11:28 PM किसान अपने उत्पाद निर्यात कर सकें हम ऐसी व्यवस्था बना रहे हैं: शिवराज सिंह चौहान
We have decided to constitute an organisation for facilitating farmers to export their agricultural products-Shivraj Singh Chouhan
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
11:14 PM 2017 तक सभी किसानों को जमीन हेल्थ कार्ड मुहैया कराया जाएगा: शिवराज सिंह चौहान
All the farmers will be provided with soil health card by 2017- Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/t54yTvx7vN
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
11:08 PM मंत्री जी (नकवी) ने बैठक कर शानदार कदम उठाया है: मुकेश भट्ट
Good initiative taken by the Minister (MA Naqvi), very powerful and historic step forward: Mukesh Bhatt, Filmmaker pic.twitter.com/W0eh7Ri1kV
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
11:00 PM नकवी से बैठक का उद्देश्य यह था कि फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच एक सेतू बने: मुकेश भट्ट
The core objective of the meeting was to create a kind of bridge between entertainment world and Govt: Mukesh Bhatt pic.twitter.com/4FJsZgG36f
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
10:45 PM दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर कल होगी बैठक, मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारी होंगे मौजूद
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर कल होगी बैठक, मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारी होंगे मौजूद
10:34 PM विजयवर्गीय का बयान निजी, वो पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं: प्रकाश जावड़ेकर
प्रकाश जावड़ेकर ने विजयवर्गीय के बयान की निंदा की, कहा-वो पार्टी के प्रवक्ता नहीं हैं
10:25 PM विजयवर्गीय पर TMC का वार- आप ही एक अच्छे, बाकी सब बुरे
कैलाश विजयवर्गीय के शाहरुख खान के खिलाफ दिए बयान पर तृणमूल कांग्रेस नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि यह कैसा एटीट्यूड है? आप ही एक अच्छे हैं, बाकी सब बुरे.
Sickening remarks against @iamsrk by BJP national gen sec also in charge of Bengal.What attitude is this: everyone is bad & only u r good?
— Derek O'Brien (@quizderek) November 3, 2015
09:30 PM फिल्म इंडस्ट्री के सदस्यों ने की मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात
People from film fraternity met Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi earlier today. pic.twitter.com/ILMEuBBpqp
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
09:12 PM तृणमूल कांग्रेस ने शाहरुख पर विजयवर्गीय के बयान की निंदा की
09:00 PM उबर केस में पीड़िता के साथ न्याय हुआ, यह संतोषप्रद है: बीएस बस्सी
Matter of satisfaction, justice has been done with the victim- Police Commissioner BS Bassi on Uber case verdict. pic.twitter.com/x98wPwqR02
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
08:50 PM शाहरुख खान की फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं लेकिन उन्हें पाकिस्तान दिखता है: कैलाश विजयवर्गीय
शाहरुख खान की फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं लेकिन उन्हें पाकिस्तान दिखता है: कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी
08:40 PM शाहरुख खान रहते तो भारत में हैं पर उनका दिल पाकिस्तान मे है: कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी
08:33 PM 5 नवंबर को सोने से जुड़ी चार नई स्कीम लॉन्च करेंगे PM
Prime Minister Narendra Modi to launch the four mega Gold related Schemes on Thursday, November 5 in Delhi.
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
08:26 PM अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कल लाया जाएगा भारत: सूत्र
FLASH: Chhota Rajan to be deported tomorrow to India as flight operations affected in Bali due to Volcanic eruption: Bali Police Sources
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
08:20 PM बिहार में मोदी जी के मन की सरकार आएगी: शाहनवाज हुसैन
Jis tarah sooraj ka ugna tey hai, waise Bihar mein Modi ji key mann ki sarkaar banna tey hai: Shahnawaz Hussain. pic.twitter.com/TXACpTmSZM
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
08:10 PM शीना मर्डर केस: धारा 164 के तहत 5 गवाहों के बयान दर्ज
08:00 PM पाक मीडिया का दावा, शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
07:50 PM अलवर में खनन माफिया ने पुलिसवाले को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा
अलवर में खनन माफिया ने पुलिसवाले को ट्रैक्टर से कुचलकर मारा. पुलिसवाला उसे रोकने की कोशिश कर रहा था इस दौरान वह नीचे गिर गया. खनन माफिया ने उसे कुचला और भाग गया.
