देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
8.10 PM: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनेताओं से मिलने का सिलसिला जारी रखा है. इस क्रम में उन्होंने सोमवार को पूर्वोत्तर के छह राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं से मुलाकात की.
7.40 PM: जेल से फोन पर सभा को संबोधित करने के मामले में अजय चौटाला की बढी मुश्किल, तिहाड जेल प्रशासन कराएगा जांच.
7.00 PM: हैदराबाद ब्लास्ट: 5 संदिग्ध फोन नंबरों का पता चला.
6.40 PM: भारत-फ्रांसीसी उपग्रह सरल तथा छह अन्य विदेशी उपग्रह ले जा रहे भारत के पीएसएलवी-सी 20 राकेट ने श्रीहरिकोटा से उड़ान भरी.
6.32 PM: सीबीआई ने हेलीकॉप्टर सौदे में प्रारंभिक जांच दर्ज की, जिसमें पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी और उनके भतीजे का नाम है. सीबीआई की शुरूआती जांच में 11 लोगों और चार कंपनियों के नाम शामिल.
6.22 PM: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का न्यासी बोर्ड अपने पांच करोड़ अंशधारकों को पीएफ जमा पर वित्त वर्ष 2012-13 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज देने का फैसला किया है.
6.00 PM: हैदराबाद ब्लास्ट: अभी तक करीब 30 से 40 लोगों से हुई पूछताछ, NIA और IB ने गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह से अभी तक की तमाम जानकारियों को किया साझा.
5.45 PM: दिल्लीः जीके-1 में संदिग्ध बैग मिलने की खबर अफवाह.
5.27 PM: दिल्लीः जीके-1 एम ब्लॉक मार्केट में संदिग्ध बैग मिला
5.20 PM: दिल्लीः बेस अस्पताल के पास मिले बम को डिफ्यूज किया गया.
5.16 PM: स्वामी रामदेव ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा लीज रद्द किए जाने के खिलाफ याचिका दायर की. याचिका पर 27 फरवरी को होगी सुनवाई.
5.12 PM: अरुण जेटली फोन टैंपिंग केस के आरोपी को हिरासत. दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया.
4.54 PM: दिल्ली कैंट इलाके में संदिग्ध बैग मिला. एनएसजी की टीम मौके पर बुलाई गई. कैंट इलाके में आर्मी अस्पताल के पास मिला बैग.
4.41 PM: सुप्रीम कोर्ट ने सहारा कंपनी को अपने निवेशकों को 24000 करोड़ रुपये लौटाने के लिए और समय देने से इनकार कर दिया.
4.33 PM: चेन्नई टेस्टः चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-232/9.
ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'Life of Pi' का जलवा
4.07 PM: चेन्नई टेस्टः मोजेज हैनरिक्स ने जड़ा अर्धशतक
3.55 PM: चेन्नई टेस्टः ऑस्ट्रेलिया ने पारी की हार टाली.
3.31 PM: चेन्नई टेस्टः ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका, मिशेल स्टार्क आउट. आर अश्विन ने झटका अपना पांचवां विकेट.
3.20 PM: चेन्नई टेस्ट मैचः ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका, पैटिनसन आउट. आर अश्विन ने झटका विकेट.
3.10 PM: कांग्रेस सांसद विट्ठल रदाडिया बीजेपी में शामिल हुए.
2.50 PM: चेन्नई टेस्टः ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, पीटर सिडल आउट.रवींद्र जडेजा ने झटका विकेट.
2.43 PM: नोएडा सेक्टर 80 में तार की कंपनी में लाखों की लूट, लुटेरे फरार.
2.39 PM: चेन्नई टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा, क्लार्क आउट.
2.12 PM: टेस्टः चाय काल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर-128/5
1.55 PM: चेन्नई टेस्टः ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका, मैथ्यू वेड आउट. हरभजन सिंह ने झटका विकेट.
1.30 PM: चेन्नई टेस्टः ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, डेविड वार्नर आउट. हरभजन सिंह ने झटका विकेट.
1.10 PM: अहमदाबाद में रविवार रात बीएमडबल्यू कार ने दो लोगों को रौंदा. हादसे में एक की मौत हो गई है.
1.00 PM: चेन्नई टेस्टः ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, फिलिप ह्यूज आउट. रवींद्र जडेजा ने लिया विकेट.
