scorecardresearch
 

28 जुलाई 2015: दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

11:33 PM ठाणे: ठाकुर्ली में तीन मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका
दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद.

11:05 PM नीतीश कुमार के 'बढ़ चला बिहार' अभियान पर HC ने लगाई अंतरिम रोक
पटना हाईकोर्ट ने नीतीश कुमार के 'बढ़ चला बिहार' अभियान पर अंतरिम रोक लगा दी है. साथ ही आदेश दिया है कि चुनाव प्रचार की सामग्री में किसी भी मंत्री के नाम या चेहरे का इस्तेमाल नहीं होगा.

10:04 PM गुरदासपुर हमले में BSF ने मानी चूक, लेकिन कहा- J&k जैसा पंजाब में नहीं था अलर्ट

09:40 PM उच्चायुक्त से नहीं मिलेंगे पंजाब, हरियाणा के सीएम, पाक ने कहा 'दुर्भाग्यपूर्ण'
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल से चंडीगढ़ में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित की मीटिंग होनी थी जो अब रद्द हो चुकी है.

Advertisement

09:22 PM दिल्ली: 27 अगस्त को होंगे DUTA के चुनाव
दिल्ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन का चुनाव 27 अगस्त को होगा.

09:18 PM याकूब की फांसी पर नई बेंच का गठन, कल सुबह 10:30 बजे सुनवाई
जस्टिस दीपक मिश्रा, प्रफुल्ल पंत और अमितव रॉय की बेंच याकूब मेमन की याचिका पर सुनवाई करेगी.

08:39 PM जयललिता सरकार का फैसला, डॉ. कलाम के अंतिम संस्कार के दिन होगी छुट्टी
रामेश्वरम में 30 जुलाई को होगा डॉ. कलाम का अंतिम संस्कार. इस दिन जयललिता सरकार ने सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है.

08:12 PM दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को CBI ने किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को 25 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया.

07:55 PM विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम
विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में दीपिका कुमारी, लक्ष्मीरानी माझी और रिमिल बुरीउली की टीम पहुंच गई है. उन्होंने जापान को 5-4 (56-48, 54-55, 47-52, 56-53) से हराया.

07:44 PM दो घंटे के भीतर DTC बसों में बिना टिकट यात्रा करते 103 लोग पकड़े गए
आज सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच डीटीसी बसों में चेकिंग के दौरान करीब 103 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए.

07:38 PM केजरीवाल ने पीएम के नाम विवादित पोस्टर वापस लिए

Advertisement

07:26 PM कल सुबह 7:45 पर डॉ. कलाम के पार्थिव शरीर के साथ मदुरै रवाना होगा विमान
बुधवार सुबह 7:45 पर इंडियन एयरफोर्स का विमान डॉ. कलाम के पार्थिव शरीर के साथ पालम एयरपोर्ट से मदुरै रवाना होगा.

 

07:15 PM व्यापम घोटाला: CBI ने 18 लोगों के खिलाफ दर्ज किया FIR

06:48 PM ब्रिटेन के सांसद कीथ वाज की मांग, 'भारत को कोहिनूर वापस करो'
ऑक्सफॉर्ड यूनियन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर की स्पीच का असर, ब्रिटेन के सांसद कीथ वाज ने अपील की है कि भारत को कोहिनूर हीरा वापस कर देना चाहिए. वाज ने कहा है कि नवंबर में नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान भारत को ये बेशकीमती हीरा वापस लौटा दिया जाना चाहिए.

06:29 PM लुइस बर्जर घूसकांड: पूर्व PWD मंत्री चर्चिल अलेमो ने ली थी 70 लाख रुपये की रिश्वत
लुइस बर्जर घूसकांड की शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि गोवा के पूर्व PWD मंत्री चर्चिल अलेमो ने बतौर रिश्वत 70 लाख रुपये लिए थे

06:21 PM लुइस बर्जर घूसकांड: गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत ने ली थी रिश्वत
लुइस बर्जर घूसकांड में पूछताछ के दौरान दो अधिकारियों ने खुलासा किया है कि साल 2010-11 के बीच गोवा के पूर्व सीएम दिगंबर कामत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत ली थी.