07:14 PM PM का मिशन समृद्धि और विकास है- एमजे अकबर
Vision of PM is transparent, mission prosperity & development for all; end to historic curse of poverty: MJ Akbar pic.twitter.com/Ec5gSF9Mre
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
07:02 PM कर्नाटक के CM को धमकी देने पर BJP नेता चन्नाबसप्पा गिरफ्तार
बीफ खाने के मुद्दे पर कर्नाटक के CM को धमकी देने पर BJP नेता चन्नाबसप्पा को शिमोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
06:55 PM बाली पुलिस स्टेशन पहुंचे छोटा राजन के वकील
Chhota Rajan's lawyer Fransucus reaches Denpasar police station (Bali). pic.twitter.com/4fvPDPZDQr
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
06:51 PM रॉबर्ट वाड्रा पर बीजेपी के बयान पर बोलीं रेणुका चौधरी
Congress leader Renuka Chowdhury on BJP's statement on Robert Vadra. pic.twitter.com/qar4nQgAAD
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
06:41 PM कांग्रेस के शासन में हुई कलबुर्गी और दाभोलकर की हत्या- जावड़ेकर
Congress must introspect its own party before teaching us abt intolerance, Kalburgi & Dabholkar were murdered during their rule: Javadekar
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
06:37 PM कांग्रेस मार्च: राष्ट्रपति भवन नहीं, राज भवन जाना चाहिए था- वेंकैया
असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा किए गए मार्च पर वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्ट्रपति भवन नहीं बल्कि पार्टी को राज भवन का रुख करना चाहिए था.
06:29 PM कांग्रेस का प्रदर्शन राजनीतिक नौटंकी: प्रकाश जावड़ेकर
Congress ka yeh pradarshan ek rajnaetic nautanki hai: Prakash Javadekar on Congress march to Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/mcwyJzQJe5
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
06:15 PM अडाणी पावर का शुद्ध लाभ घटकर 369 करोड़ रुपये हुआ
अडाणी समूह की कंपनी अडाणी पावर ने मंगलवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में उसका शुद्ध लाभ घटकर 369 करोड़ रुपये रह गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान 799 करोड़ रुपये था.
06:02 PM नरेंद्र मोदी रिजल्ट के दिन इस्तीफा देकर भागेंगे: लालू
लालू यादव ने एक पीसी में कहा कि बीजेपी ने बिहार को हरियाणा और महाराष्ट्र समझ लिया था लेकिन ये बिहार है. लालू ने कहा कि विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की नरेंद्र मोदी रिजल्ट के दिन इस्तीफा देकर भागेंगे.
05:48 PM दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द
दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा अंतत: अनिश्चितकाल के लिए रद्द हो गया. इससे पहले भी दक्षिण अफ्रीकी टीम बांग्लादेश का आपना दौरा टाल चुकी थी. दक्षिण अफ्रीकी महिलाएं मंगलवार को ढाका पहुंचने वाली थीं, जहां उन्हें तीन अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय और चार टी-20 मैच खेलने थे.
05:37 PM समाज को बांटने की कोशिश हो रही है: सोनिया
राष्ट्रपति का ज्ञापन सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि भारत के मूल विचारों पर हमला हो रहा है. सोनिया ने कहा कि समाज को बांटने की कोशिश हो रही है.
05:35 PM भारत के मूल विचारों पर हो रहा है हमला: सोनिया
राष्ट्रपति का ज्ञापन सौंपने के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि भारत के मूल विचारों पर हमला हो रहा है.
05:25 PM अलवर के नीमच गांव में बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिरा
अलवर के नीमच गांव में पचास फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिरा. मौके पर जिला प्रशासन पहुंचा.
05:15 PM उत्तराखंड: विधानसभा सत्र दो दिन चलने के बाद अनिश्चित काल तक स्थगित
उत्तराखंड में विधानसभा सत्र दो दिन चलने के बाद अनिश्चित काल के स्थगित कर दिया गया है. दूसरे दिन भाजपा के विधायकों ने सत्र के दौरान भारी हंगामा किया.
05:08 PM लुधियाना के पास सिलेंडर ब्लास्ट, दो की मौत
लुधियाना के पास सिलेंडर ब्लास्ट. दो की मौत, 11 घायल.
