11:25 PM रियो ओलंपिक में नरसिंह यादव की जगह जाएंगे प्रवीण राणा
11:05 PM दिल्ली: एक बुक लॉन्च पर साथ नजर आए लालकृष्ण आडवाणी और मोहन भागवत
Delhi: Senior BJP leader LKAdvani and RSS Chief Mohan Bhagwat at a book launch, earlier today pic.twitter.com/FM4QVu6P0l
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
10:41 PM भगवंत मान का समर्थन करेगी जांच कमिटी में शामिल TMC सांसद
10:24 PM दिल्ली: मनोहर पर्रिकर ने करगिल युद्ध पर 'परम वीर' किताब का विमोचन किया
Delhi: Defence Minister Manohar Parrikar released a book 'PARAM VIR' on Kargil war, earlier today pic.twitter.com/qwjcnJUj9U
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
09:51 PM ओडिशा: करगिल विजय दिवस पर स्थानीय लोगों ने निकाली कैंडल मार्च
Bhubaneswar(Odisha): Locals hold candle light vigil for war heroes on Kargil Vijay Diwas pic.twitter.com/j1ueXuIdIT
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
09:37 PM मध्यप्रदेश में भारी बारिश की आशंका: मौसम विभाग
09:20 PM PoK से भारत में घुसपैठ करने वाले 4 आतंकी ढेर, 1 गिरफ्तार
09:15 PM डोपिंग केस: नरसिंह यादव के खाने में मिलावट करने वाले की पहचान हुई
09:02 PM ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे नीतीश कुमार
08:27 PM मोदी सरकार ने भारत-चीन सीमा पर 73 सड़कें बनाने का फैसला लिया
08:24 PM AAP कार्यकर्ता खुदकुशी मामला: राष्ट्रपति से मिलेंगी BJP की महिला MP
07:47 PM मैंने निर्भया के लिए लाठी खाई, मैं किसी FIR से नहीं डरती: स्वाति मालीवाल
मैंने निर्भया के लिए लाठी खायी है। मेरा हर पल और कोई निर्भया न हो ये सुनिश्चित करने में लगता है। मैं आंदोलनकारी हूँ। किसी FIR से नहीं डरती।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 26, 2016
07:34 PM AAP विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत याचिका खारिज
दिल्ली के साकेत कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया
07:31 PM GST में डेढ़ करोड़ रुपये से कम का कारोबार राज्यों के दायरे में होगा: अमित मित्रा
Businesses of less than Rs 1.5 cr turnover must be under state control, above that will be dual control of states&Centre: Amit Mitra,WB FM
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
07:25 PM बंगाल के FM अमित मित्रा ने कहा- GST के लिए 5 साल तक राज्यों की क्षतिपूर्ति बड़ा फैसला है
Wording for 5 yr compensation to States for GST worked out,big decision: Amit Mitra,WB FM after meeting of state FMs pic.twitter.com/TjwPayatMc
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
07:15 PM कोलकाता: आबेश दासगुप्ता की हत्या के विरोध में निकाला गया कैंडल मार्च
Kolkata(WB): Candle light vigil held for Abesh Dasgupta, who was murdered during a party on July 23 pic.twitter.com/s8dg34i0wc
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
07:09 PM पैलेट गन के इस्तेमाल की समीक्षा के लिए बनी कमिटी 2 महीने देगी रिपोर्ट
पैलेट गन के इस्तेमाल की समीक्षा के लिए बनी कमिटी को रिपोर्ट सौंपने के लिए मिले 2 महीने. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पैलेच गन के इस्तेमाल की समीक्षा के लिए इस कमिटी को मंजूरी दी है. ये कमिटी पैलेट गन का विकल्प खोजने पर भी काम करेगी.
06:51 PM दिल्ली: कल भी जारी रहेगी ऑटो-टैक्सी यूनियन की हड़ताल
केजरीवाल के आवास पर हड़ताल पर बैठेंगे ऑटो-टैक्सी यूनियन.
06:46 PM बिहार: हाजीपुर में अमित शाह और दयाशंकर पर केस दर्ज
SC/ST एक्ट के तहत दर्ज किया गया है केस. बसपा प्रमुख मायावती को अपशब्द कहे जाने का है मामला.
