11:40 PM PAK फायरिंग में एक ही परिवार के 5 लोग घायल
जम्मू के सांबा और कठुआ में पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई फायरिंग में एक ही परिवार के 5 लोग घायल हो गए. पाकिस्तान ने 82 एमएम के मोर्टार दागे.
11:05 PM नोएडाः 24 साल के प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में प्रॉपर्टी डीलर दीपक को बाइक सवार दो बदमाशों ने मारी गोली. गोली दीपक की कमर में लगी. घायल दीपक को ग्रेटेर नॉएडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
10:30 PM मैं गांगुली को दादा कहता हूं, बंगाल टीम पर टिप्पणी कैसे कर सकता हूंः गंभीर
गौतम गंभीर ने बंगाल टीम के मनोज तिवारी से हुई झड़प पर फिर सफाई दी है. कहा है कि वह सौरव गांगुली को दादा कहते हैं. फिर बंगाल टीम के खिलाड़ियों पर कैसे कोई टिप्पणी कर सकते हैं.
09:56 PM दक्षिण अफ्रीकी टीम सोमवार को गोवा रवाना होगी
30 अक्टूबर को भारत से वार्म अप मैच.
09:30 PM पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन बोले- ये हार नहीं, खुद को सौंप देना है
09:07 PM PM के खिलाफ कल चुनाव आयोग में शिकायत करेगा महागठबंधन
जेडीयू महासचिव केसी त्यागी की अगुआई में कांग्रेस और RJD सोमवार को चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे. महागठबंधन का कहना है कि पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम की बात कर आचार संहिता तोड़ी है.
08:47 PM IndVsSA: टीम इंडिया 224 रन पर ढेर, द. अफ्रीका 214 रन से जीता
मुंबई वनडे में भारत की शर्मनाक हार हुई. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया महज 36.1 ओवर में 224 रन पर ही ढेर हो गई. दक्षिण अफ्रीका 214 रन से जीत गया. इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज भी गंवा दी. दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 439 रन का विशाल लक्ष्य रखा था.
08:35 PM दिल्ली फिर शर्मसार, 9 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के स्वरूप नगर में 9 साल के बच्ची से बलात्कार की शर्मनाक घटना सामने आई है. पड़ोसी ने घर में घुसकर बच्ची को बहला-फुसलाकर रेप किया. 45 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
08:23 PM भारत का 7वां विकेट गिरा, हरभजन बिना खाता खोले लौटे
भारत ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया. हरभजन सिंह बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए.
08:19 PM PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, सांबा और कठुआ में की गोलीबारी
पाकिस्तान ने फिर सीजफायर तोड़ा. जम्मू के सांबा और कठुआ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शाम करीब सात बजे दोबारा फायरिंग की. पाकिस्तानी रेंजरों ने अबकी बार 15 भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.
08:13 PM IndVsSA: भारत का छठा विकेट गिरा, अक्षर पटेल 5 रन बनाकर आउट
अक्षर पटेल 29वें ओवर की आखिरी बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे. उनके बाद हरभजन सिंह कप्तान धोनी का साथ देने क्रीज पर उतरे.
07:59 PM IndVsSA: भारत को पांचवा झटका, रहाणे 87 रन बनाकर आउट
भारत का रहाणे के रूप में पांचवां झटका लगा. लेकिन रहाणे ने उस वक्त टीम इंडिया के लिए ऑक्सीजन का काम किया जब वह लड़खड़ा रही थी. रहाणे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 87 रन ठोके.
07:49 PM IndVsSA: भारत को चौथा झटका, सुरेश रैना 12 रन बनाकर आउट
सुरेश रैना 13 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए.
07:43 PM पंजाबः SGPC ने पंज प्यारे का निलबंन खत्म किया
07:39 PM IndVsSA: भारत को तीसरा झटका, शिखर धवन 60 रन बनाकर आउट
जब टीम इंडिया कुछ संभलने की कोशिश कर रही थी, तभी भारत को तीसरा झटका लगा. शिखर धवन के रूप में भारत ने अपना अहम विकेट गंवा दिया. धवन 60 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
07:38 PM IndVsSA: भारत के 150 रन पूरे, धवन और रहाणे क्रीज पर
भारत ने 22.2 ओवर में 156 रन बनाते हुए 150 रन पूरे किए.