05:01 PM अफगानिस्तान तालिबान के अलग गुट ने नया नेता चुना
अफगानिस्तान तालिबान के अलग गुट ने मुल्ला अख्तर मंसूर के नेतृत्व को अवैध करार देते हुए अपना नया नेता चुन लिया है. तोलो टेलीविजन चैनल ने अपने न्यूज बुलेटिन में कहा है, "मुल्ला उमर के घनिष्ठ सहयोगी मुल्ला मोहम्मद रसूल ने मंसूर के प्रति निष्ठा जताने से मना कर दिया था. सोमवार को रसूल के समर्थकों ने उसे अपना सर्वोच्च नेता चुन लिया."
04:56 PM मेघालय: गारो हिल्स में एएसएफए लागू करने का निर्देश
मेघालय उच्च न्यायालय ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार को गारो पहाड़ियों के आतंकवाद ग्रस्त जिलों में विवादास्पद सशस्त्र बल (विशेषाधिकार) कानून 1958 लागू करने का निर्देश दिया है. उच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह सचिव और सुरक्षा सचिव को भी गारो हिल्स क्षेत्र में सशस्त्र और अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति और एएसएफए के प्रयोग का विचार करने का यह आदेश केंद्र सरकार के समक्ष रखते हुए, इसके अनुपालन का निर्देश दिया है.
04:52 PM न्यायिक हिरासत में भेजे गए हार्दिक पटेल
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. राष्ट्रदोह केस में इन्हें अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया था.
06:43 PM असहिष्णुता के खिलाफ मार्च: राष्ट्रपति भवन के प्रांगण तक पहुंचे कांग्रेस नेता
06:38 PM मार्च के दौरान कांग्रेस का बयान, असहिष्णुता पर केंद्र का दोहरा रवैया
मार्च के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि असहिष्णुता पर केंद्र दोहरा रवैया अपना रहा है.
On 1 hand they encourage intolerance, on the other, they talk about curbing it: Mallikarjun Kharge while marching towards Rashtrapati Bhavan
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
04:33 PM कांग्रेस मार्च: राष्ट्रपति भवन की ओर जाते नेताओं को पुलिस ने घेरा
Congress march to Rashtrapati Bhavan led by Sonia Gandhi & Rahul Gandhi over rising intolerance in the nation begins pic.twitter.com/od77DyWwsE
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
04:28 PM असहिष्णुता के खिलाफ राष्ट्रपति भवन की ओर कांग्रेस का मार्च शुरू
सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कई कांग्रेस नेता मार्च में शामिल हुए हैं.
Cong march to Rashtrapati Bhavan led by Sonia Gandhi & Rahul Gandhi over rising intolerance in the nation, begins. pic.twitter.com/E6AvrPwVaS
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
04:18 PM 1984 के दंगों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी सिख समूह का प्रदर्शन
Sikh group protest outside Vijay Chowk, Delhi against Congress over 1984 Sikh riots. pic.twitter.com/ZA1TyGI5pc
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
04:02 PM उबर रेप केस में दोषी ड्राइवर को उम्रकैद की सजा
FLASH: Uber rape case - Convict Shiv Yadav gets life imprisonment till death.
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
03:50 PM पाकिस्तान: 2 साल में 860 से ज्यादा आतंकी ढेर
पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने कराची में 2 साल से चलाए जा रहे अपने अभियान के दौरान 860 से अधिक आतंकवादियों और अपराधियों को मार गिराया है.
03:39 PM छोटा राजन को दिल्ली के रास्ते मुंबई ले जाया जाएगा
खुफिया एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि छोटा राजन को बाली से दिल्ली के रास्ते मुंबई ले जाया जाएगा.
03:14 PM पैकेज से कश्मीरियों का नहीं भरेगा दिल: फारुक अब्दुल्ला
पीएम नरेंद्र मोदी के जम्मू कश्मीर के प्रस्तावित दौरे को लेकर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि पैकेज से कश्मीरियों का दिल नहीं भरेगा.
03:11 PM सुप्रीम कोर्ट ने कनिमोई की अर्जी खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने कनिमोई की अर्जी खारिज की. 2जी घोटाले में आरोप खारिज करने की कनिमोई ने अर्जी दी थी.
03:07 PM पाकिस्तान ने पीसीबी अध्यक्ष से किया सवाल, भारत क्यों गए?
