scorecardresearch
 

24 मई 2015: दिनभर की सभी बड़ी खबरें

रविवार 24 मई 2015 की सभी बड़ी खबरें एक साथ. क्या हुआ दिनभर, राजनीति से लेकर खेल की दुनिया तक...

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

11:50 PM IPL-8: मुंबई ने चेन्नई को 41 रनों से हराया

11:00 PM पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को दूसरे T20 में 2 विकेट से हराया

10:26 PM IPL-8: चेन्नई का पहला विकेट गिरा, हसी आउट

10:00 PM न्यूयॉर्क: कार दुर्घटना में गणि‍तज्ञ जॉन नैश का निधन

09:45 PM IPL-8: फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को दिया 203 रनों का लक्ष्य

09:00 PM IPL-8: मुंबई को तीसरा झटका, सिमंस आउट

08:57 PM IPL-8: मुंबई को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
IPL-8: मुंबई को दूसरा झटका, रोहित शर्मा हाफ सेंचुरी बनाकर आउट.

08:35 PM 12वीं रिजल्ट के बाद 25 मई से 8 जून तक CBSE करेगा एनुअल काउंसलिंग

08:19 PM सोमवार को दोपहर 12 बजे आएगा CBSE 12वीं का रिजल्ट

08:05 PM IPL-8: मंबई को पहला झटका, पार्थि‍व आउट

07:45 PM गुर्जराें को सरकार से लॉलीपॉप नहीं चाहिए: बैंसला

Advertisement

07:33 PM IPL-8: चेन्नई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

07:20 PM आडवाणी ने आरएसएस की शिक्षाओं की सराहना की
बीजेपी में नए शासन द्वारा हाशिए पर छोड़े गए पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आरएसएस की शिक्षाओं की सराहना की है. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में नैतिक मूल्यों को बनाए रखने पर जोर दिया, जो राष्ट्र की सेवा के लिए आवश्यक है.

07:10 PM केजरीवाल दिल्ली में चला रहे हैं ‘मेरी मर्जी की सरकार’: बीजेपी
बीजेपी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में ‘मेरी मर्जी की सरकार’ चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारूढ़ आप का प्रदर्शन ‘समन्वय’ की बजाय ‘टकराव’ से अधिक घिरा रहा है.

07:00 PM BCCI ने श्रीलंका और दक्षि‍ण अफ्रीका के भारत दौरे के लिए स्टेडियम तय किए

06:42 PM प्रधानमंत्री को मथुरी रैली में कृष्ण की प्रतिमा भेंट करेंगी हेमा मालिनी

06:20 PM कल शाम मथुरा में महारैली करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

06:10 PM दिल्ली में आज 43.5 डिग्री तक पहुंचा पारा

05:55 PM मल्टी ब्रांड रिटेल में FDI के खि‍लाफ RSS से जुड़े संगठन ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी

05:45 PM कोलकाता: मेयर के भतीजे ने ट्रैफिक नियम तोड़ा, पुलिस से की बदतमीजी

05:30 PM तेलंगाना में लू के कारण 24 घंटे में 58 लोगों की मौत
तेलंगाना में लू के कारण 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हो गई है. जबकि राज्य में गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या 186 तक पहुंच गई है.

Advertisement

05:15 PM सीएम बनते ही जयललिता ने गरीबों के लिए घर समेत 5 योजनाओं की घोषणा की

05:00 PM ओपन कैबिनेट के लिए दिल्ली सरकार ने नहीं ली है पुलिस की मंजूरी
ओपन कैबिनेट के लिए दिल्ली सरकार ने नहीं ली है पुलिस की मंजूरी. दिल्ली पुलिस ने कहा- हमसे नहीं मांगी मंंजूरी. प्रदेश सरकार ने सिर्फ NDMC से मांगी है मंजूरी. सेंट्रल पार्क में सोमवार को होनी है केजरीवाल सरकार की ओपन कैबिनेट बैठक.

04:50 PM हरियाणा: जींद में सीएम काफिले के नीचे आया युवक, गंभीर रूप से घायल
जींद में सीएम काफिले के नीचे आया एक युवक. युवक का नाम होशियार सिंह.  युवक गंभीर रूप से घायल. सीएम मनोहर लाल खट्टर की रैली में पलंबर के तौर पर डयूटी देने आया था युवक. रैली खत्म होने के बाद आया सीएम काफिले की चपेट में.युवक पर दो बार चढ़ी पायलट गाड़ी. युवक को तुरंत सफीदो के अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसका ईलाज शुरू कर दिया है.

