scorecardresearch
 

3 अगस्त 2015: दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
NSCN और मोदी सरकार के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता
NSCN और मोदी सरकार के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता

10:40 PM जम्मू कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन के ‘स्लीपर सेल’ का प्रमुख गिरफ्तार

10:35 PM पाकिस्तान द्वारा रिहा किए गए 163 मछुआरे कल गुजरात पहुंचेंगे

10:25 PM बाढ़ से गुजरात में 71, राजस्थान में 38 और प. बंगाल में 69 की मौत
गृह मंत्रालय के  मुताबिक बाढ़ से अब तक गुजरात में 71, राजस्थान में 38 और प. बंगाल में 69 की मौत हो चुकी है.

10:00PM NSCN(IM) से समझौता: नागालैंंड के पूर्व CM नेफ्यू रियो ने किया स्वागत

 

9:35PM सोनिया गांधी, राहुल गांधी लोकसभा नहीं जाएंगे
सांसदों को निलंबित करने की वजह से नहीं जाएंगे लोकसभा. करेंगे लोकसभा का बॉयकॉट.

9:00PM सरकार जल्द समझेगी कि सब दबाया नहीं जा सकता: राहुल गांधी

 

8:28PM PM मोदी ने सोनिया गांधी से बात कर NSCN समझौते की दी जानकारी

Advertisement

 

8:05 PM व्यापम केस में CBI ने दर्ज की 5 और FIR
अब तक कुल 31 एफआईआर हुईं दर्ज.

7:50 PM जैसलमेर: भारत-पाक बॉर्डर पर हाई अलर्ट, BSF सूत्र

7:45PM घूसकांड में गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत से पूछताछ

7:20PM नागालैंड के भरोसे को बरकरार रखूंगा: पीएम मोदी

 

7:15PM पाकिस्तान में आया 5.5 तीव्रता का भूकंप

7:05PM आज एक समस्या खत्म करके नई शुरुआत की: पीएम मोदी

 

7:00PM नागालैंड के लोगों का साहस सराहनीय: पीएम मोदी

 

6:56PM NSCN(IM) से समझौता: 6 दशकों तक अटका रहा नागालैंड मुद्दा- PM

6:45PM NSCN(IM) और सरकार के बीच हुआ शांति समझौता
NSCN(IM) नागालैंड का अलगाववादी संगठन है. NSCN(IM) से सीजफायर का था सीजफायर. NSCN(IM) के चीफ, राजनाथ सिंह और अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद. काफी दिनों से बातचीत का चल रह था सिलसिला. ग्रेटर नागालैंड की मांग पर अड़े थे संगठन के चीफ इसाक मुइवा.

 

6:36PM 7 RCR में आयोजित कार्यक्रम में करूंगा अहम ऐलान: PM मोदी

6:32PM 7RCR में कार्यक्रम पर मोदी का ट्वीट- आज आप एक अहम कार्यक्रम का बनेंगे हिस्सा

Advertisement

 

6:15PM UPA सरकार के सभी संशोधन भूमि बिल में होंगे शामिल: सूत्र
भूमि अधिग्रहण बिल पर फैसला राज्यों पर छोड़ा गया.

6:00PM कांग्रेस को समर्थन देकर सदन का बहिष्कार करेगी NCP: तारिक अनवर

 

5:45PM नागालैंड में सेना पर हमला: मुख्य आरोपी NSCN का नेता गिरफ्तार

5:44PM नीतीश कुमार ने फायदे के लिए अफसरों का किया तबादला: अनंत कुमार, BJP प्रभारी

5:42PM IPL वर्किंग कमेटी की बैठक हुई शुरू

5:30PM 5 दिनों तक लोकसभा का बॉयकॉट करेगी AAP: भगवंत मान

 

5:20PM लुईस बर्जर के पूर्व VP सत्यकाम मोहंती को गोवा क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
गोवा क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार.

5:00PM संसद में विरोध करना गलत नहीं होता है: सुमित्रा महाजन

 

4:55PM सांसदों का निलंबन कड़ा फैसला, नियमों के तहत हुआ निलंबन: स्पीकर

4:52PM सांसदों का निलंबन: AAP, कांग्रेस करेगी लोकसभा का बॉयकॉट
कल कांग्रेस करेगी लोकसभा का बॉयकॉटय

4:48PM दिल्ली सरकार ने एक महीने में विज्ञापन पर खर्च किए 22.33 करोड़ रुपये
हाईकोर्ट को दिया ब्यौरा.