पाकिस्तान के खेल मंत्री मियां रियाज हुसैन पीरजादा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान की भारत यात्रा पर स्पष्टीकरण मांगा है. 'डॉन ऑनलाइन' वेबसाइट से यह जानकारी दी.
03:01 PM कांग्रेस के मार्च को लेकर राष्ट्रपति भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ी
Security tightened ahead of Congress march to Rashtrapati Bhavan. pic.twitter.com/TRxdJGNQwh
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
02:45 PM पुरस्कार लौटाने के बजाय विरोध का दूसरा तरीका अपनाएं: कमल हासन
कमल हासन ने कहा कि पुरस्कार लौटाने के बजाय सभी विरोध का दूसरा तरीका अपनाएं.
02:25 PM छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तीन नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिसकर्मियों ने किए तीन नक्सली ढेर.
02:16 PM मैं नहीं लौटाऊंगा नेशनल अवॉर्ड: कमल हासन
कमल हासन ने कहा कि मैं अपना नेशनल अवॉर्ड नहीं लौटाऊंगा.
02:01 PM टीएमसी नेता मदन मित्रा की हालत बिगड़ी
टीएमसी नेता मदन मित्रा की हालत बिगड़ी. कोलकाता के एक हॉस्पिटल में भर्ती.
02:00 PM चीन में बैंक अध्यक्ष भ्रष्टाचार मामले में हिरासत में
एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (एबीसी) के अध्यक्ष को भ्रष्टाचार के एक मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
01:35 PM छोटा राजन गैंग के तीन शूटर अरेस्ट
छोटा राजन गैंग के तीन शूटर अरेस्ट. यूपी एसटीएफ ने इलाहाबाद से उठाए.
01:32 PM मंत्री मदन चौहान के स्वागत में डीएनडी जाम
मंत्री मदन चौहान के स्वागत में डीएनडी जाम. सपा कार्यकर्ताओं ने किया जाम
01:08 PM आर्थर रोड जेल की अंडा सेल में रखा जा सकता है छोटा राजन को
छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है. सूत्रों की मानें तो छोटा राजन को अंडा सेल में रखा जा सकता है.
01:00 PM आज रात भारत लाया जाएगा छोटा राजन
आज रात भारत लाया जाएगा छोटा राजन
12:57 PM प्रो कुश्ती लीग: 39 लाख 70 हजार रुपये में बिके योगेश्वर दत्त
प्रो कुश्ती लीग: हरियाणा ने 39 लाख 70 हजार रुपये में योगेश्वर दत्त को खरीदा.
12:54 PM प्रो कुश्ती लीग: 38 लाख रुपये में लगी सुशील कुमार की बोली
ओलंपिक विजेता पहलवान सुशील कुमार प्रो कुश्ती लीग में UP की टीम में शामिल, 38.2 लाख रुपये में लगी बोली.
12:45 PM छोटा राजन को मुंबई लाया जाएगा: फड़नवीस
छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है. मुंबई के सीएम फड़नवीस ने कहा कि छोटा राजन को मुंबई लाया जाएगा.
12:41 PM छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है
छोटा राजन को मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है
12:35 PM कांग्रेस के मार्च में 125 से ज्यादा लोगों की मंजूरी नहीं
कांग्रेस के मार्च में 125 से ज्यादा लोगों की मंजूरी नहीं. दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी. कांग्रेस की थी पांच सौ लोगों के साथ मार्च करने की योजना. कांग्रेस को आज संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालना है.
12:24 PM कोलेजियम पर अटॉर्नी जनरल ने कहा- नियुक्ति से पहले बार काउंसिल की राय ली जाए
कोलेजियम सिस्टम पर अटॉर्नी जनरल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि नियुक्ति से पहले बार काउंसिल की राय ली जाए.
12:10 PM बारामूला में एक कार में बम बरामद
बारामूला में एक कार में बम बरामद, बम निरोधक दस्ता और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है.
12:05 PM IFFI 2015 के चीफ गेस्ट होंगे अनिल कपूर
IFFI 2015 ज्यूरी के प्रमुख होंगे शेखर कपूर. IFFI 2015 के चीफ गेस्ट होंगे अनिल कपूर.
12:00 PM देश में शांति और सद्भाव का माहौल है: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि देश में पूर्ण शांति और सद्भाव का माहौल है.