07:30 PM IndVsSA: रहाणे और धवन दोनों ने जड़े 50-50 रन
शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे ने 19वें और 21वें ओवर में अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया.
07:19 PM IndVsSA: भारत ने 100 रन पूरे किए, रहाणे और धवन ने जोड़े 68 रन
भारत ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे किए. रहाणे (34) और शिखर धवन (39) रन
06:53 PM छगः बीजापुर में नक्सलियों ने सड़क बनाने वाली टीम की 35 गाड़ियां फूंकी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में तारलागुड़ा से 36 किलोमीटर दूर तेलंगाना से लगे क्षेत्र में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. पिछले एक साल से भोपालपटनम से तारलागुड़ा नेशनल हाईवे-22 पर 36 किलोमीटर सड़क निर्माण जारी है. नक्सली इसका विरोध करते रहे हैं. तारलागुड़ा की ओर जाने वाला रास्ता महाराष्ट्र और तेलंगाना को जोड़ता है.
Around 35 vehicles engaged in road construction, set on fire by naxals in Bijapur district of Chhattisgarh pic.twitter.com/DJD83lxbwA
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
06:42 PM फोन कर लालू को दी गालियां, अज्ञात के खिलाफ शिकायत
पटना में आरजेडी के दफ्तर में किसी ने फोन कर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, गालियां दीं. मामले में पार्टी ने पटना कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
06:33 PM IndVsSA: भारत को बड़ा झटका, कोहली 7 रन बनाकर आउट
भारत को फिर बड़ा झटकम लगा जब विराट कोहली मात्र 7 रन बनाकर आउट हो गए. अब भारत के आगे 439 रन का विशाल लक्ष्य भेदने के लिए दबाव की स्थिति बनती जा रही है.
06:22 PM IndVsSA: भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 16 रन बनाकर आउट
भारत को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा. ओपनर रोहित शर्मा चौथे ओवर में ही अपना विकेट गंवा बैठे. वह मात्र 16 रन बनाकर पैवेलियन लौट आए.
06:20 PM गंभीर से झगड़े पर तिवारी बोले- BCCI ही करेगी अंतिम फैसला
06:05 PM IndVsSA: भारतीय पारी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर
भारत के सामने द. अफ्रीका ने 439 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.
05:49 PM कराची से कल भारत लौटेगी गीता, तैयारियां शुरू
Karachi: Geeta to return to India tomm (Pic:Showing gift presented by Edhi foundation who's been taking care of her) pic.twitter.com/ekeIQKz9zX
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
05:30 PM IndVsSA: द.अफ्रीका ने भारत को दिया 439 रन का विशाल लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका ने मुंबई में खेले जा रहे अंतिम वनडे में भारत के सामने 439 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया. द. अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन पूरे किए. भारत को सीरीज जीतने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है.
5:28 PM IndVsSA: द.अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, बेहारदीन 15 रन पर आउट
05:18 PM IndVsSA: दक्षिण अफ्रीका के 400 रन पूरे
05:14 PM IndVsSA: एबी डिविलियर्स 119 रन बनाकर आउट
भारत को मिला अहम विकेट. धोनी ने कैच लपका.
05:08 PM IndVsSA: एबी डिविलियर्स ने 58 गेंदों में पूरा किया शतक
05:04 PM IndVsSA: डु प्लेसिस 133 रन पर रिटायर्ड हर्ट
दक्षिण अफ्रीका के डु प्लेसिस 115 गेंदों पर 133 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.
05:00 PM IndVsSA: दक्षिण अफ्रीका ने पूरे किए 350 रन
04:42 PM IndVsSA: डी कॉक के बाद डु प्लेसिस ने भी जड़ा शतक
दक्षिण अफ्रीका के डु प्लेसिस ने 105 गेंदों में शतक जमाया. इससे पहले क्िवंटन डी कॉक 109 रन बनाकर आउट हुए थे.