4:38PM नेपाल भूकंप: SBI ने राहत कार्यों के लिए 7 करोड़ 10 लाख रुपये किए डोनेट

4:30PM हम अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे, बनाएंगे नई रणनीति: सोनिया गांधी
सोनिया ने कहा कि लोकतंत्र के लिए आज काला दिन.

Advertisement

4:28PM सांसदों का निलंबन: लोकसभा में 5 दिन का बॉयकॉट करेगी TMC
TMC ने कांग्रेस का किया समर्थन.

4:25PM SEBI का बकाया भुगतान न करने पर सुप्रीम कोर्ट की सुब्रत रॉय सहारा को फटकार

4:18PM जेल में होगी आसाराम केस की सुनवाई: जोधपुर हाईकोर्ट
अब आसाराम केस की सुनवाई जोधपुर जेल के अंदर होगी ये आदेश जोधपुर हाई कोर्ट ने दिया है अब वकील विटनेस और जज जेल में ही केस की सुनवाई करेंगे. ये कदम सुरक्षा के तहत लिया गया है.

4:10PM लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 25 सांसद किए निलंबित
नियम 374 a के तहत किया निलंबित.

4:00PM हमारा निलंबन अन्यायपूर्ण, जारी रहेगा प्रदर्शन: एरिंग, सांसद

03:52 PM सांसदों के निलंबन पर बोले रूडी- स्पीकर के पास नहीं था कोई और विकल्प

03:50 PM जितनी बार और जिन तरीकों से मोदी जी ने भारत की जनता से बात की वो बेमिसाल है: जेटली

03:45 PM मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की जमकर तारीफ
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी सांसद शुत्रुघ्न सिन्हा की जमकर तारीफ की है. उन्होंन कहा है कि पूरे बिहार में शत्रुघ्न की इज्जत होती है, उनकी एक हैसियत है. हम उनकी कद्र करते है वो हमसे मिले लेकिन कोई राजनीतिक बात नहीं हुई है. उनका कहना है कि वो किस पार्टी में रहें ये उनका निर्णय है.

Advertisement

03:37 PM कांग्रेस ने सदन में दिखाए प्लेकार्ड- दागियों से नाता तोड़ो, मौन मोदी चुप्पी तोड़ो

03:35 PM लोकसभा में प्लेकार्ड दिखाने वाले सभी 27 सांसद 5 दिन के लिए निलंबित

03:29 PM जमीन घोटाला मामला: ACB ने मुख्य सचिव के खिलाफ जांच के आदेश दिए

03:27 PM महेश शर्मा नो वर्क नो पे के लिए माफी मांगे, कल SP संसद में उठाएगी मुद्दा: नरेश अग्रवाल

03:25 PM भारतीय जुमला पार्टी बन गई है अटल जी की बीजेपी: सिसोदिया

03:19 PM जेडीयू नेता केसी त्यागी FTII छात्रों के प्रदर्शन में हुए शामिल
जेडीयू नेता केसी त्यागी जंतर मंतर पर FTII छात्रों के प्रदर्शन में हुए शामिल.

 

03:15 PM SC ने खारिज की अजय चौटाला और ओपी चौटाला की जमानत याचिका
कांग्रेस ने सदन में दिखाए प्लेकार्ड लिखा- दागियों से नाता तोड़ो, मौन मोदी चुप्पी तोड़ो. हंगामे के चलते राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित.

02:53 PM FTII विवाद को राजनीतिक रंग दे रहे हैं राहुल गांधी: राठौर
केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राहुल गांधी FTII विवाद को राजनीतिक रंग देने की कोशिश में हैं.

02:48 PM UPA और NDA के मंत्रियों में कोई तुलना नहीं: वेंकैया

02:35 PM सर्वदलीय बैठक रही बेनतीजा, सरकार के पास कोई प्रस्ताव नहीं बस अपील है: येचुरी

Advertisement

02:33 PM विपक्ष को सुनना चाहिए सुषमा का पक्ष: शिवसेना

02:25 PM दिल्ली विधानसभा: स्पीकर ने ठुकराया बीजेपी का स्थगन प्रस्ताव

02:22 PM बीजेपी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं हम: खड़गे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि 'आपने हमारे अश्विनी कुमार, शिवराज पाटिल का इस्तीफा लिया, जो रास्ता आपने दिखाया हम उसपर चल रहे हैं.'