11:38 AM पंजाब: 50 करोड़ की हेरोइन और 2 एके 47 बरामद
पंजाब के तरनतारन में बीएसएफ ने 10 किलो हेरोइन के साथ 2 एके 47 राइफलें बरामद कीं, हेरोइन की कीमत 50 करोड़ रुपये.
11:34 AM 1984 दंगे: दिल्ली बीजेपी ने गृह मंत्रालय से किया अनुरोध
दिल्ली बीजेपी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 1984 सिख विरोधी दंगों की जांच एक साल में पूरी करवाने का आग्रह किया.
11:29 AM सारदा चिटफंड केस: CBI ने कोलकाता HC में की अपील
सारदा चिटफंड केस में मदन मित्रा को मिली बेल के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट पहुंची CBI.
11:17 AM आईपीएल के COO सुंदर रमन का इस्तीफा
आईपीएल के COO सुंदर रमन ने इस्तीफा दिया. इनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.
11:15 AM इंस्टाग्राम पर नस्लभेदी टिप्पणी पर भड़के बास्टोस
ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी माइकल बास्टोस ने सोमवार को एक प्रशंसक के खिलाफ कार्यवाही करने की घोषणा की. माइकल ने प्रशंसक पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है.
11:06 AM आतंक पर नीतीश से बीजेपी ने पूछे नौ सवाल
बीजेपी ने अखबार में दिया विज्ञापन. आतंक पर नीतीश से बीजेपी ने दागे नौ सवाल. नीतीश पर लगाया आतंकियों को शह देने का आरोप.
11:00 AM बिहार: अंतिम चरण के मतदान के लिए आज शाम थमेगा प्रचार
बिहार में विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण के तहत पांच नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार (आज) शाम थम जाएगा. इस चरण में सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल के नौ जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
10:51 AM छोटा राजन से पूछताछ कर रही है इंटरपोल की टीम
बाली के एक थाने में छोटा राजन से पूछताछ कर रही है इंटरपोल की टीम.
10:44 AM जारी है मधेशियों का आंदोलन
Madhesi protest continues at Maitri bridge in Raxaul, Indo-Nepal border. pic.twitter.com/Mv0JADeuA8
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
10:37 AM रुपया शुरुआती कारोबार में 19 पैसे सुधरा
रुपया आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 19 पैसे की मजबूती के साथ 65.40 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों और बैंक द्वारा अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली से रुपये का समर्थन मिला.
10:31 AM लालूजी छठी का दूध तो जनता याद दिलाएगी: रामकृपाल यादव
लालू यादव के बयान पर रामकृपाल यादव ने कहा कि छठी का दूध दिलाने के लिए जनता बैठी है.
10:23 AM बुखारेस्ट अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हुई
रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट के एक नाइट क्लब में विस्फोट के बाद लगी आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है.
10:19 AM नेल्सन मंडेला की याद में खास प्रतिमा का अनावरण
नेल्सन मंडेला की याद में दुनिया में पहली बार एक विशाल प्रतिमा बनायी गयी है जिसमें रंगभेद विरोधी नेता को उनकी ट्रेडमार्क कमीज में दिखाया गया है. दक्षिण अफ्रीका के एक विश्वविद्यालय में इस प्रतिमा का अनावरण किया गया है जो मंडेला के रंगभेद विरोधी मूल्यों और उनके मानवाधिकारों के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है.
10:14 AM केरल सेंटर छह भारतीय अमेरिकियों को करेगा सम्मानित
अमेरिका स्थित केरल सेंटर उल्लेखनीय उपलब्धियों और समाज में अतुलनीय योगदान के लिए छह भारतीय अमेरिकी मलयालियों को सम्मानित करेगा.
10:00 AM सोनिया गांधी कुंठा में मार्च कर रहीं हैं: संबित पात्रा
बीजेपी के नेता संबित पात्रा ने कहा, भारत आगे की तरफ बढ़ रहा है और सोनिया गांधी कुंठा में मार्च कर रहीं हैं. कांग्रेस का विरोध मार्च कुंठा का मार्च है. जब भी वे सत्ता से बाहर होते हैं, वे कुंठित हो जाते हैं.