06:38 PM NADA में कल 4 बजे नरसिंह यादव पर सुनवाई
06:27 PM इरोम शर्मिला के अनशन खत्म करने के फैसले का स्वागत: किरण रिजिजू
We welcome #IromSharmila ji's decision to break fast and join the democratic process: Kiren Rijiju,MoS,Home pic.twitter.com/MLExKAPwj5
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
06:19 PM लोकसभा का वीडियो बनाने के मामले में गठित कमेटी ने कहा- सुरक्षा की पूरी जानकारी सार्वजनिक हो गई
भगवंत मान द्वारा लोकसभा का वीडियो बनाने के मामले की जांच कर रही लोकसभा की समिति ने कहा कि इस घटना से संसद की सुरक्षा की पूरी जानकारी सार्वजनिक हो गई है.
06:14 PM दिल्ली सरकार ने डेंगू की जांच के लिए होने वाले टेस्ट के दाम तय किए
एलिसा टेस्ट 600 रुपये में होगा, जबकि प्लेटलेट काउंट टेस्ट 50 रुपये तक होगा.
06:08 PM कराची: अज्ञात बंदूकधारियों ने सेना पर किया हमला, दो सैनिक शहीद
05:54 PM फ्रांस चर्च हमले की IS ने ली जिम्मेदारी
05:40 PM हाफिज सईद के 30 गुर्गों को नहीं मिलेगा भारत का वीजा
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने किया इनकार. कश्मीर के लोगों की मदद के लिए मांगा था वीजा.
05:24 PM बर्लिन: डॉक्टर की हत्या कर बंदूकधारी ने खुद को मारी गोली
जर्मनी के बर्लिन में डॉक्टर की हत्या कर बंदूकधारी ने खुद को मारी गोली.
05:22 PM महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 5 नक्सलियों ने किया सरेंडर
05:12 PM भगवंत मान को गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है: संजय सिंह
04:57 PM मेरी माफी को नाकाफी समझा गया, कहा गया कि बर्खास्त करो: भगवंत मान
04:35 PM DCW की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के खिलाफ FIR दर्ज
रेप पीड़िता का नाम सार्वजनिक तौर पर लेने पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
04:30 PM राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
04:27 PM डिजाइनर रितु बेरी ने दी रेल मंत्री सुरेश प्रभु को प्रेजेंटेशन
रितु ने रितु रेलवे की ड्रेस के लिए चार कलर थीम दी है.
04:09 PM केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को मिली जमानत
एक लाख के निजी मुचलके पर मिली जमानत.
04:01 PM हाफिज सईद के 30 लोगों ने भारत आने के लिए वीजा का आवेदन किया
03:58 PM GST बिल को लेकर सचिवों के साथ बैठक में जेटली शाम 5 बजे होंगे शामिल
जीएसटी बिल को मंत्रियों और सचिवों के बीच एक बैठक होने जा रही है. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली शाम 5 बजे शामिल होंगे.
03:38 PM भगवंत मान मामले पर बैठक में हिस्सा लेने संसद पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर
Delhi police commissioner reaches Parliament to attend meeting of committee formed by LS Speaker on #BhagwantMann pic.twitter.com/CKvhpadSUE
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
03:22 PM ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बॉलर बने आर. अश्विन
03:17 PM दयाशंकर ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए अर्जी दी
लखनऊ हाई कोर्ट में 28 को हो सकती है अर्जी पर सुनवाई.
03:11 PM दुबई से मालदीव जाने वाली अमीरात फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
03:04 PM J-K के हालात को देखते हुए AFSPA हटाना संभव नहीं: निर्मल सिंह
02:33 PM फ्रांस में 4 से 6 लोग बंधक बनाए गए
चाकू की नोंक पर दो हमलावरों ने रूऑन में बनाया चर्च में बंधक.
02:26 PM नरसिंह विवाद कुश्ती के लिए बड़े दुख की बात है: योगेश्वर दत्त
योगेश्वर ने कहा कि पिछले दो तीन महीने से कुश्ती काफी विवादों में रही है, जो कि कुश्ती और देश के लिए अच्छा नहीं है. ये बहुत गलत हुआ है.
