देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
11.40 PM: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण नेहरु का निधन, गुड़गांव के अस्पताल में हुआ निधन, PTI के हवाले से खबर.
5.50 PM: बटला हाउस एनकाउंटर पर दिग्विजय सिंह ने कहा, मैं माफी नहीं मागूंगा. मैं अपने बयान पर कायम हूं.
5.20 PM: राहुल गांधी का प्लेन लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना. दिल्ली आ रहे हैं कांग्रेस उपाध्यक्ष.
5.15 PM: राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग. खराब मौसम की वजह से आपात लैंडिंग. फुरसतगंज से दिल्ली आ रहे हैं राहुल गांधी.
4.45 PM: दिल्ली के बटला हाउस इलाके की सुरक्षा बढ़ाई गई
4.20 PM: छपरा मिड डे मील हादसे की आरोपी मीना देवी को न्यायिक हिरासत. CJM कोर्ट ने 5 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा.
4.10 PM: एमसी
शर्मा की पत्नी माया शर्मा ने कहा कि दोषी को सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
राजनीतिक मुद्दा बन गया था यह एनकाउंटर. आज कोर्ट में यह साबित हो गया है
कि यह फर्जी नहीं था.
3.55 PM: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने
कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर पर सही फैसला आया है. सरकार ने पहले भी कहा था
कि यह फर्जी एनकांउटर नहीं है.
3.43 PM: संघ विचारक एमजी वैद्य
ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना. एमजी वैद्य ने कहा कि दिग्विजय सिंह
हमेशा बेतूकी बात करते हैं. लोगों को उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
3.30 PM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर पर कोर्ट के फैसले का स्वागत है.
3.25 PM: शहजाद अहमद के दादा इफ्तिकार अहमद ने कहा कि ऊपरी अदालात में अपील करेंगे.
3.22 PM: शहजाद अहमद ने दादा ने कहा कि वे इस फैसले से दुखी हैं.
3.20 PM: बटला
हाउस एनकाउंटर के आरोपी शहजाद अहमद को एमसी शर्मा की हत्या, हेड कांस्टेबल
बलवंत सिंह की हत्या की कोशिश और पुलिस अधिकारियों पर गोली चलाने का दोषी
पाया गया.
3.10 PM: बटला हाउस एनकाउंटर मामले में शहजाद अहमद
दोषी करार. पुलिस अधिकारी एमसी शर्मा की हत्या का दोषी करार. दिल्ली की
साकेत कोर्ट ने सुनाया फैसला.
2.25 PM: चंदन मित्रा के बयान से
बीजेपी का किनारा. बीजेपी प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि भारत रत्न को
लेकर उठा विवाद दुर्भाग्यपूर्ण. बीजेपी इसका हिस्सा नहीं है. पार्टी
नेताओं के बयान को निजी विचार से ज्यादा कुछ नहीं.
2.10 PM: सीबीआई
की स्पेशल कोर्ट से अनिल अंबानी को राहत. 2जी कोर्ट में 26 जुलाई को गवाही
देने के लिए नहीं होना होगा पेश. गवाही की अगली तारीख अगस्त के दूसरे
हफ्ते में तय की जाएगी.
1.55 PM: केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी
ने कहा, यूपीए भूख मिटानी चाहती है और बीजेपी भूखों को. अगर गरीबी रेखा के
नीचे लोगों की संख्या घटी है तो इससे विपक्ष हताश क्यों है.
1.24 PM: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, अमर्त्य सेन से भारत रत्न वापस लेने का सवाल नहीं
1.02 PM: डीएमके
चीफ एम करुणानिधि ने कहा कि उनकी पार्टी के किसी भी सांसद ने मोदी के वीजा
के खिलाफ चिट्ठी पर दस्तखत नहीं किया. करुणानिधि ने पार्टी नेताओं को दिया
निर्देश, बिना पार्टी प्रमुख से चर्चा किए ऐसे चिट्ठियों पर साइन न करें.
12.55 PM: पूर्वी दिल्ली और नोएडा में झमाझम बारिश. ग्रेटर नोएडा में भी बारिश.
12.42 PM: लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने 3 अगस्त को सर्वदलीय बैठक बुलाई.
12.40 PM: कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने नरेंद्र मोदी को दी चुनौती. गुजरात के विकास मॉडल पर चर्चा के लिए चुनौती.