02:18 PM राज्यसभा में अरुण जेटली ने कहा- सुषमा पर आरोप निराधार

02:15 PM BRICS का बिजनेस फोरम अगले महीने दुबई में होगा

02:10 PM NSUI के कार्यकर्ता FTII प्रदर्शनस्थल पहुंचे
समर्थकों के साथ NSUI के उपाध्यक्ष FTII के धरनास्थल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए वाटर कैनन तैनात की गई है. पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने वाले प्रदर्शनकारियों को ले जाने के लिए बस मंगाई गई है. 

01:58 PM वित्त मंत्रालय कैरोसीन पर सब्सिडी के लिए तेल कंपनी को देगा 1,300 करोड़ रुपए

01:43 PM DU फेक एडमिशन: क्राइम ब्रांच की टीम हिंदू कॉलेज के लिए रवाना

01:40 PM दिल्ली को मिला चौपट राजा लेकिन नहीं बनने देंगे अंधेर नगरी: शाजिया इल्मी

01:37 PM संसद में कांग्रेस की हैसियत नहीं, क्यों दे उनके कहने पर इस्तीफा: तोमर
बीजेपी नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 'संसद में कांग्रेस की हैसियत नहीं, क्यों दें उनके कहने पर इस्तीफा'.

Advertisement

01:30 PM संसद में सफाई पेश करने के बाद अब ट्विटर पर अपना पक्ष रख रही हैं सुषमा
संसद में सफाई पेश करने के बाद अब ट्विटर पर अपना पक्ष रख रही हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज.

 

01:20 PM कांग्रेस अपने रुख पर कायम, पहले इस्तीफा फिर चलेगा सदन: सूत्र

01:17 PM दो साल से जेल में बंद बीएसपी नेता रंगनाथ मिश्रा को मिली जमानत
आय से अधिक संपत्ति के मामले में दो साल से जेल में बंद बीएसपी नेता रंगनाथ मिश्रा को मिली जमानत. सुप्रीम कोर्ट ने दी है जमानत.

01:15 PM दिल्ली: सर्वदलीय बैठक हुई खत्म

01:07 PM तमिलनाडु: करुणानिधि शराब पर पाबंदी लगाने के लिए 10 अगस्त को करेंगे प्रदर्शन

12:57 PM विपक्ष का हंगामा जारी, दो घंटे के लिए लोकसभा स्थगित

12:52 PM सब जगह फेल होकर सांप्रदायिकता पर उतर आई बीजेपी: प्रमोद तिवारी
साक्षी महाराज के गोडसे वाले बयान पर बोले कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी बीजेपी के अधिकृत प्रवक्ता बन गए हैं साक्षी महाराज. दुर्गा वाहिनी पर बोले तिवारी सब जगह फेल होकर सांप्रदायिकता पर उतर आई बीजेपी.

12:46 PM झारखंड: नक्सली नगीना गिरफ्तार, 5 लाख रुपए का था इनाम
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 5 लाख के इनामी नक्सली को नगीना को गिरफ्तार किया.

12:43 PM डीयू फेक एडमिशन: क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी के साथ पहुंची किरोड़ीमल कॉलेज

12:38 PM सोनिया ने ठुकराया बीजेपी का प्रस्ताव, इस्तीफे पर अड़ी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी द्वारा प्रधानमंत्री के जवाब देने की बात को ठुकरा दिया है. ललित मोदी और व्यापम मामले में आरोपियों के इस्तीफे पर अड़ गई हैं सोनिया गांधी.

12:32 PM सर्वदलीय बैठक शुरू,कैसे चलेगी संसद की कार्यवाही इसपर होगी चर्चा

12:29 PM सुषमा स्वराज को अपराधी कहने के लिए राहुल मांगे माफी: गडकरी

12:24 PM पाकिस्तान भरोसे के काबिल नहीं, बातचीत करना बेकार: आरके सिंह
बीजेपी के पूर्व गृहसचिव आरके सिंह ने कहा पता नहीं पाकिस्तान से क्यों बात कर रही है सरकार. भरोसे के काबिल नहीं है पाकिस्तान.

12:16 PM दिल्ली सरकार की शिकायत लेकर LG से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक
दिल्ली सरकार की शिकायत लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने पहुंचे बीजेपी विधायक. लोकायुक्त की नियुक्ति की मांग भी करेंगे तीनों बीजेपी विधायक.

