scorecardresearch
 

29 मई 2016: दिनभर की सभी बड़ी खबरें

आज दिनभर क्या कुछ हुआ खास, राजनीति से लेकर खेल की दुनिया की पूरी खबर लेने के लिए पढ़ें 29 मई, 2016 की सभी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
डेविड वार्नर और विराट कोहली
डेविड वार्नर और विराट कोहली

11:40 PM IPL 9 का विजेता बना हैदराबाद, बैंगलोर को 8 रन से हराया

11:29 PM जयपुर: दिल्ली के लिए रवाना हुआ पीएम मोदी का विमान
खराब मौसम के चलते जयपुर डायवर्ट किया गया पीएम का विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

11:23 PM जयपुर: विमान पर वापस सवार हुए पीएम मोदी

11:18 PM IPL फाइनल: बैंगलोर का 5वां विकेट गिरा, वाटसन पवेलियन लौटे
बैंगलोर को जीत के लिए 18 गेंदों पर 37 रनों की जरूरत है.

11:12 PM IPL फाइनल: बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट

11:01 PM IPL फाइनल: बैंगलोर का तीसरा विकेट गिरा, एबी डिविलियर्स आउट
एबी डिविलियर्स 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

10:55 PM IPL फाइनल: बैंगलोर को दूसरा झटका, विराट कोहली 54 रन बनाकर आउट

10:45 PM IPL फाइनल: हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया पहला झटका, क्रिस गेल आउट
क्रिस गेल 11वें ओवर में 76 रन बनाकर आउट हो गए.

Advertisement

10:22 PM बिहारः घरवालों को सौंपे गए रिहा करवाए गए सुरेश केडिया
किडनैपरों से मुक्त कराए गए सुरेश केडिया को उनके घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया.

09:53 PM दिल्ली में खराब मौसम की वजह से PM मोदी की फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

 

09:47 PM यूपी: दुर्गा वाहिनी ने किया आत्मरक्षा शिविर का आयोजन

 

09:43 PM IPL फाइनल: हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया 209 रनों का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए हैं.

09:29 PM IPL फाइनल: हैदराबाद को लगा 7वां झटका, बिपुल शर्मा पवेलियन लौटे

09:22 PM IPL फाइनल: हैदराबाद को लगा 6वां झटका, नमन ओझा रन आउट
IPL के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद का 6वां विकेट गिर गया. 7 के स्कोर पर नमन ओझा रन आउट हो गए.

09:18 PM दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, चलने लगी धूल भरी आंधी

 

09:15 PM IPL फाइनल: हैदराबाद का 5वां विकेट गिरा, युवराज सिंह आउट
हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, युवराज सिंह 38 रन बना कर पवेलियन लौट गए.

09:10 PM IPL फाइनल: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, दीपक हुड्डा 3 रनों पर आउट

09:00 PM IPL फाइनल: हैदराबाद को तीसरा झटका, डेविड वार्नर आउट
हैदराबाद को तीसरा झटका, डेविड वार्नर 69 रनों पर आउट हो गए.

Advertisement

08:57 PM छत्तीसगढ़: सुकमा जिले से गिरफ्तार किए गए 5 नक्सली

 

08:46 PM मैं नहीं हूं यूपी में सीएम पद का दावेदार: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वे यूपी में सीएम पद के दावेदार नहीं हैं. सीएम उम्मीदवार के बारे में बीजेपी संसदीय बोर्ड तय करेगी.

08:41 PM IPL फाइनल: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, मोइजेस हेनरिक्स आउट
हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजी करने आए मोइजेस हेनरिक्स महज चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

08:37 PM उत्तर प्रदेश से 2017 में होगा सपा का सफाया: योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश से सपा का सफाया हो जाएगा और बीजेपी सत्ता में आएगी.

