PAK से हिन्दुस्तानी लड़की गीता को घर लाने की शुरू हुई कवायद, सुषमा ने ट्वीट कर दी जानकारी
हिंदुस्तान से भटककर कराची में पहुंची लड़की गीता को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि हम गीता को भारत वापस लाएंगे. इस संबंध में जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी की जाएंगी. भारतीय उच्यायुक्त टीसीए राघवन ने कराची में बच्ची से मुलाकात की है. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के उन सभी संस्थानों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसकी देखभाल की है.
हिंदुस्तान से भटककर कराची में पहुंची लड़की गीता को भारत लाने की कवायद शुरू हो गई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि हम गीता को भारत वापस लाएंगे. इस संबंध में जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी की जाएंगी. भारतीय उच्यायुक्त टीसीए राघवन ने कराची में बच्ची से मुलाकात की है. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के उन सभी संस्थानों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उसकी देखभाल की है.
गीता से मुलाकात के बाद राघवन ने कहा, 'मेरी यात्रा का उद्देश्य गीता की पृष्ठभूमि का पता लगाना है. यथासंभव जल्दी उसके परिवार और रिश्तेदारों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. मैं यहां सरकार की ओर से शांति का संदेश लेकर आया हूं.' विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट किया, 'राघवन और उनकी पत्नी रंजना ने कराची में गीता से मुलाकात की है.'
We are grateful to all individuals and institutions in Pakistan who looked after Geeta.
न्यूज चैनल्स पर गीता की ख़बर आने के बाद विदेश मंत्रालय ने उसके बारे में संज्ञान लिया. उसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक में भारतीय उच्चायुक्त को निर्देश दिया कि वह उससे जाकर मिले. इसके बाद मंगलवार को टीसीए राघवन और उनकी पत्नी रंजना राघवन ने कराची में गीता से मुलाकात की है. सोमवार की देर शाम पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी परमिशन दी थी.
बताते चलें कि कराची में एक NGO के पास भारत की लड़की गीता करीब 14 साल से रह रही है. करीब दस साल की उम्र में गीता गलत बस में बैठकर सरहद के पास आ गई थी. वो बोल और सुन नहीं सकती है. गीता अपने घर वापस आना चाहती है, लेकिन चाहकर भी कोई उसके घर का पता नहीं ढूंढ पा रहा है. गीता की कहानी फिल्म बजरंगी भाईजान से मिलती है. उसकी स्थिति फिल्म मुन्नी के किरदार की तरह है.
परिवार में हैं सात भाई और चार बहन चेहरे के भाव और उंगलियों के इशारे से गीता ने बताया कि उसके सात भाई और चार बहनें हैं. फैसल एदी ने कहा, 'हमने उसकी लिखी चीजें लोगों को दिखाईं, लेकिन कुछ नतीजा नहीं निकला. वह पत्रिकाओं से हिंदी शब्दों की नकल करती है. आश्रय गृह के कर्मचारियों ने उसके लिए अलग एक पूजा कक्ष बनाया है, जिसमें हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें लगी हैं.'
घर में लगाया है देवताओं की तस्वीर मानवाधिकार कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री अंसार बर्नी ने कहा, 'वह हिंदू है. उसने देवी-देवताओं की रंग-बिरंगी तस्वीरें अपने कमरें में लगाई हैं.' फैसल ने बताया, 'मैं उसके लिए नेपाल से गणेश की मूर्ति लाया था.' इसी तरह की काल्पनिक कहानी पर बनी सलमान खान अभिनीत 'बजरंगी भाईजान ' की सफलता के बाद सामाजिक कार्यकर्ता गीता को भारत में उसके परिवार से मिलाने के प्रयास कर रहे हैं.