12:11 PM प. बंगाल: ममता बनर्जी राहत कार्य का जायजा लेने उत्तरी 24 परगना जिले जाएंगी

12:04 PM दिल्ली सरकार शाम तक HC को देगी विज्ञापनों पर खर्च का ब्योरा, सुनवाई 5 अगस्त को

12:00 PM सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचने लगे नेता, PM नहीं होंगे बैठक में शामिल
सर्वदलीय बैठक के लिए विभिन्न दलों के नेता पहुंचने लगे हैं. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं होंगे शामिल. सरकार की ओर से वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह होंगे मौजूद.

11:55 AM कांग्रेस नहीं चलने दे रही सदन, व्यापम मामले पर चर्चा गलत: गडकरी
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में हंगामे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सदन को नहीं चलने दे रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि व्यापम मामले पर सदन में चर्चा करना गलत है क्योंकि ये मामला अभी अदालत में चल रहा है.

11:44 AM बढ़ सकती हैं पप्पू यादव की मुश्किलें, पटना पुलिस जमानत के खिलाफ जाएगी HC

फांसी से पहले याकूब ने कहा- रब जानता है असलियत क्या है

11:35 AM पश्चिम बंगाल में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 69 पहुंची

11:19 AM हंगामे के बीच बोलीं सुषमा- मैेने नहीं की ललित मोदी की मदद, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच अपनी सफाई पेश की. उन्होंने कहा मुझपर लगाए आरोप निराधार हैं मैंने नहीं की ललित मोदी की मदद. वहीं कांग्रेस ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाने शुरू कर दिए.

दोनों सदन में जोरदार हंगामा, सुषमा बोलीं- मैं चर्चा के लिए कब से तैयार हूं

11:16 AM कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने उठाया 'नो वर्क नो पे' का मुद्दा

11:13 AM राज बब्बर होंगे जंतर मंतर पर FTII छात्रों के प्रदर्शन में शामिल

11:11 AM राज्यसभा में काम नहीं तो वेतन नहीं पर हंगामा

11:02 AM लोकसभा में कांग्रेसी नेताओं ने लगाए 'वी वांट जस्टिस' के नारे

'बिहार को बताया गया पड़ोसी देश'

'मेमन के जनाजे में भीड़ का होना चिंताजनक'

10:55 AM कोलकाता: क्रूड बम बलास्ट में एक बच्चा घायल, इलाके से दो और बम बरामद

10:46 AM PM मोदी की बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक शुरू

10:44 AM संसद में गतिरोध को लेकर आज होगी सर्वदलीय बैठक

10:40 AM विभिन्न पार्टियों के प्रमुख नेताओं के साथ होगी बैठक, आगे बढ़ने का रास्ता तलाशेंगे: वेंकैया नायडू

10:38 AM संसद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सर्वदलीय बेठक में लेंगे हिस्सा

10:30 AM 2013 में आए भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ किसान: सोनिया

10:20 AM बहुमत को घमंडी नहीं होना चाहिए: सोनिया गांधी

10:19 AM अपने सभी वादों को पूरा करने में PM मोदी नाकाम: सोनिया

10:16 AM भ्रष्टाचार पर इस्तीफा चाहिए: राहुल गांधी

10:13 AM देशभर में सिर्फ मार्केटिंग हो रही है: सोनिया गांधी

10:11 AM जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता, विरोध जारी रहेगा: सोनिया
कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने कहा- जब तक मांगों को पूरा नहीं किया जाता, विरोध जारी रहेगा. सदन की कार्यवाही तब तक नहीं चलने देंगे, जब तक सरकारी हमारी सभी मांगों को पूरा नहीं करती.

10:08 AM दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक खत्म

10:00 AM दिल्ली: FTII छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी
दिल्ली: FTII छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं राहुल गांधी. संसदीय दल की बैठक में जाने के दौरान पूछने पर बोले- अभी देखते हैं.

09:58 AM कांग्रेस को समझना चाहिए कि गतिरोध पैदा कर वह देश के विकास में बाधा पहुंचा रही है: नकवी
बीजेपी सांसद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- कांग्रेस को समझना चाहिए कि संसद में गतिरोध पैदा कर वह देश के विकास में बाधा पहुंचा  रही है.

09:55 AM कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पोर्न बैन मामले में साधा बीजेपी पर निशाना
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने पोर्न बैन मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने ऐसा करके व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर हमला किया है. अब शायद अगला नंबर टीवी या मोबाइल का होगा.