04:26 PM वीके सिंह का विरोध जारी, कोलकाता में माकपा ने किया प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. कोलकाता में माकपा कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया.
VK Singh shown black flag in Kolkata over his controversial #BallabhgarhIncident remark. pic.twitter.com/AWEZETiVyb
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
04:15 PM पैकेज के नाम पर PM ने आंख में धूल झोंकीः नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रहार किया. हाजीपुर की रैली में नीतीश ने कहा कि पीएम ने पैकेज के नाम पर धूल झोंकी. नीतीश ने पीएम की विदेश यात्राओं और चुनावी रैलियों पर भी कटाक्ष किया. बोले- पीएम बनने के बाद या तो विदेश यात्रा पर जाते हैं, नहीं तो चुनाव यात्रा पर निकलते हैं.
03:55 PM मोदी के भाषण में कहीं भी दाल का जिक्र नहीं: आरपीएन सिंह
कांग्रेस नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी के भाषण में कहीं भी दाल का जिक्र नहीं है.
03:45 PM IndVsSA: दक्षिण अफ्रीका ने पूरे किए 200 रन
03:38 PM IndVsSA: क्िवंटन डी कॉक 109 रन बनाकर आउट
IndVsSA: क्िवंटन डी कॉक 109 रन बनाकर आउट, सुरेश रैना ने ली विकेट.
03:22 PM IndVsSA: क्िवंटन डी कॉक ने जड़ा शानदार शतक
IndVsSA: क्िवंटन डी कॉक ने जड़ा शानदार शतक
03:16 PM लालू-नीतीश जितना ज्यादा मुझ पर कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा: पीएम मोदी
लालू-नीतीश जितना ज्यादा मुझ पर कीचड़ उछालेंगे, कमल उतना ही खिलेगा: पीएम मोदी
03:06 PM भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकार को मेरी सरकार कभी नहीं छीनेगी: पीएम मोदी
भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए अधिकार को मेरी सरकार कभी नहीं छीनेगी: पीएम मोदी
02:55 PM आज अमेरिका में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है: पीएम मोदी
आज अमेरिका में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है: पीएम मोदी
02:53 PM आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता: पीएम मोदी
आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता: पीएम मोदी
02:48 PM बिहार: नालंदा में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के नालंदा में रैली को संबोधित कर रहे हैं.
PM Narendra Modi addressing a rally in Nalanda, Bihar #BiharPolls pic.twitter.com/myIy2bflCy
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
02:35 PM IndVsSA: वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हाशिम अमला
IndVsSA: वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हाशिम अमला
01:54 PM IndVsSA: द.अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, हाशिम अमला 23 रन बनाकर आउट
IndVsSA: द.अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, हाशिम अमला 23 रन बनाकर आउट
01:52 PM गुड़गांव: डिप्टी मेयर पर रेप का आरोप
40 साल की महिला ने डिप्टी मेयर पर रेप का आरोप लगाया है. शादी का झांसा देकर रेप का आरोप.
01:44 PM बिहार, देश के विकास के लिए नीतीश को चुनें: ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके बिहार की जनता से अपील की. देश के विकास के लिए नीतीश को चुनें.
Request you all in #Bihar to please vote to re-elect @NitishKumar ji as CM for greater need of our country & development in State
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) October 25, 2015
01:16 PM मुझे चुनाव से दूर रखा गया: शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करके कहा कि मुझे चुनाव से दूर रखा गया.
Not a question of Bihari vs Bahari..but of how your own Bihari (Babu) has been treated by own people for no fault...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 25, 2015
01:08 PM IndVsSA: द. अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
01:02 PM दिल्ली: वीके सिंह के बयान पर यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
वीके सिंह के बयान पर यूथ कांग्रेस ने किया बीजेपी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन.
Delhi: Youth Congress protest near BJP HQ over Union Minister VK Singh's remark on #BallabhgarhIncident. pic.twitter.com/c4cU5mtsTL
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
12:33 PM कोलकाता: वीके सिंह को काले झंडे दिखाए गए
CPM समर्थकों ने वीके सिंह को कोलकाता में काले झंडे दिखाए.