09:49 AM मोदी जी को छठी का दूध याद करा देंगे: लालू यादव
कल नरेंद्र मोदी बोले हैं कि लालू-नीतीश का 6 दिन शेष रह गया है, तो छठी का दूध हम लोग याद करा देंगे मोदी जी को: लालू यादव
Kal Narendra Modi bole hain,Lalu-Nitish ka 6 din shesh reh gya hai, to chhathi ka doodh hum log yaad kara denge Modiji ko: Lalu Yadav
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
09:44 AM शेयर बाजार: सेंसेक्स 106 अंकों की बढ़त के साथ 26,665 पर
शेयर बाजार: सेंसेक्स 106 अंकों की बढ़त के साथ 26,665 पर और निफ्टी 8000 के ऊपर.
09:35 AM साहित्यकारों से जंग करने वाली सरकार देश क्या चलाएगी:AAP
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने कहा कि जो सरकार साहित्यकारों और कलाकरों से जंग करने में मसरूफ है, वह देश क्या चलाएगी?
09:25 AM बिहार चुनाव: आज CM नीतीश कुमार की कई रैलियां
बिहार चुनाव: दरभंगा ग्रामीण, केवटी, जाले, हायाघाट, गौडाबौराम और कुशेश्वरस्थान में आज नीतीश कुमार की रैलियां.
09:13 AM रामविलास पासवान का नीतीश कुमार पर हमला
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा, नीतीश कुमार बार-बार अपने आप को खांटी बिहारी कहते हैं. कहीं दाल मे कुछ काला तो नहीं है?
09:03 AM मुंबई के कुछ पुलिसवाले दाऊद के साथ हैं: छोटा राजन
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कहा कि मुंबई के कुछ पुलिसवाले दाऊद के साथ काम करते हैं.
Some cops from Mumbai police are working with Dawood, says Chhota Rajan pic.twitter.com/XtyZAyPbgL
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
08:52 AM रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक के जरिए साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा, 'जब भी वे असुरक्षित महसूस करते हैं तो मुझपर झूठे आरोप लगाने लगते हैं. देश अब उनके झांसे में नहीं आने वाला है.'
08:37 AM मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने कहा कि उसे मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है और मुंबई में कुछ लोग दाऊद से मिले हो सकते हैं. उसने कहा कि वह दिल्ली जाना चाहता है.
Mumbai mein kuch log police Dawood ke saath mil kar kaam kar rhe hain, kuch police: Chhota Rajan pic.twitter.com/5Bpme4RxEw
— ANI (@ANI_news) November 3, 2015
08:15 AM दिल्ली:CM आवास पर आज BJP के मेयरों, पार्षदों का प्रदर्शन
बीजेपी के तीनों मेयर और सभी पार्षद फंड की मांग को लेकर आज दिल्ली में CM अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे.
08:07 AM जयपुर: एक महीने से धरने पर बैठे पूर्व MLA की मौत
राजस्थान में शराब पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग के लिए एक महीने से धरने पर बैठे पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की मौत.
07:55 AM असहिष्णुता के खिलाफ आज सोनिया-राहुल का मार्च
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज ‘असहिष्णुता के माहौल’ के खिलाफ संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेगी.
07:47 AM पाकिस्तान में किताब विमोचन में शामिल हुए सुधींद्र कुलकर्णी
सुधींद्र कुलकर्णी कराची में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब के विमोचन समारोह में शामिल हुए. इसी किताब का विमोचन आयोजित करने पर पिछले दिनों शिवसेना के सदस्यों ने भारत में उन पर स्याही पोत दी थी.
07:40 AM कॉलेजियम सिस्टम में सुधार के लिए आज SC में सुनवाई
कॉलेजियम सिस्टम में सुधार के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में विभिन्न पक्षों की सुनवाई.
07:02 AM गोंडा: हाईटेंशन तार के गिरने से पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत
गोंडा के भितोरा गांव में एक हाईटेंशन तार के गिरने से पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बेटी झुलस गई है.
06:20 AM दिल्ली: ओखला के अबुल फजल एन्क्लेव 3 में आग लगी
दिल्ली के जामिया नगर में अबुल फजल एन्क्लेव 3 के बी ब्लॉक में रात करीब 2 बजे आग लग गई. दमकल की 7 गाड़ियों की मदद से आग पर तड़के करीब 4 बजे काबू पाया गया. इस आग से करीब 100 लोग प्रभावित हुए हैं.