02:23 PM कश्मीर में पिछले 2-3 दिनों में स्थिति में सुधार हुआ है: निर्मल सिंह
Fortunately, situation has improved in the last 2-3 days in Kashmir: J&K Deputy CM Nirmal Singh pic.twitter.com/Fc4HKhRPl5
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
02:12 PM मणिपुर: 9 अगस्त को भूख हड़ताल खत्म करेंगी इरोम शर्मिला
9 अगस्त को उसके मामले में फैसला आने की उम्मीद है. इरोम शर्मिसा अनशन के बाद राजनीति में भी जा सकती हैं.
02:07 PM गायब AN-32 प्लेन को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी: रक्षा राज्यमंत्री
रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि गायब AN-32 प्लेन को खोजने के लिए तलाशी अभियान जारी है. बड़े पैमाने पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं.
02:01 PM मनाली में इजरायली महिला के साथ हुए गैंगरेप में एक और गिरफ्तार
मनाली में इजरायली महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में हिमाचल पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया. कुल तीन गिरफ्तार हुए.
01:56 PM पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी है प्रॉक्सी वार: वेंकैया नायडू
01:51 PM गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दी कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि
Nation can never forget brave soldiers who laid down their lives for our security-HM Rajnath Singh #kargilvijaydiwas pic.twitter.com/iZdBRsTc0H
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
01:33 PM मीडिया रिपोर्ट से शीला दीक्षित की छवि खराब हुई: संदीप दीक्षित
संदीप दीक्षित ने बिना नाम लिए माकन पर लगाए आरोप. शीला के खिलाफ साजिश का आरोप.
01:14 PM दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 बदमाशों को पकड़ा, 4 पिस्टल बरामद
पुलिस ने 30 मामलों के सुलझने का दावा किया. 120 मोबाइल फोन भी बरामद.
01:10 PM राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
01:09 PM लोकसभा 2 बजकर 5 मिनट तक के लिए स्थगित
01:06 PM भगवंत मान ने पठानकोट हमले को लेकर PM पर उठाए सवाल
संसद भवन का वीडियो बनाने के मामले में स्पीकर को जवाब देते हुए भगवंत मान ने लिखा कि अगर मैं दोषी हूं तो पीएम भी दोषी हैं. उन्होंने ISI को बुलाकर पठानकोट एयरबेस घुमाया.
01:05 PM PIL दाखिल करना लोगों के लिए फैशन बन गया है: बॉम्बे HC
12:53 PM SC ने दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा में पारदर्शिता का निर्देश दिया
आंसर शीट आरटीआई के तहत देने का निर्देश.
12:51 PM सोमालिया के मोगादिशू हवाई अड्डे के पास हुए 2 विस्फोट में 8 की मौत
12:43 PM BJP विधायक ने की रजनीकांत को महाराष्ट्र भूषण देने की मांग
BJP विधायक अनिल गोटे ने की रजनीकांत को महाराष्ट्र भूषण देने की मांग.
12:32 PM प्राकृतिक तरीके से ट्रेनिंग लें खिलाड़ी, ड्रग सप्लीमेंट से बचें: वाड्रा
12:28 PM दिल्ली: FDI पर संघ ने आज 4 बजे बुलाई बैठक
सुरेश सोनी, दत्तात्रेय होसबोले और रामलाल होंगे शामिल.
12:26 PM रेसलर नरसिंह यादव के समर्थन में उतरे CM देवेंद्र फड़नवीस
सीएम ने विधानसभा में कहा कि इस मामले में कुछ ना कुछ संदिग्ध है. इस संबंध में उन्होंने खेल मंत्री को पत्र भी लिखा है.
12:23 PM असम: मोरीगांव में 4.0 तीव्रता का भूकंप
12:04 PM महात्मा गांधी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं: स्वामी
12:01 PM सुब्रमण्यम स्वामी ने राज्यसभा में महात्मा गांधी की हत्या का मुद्दा उठाया
11:53 AM लखनऊ: दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह अस्पताल में भर्ती
दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह की तबीयत खराब होने के कारण लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्वाति सिंह पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थीं.