Advertisement

06:12 PM #GurdaspurAttack: पैतृक गांव में शहीद होम गार्ड देश राज का अंतिम संस्कार हुआ

 

06:04 PM भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के लिए आतंकी हमले नजरअंदाज नहीं कर सकते: गांगुली
पंजाब में हुए आतंकी हमले पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा, 'जब मैं कप्तान था और हम भारत-पाक सीरीज के लिए गए थे तब भी इस तरह की बातें हुई थी और भारत-पाक के मामले में हमेशा ऐसा होता है. हलांकि सीरीज काफी एंटरटेनिंग और हाई प्रोफाइल होती है. लेकिन उसके बावजूद हम बॉर्डर पर और गुरदासपुर में जो हुआ उसको नजरअंदाज नहीं कर सकते. आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए भारत-पाक सीरीज को लेकर BCCI का रुख भी देखने लायक होगा.'

06:00 PM GPS से खुलासा, थाने में हमला करने वालों ने ही रेल ट्रैक पर लगाए थे बम
पंजाब के डीजीपी ने बताया कि जीपीएस से मिले डाटा के अनुसार रेलवे ट्रैक पर बम लगाने वाले आतंकियों ने ही दीनानगर थाने पर हमला किया था.

05:45 PM माइकल प्लैटिनी पेश करेंगे FIFA अध्यक्ष पद की दावेदारी, हफ्तेभर में ऐलान संभव

05:35 PM दिल्ली: पहाड़गंज के होटलों में पुलिस का औचक निरीक्षण
गुरदासपुर आतंकी हमले के बाद दिल्ली में जारी हाई अलर्ट के मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की. डीसीपी (सेंट्रल) परमादित्य और एसीपी ओम प्रकाश ने होटल एसोसिएशन मेंबर्स ऑफ पहाड़गंज के साथ मिलकर होटलों का निरीक्षण किया.

Advertisement

05:31 PM ओला, उबर बैन: कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल सुनाया जाएगा फैसला

05:12 PM रामेश्वरम: बुधवार दोपहर 'हाउस ऑफ कलाम' में डॉ. कलाम का अंतिम दर्शन
रामेश्वरम के कलेक्टर के. नंथाकुमार ने बताया कि डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर उनके पुश्तैनी घर 'हाउस ऑफ कलाम' में रखा जाएगा जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

04:48 PM पश्चिम बंगाल: डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देते वक्त मंत्री ने उनका नाम गलत बोला
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चैटर्जी ने डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देते वक्त उनका नाम 'अब्दुल कलाम आजाद' बोला

04:41 PM अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलजमाव

 

04:13 PM शाम 4 बजे के बाद आम लोग कर रहे हैं डॉ. कलाम का अंतिम दर्शन

03:40 PM राजस्थान: सिरोही में बाढ़ जैसे हालात, एक डूबा, दो लापता
राजस्थान के सिरोही में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिले के मूंगतला गांव में एक शख्स की डूबकर मौत की आशंका, दो लापता.

03:16 PM पंजाब: दीनानगर पुलिस स्टेशन में फिर धमाका
एनकाउंटर के बाद छूटे बम से धमाका, डिफ्यूज करते वक्त हादसा. कोई हताहत नहीं.

03:02 PM दिल्ली: पीतमपुरा IPL टॉवर में लगी अाग
दिल्ली: पीतमपुरा IPL टॉवर में लगी अाग.

02:50 PM 10 राजाजी मार्ग: सोनिया गांधी ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि
10 राजाजी मार्ग: सोनिया गांधी ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि

Advertisement

 

2:42 PM 10 राजाजी मार्ग पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अमित शाह
10 राजाजी मार्ग पर अंतिम दर्शन के लिए अमित शाह, सोनि‍या गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह पहुंचे और डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी.

02:20 PM दिल्ली: डॉ. कलाम का पार्थ‍िव शरीर उनके निवास स्थान पर रखा गया

 

01:28 PM याकूब मामला: जस्टिस दवे फांसी पर रोक के खिलाफ थे
याकूब मेमन पर दो जजों में मतभेद, जस्टिस कुरिअन सुनवाई के पक्ष में थे और समय चाहते थे, वहीं जस्टिस दवे फांसी पर रोक के खिलाफ थे. अब बड़ी बेंच में होगी सुनवाई. शाम 4 बजे चीफ जस्टिस करेंगे मेमन की फांसी पर फैसला. 