12:19 PM सबसे बड़े तांत्रिक होने का दावा करते हैं लालू: मोदी
सबसे बड़े तांत्रिक होने का दावा करते हैं लालू: मोदी
12:07 PM अब बिहार के नौजवान जाग गए हैं: मोदी
12:04 PM लालू-नीतीश के दिन खत्म हो गए हैं: मोदी
12:01 PM बिहार चुनाव में एनडीए की जीत तय: मोदी
11:59 AM लद्दाख की हवा बिहार में आने को तैयार: मोदी
11:57 AM ये चुनाव देश के लिए 2-2 चुनाव लेकर आएगा: मोदी
ये चुनाव देश के लिए 2-2 चुनाव लेकर आएगा: मोदी
11:50 AM बिहार: छपरा में भोजपुरी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
बिहार: छपरा में भोजपुरी में बोले पीएम नरेंद्र मोदी
11:43 AM बिहार: पीएम नरेंद्र मोदी छपरा पहुंचे
बिहार के छपरा में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी.
11:38 AM गुड़गांव: अशोक सिंघल से अस्पताल में मिलने पहुंचे सीएम मनोहर लाल
अशोक सिंघल से अस्पताल मिलने पहुंचे सीएम मनोहर लाल.
11:33 AM दीवाली के दूसरे दिन लंदन जा रहा हूं: मोदी
दीवाली के दूसरे दिन लंदन जा रहा हूं: मोदी
11:31 AM अशोक चक्र वाला सोने का सिक्का जारी होगा: मोदी
अशोक चक्र वाला सोने का सिक्का जारी होगा: मोदी
11:29 AM सोने पर ब्याज और सुरक्षा का लाभ उठाए: मोदी
सोने पर ब्याज और सुरक्षा का लाभ उठाए: मोदी
11:20 AM मन की बात में पीएम मोदी ने इंडिया टुडे ग्रुप के सफाई अभियान को सराहा
11:10 AM अफ्रीकी देशों से हमारा गहरा नाता: मोदी
11:00 AM मोदी ने मन की बात में टीम इंडिया को मुंबई वनडे के लिए शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत और द. अफ्रीका के बीच सीरीज इस समय रोमांचक मोड़ पर है. अंतिम वनडे के लिए मोदी ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं.
10:45 AM कोलकाता: जाने माने अभिनेता पीजूष गांगुली का निधन
10:34 AM जम्मू-कश्मीर: गुलमर्ग में हुई इस मौसम की पहली बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हुई इस मौसम की पहली बर्फबारी.
Gulmarg (J&K) receives season’s first snowfall. pic.twitter.com/zDMSjK0yAc
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
10:24 AM लालू ने वीके सिंह के कुत्ता वाले बयान पर बीजेपी पर साधा निशाना
लालू ने वीके सिंह के कुत्ता वाले बयान पर बीजेपी पर साधा निशाना.
दलितों-पिछडो का छीनना चाहते हो आरक्षण ।
दलितों को कुता कहने वाले V.K सिंह को देते हो संरक्षण ।।
वाह रे मनुवादी संघी और भाजपाईयो
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 25, 2015
10:13 AM दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
दिल्ली नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी.
MCD sanitation workers' strike continues for the third day. pic.twitter.com/K4jeRjZHUh
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
09:20 AM पीएम मोदी की रैली पर सीएम नीतीश ने ट्वीट कर ली चुटकी
पीएम मोदी की रैली पर सीएम नीतीश ने ट्वीट कर ली चुटकी.
चुनाव प्रचार के लिए ही सही, परन्तु मोदीजी ने हमारे “कुछ दिन तो गुज़ारिए बिहार में” के अनुरोध को माना तो
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
बिहार की जनता के पास असली मोदीजी को फिर से देखने, जानने और समझने का यह सुनहरा अवसर है क्यूंकि चुनावों के बाद उनके दर्शन वैसे भी दुर्लभ होंगे
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 25, 2015
09:02 AM दिल्ली: रेस्त्रां मालिक की जमकर पिटाई
सरोजनी नगर मार्केट में रेस्त्रां मालिक की कुछ गुंडों ने पिटाई कर दी.