08:29 PM IPL फाइनल: बैंगलोर ने हैदराबाद को दिया पहला झटका, शिखर धवन आउट
IPL फाइनल मैच में बैंगलोर ने हैदराबाद को पहला झटका देते हुए शिखर धवन को 28 रनों पर आउट कर दिया.

08:22 PM इंटरनेशनल जूनियर शॉटगन कप में राज्यवर्धन सिंह के बेटे मानवादित्य ने जीता गोल्ड मेडल

 

07:54 PM सपा के कोटे से राज्य सभा के लिए कल नामांकन कर सकते हैं अजित सिंह

 

07:50 PM फॉर्मूला 1 रेस: मोनाको ग्रांड प्रिक्स में लुईस हैमिल्टन विजेता
मोनाको ग्रांड प्रिक्स रेस में लुईस हैमिल्टन ने जीत हासिल की, वहीं भारत के सर्जियो पेरेज तीसरे पायदान पर रहे.

Advertisement

07:33 PM IPL फाइनल: हैदराबाद ने जीता टॉस, बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला
IPL 9 के फाइनल मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

07:27 PM IPL फाइनल: थोड़ी देर में शुरू होगा बैंगलोर और हैदराबाद के बीच मुकाबला
आज आईपीएल 9 का फाइनल मैच होना है. रॉयल चैलंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रात आठ बजे से खिताबी भिड़ंत होगी.

07:10 PM पुडुचेरी: कल किरण बेदी से मिलेंगे नारायणसामी, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

 

06:57 PM दिल्ली: AAP विधायक जगदीप सिंह को मिली बेल, मार-पीट केस में हुई थी गिरफ्तारी
मार-पीट करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हरि नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह को बेल मिल गई है. विधायक को आईपीसी की धारा 506, 341 और 323 के तहत गिरफ्तार किया गया था.

06:40 PM पुडुचेरी: किरण बेदी ने ली उप राज्यपाल पद की शपथ

 

06:24 PM दिल्ली: AAP विधायक जगदीप सिंह मार-पीट के केस में गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने हरि नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह को मार-पीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

06:10 PM उत्तराखंड: खोला गया गंगोत्री और केदारनाथ जाने का रास्ता
घनसाली में बादल फटने के 27 घंटे बाद गंगोत्री और केदारनाथ की ओर जाने वाले हाईव को दोबारा चालू कर दिया गया है.

Advertisement

05:57 PM यूपी विधान सभा चुनाव अकेले लड़ेगी BJP: महेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सोमवार को कहा कि बीजेपी यूपी विधान सभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

05:29 PM उत्तराखंड: बादल फटने से टिहरी में 1 और उत्तरकाशी में 3 की मौत
उत्तराखंड में कल बादल फटने की वजह से टिहरी में एक और उत्तरकाशी में तीन लोगों की मौत हो गई.

05:02 PM मेरी सरकार ने कांग्रेस मुक्त भारत का बीड़ा उठाया: PM मोदी
कर्नाटर में विकसपर्व रैली के दौरान पीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस मुक्त भारत का बीड़ा उठाया है.

04:59 PM इस बार का बजट गांव और किसान के लिए: PM मोदी
दावणगेरे में 'विकासपर्व रैली' के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का बजट गांव और किसान के लिए है.

04:57 PM BJP ने जारी की राज्य सभा उम्मीदवारों की सूची

 

04:52 PM कर्नाटक में बोले PM- गलत रास्ते पर देश को नहीं जाने दूंगा
दावणगेरे में 'विकासपर्व रैली' के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश को गलत रास्ते पर नहीं जाने दूंगा.

04:48 PM कर्नाटक: दावणगेरे में 'विकासपर्व रैली' में PM मोदी का संबोधन शुरू

 

Advertisement

04:42 PM कर्नाटक: दावणगेरे पहुंचे PM मोदी, उज्जवला योजना का करेंगे उद्घाटन

 

04:33 PM गुड़गांव: मानेसर की AC फैक्ट्री में भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां
गुड़गांव में मानेसर की एसी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां पहुंच गई हैं.