06:02 AM बिहार में पांचवें दौर के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन
बिहार में पांचवे दौर का चुनाव प्रचार आज शाम खत्म होगा. पांचवें दौर में 57 सीटों पर कांटे की टक्कर. बिहार में चुनाव के आखिरी दिन ताबड़तोड रैलियां होंगी. नीतीश कुमार की बिहार में आज 6 चुनावी सभाएं.
अरुण शौरी का मोदी पर सबसे बड़ा हमला, कहा- PM अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम
उत्तराखंड के नामी इतिहासकार शेखर पाठक ने पदमश्री पुरस्कार लौटाया
05:30 AM दिल्ली के 1 व्यक्ति का शव गाजियाबाद में मिला
दिल्ली का 29 वर्षीय एक व्यक्ति 20 अक्टूबर से लापता था. उसका शव सोमवार को गाजियाबाद में हिंडन नदी के तट पर मिला. व्यक्ति की पहचान पवन के तौर पर हुई है. उसके शव को गुजरने वाले लोगों ने देखा. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया.
05:03 AM फरीदाबाद में 1 व्यक्ति की हत्या
फरीदाबाद के डेहा गांव में 35 वर्षीय एक व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर हमला करके हत्या कर दी.
04:27 AM बिहार चुनाव: नीतीश कुमार आज 6 रैलियों को संबोधित करेंगे
बिहार के दरभंगा में नीतीश कुमार आज 6 रैलियों को संबोधित करेंगे.
04:05 AM अरुण जेटली और राज्यवर्धन राठौर आज प्रेस कॉन्प्रेंस करेंगे
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली और राज्यवर्धन राठौर आज सुबह 11:30 बजे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पर प्रेस कॉन्फेंस करेंगे.
03:16 AM दिल्ली: असहिष्णुता के खिलाफ आज कांग्रेस का मार्च
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस कार्य समिति के सदस्यों के साथ आज दोपहर को दिल्ली में संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक बढ़ रही असहिष्णुता के खिलाफ मार्च करेंगे.
02:45 AM गीता इंदौर में खुश है, हम जल्द ही रमजान के मामले को हल करेंगे: सुषमा स्वराज
Geeta is happy in Indore. We'll resolve Ramzan and Salman's cases shortly, tweets Sushma Swaraj.
Geeta is happy in Indore. We will resolve Ramzan and Salman's cases shortly. Our High Commissioner is in Karachi. Will meet Ramzan's mother.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) November 2, 2015
02:05 AM पाकिस्तान ने जेयूडी के मीडिया कवरेज पर रोक लगाई
पाकिस्तान ने आतंकवाद पर कार्रवाई के तौर पर मुम्बई हमले के कथित साजिशकर्ता हाफिज सईद की अगुवाई वाले जमात-उद-दवा (जेयूडी) के मीडिया कवरेज पर रोक लगा दी है.
01:33 AM दिल्ली: MCD हॉस्पिटल की नर्सों की आज भी हड़ताल
दिल्ली में MCD हॉस्पिटल की नर्सें अपनी मांगों पर सोमवार से 2 दिनों तक 3-3 घंटों की हड़ताल पर हैं.
01:05 AM 7 नवंबर को श्रीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली
7 नवंबर को श्रीनगर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली, हाईअलर्ट
नेपाल के प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी- हमारे घरेलू मामलों से दूर रहे भारत
12:40 AM दिल्ली: डेंगू के मामले 15 हजार के करीब पहुंचे
राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के मामले 15 हजार के करीब पहुंच गए हैं. सोमवार को जारी एक नगर निकाय रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ अक्टूबर में ही डेंगू के 7200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
12:17 AM वड़ताल के स्वामी नारायण मंदिर को भी उड़ाने की धमकी
वड़ताल मंदिर के मैनेजर को धमकी भरी चिट्ठी मिली है.
12:15 AM गुजरात: अक्षरधाम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
12:05 AM RSS के मुखपत्र का दावा, JNU राष्ट्र विरोधी ताकतों का घर
आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में दावा किया गया है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) राष्ट्र विरोधी ताकतों का घर है.
12:00 AM दिल्ली: रानी बाग बाजार की दो दुकानों में भीषण आग
दिल्ली के रानी बाग बाजार की दो दुकानों में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के 20 मिनट बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची.