने की याचिका खारिज कर दी. सर्वोच्च अदालत ने बब्लू श्रीवास्तव को गुजरात के ही संबंधित कोर्ट से
संपर्क करने को कहा.
01:26 PM मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी
मौसम विभाग ने विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और
गुजरात में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी.
01:19 PM सब्जियों के बढ़ते दामों के लिए केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस का
प्रदर्शन
प्याज और सब्जियों के बढ़ते दामों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन.
01:17 PM
नोएडा: यादव सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
नोएडा के चीफ इंजीनियर यादव सिंह के खिलाफ CBI ने दो मामले दर्ज किए. आय से
अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा, आगरा और फिरोजाबाद समेत तकरीबन 14 जगहों पर छापेमारी.
01:01 PM इंदौर HC ने व्यापम घोटाले के व्हिसल ब्लोअर की पत्नी के तबादले पर लगाई रोक
12:59 PM जम्मू: पाक ने तोड़ा सीजफायर, आरएस पुरा सेक्टर में एक नागरिक जख्मी
12:57 PM जम्मू: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, अखनूर में BSF जवान घायल
12:50 PM पाकिस्तान ने आजाद किए 163 भारतीय मछुआरे
12:47 PM जम्मू-कश्मीर सरकार ने गैर मौजूदगी के चलते 21 कर्मचारियों को किया सस्पेंड
12:45 PM RBI ने सरकार के दबाव के बावजूद नहीं बदली ब्याज दर
12:42 PM बिहार: औरंगाबाद के केतकी इलाके में पुल के नीचे मिला क्रूड
बम
बिहार के औरंगाबाद में केतकी इलाके के पुल के नीचे क्रूड बम मिला है. पुलिस ने संभावना जताई है कि ये बम माओवादियों द्वारा लगाया गया होगा. मौके
पर पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड मौजूद हैं.
12:26 PM पाकिस्तान: चार बार टाले जाने के बाद किशोर को दी गई सजा-ए-मौत
12:22 PM
बस्तर: नक्सलियों के महाबंद का भारी असर
बस्तर में नक्सलियों के महाबंद का भारी असर दिख रहा है. बंद को सफल बनाने के लिए कई रास्तों को खोद कर
बीजापुर-सुकमा- दंतेवाड़ा जाने वाली सड़कों पर जाम लग गया है. नक्सलियों ने 13 मीटर रेल पटरी भी उखाड़ दी है.
12:17 PM लोकसभा अध्यक्ष का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, फिर से विचार करें: मायावती
12:14 PM स्पीकर बीजेपी की सदस्या हैं वो विपक्ष की आवाज को दबाएंगी: भगवंत मान
12:04 PM राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
11:53 AM रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 7.25 फीसदी पर स्थिर
11:53 AM रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव
11:50 AM बिहार विधानसभा 2 बजे तक स्थगित, कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का हंगामा
11:38 AM सरकार पर दबाव कम नहीं करेंगे: राहुल गांधी
11:38 AM कांग्रेस नहीं देश मांग रहा है इस्तीफा: राहुल
11:37 AM ललित मोदी मामले में वसुंधरा सीधे तौर पर शामिल: राहुल
11:36 AM सुषमा स्वराज ने कानून तोड़ा: राहुल गांधी
11:34 AM सरकार को बहुमत का घमंड है: मुलायम सिंह
11:33 AM सरकार को सहनशील होना चाहिए: मुलायम सिंह
11:23 AM सांसदों को गलत तरीके से निलंबित किया गया: सोनिया गांधी
11:22 AM संसद चलाना सरकार का काम है: सोनिया गांधी
11:21 AM मन की बात करने वाले देश की बात भी सुन लें: राहुल
11:18 AM दागियों का इस्तीफा कांग्रेस नहीं देश मांग रहा है: राहुल
11:14 AM सांसदों का निलंबन लोकतंत्र पर काला धब्बा: राहुल गांधी
11:10 AM हम सरकार पर दबाव कम नहीं करेंगे: राहुल गांधी
11:00 AM राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे दिन तक के लिए स्थगित
10:50 PM राज्यसभा में 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगे
10:46 PM लोकसभा और राज्यभा में हंगामा शुरू
10:45 AM गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस का प्रदर्शन
10:42 AM प्रदर्शन में सोनिया, राहुल और मनमोहन सिंह भी शामिल
10:41 AM काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेसी सांसद
10:40 AM कांग्रेसी सांसदों के निलंबन के खिलाफ संसद परिसर में कांग्रेस का प्रदर्शन
10:29 AM सोमनाथ पर रेड
मामले में कार्रवाई के लिए जंग ने लगाई मुहर
दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन रेड मामले में उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमनाथ भारती पर मुकदमा चलाने की
इजाजत दे दी है.