04:20 PM पटना: राम जेठमलानी ने राज्य सभा के लिए दाखिल किया नामांकन

 

04:16 PM उत्तराखंड: बारिश से टिहरी में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
टिहरी के घनसाली ब्लाक क्षेत्र में शनिवार को 11 जगह बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें काफी नुक्सान हुआ है.

04:12 PM उत्तराखंड: आधिकारिक तौर पर नहीं रोकी गई है चारधाम यात्रा
बारिश होने के बाद जगह-जगह रास्ते में मलबा आने की वजह से कई जगहों पर रोक-रोक कर, फिर दोबारा से शुरू की जा रही है. बारिश होते वक्त यात्रा को रोके जाने की अपील मौसम विभाग ने की है.

04:00 PM यूपी: मथुरा रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी, ट्रेनों में जारी है तलाशी

 

03:33 PM अफ्रीकियों पर हमले को वी.के. सिंह ने बताया मामूली विवाद

 

03:19 PM दिल्लीः अफ्रीकी नागरिकों पर हमले के मामले में 4 गिरफ्तार, 1 हिरासत में

Advertisement

03:05 PM राजस्थान: लोहे के तार पर कपड़े सुखाते समय करंट लगने से सास-बहू की मौत
राजस्थान के चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में आज लोहे के तार पर गीले कपड़े सुखाने के लिए डालते समय लोहे के तार में अचानक करंट आने से सास और बहू की मौत हो गई. पुलिस जांच अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि चम्पादेवी माली (55) और उसकी बहू छोटू देवी (30) लोहे के तार पर गीले कपड़े डाल रही थी, कि तभी अचानक तार में करंट आ गया.

02:50 PM जल जमाव, कचरे के ढेर के लिए PWD को SDMC का नोटिस
मानसून की तैयारी कर रहे दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने सड़कों पर जल जमाव तथा कचरे के ढेर के चलते लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को करीब 280 चालान तथा नोटिस जारी किए हैं.

02:42 PM पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते ने की खुदकुशी, इलाज के दौरान मौत

02:20 PM पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते ने किया खुदकुशी का प्रयास
पंजाब के पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते हरकीरत सिंह ने चंडीगढ़ में अपने निवास पर आज सुबह 10:30 पर किया खुदकुशी का प्रयास. गंभीर अवस्था में उन्हें PGI अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

02:00 PM सुषमा स्वराज ने पाकिस्तानी छात्रा मशल को दिया मदद का भरोसा

 

01:53 PM 5 जून से होगी जाट न्याय रैली, करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शनः यशपाल मलिक
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि वो रैली करके हरियाणा के सीएम को उनका वो वादा याद दलिएंगे, जिसमें उन्होंने कहा था कि जाट आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को रिहा कर दिया जाएगा और हिंसा में मारे गए व घायल हुए लोगों को मुआवजा मिलेगा.

01:48 PM मुरैनाः जिला अस्पतला में लगी आग पर काबू, सभी नवजात सुरक्षित
8 गंभीर बच्चों को ग्वालियर रेफर किया गया है.

01:31 PM दिल्ली में जाट नेताओं की बैठक जारी

01:19 PM मुरैनाः जिला अस्पताल में लगी आग, कई नवजात बच्चे फंसे
जिला अस्पताल के दूसरी मंजिल पर स्थित एस.एन.सी.यू. वार्ड में आग लग गई. नवजात बच्चों को निकालने की कोशिश जारी है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर.

01:10 PM उत्तराखंड में अलर्ट जारी, अगले 48 घंटों में हो सकती है तेज बारिश

01:02 PM जाट आंदोलन के डर से हरियाणा के कई जिलों में सीएपीएफ तैनात
हरियाणा के जिंद, कैथल, भिवानी, हिसार, सोनीपत, झज्जर और रोहतक जिलों में सीएपीएफ को तैनात किया गया है.