01:06 PM बिहार: कलाम के नाम पर होगा किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने किया ऐलान, किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम डा. कलाम कृषि महाविद्यालय किया जाएगा.

12:52 PM राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने डॉ. कलाम को दी श्रद्धांजलि‍
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने डॉ. कलाम को दी श्रद्धांजलि‍.

 

12:50 PM उप राष्ट्रपति ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि
उप राष्ट्रपति ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि

 

12:46 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि.

Advertisement

12:43 PM दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

12:33 PM याकूब की दया याचिका को बड़ी बेंच को सौंपा गया
दो जजों के मत में भ‍िन्नता की वजह से याकूब की दया याचिका को बड़ी बेंच में ट्रांसफर किया गया.

12:26 PM डॉक्टर कलाम का पार्थ‍िव शरीर दिल्ली लाया गया
डॉक्टर कलाम का पार्थ‍िव शरीर दिल्ली लाया गया. 

12:19 PM CM अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, नेवी चीफ और आर्मी चीफ एयरपोर्ट पहुंचे
CM अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, नेवी चीफ और आर्मी चीफ एयरपोर्ट पहुंचे.

12:19 PM दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा वायुसेना का स्पेशल विमान
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा वायुसेना का स्पेशल विमान. 

12:10 PM LG और आर्मी चीफ डॉ. कलाम का पार्थि‍व शरीर लेने पहुंचे एयरपोर्ट
डॉक्टर कलाम का पार्थि‍व शरीर लेने पालम एयरपोर्ट पहुंचे LG और आर्मी चीफ.

12:04 PM कुछ ही देर में वायुसेना के विमान से डॉ. कलाम का पार्थ‍िव शरीर दिल्ली पहुंचेगा
कुछ ही देर में वायुसेना के विमान से डॉ. कलाम का पार्थ‍िव शरीर दिल्ली पहुंचेगा.

 

11:58 AM डॉ. कलाम के अंतिम संस्कार के लिए रामेश्वरम जा सकते हैं PM
डॉ. कलाम के अंतिम संस्कार के लिए रामेश्वरम जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

11:47 AM कर्नाटक दौरा बीच छोड़कर दिल्ली लौटे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी
कर्नाटक दौरा बीच छोड़कर दिल्ली लौटे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, एयरपोर्ट जा सकते हैं. 

11:41 AM आम लोग डॉक्टर कलाम के अंतिम दर्शन शाम 4 बजे से कर पाएंगे
आम लोग डॉक्टर कलाम के अंतिम दर्शन शाम 4 बजे से कर पाएंगे.

11:38 AM कर्मयोगी थे डाॅ. अब्दुल कलाम: संजय राउत
कर्मयोगी थे डाॅ. अब्दुल कलाम: संजय राउत

11:34 AM जनता के राष्ट्रपति थे डॉ. कलाम: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, 'डॉ. कलाम ताउम्र काम करते रहे. जनता के राष्ट्रपति थे.

 

11:17 AM डॉक्टर अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने दिल्ली आएंगे नीतीश कुमार
डॉक्टर अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने दिल्ली आएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार.

11:15 AM रामेश्वरम में कल होगा डॉक्टर अब्दुल कलाम का अंंतिम संस्कार
रामेश्वरम में कल होगा डॉक्टर अब्दुल कलाम का अंंतिम संस्कार.

11:12 AM राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित

11:10 AM लोकसभा की कार्यवाही 30 जुलाई तक स्थगि‍त

11:09 AM डॉक्टर कलाम हम सब के लिए प्रेरणा:सुमित्रा महाजन
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, 'डॉक्टर कलाम हम सब के लिए प्रेरणा'.

11:06 AM डॉ. कलाम को दी जा रही है संसद में श्रद्धांजलि
डॉ. कलाम को दी जा रही है संसद में श्रद्धांजलि. लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू.