12.25 PM: आंध्र
प्रदेशः कांग्रेस विधायक वीरशिवा रेड्डी का इस्तीफा. पार्टी और विधानसभा
से इस्तीफा. अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने को लेकर दिया इस्तीफा.
12.22 PM: बटला हाउस एनकाउंटर पर फैसले के मद्देनजर साकेत कोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई गई.
12.18 PM: कांग्रेस नेता रशीद मसूद ने कहा, 5 रुपये में मिलता है भरपेट खाना.
12.17 PM: वामन केन्द्रे होंगे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए निदेशक
12.00 PM: दिल्ली गैंगरेप: जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का फैसला 5 अगस्त तक के लिए टला
11.33 AM: झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शशांक शेखर भोक्ता झारखंड विधानसभा के स्पीकर बने.
11.27 AM: आईपीएल
सट्टेबाजी कांड के आरोपी संजय जयपुर और पवन जयपुर मुंबई क्राइम पहुंचे.
कोर्ट के निर्देश के मुताबिक जांच अधिकारी के सामने पेश होने पहुंचे दोनों
बुकी. कोर्ट में दोनों सट्टेबाजों के अग्रिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को
होगी सुनवाई.
11.20 AM: अनिल अंबानी को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. रिलायंस टेलीकॉम की याचिका पर सोमवार को होगी सुनवाई.
11.16 AM: बटला हाउस एनकाउंटर मामलाः दोपहर 2 बजे के बाद फैसला आने की संभावना.
11.13 AM: राजस्थान
के भरतपुर इलाके में चार मजदूरों की मौत. खुदाई के काम जमीन धसने से हुआ
हादसा. 10 लोगों के फंसे होने की आशंका. भरतपुर जिले के घटोली इलाके की
वारदात.
10.45 AM: पश्चिम बंगालः पंचायत चुनाव के दौरान झड़प. तूफानगंज में सीपीआई(एम) और तृणमूल कार्यकर्ता भिड़े. 7 लोग घायल.
10.30 AM: पश्चिम
बंगालः पंचायत चुनाव के दौरान झड़प. तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस
में भिड़े. कूचरबेहार के डीनहाता इलाके की घटना. एक के घायल होने की खबर.
10.20 AM: गुजरात में बारिश का कहर. सरदार सरोवर नर्मदा बांध ऊंचाई 121.92 मीटर से भी 2.70 मीटर ऊपर पानी बह रहा है.
10.15 AM: आज होने वाली कैबिनेट की बैठक टली. प्रधानमंत्री की तबीयत खराब नहीं होने की वजह टली बैठक.
09.55 AM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों के सामने मोदी के वीजा का मसला नहीं उठाया.
09.45 AM: मुरादनगर इलाके में 600 बोरी गेहूं के साथ पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा. कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था.
06.45 AM: दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर का खुलेगा सच,इंसपेक्टर मोहन चंद की हत्या के आरोपी शहजाद पर भी फैसला.
06.40 AM: आज आ सकता है दिल्ली गैंगरेप के नाबालिग आरोपी पर फैसला,उम्र घटाने की अपील पर सुप्रीमकोर्ट में होनी है सुनवाई.
06.35 AM:अमेरिका यात्रा पर गए राजनाथ की आजतक से खास बात,मोदी के वीजा को बताया यूएस का अंदरुनी मामला.
06.30 AM: गुजरात के मुख्यमंत्री ने पीएम पर किया करारा वार,कहा-सही नीति से होगा सुधार-देश में है नकारात्मक माहौल. .
06.25 AM: बारिश से बेहाल मुंबई का हो सकता है और बुरा हाल,आज भी भारी वर्षा का अनुमान-हाई टाईड की भी आशंका.
06.20 AM: गुजरात के नर्मदा इलाके में महिला समेत 56 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन, अचानक पानी आने से फंसे थे लोग.
06.15 AM: पाकिस्तान के सक्खर में आईएसआई के रीजनल हेडक्वॉर्टर पर हमला,4 की मौत, 35 घायल.