12:46 PM सुषमा स्वराज ने 6 भाषाओं में लॉन्च की PMO इंडिया की वेबसाइट

 

12:35 PM बिहार के मोतिहारी से मिले अगवा किए गए नेपाली उद्योपति सुरेश केडिया
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. नेपाली सांसद के भाई और उद्योगपति हैं सुरेश केडिया. उन्हें बीरगंज से अगवा किया गया था.

 

12:12 PM केरल में देरी से पहुंचा लेकिन देश के बाकी हिस्सों में समय पर पहुंच सकता है मॉनसून
मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून के केरल तट पर देर से पहुंचने का मतलब ये नहीं है कि ये देश के दूसरे हिस्सों में भी देर से पहुंचेगा. ये बाकी हिस्सों में समय पर भी पहुंच सकता है.

11:55 AM हमारी सफलता से जल रहा है दिग्विजय और राहुल जी का दिलः उमा भारती

 

11:45 AM नेपाली व्यवसायी के अपहरण केस में 5-6 लोग हिरासत में
मोतिहारी के एसपी जीतेंद्र राणा ने बताया है कि सुरेश केडिया के अपहरण के मामले में 5-6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

11:30 AM चेन्नईः 329 बंधुआ मजदूर को बचाया गया
त्रिवेंद्रम जिले के पुडुकुप्पम में ईटों की एक भट्टी से 127 महिलाओं और 88 बच्चों समेत 329 बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया है.

11:26 AM झज्जरः जाट आरक्षण पर स्टे के बाद जाट समुदाय की महापंचायत आज
झज्जर जिले में जाटों द्वारा दोबारा से आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए तैनात की गई है पैरामिलिट्री फोर्स.

11:20 AM दिल्लीः अफ्रीकी नागरिकों पर हमले को लेकर राजनाथ ने कमिश्नर से की बात

 

11:00 AM शिमलाः भगत सिंह के करीबी परिजन की सड़क हादसे में मौत
भगत सिंह के रिश्तेदार अभिजीत सिंह संधु की शिमला के पास रामपुर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई.

10:45 AM दिल्ली: अफ्रीकी नागरिकों पर हमले को लेकर सुषमा स्वराज ने गृहमंत्री और LG से बात की

 

10:42 AM दिल्ली में CPM पोलित ब्यूरो की बैठक शुरू

10:40 AM पठानकोट: आर्मी के जवान ने सर्विस रिवाल्वर से अपने आप को गोली मारी, मौत

10:30 AM डिस्कस थ्रोवर सीमा पुनिया ने रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया

 

10:19 AM खड़से-दाऊद कनेक्शन की CBI जांच की मांग, बॉम्बे हाई कोर्ट में अर्जी
एथिकल हैकर मनीष ने दायर की अर्जी. महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे के पास दाऊद इब्राहिम के घर से 2 महीने के अंदर 7 बार फोन आया था, जिसकी जांच की मांग की जा रही है.

10:04 AM कोयंबटूरः 20 फुट गहरी खाई में गिरी लॉरी, दो की मौत
इमारत बनाने का सामान ले जा रही लॉरी 20 फुट खाई में जा गिरी. इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई.

09:50 AM दिग्विजय सिंह ने कहा- देश बदल नहीं, जल रहा है

 

09:40 AM बरेलीः स्पेन की टैल्गो ट्रेन ट्रायल रन के लिए रवाना
स्पेन में बनी टैल्गो ट्रेन का ट्रायल रन आज बरेली-मुरादाबाद रेल रूट पर किया जा रहा है.