11:51 AM सोमालिया के मोगादिशू हवाई अड्डे के पास सुनी गई विस्फोट की आवाज
11:47 AM दिल्ली में डेंगू से इस साल हुई पहली मौत
17 साल की लड़की की हुई मौत. एलजेएनएच अस्पताल में थी भर्ती. 21 जुलाई को हुई मौत.
11:41 AM कश्मीर: जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी का नाम बहादुर है
11:22 AM कारगिल विजय दिवस: शहीदों को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
Paying tribute today to the brave soldiers who gave up their lives for the nation.Your sacrifice can never be forgotten #KargilVijayDiwas
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 26, 2016
11:18 AM दिल्ली रेप पर राज्यसभा में हंगामा, जया बच्चन और कनिमोझी ने उठाया मुद्दा
11:15 AM GST पर जहां चर्चा होनी चाहिए, वहां हो रही है: अनंत कुमार
11:10 AM पिछले सप्ताह लोकसभा में 5 और राज्यसभा में 2 बिल पास हुए: अनंत कुमार
11:05 AM जल्लीकट्टू पर रोक के खिलाफ तमिलनाडु सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची
जल्लीकट्टू यानी सांडों की दौड़ पर रोक के खिलाफ तमिलनाडू सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची. सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार. 23 अगस्त को होगी मामले पर अंतिम सुनवाई.
10:51 AM लेफ्टि. जन. डी एस हुड्डा बोले- कश्मीर में पाक चला रहा है प्रॉक्सी वार
नॉदर्न कमांड चीफ लेफ्टि. जन. डी एस हुड्डा बोले- कश्मीर में पाकिस्तान चला रहा है प्रॉक्सी वार.
10:46 AM केंद्रीय योजनाओं को राज्य में लागू करने के लिए पीएम ने बनाई दिशा कमेटी
केंद्र की योजनाओं को राज्य में लागू करने के लिए पीएम मोदी ने बनाई दिशा कमेटी.
10:42 AM कोल स्कैमः CBI स्पेशल कोर्ट ने राठी स्टील सहित 3 प्रमोटर को दोषी पाया
कोल स्कैमः CBI स्पेशल कोर्ट ने राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड सहित 3 प्रमोटर को दोषी करार दिया है. दोपहर दो बजे सजा का ऐलान
10:35 AM कश्मीर में जिंदा पकड़े गए आतंकी से पाक को एक्सपोज करने में मददः रिजिजू
कश्मीर में जिंदा पकड़े गए आतंकी से पाक को एक्सपोज करने में मदद मिलेगीः किरण रिजिजू
10:24 AM कारगिल विजय दिवस पर ममता बनर्जी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Homage to all our brave martyrs and a salute to all our brave soldiers on #KargilVijayDiwas
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 26, 2016
10:13 AM सफदरजंग सेक्स रैकेट: पुलिस ने आयकर विभाग को भेजा नोटिस
दिल्ली पुलिस ने आयकर विभाग को नोटिस दिया है. सीआरपीसी की धारा 91 के तहत नोटिस जारी किया गया है. आयकर विभाग से छापे में बरामद दस्तावेज और डायरी मांगी गई है. सान्याल की बातचीत के टेप भी मांगे गए हैं.
09:56 AM J-K: नौगांव में मुठभेड़ जारी, 4 आतंकी ढेर, एक पकड़ा गया
J-K: नौगांव मुठभेड़ जारी. सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया और एक को पकड़ लिया है.
09:49 AM डोप टेस्ट पर इंद्रजीत बोले- मेरे खिलाफ हुई साजिश
डोप टेस्ट पर इंद्रजीत बोले- मेरे खिलाफ हुई साजिश.
09:47 AM डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर हुआ रुपया
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर हुआ रुपया.
09:44 AM श्रीनगर से हटाया गया कर्फ्यू, दक्षिण कश्मीर में जारी
श्रीनगर से हटाया गया कर्फ्यू, दक्षिण कश्मीर में जारी रहेगा.
09:42 AM यूपी में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आरजेडी
यूपी में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी आरजेडी. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने की घोषणा.