10:26 AM ठाणे इमारत हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हुई
10:19 AM कांग्रेसी सांसदों के निलंबन के
खिलाफ कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन
कांग्रेसी सांसदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस का लखनऊ में प्रदर्शन. मोदी के खिलाफ की गई नारेबाजी. कांग्रेसी
कार्यकर्ताओं ने काली तख्ती के साथ किया प्रदर्शन.
09:54 AM 21 और 22 अगस्त को तेलंगाना जा सकते हैं राहुल गांधी
09:52 AM डॉलर के मुकाबले 5 पैसे लुढ़का रुपया
09:51 AM संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने ओबामा के जलवायु परिवर्तन योजना की तारीफ की
09:48 AM दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, कांग्रेस के खिलाफ आएगा प्रस्ताव
09:33 AM कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भी कुछ देर के लिए प्रदर्शन में करेंगे शिरकत
09:28 AM कांग्रेस 2.30 बजे अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी
कांग्रेस के
सांसदों के निलंबन के खिलाफ 2.30 बजे अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय पर यूथ कांग्रेस, NSUI, महिला कांग्रेस और कई सांसद प्रदर्शन करेंगे.
09:26 AM बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कांग्रेस के खिलाफ पास किया जा सकता है प्रस्ताव: सूत्र
09:18 AM संसद परिसर में कांग्रेस के प्रदर्शन में
शामिल होंगे सोनिया और राहुल
संसद परिसर में कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल होंगे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी. 10.30 बजे शुरू
होगा प्रदर्शन.
09:14 AM सांसदों के निलंबन का मामला: देर रात 10 जनपथ पर हुई थी कांग्रेस सांसदों की बैठक
संसद में सांसदों के निलंबन के
मामला में देर रात 10 जनपथ पर हुई थी कांग्रेस सांसदों की बैठक. गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, कमल नाथ, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एके एंटनी
और वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक की थी.
09:00 AM दिल्ली: लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए दिल्ली सरकार ने HC में सिफारिश दी
PAK ने दागे मोर्टार, घुसपैठियों को सीमा पार करवाने में जुटा
08:34 AM जम्मू: परगवाल इलाके में पाकिस्तानी गोलीबारी से एक ग्रामीण जख्मी
08:28 AM ठाणे इमारत हादसा: मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई
08:19 AM ठाणे इमारत हादसा: 10 पर पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा, संख्या बढ़ने की आशंका
08:14 AM बागपत सड़क हादसा: कार और कैन्टर की टक्कर में पांच कावड़ियों की मौत, 6 घायल
08:11 AM ठाणे इमारत हादसा: मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हुई, सात घायल
08:07 AM पोर्न और अन्य आपत्तिजनक वेबसाइट के लिए लोकपाल लाएगी सरकार
08:04 AM बेंगलुरु: तीन साल की बच्ची से स्कूल में हुआ रेप
08:03 AM ठाणे इमारत हादसा: जेसीबी मशीन से हटाया जा रहा है मलबा
08:00 AM ठाणे इमारत हादसा: मलबे से निकाले जा रहे हैं लोग
07:00 AM पाकिस्तान से रिहा किए गए 163 मछुआरे आज भारत पहुंचेंगे
06:35 AM जम्मू कश्मीर के परगलाव में पाकिस्तान ने मोर्टार दागे
06:15 AM जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
05:52 AM महाराष्ट्र सरकार ने सचिन और अमिताभ से की टाइगर संरक्षण कार्यक्रम का एंबेसडर बनने की गुजारिश
05:05 AM महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत के मलबे में फंसे हैं 10 लोग
04:24 AM महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरी, 3 शव बरामद
04:00 AM महाराष्ट्र: ठाणे में इमारत गिरी, कई लोग मलबे में दबे
03:13 AM सिर्फ चाइल्ड पोर्न साइट्स को बंद किया गया है: गृह मंत्रालय
02:45 AM जुलाई महीने में हमारे मुनाफे में हुए इजाफे से हम खुश हैं: फोर्ड मोटर्स
02:15 AM केजरीवाल ने देखी दृश्यम और ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #kejrimovies
01:45 AM फर्जी एडमिशन मामले पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने DU के दो कॉलेजों पर मारा छापा
01:04 AM फतेहनगर में शिव सेना नेता की हत्या
12:30 AM दिल्ली बीजेपी आलाकमान ने MCD नेताओं से मुलाकात की
12:01 AM पाकिस्तान ने रिहा किए 163 मछुआरे, आज पहुंचेंगे गुजरात
12:00 AM दिल्ली सरकार को सुरक्षा पर पूरी आजादी मिले: सोमनाथ भारती