10:57 AM राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का नाम बदलकर डॉ. कलाम के नाम पर रखा जाएगा
शिक्षा मंत्री समृति ईरानी ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय अविष्कार अभियान का नाम बदलकर डॉ. कलाम के नाम पर रखा जाएगा.

10: 48 AM गुरदास हमला: दीना नगर जाएगी CFSL की टीम
GPS की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के शकरगढ़ से आए थे आतंकवादी. दीना नगर जाएगी CFSL की टीम.

10:32AM BJP संसदीय दल की बैठक में गुरदासपुर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई

10:24 AM स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष पद संभाला

10:18AM BJP संसदीय दल की बैठक में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी गई

10:12 AM गुरदासपुर हमला: जहां मुठभेड़ खत्म हुई थी वहां पहुंची फोरेंसिक टीम
जहां मुठभेड़ खत्म हुई थी वहां जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम.

 

10:00 AM दिल्ली एयरपोर्ट जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, करीब 12 पहुंचेगा विमान
करीब 12 बजे प‍हुंचेगा विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट जाएंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे. 10 राजाजी मार्ग पर अब्दुल कलाम के पार्थ‍िव शरीर को लाया जाएगा. राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति राजाजी आवास पर जाएंगे. 

09:56 AM डॉ. कलाम आम आदमी के राष्ट्रपति थे: केजरीवाल
डॉ. कलाम आम आदमी के राष्ट्रपति थे: केजरीवाल

 

09:55 AM शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 43 पॉइंट्स ऊपर 27,604 पर और निफ्टी 8,350 पॉइंट्स पर
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 43 पॉइंट्स ऊपर 27,604 पर और निफ्टी 8,350 पॉइंट्स पर.

09:28 AM बैठक में डॉ. कलाम के निधन पर शोक प्रस्ताव पास करेगी बीजेपी
9:30 बजे बीजेपी संसदीय बैठक में डॉ. कलाम के निधन पर शोक प्रस्ताव पास करेगी बीजेपी.

09:23 AM असम के CM तरुण गोगोई ने शिलॉन्ग में अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि
असम के CM तरुण गोगोई ने शिलॉन्ग में अब्दुल कलाम को पहले श्रद्धांजलि अर्पित की.

 

09:15 AM प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ बैठक रद्द की
पंजाब के CM प्रकाश सिंह बादल ने पाकिस्तान के हाई कमिश्नर के साथ बैठक रद्द की.

09:10 AM पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से लाया जा रहा है
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को विशेष विमान से गुवाहटी से दिल्ली लाया जा रहा है.

08:40 PM आज राजनाथ सिंह गुरदासपुर मुद्दे पर करेंगे बैठक
गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरदासपुर हमले के मुद्दे पर आज MHA में वरिष्ठ अधि‍कारियों के साथ 10 बजे बैठक करेंगे.

08:20 AM गुरदासपुर हमला: पाकिस्तान से आए थे आतंकवादी
GPS की शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के शकरगढ़ से आए थे आतंकवादी.

07:52 AM याकूब की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट आज लेगा फैसला

07:49 AM जम्मू कश्मीर :श्रीनगर-लद्दाख राजमार्ग पर सोनमर्ग-बालताल मार्ग यातायात के लिए खोला गया

07:41 AM पंजाब सरकार आतंकी हमले में शहीद पुलिस कर्मियों के परिवार को देगी 10 लाख रुपए

07:36 AM गुजरात: नवसारी और डांग जिले में भारी बारिश से नदिया उफान पर

07:14 AM पूर्व राष्ट्रपति कलाम का पार्थिव शरीर लेने खुद एयरपोर्ट जाएंगे PM मोदी

07:11 AM विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है पूर्व राष्ट्रपति कलाम का पार्थिव शरीर

06:48 AM असम: बोरझार पहुंचा एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर, दी गई सलामी

06:34 AM डॉक्टर कलाम को आखिरी सलाम
डॉक्टर कलाम को आखिरी सलाम.

 

06:23 AM कलाम के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम तय करने के लिए आज दिल्ली में कैबिनेट की बैठक

06:20 AM शिलॉन्ग से गुवाहाटी ले जाया जा रहा है कलाम का पार्थिव शरीर
वायुसेना हेलीकॉप्टर के जरिए शिलॉन्ग से गुवाहाटी ले जाया जा रहा है पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर.