09:40 AM बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी शामिल
बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी हुए शामिल
09:37 AM सेंसेक्स 34.70 अंक चढ़कर 28,130.04 और निफ्टी 8,640.85 पर खुला
सेंसेक्स 34.70 अंक चढ़कर 28,130.04 और निफ्टी 8,640.85 पर खुला.
09:34 AM IAF के लापता विमान AN-32 की तलाश के लिए हरसंभव कोशिशः पर्रिकर
IAF के लापता विमान AN-32 की तलाश के लिए हरसंभव कोशिशः मनोहर पर्रिकर
09:30 AM गुजरातः ऊना मसले पर राज्य सरकार का अवार्ड लौटाएंगे अमृत मकवाणा
गुजरातः ऊना मसले पर राज्य सरकार का अवार्ड लौटाएंगे अमृत मकवाणा
09:28 AM आंध्रः बारिश की वजह से हुए हादसों में 5 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में बारिश की वजह से हुए हादसों में 5 लोगों की मौत.
09:22 AM दिल्लीः बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे अमित शाह
दिल्लीः बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे अमित शाह
09:14 AM कारगिल विजय दिवसः अमर जवान ज्योति पर रक्षा मंत्री पर्रिकर ने दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवसः अमर जवान ज्योति पर रक्षा मंत्री पर्रिकर ने दी श्रद्धांजलि
09:10 AM बिहारः जमुई में देवघर से लौट रहे 5 कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला
बिहार के जमुई में देवघर से लौट रहे 5 कांवड़ियों को ट्रक ने कुचला. चकाई पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जीप पर कुल 17 लोग सवार थे. सभी बेतिया के रहने वाले हैं. 4 लोग अभी भी ट्रक के नीचे दबे हुए हैं.
08:45 AM J-K: द्रास में 17वें कारगिल विजय पर शहीदों के परिजनों ने दी श्रद्धांजलि
J-K: द्रास में 17वें कारगिल विजय पर शहीदों के परिजनों ने दी श्रद्धांजलि
08:22 AM महाराष्ट्रः नीता अंबानी को मिली वाई ग्रेड की सुरक्षा
महाराष्ट्र सरकार ने नीता अंबानी को दी वाई ग्रेड की सुरक्षा.
08:19 AM राज्यसभा की रणनीति के लिए सुबह 10 बजे कांग्रेस की बैठक
राज्यसभा की रणनीति के लिए सुबह 10 बजे कांग्रेस की बैठक. संसद परिसर में सोनिया गांधी करेंगी बैठक की अध्यक्षता.
08:15 AM लखनऊः बिहार के सीएम नीतीश कुमार को रैली की इजाजत नहीं
लखनऊ के जिला प्रशासन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली को इजाजत देने से मना कर दिया है. आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी किला परिसर में मंगलवार की प्रस्तावित रैली को सुरक्षा कारणों से जिला प्रशासन ने एन मौके पर अनुमति नहीं दी.
08:06 AM कारगिल विजय दिवसः पीएम मोदी ने सेना और मजबूत नेतृत्व को याद किया
कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने मजबूत नेतृत्व को याद किया. उन्होंने ट्वीट किया कि 1999 में दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति से हम आगे बढ़े.
On Kargil Vijay Diwas I bow to every valiant soldier who fought for India till the very last breath. Their heroic sacrifices inspire us.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2016
India will never forget the fearlessness with which our courageous soldiers gave a befitting & unforgettable reply to the intruders.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2016
We recall with pride, the firmness demonstrated by India’s political leadership in 1999, which ensured a decisive victory in Kargil.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2016
08:00 AM शिवसेना पर दबाव के लिए सत्ता का इस्तेमाल नहीं होने देंगेः उद्धव
शिवसेना पर दबाव के लिए सत्ता का इस्तेमाल नहीं होने देंगेः उद्धव ठाकरे
07:56 AM असमः गोलाघाट में काजीरंगा नेशनल पार्क से वन्यजीवों का पलायन
असमः गोलाघाट में काजीरंगा नेशनल पार्क से वन्यजीवों का पलायन शुरू. सुरक्षित जगहों के लिए पशुओं की आवाजाही.