 

09:47 AM व्यापम घोटाला: व्हिसलब्लोअर की पत्नी का 2 महीने में दूसरा ट्रांसफर
व्यापम घोटाला के व्हिसलब्लोअर आनंद राय की पत्नी का 2 महीने में दूसरी बार तबादला किया गया है. उन्हें उज्जैन से धार जाने का आंदेश दिया गया है.

09:41 AM संसद में रणनीति को लेकर हो रही है कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक

09:40 AM दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की बैठक शुरू
दिल्ली में कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और  मनमोहन सिंह समेत सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद हैं.

09:28 AM संसद चलाना चाहता है केन्द्र, तो हमारी मांगे पूरी करें: मल्लिकार्जुन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि ये केन्द्र पर निर्भर करता है अगर वह चाहते हैं कि संसद चले तो हमारी मांगे पूरी करें.

09:25 AM AAP नेता आशुतोष ने ट्वीट कर साधा बीजेपी पर निशाना
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि संसद में हंगामे को लेकर हो हल्ला मचा रही बीजेपी भूल गई है कि वह भी संसद की कार्रवाही में कम बाधा नहीं डालते थे.

 

09:12 AM 10.30 बजे वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

08:42 AM शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में साधा कांग्रेस पर निशाना
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में कहा गया है कि आतंकवाद का रंग सिर्फ हरा होता है, भगवा आतंकवाद कांग्रेस की उपज है.

08:39 AM राजस्थान: घरसाना में एक पादरी को जिंदा जलाया, जांच में जुटी पुलिस

08:34 AM ग्रेटर नोएडा: चोरी के आरोप में तीन लोगों की पिटाई, दो की मौत एक की हालत गंभीर

08:24 AM राम गोपाल वर्मा ने पोर्न साइट बैन किए जाने पर जताई नाराजगी
बॉलीवुड फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने पोर्न साइट बैन किए जाने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि पोर्न साइट पर पाबंदी लगाने से यौन शोषण पर लगाम नहीं लगाया जा सकता.

07:55 AM गुरदासपुर हमले के बाद भारत-पाक NSA मीटिंग पर मनीष तिवारी ने उठाए सवाल
23-24 अगस्त को नई दिल्ली में होनी है बैठक.

 

07:46 AM पुड्डुचेरी विश्वविद्यालय में छात्रों का विरोध जारी, वीसी को हटाने की मांग
पिछले एक हफ्ते से वीसी को पद से हटाने की मांग लेकर यूनिवर्सिटी के छात्र और शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

07:36 AM ISIS से रिहा दोनों भारतीय मंगलवार को पहुंचेंगे भारत
ISIS की कैद से रिहा कराए गए विजय कुमार मंगलवार सुबह हैदराबाद पहुंचेंगे. वहीं लक्ष्मीकांत शाम को बेंगलुरु पहुंचेंगे.

06:52 AM आज पर्यावरण संरक्षण पर बड़ा फैसला ले सकते हैं ओबामा

06:32 AM संसद में गतिरोध दूर करने के लिए सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

06:15 AM संसद न चलने देने के लिए सोनिया और राहुल गांधी जिम्मेदार हैं: प्रकाश जावड़ेकर

05:52 AM मणिपुर में भूस्खलन प्रभावित इलाकों में राहत अभियान शुरू

05:05 AM जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी, भारत ने भी दिया जवाब

04:24 AM 'नो वर्क नो पे' पर कांग्रेस ने किया बीजेपी पर पलटवार
संसद में 'नो वर्क नो पे' लागू करने से पहले बीजेपी अपने विपक्ष के दिनों को याद कर ले: सलमान खुर्शीद

04:00 AM नाथूराम गोडसे, दाऊद की तरह कायर नहीं था: साक्षी महाराज

03:30 AM पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज फिलहाल नहीं: BCCI

03:07 AM आज FTII के पूर्व छात्र करेंगे गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ धरना

02:15 AM PM के काफिले में कार का घुसना बस एक भूल थी और कुछ नहीं: हामिद मीर, पाकिस्तान

01:45 AM लीबिया में IS के कब्जे में कैद दो अन्य भारतीयों को अगले 48 घंटों में छुड़ा लिया जाएगा: सूत्र

01:14 AM मंगलवार को भारत पहुंचेंगे लीबिया में IS से छुड़ाए गए दो भारतीय

12:52 AM कांग्रेस संसद में चर्चा से भाग रही है: बीजेपी

12:02AM जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन

12:00AM संसद में गतिरोध- आज होने वाली सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस होगी शामिल: सूत्र

Advertisement
Advertisement