09:20 AM चीन में ड्रोन के कारण 55 उड़ानों में विलंब
दक्षिण पश्चिम चीन में एक हवाईअड्डे के उपर एक ड्रोन के उड़ने की वजह से 55 विमानों के उड़ान भरने में विलंब हो गया. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने हवाईअड्डे के कर्मचारियों के हवाले से बताया कि सिचुआन प्रांत के चेंगदू शौंगलियू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उपर कल शाम छह बज कर 20 मिनट पर एक मानवरहित ड्रोन दिखाई दिया जिसकी वजह से पूर्वी हवाईपट्टी पर कामकाज रोकना पड़ा और 55 विमानों के रवाना होने में विलंब हो गया.

09:01 AM तुर्की सेना ने आईएस के 104 आतंकवादियों को मार गिराया
तुर्की सेना ने उत्तरी सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 104 आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने यह हमला आईएस द्वारा तुर्की सीमा पर किलिस प्रांत और दो सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर दागे गए छह रॉकेटों के बाद किया. आईएस के हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई थी.

08:52 AM विजय माल्या ने ट्वीट कर RCB की जीत के लिए दुआएं मांगी

 

08:40 AM दिल्ली: सब्जीमंडी इलाके में PCR वैन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
दिल्ली के सब्जीमंडी इलाके में पीसीआर वैन में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया. महिला अपने सास-ससुर के साथ ट्रेन से ग्वालियर से हरियाणा जा रही थी, तभी महिला को सफ़र के दौरान पेन हुआ. सब्जीमंडी स्टेशन पर उतार कर पुलिस को सूचना दी गई. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. महिला को बच्चे सहित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

08:24 AM किरण बेदी आज पुडुचेरी के उप राज्यपाल पद की शपथ लेंगी

07:55 AM अमेरिका के टेक्सास में भारी बारिश से दो लोगों की मौत
अमेरिका के टेक्सास में भारी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग लापता हैं.

07:27 AM दिल्ली: तेज रफ्तार कार पलटने से एक युवक की मौत
राजघाट से आईएसबीटी की ओर जाने वाले आउटर रिंग रोड बाईपास पर SUV कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई.

06:42 AM विशाखापत्तनम: कार से कुचल कर युवक की मौत, 3 नेवी के जवान गिरफ्तार
विशाखापत्तनम में पुलिस ने लापरवाही से कार चलाने के आरोप में 3 नेवी के जवानों को गिरफ्तार किया है. इनकी कार से टक्कर के बाद एक युवक की मौत हो गई.

05:52 AM छत्तीसगढ़: 9 महिला नक्सली समेत 40 नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में 9 महिला नक्सली समेत 40 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

05:16 AM देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन टेल्गो का ट्रायल आज
देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन टेल्गो का ट्रायल आज सुबह साढ़े 8 बजे बरेली से मुरादाबाद के बीच किया जाएगा.

04:24 AM IPL-9 का फाइनल मुकाबला आज RCB और हैदराबाद के बीच
IPL-9 का फाइनल मुकाबला बेंगलुरू में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.

03:34 AM कर्नाटक: केंद्र सरकार के 2 साल पूरे होने पर दावणगेरे में आज पीएम मोदी की जनसभा
केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी 29 मई को दावणगेरे में जनसभा का आयोजन करेगी. जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.

02:24 AM राजौरी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया.

01:47 AM उत्तराखंड में सोमवार तक लगातार बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में हो रही बारिश सोमवार से पहले नहीं रुकने वाली है. 

01:05 AM जुकरबर्ग अंतरिक्ष यात्रियों से फेसबुक लाइव के साथ बात करेंगे
कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई देते हुए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग एक जून को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में रह रहे तीनों अंतरिक्ष यात्रियों से बात करेंगे.

12:10 AM पीएम ने कहा- एनडीए के दो साल में 37 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार रुका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनडीए के दो साल के कार्यकाल में अब तक 37 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार रुका है.

12:02 AM उत्तराखंड: टिहरी में बादल फटने के बाद देहरादून में 4 घंटे से बिजली नहीं
 उत्तराखंड के टिहरी में बादल फटने के बाद देहरादून में 4 घंटे से बिजली गुल है.

Advertisement
Advertisement