07:50 AM पश्चिम बंगाल: अलीपुरद्वार में बारिश से बाढ़ के हालात, NDRF ने संभाला मोर्चा
Alipurduar: Incessant rains worsen flood situation in West Bengal, over 5 lakh people affected in North Bengal pic.twitter.com/rBMlcCAjGq
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
07:44 AM दिल्ली: ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस के विरोध में आज ऑटो-रिक्शा चालकों की हड़ताल
Delhi: Auto-rickshaws in the National capital go on strike from today against app-based taxi services. pic.twitter.com/ob6PD3Y7sj
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
07:31 AM असम: डिब्रूगढ़ में तेज बारिश, बाढ़ के हालात
Heavy rains in Assam, flood-like situation continues in Dibrugarh district pic.twitter.com/6Pemkgezie
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
07:20 AM छत्तीसगढ़ के सरगुजा में नक्सली हमला, 3 की मौत
3 people killed in a Naxal attack in Surguja district of Chhattisgarh.
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
07:10 AM डोप टेस्ट में फेल हुए शॉट पुट प्लेयर इंद्रजीत सिंह, रियो ओलंपिक जाने पर रोक
नरसिंह के बाद शॉट पुट प्लेयर इंद्रजीत सिंह अब डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. उनके रियो ओलंपिक जाने पर रोक लगा दी गई है.
07:06 AM बांग्लादेश: ढाका में छापे के दौरान 9 आंतकी ढेर
Bangladesh police say nine Islamists killed in Dhaka raid (Source: AFP)
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
05:45 AM टोकियो: विकलांग केंद्र में हमले के मामले में पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार
Police arrest former employee after knife attack kills 15 at facility for the disabled in Japan. https://t.co/XTFwAEslZA
— The Associated Press (@AP) July 25, 2016
05:05 AM वर्ल्ड ट्रिप पर निकले सोलर इम्पल्स-2 प्लेन की अबु धाबी में लैंडिग
04:45 AM हैदराबाद में 27 जुलाई को BRICS रोजगार ग्रुप की अहम बैठक
04:30 AM दिल्ली: अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास कार से कुचलकर युवक की मौत
अक्षरधाम फ्लाईओवर के पास तेज रफ्तार कार से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई.
Delhi: One killed after a car hits a pedestrian near Akshardham, driver fled from the spot (Visuals from last night) pic.twitter.com/o3P26ZkQtr
— ANI (@ANI_news) July 26, 2016
04:15 AM सिडनी के पापुआ न्यू गिनी में महसूस किए गए भूकंप के झटके
सिडनी के पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई.
03:01 AM जापान: टोकियो में विकलांगों के केंद्र में हमला, 19 की मौत, 20 घायल
BREAKING: Japanese news agency: 19 dead, 20 injured in knife attack outside Tokyo.
— The Associated Press (@AP) July 25, 2016
02:06 AM यूपी: बक्सर के पास पंजाब मेल का इंजन डीरेल, कोई हताहत नहीं
अमृतसर से हावड़ा जा रही पंजाब मेल का इंजन बक्सर स्टेशन के पास डीरेल हो गया. हादसे में किसी यात्री के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
01:50 AM केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
01:30 AM तुर्की ने इस्तांबुल ब्रिज का नाम बदलकर '15 जुलाई शहीद ब्रिज' किया
BREAKING: Turkey renames Istanbul's Bosporus Bridge '15th July Martyrs' Bridge' in honor of civilians who died resisting coup attempt.
— The Associated Press (@AP) July 25, 2016
01:00 AM दिल्ली देहात के जतिन ने एशियन कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
12:09 AM बिहार: बाढ़ में फंसे सुपौल के SDO और भप्तियाही के BDO व CO
दौरे पर गए सुपौल के SDO और भप्तियाही के BDO व CO कोशी की बाढ़ में फंस गए.
12:04 AM कोपारडी रेप और हत्या केस: पीड़ित परिवार से मिले राज ठाकरे
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे कोपारडी में रेप के बाद मारी गई 15 साल की लड़की के परिवार से मिले. ठाकरे ने कहा कि आरोपियों के हाथ काट देने चाहिए.