Caught on Cam: A restaurant owner beaten up by goons in Delhi's Sarojini Nagar. pic.twitter.com/prhcLBAzoo
— ANI (@ANI_news) October 25, 2015
08:46 AM जम्मू-कश्मीर: सांबा और हीरानगर में फायरिंग, 2 लोग घायल
पाकिस्तान की ओर से फिर सीजफायर उल्लंघन. पाक रेंजर्स ने सुबह 5 बजे तक की फायरिंग. पाकिस्तान की फायरिंग में 2 लोग घायल. BSF ने पाक रेंजर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब.
08:35 AM जम्मू-कश्मीर: आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
जम्मू-कश्मीर में आज बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
08:17 AM बिहार: पीएम मोदी आज 4 रैलियां करेंगे
पीएम मोदी की आज बिहार में चार रैलियां हैं. आज पीएम की रैली छपरा, हाजीपुर, नालंदा और पटना में होगी. पीएम मोदी इसकी जानकारी ट्वीट करके दी.
Bihar is all set for change. Phenomenal enthusiasm for NDA. Will address rallies in Marhaura, Hajipur, Nalanda and Sona.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2015
08:09 AM वाराणसी: कस्टम की टीम ने तीन लोगों से की पूछताछ, स्मगलिंग का सोना होने का शक
वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर शारजहां-मुम्बई से वाराणसी आने वाले विमान से आए तीन लोगों से कस्टम की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है. इनके पास स्मगलिंग का सोना होने का शक. पूछताछ जारी है.
07:34 AM मुंबई: क्रॉफर्ड मार्केट में आग लगी
दक्षिण मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में देर रात करीब साढ़े 4 बजे आग लगी. आग लगने से करीब 30 से 40 दुकाने जलकर राख हो गईं. दमकल की 12 गाड़ियो की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
07:27 AM संभल: सड़क दुर्घटना में 7 लोगों की मौत, 24 घायल
संभल जनपद के थाना रजपुरा के गांव सेमरी से मुहर्रम का जुलूस देखकर दो ट्रेक्टर-ट्रालियों से लोग वापस लौट रहे थे कि रास्ते में दोनों ट्रेक्टर के ड्राइवर रेस लगाने लगे. अनियंत्रित होकर दोनों ट्रालियां पलट गईं जिसमे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
06:38 AM जम्मू कश्मीर: सेना और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बरामद हुआ विस्फोटक
06:02 AM बरेली: बदमाशों ने की एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
05:37 PM गुड़गांव: रिटायर शिक्षक ने किया अपने दामाद पर जानलेवा हमला
04:53 AM नवंबर में भारतीय बाजार में उतरेगा गूगल Nexus 6P
04:01 AM आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' करेंगे PM मोदी
03:03 AM गीतकार गुलजार ने भी किया पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों का समर्थन
गीतकार गुलजार ने भी किया पुरस्कार लौटाने वाले साहित्यकारों का समर्थन, सोशल मीडिया पर पक्ष-विपक्ष में उठी आवाज
02:02 AM इजराइल और फलस्तीन के बीच तनाव कम करने के लिए हुआ समझौता
01:03 AM दिल्ली: सरोजनी नगर मॉर्केट में एक दुकान में की बदमाशों ने तोड़फोड़
12:05 AM गुड़गांव: शिवसैनिकों ने रुकवाया पाक कलाकारों का कार्यक्रम
Pakistani actors performing at a theatre in Gurgaon asked to get off stage by protestors who claim to be Shiv Sena. pic.twitter.com/Dk03EKzOSE
— ANI (@ANI_news) October 24, 2015
12:02 AM मोदी या केजरीवाल में हिम्मत है तो दिल्ली में पाकिस्तानी कलाकारों को बुलाएं: शिवसेना
12:02 AM जब तक पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन करता रहेगा, शिवसेना उसका विरोध करती रहेगी: रितुराज, शिवसेना
"I'm Rituraj, media incharge Shiv Sena, we will continue to do this till Pakistan doesnt stop ceasefire violations" pic.twitter.com/0rraDyK2Hv
— ANI (@ANI_news) October 24, 2015