06:15 AM एपीजे अब्दुल कलाम की मृत्यु पर उनके प्रेस सेक्रेट्री ने जताया खेद
पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मृत्यु पर उनके प्रेस सेक्रेट्री रहे एसएम खान ने खेद जताया और कहा उनकी मौत राष्ट्र के लिए बड़ा नुकसान.

06:05 AM दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जताया डॉक्टर कलाम की मौत पर दुख
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर डॉक्टर कलाम की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि महान आत्मा डॉ अब्दुल कलाम को हमारी श्रद्धांजलि, हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे.

 

06:01 AM दिल्ली लाया जाएगा डॉक्टर कलाम का पार्थिव शरीर

टीवी एक्ट्रेस निगार खान ने रचाई शादी, देखें तस्वीरें

05:52 AM बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर साधा JDU-RJD पर निशाना
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर साधा JDU-RJD पर निशाना.

 

अब्दुल कलाम के निधन से सदमे में है देश

श्रद्धांजलि: जानिए भारत के 'मिसाइलमैन' की खास बातें

05:18 AM मोदी सबसे नाकाम प्रधानमंत्री: आम आदमी पार्टी

04:40 AM इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई. पश्चिमी जयापुरा में इस भूकंप का केन्द्र बताया जा रहा है. स्थानीय समयानुसार ये भूकंप सुबह के 6:41 पर आया था. अबतक किसी के इस भूकंप में हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.

04:09 AM पंजाब में आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली के 6 पुलिस स्टेशन हाई अलर्ट पर
पंजाब में आतंकी हमले के मद्देनजर दिल्ली के 6 पुलिस स्टेशन हाई अलर्ट पर हैं. इनमें मंदिर मार्ग, पार्लियामेंट स्ट्रीट, चाणक्यपुरी, जामा मस्जिद, आर के पुरम और वसंत विहार पुलिस स्टेशन शामिल हैं. इन थानों के DCP को अपने इलाकों में सुरक्षा और गश्त बढ़ाने का निर्देश दिए गए हैं.

03:51 AM IS के खिलाफ लड़ाई में सीरियाई विद्रोहियो का हवाई हमलों से साथ देगा अमेरिका

03:14 AM कलाम के निधन पर तमिलनाडु में सात दिन का शोक
तमिलनाडु सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में 27 जुलाई से दो अगस्त तक सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से जारी सरकारी संदेश में कहा गया है कि राजकीय शोक की इस अवधि के दौरान राज्यभर में सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी सरकारी समारोह का आयोजन नहीं किया जाएगा.

03:00 AM कलाम मेरी प्रेरणा थे :अन्ना हजारे
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर आज शोक प्रकट किया और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया. अपने शोक संदेश में हजारे ने कहा, 'मैं कलाम के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनका निधन देश के लिए नुकसान है. वह मेरी प्रेरणा थे और युवाओं के गाइड थे.'

02:13 AM शिलॉन्ग के उस अस्पताल के बाहर जमा भीड़ जहां एपीजे कलाम को तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया था
शिलॉन्ग के उस अस्पताल के बाहर जमा भीड़ जहां एपीजे कलाम को तबीयत बिगड़ने के बाद ले जाया गया था.

 

02:05 AM कर्नाटक: रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए अश्विन राव की मजिस्ट्रेट के सामने पेशी आज
रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस वाई भास्कर राव के बेटे अश्विन राव आज सुबह 10.30 बजे मजिस्ट्रेट के सामने पेश होंगे.

अब भी हो रहे हैं APJ अब्दुल कलाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट

12:16 PM याकूब मेमन की दया याचिका पर आज फिर होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

12:06 AM आज दिल्ली लाया जाएगा डॉ. कलाम का पार्थिव शरीर
दिल्ली के राजाजी मार्ग पर उनके सरकारी आवास में 11 बजे लाया जाएगा पार्थिव शरीर.

12:03 PM डॉ. कलाम के निधन पर कैबिनेट बैठक आज, तय होंगे कार्यक्रम

Advertisement
Advertisement