12.58 PM: चेन्नई टेस्ट मैचः ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, एड कोवन आउट. आर अश्विन ने लिया विकेट.
12.55 PM: जैसलमेरः संदिग्ध आईएसआई एजेंट गिरफ्तार. चंदन फायरिंग रेंज से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध. संदिग्ध के पास इलाके का वीडियो मिला. संदिग्ध के पास से आपत्तिजनक तस्वीरें भी मिलीं.
12.50 PM: हैदराबाद ब्लास्ट में जांच जारी. अमेरिकी एजेंसी एफबीआई की मदद ले सकती हैं जांच एजेंसियां.
12.25 PM: गाजियाबादः सपा नेता की गोली मारकर हत्या. फायरिंग में नेता का सुरक्षाकर्मी भी घायल. आपसी रंजिश में नेता की हत्या होने का शक.
12.15 PM: अपने बयान से पलटी शीला दीक्षित. उन्होंने कहा कि शायद मेरे शब्द गलत थे.
12.00 PM: गाजियाबादः समाजवादी पार्टी नेता को गोली मारी.
11.30 AM: चेन्नई टेस्ट मैचः दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका. शेन वाटसन आउट. आर अश्विन ने झटका विकेट.
11.12 AM: सराय काले खां मर्डर केस के आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस. 2 बजे साकेत कोर्ट में पेश करेगी.
11.00 AM: श्रीनगरः धमकी मिलने के बाद 6 सरपंच आज देंगे इस्तीफा
10.25 AM: चेन्नई टेस्ट मैच में भारतीय टीम 572 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने 224 रन बनाए. जेम्स पैटिनसन ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए.
10.11 AM: ऑस्कर 2013: 'लाइफ ऑफ पाई' को चौथा ऑस्कर अवॉर्ड. बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए जीता चौथा ऑस्कर.
9.58 AM: चेन्नई टेस्ट: भारत का 9वां विकेट गिरा, धोनी 224 रन पर आउट.
9.30 AM: ऑरिजनल स्कोर के लिए 'लाइफ ऑफ पाई' को अवॉर्ड. अभी तक इस मूवी को 3 ऑस्कर मिल चुके हैं.
9.01 AM: 'लिंकन' ने बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन के लिए जीता ऑस्कर.
8.41 AM: 'ऐमोर' को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज केटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड.
7.56 AM: ऑस्कर 2013: 'लाइफ ऑफ पाई' को अबतक 2 ऑस्कर अवॉर्ड.
7.55 AM: ऑस्कर 2013: 'लाइफ ऑफ पाई' को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड.
7.42 AM: ऑस्कर अवॉर्ड 2013: एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म 'पैपरमैन'
7.25 AM: ऑस्कर अवॉर्ड 2013: एनिमेटेड फीचर फिल्म 'ब्रेव'
7.15 AM: ऑस्कर 2013: क्रिस्टॉफ वॉल्टज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट का अवॉर्ड
7.10 AM: ऑस्कर 2013: 'लाइफ ऑफ पाइ' को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड
6.30 AM: महाकुंभ में आज फिर हजारों लोग लगा रहे हैं आस्था की पवित्र डुबकी, माघी पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ से प्रस्थान करेंगे कल्पवासी.
6.13 AM: विदेशी मूल के मुद्दे पर कांग्रेस छोड़ने वाले शरद पवार ने की सोनिया गांधी की तारीफ, कहा- सरकार में पद छोड़कर सोनिया ने जो त्याग किया, वो इतिहास याद रखेगा.
6.12 AM: हैदराबाद धमाके में नया खुलासा, आंध्र के बीजेपी चीफ को भेजी धमकी की चिट्ठी में लश्कर ने ली दिलसुखनगर ब्लास्ट की जिम्मेदारी, जांच में जुटी टीम को आईएम के भटकल पर शक.
6.10 AM: चेन्नई में आज 135 रनों के बढ़त से खेलेगी टीम इंडिया. धोनी ने पहला दोहरा शतक जड़कर कंगारुओं को दिया मुंहतोड़ जवाब, कोहली ने भी जमाया सैंकड़ा.
6.05 AM: दिल्ली की सुरक्षा पर फिर सवाल, सराय काले खां स्टेशन के बाहर महिला को मारी गोली, नशे में धुत आरोपी गिरफ्तार, पुलिस का बयान- रंजिश का मामला.