04:30 PM राजीव शुक्ला ने आईपीएल-8 को सबसे सफल सीजन बताया

04:20 PM दिल्ली: फर्श बाजार स्वीमिंग पूल मामले में दो गिरफ्तार

04:10 PM जयललिता ने शपथ ग्रहण में राष्ट्रगान का अपमान किया: डॉ. रामदौस
पीएमके फाउंडर डॉ. रामदौस ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता पर राष्ट्रगान के आपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शपथ लेने की जल्दबाजी में राष्ट्रगान को छोटा कर दिया गया जो अपमान है.

Advertisement

03:50 PM दिल्ली सरकार के साथ मौजूदा समय में कोई अधि‍कारी काम नहीं करना चाहता: जितेंद्र सिंह

03:05 PM आसनसोल: TMC समर्थकों में झड़प, दफ्तर को लेकर हंगामा
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों में झड़ुप हो गई है.

02:46 PM केवल 100 दिन में दिल्ली सरकार के कामकाज का आकलन गलत: योगेंद्र यादव
आम आदमी पार्टी से निकाले जा चुके योगेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार को 100 साल पूरे करने पर बधाई दी है. साथ ही यह भी कहा है कि केवल 100 दिन में हमें सरकार के कामकाज का आकलन नहीं करना चाहिए.

02:26 PM 3 बजे ऑफिस ज्वॉइन करेंगी जयललिता, अम्मा कैंटीन का करेंगी उद्घाटन
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता आज दोपहर 3 बजे कामकाज संभालेंगी. पहले दिन पर सचिवालय में अम्मा कैंटीन और पुलिस क्वॉर्टर का उद्घाटन करेंगी.

02:06 PM गुर्जर आंदोलन: बैंसला समेत 2000 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गुर्जर नेता बैंसला समेत 2000 लोगों पर केस. बयाना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई,

01:41 PM नेपाल में आज महसूस किए भूकंप के तीन झटके
नेपाल की राजधानी काठमांडु और इसके आस-पास के इलाकों में आज तीन झटके महसूस किए गए.

पहला झटका सुबह 7:06 बजे आया. तीव्रता-4.2, केंद्र- ढोलाका, दूसरा झटका सुबह 10:38 बजे आया, तीव्रता-4.4, केंद्र-ढोलाका, दूसरा झटका सुबह 4.2 बजे आया, तीव्रता-4.2, केंद्र- सिंधुपालचौक.

Advertisement

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

 

01:35 PM सिर्फ कुछ लोगों को ही पानी सब्सिडी का फायदा मिला: बीजेपी
बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि 'सिर्फ कुछ लोगों को ही पानी सब्सिडी का फायदा मिला है और लोगों को धमकाकर पानी के मीटर लगाए जा रहे हैं.'

01:33 PM आप की बैठक खत्म, केंद्र की अधिसूचना पर विधानसभा में फैसला
अरविंद केजरीवाल के घर चल रही आम आदमी पार्टी की बैठक खत्म हो गई है. केंद्र की अधिसूचना पर पार्टी विधानसभा में अपना पक्ष रखेगी.

01:31 PM केंद्र से टकराव की राजनीति कर रही दिल्ली सरकार: बीजेपी
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'अधिकारियों के नाम की लिस्ट खुद राज्य सरकार ने भेजी थी. लेकिन अब 'आप' केंद्र से टकराव की राजनीति करना चाहती है.'

01:24 PM तालिबान के हमले में 10 अफगान पुलिसकर्मी शहीद
दक्षिणी अफगान में मौजूद पुलिस चेकप्वॉइंट पर तालिबानी हमले में कम से कम 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं.

01:17 PM दिल्ली: अरविंद केजरीवाल के घर AAP की बैठक जारी
केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना पर अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं की बैठक जारी.

Advertisement

01:16 PM राजनीतिक कारणों से UPA ने अफजल गुरु को दी थी फांसी: उमर
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यूपीए सरकार ने राजनीतिक कारणों से अफजल गुरु को फांसी दी थी. उन्होंने कहा, 'मुझे फांसी दिए जाने के चंद घंटों पहले इसकी जानकारी दी गई थी.'

01:11 PM पीएम को सद्बुद्धि दे भगवान: आनंद शर्मा, कांग्रेस
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेशों में देश का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'पीएम को भगवान सद्बुद्धि दे.'

01:07 PM UPA के दौरान शुरू हुई जन-धन योजना: कांग्रेस
नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि जन धन योजना यूपीए सरकार के दौरान शुरू हुई थी.

01:01 PM 2025 तक भारत में होगा पानी का अकाल: रिपोर्ट
कंसल्टिंग कंपनी ईए वाटर के अनुसार भारत में 2025 तक पानी का अकाल आ जाएगा.

12:51 PM पूरी दुनिया जानती है आतंकवाद का केंद्र कहां है: राजनाथ
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ अभियान में भारत का सक्रीय समर्थन करना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया जानती है आतंकवाद का केंद्र कहां है.'

12:46 PM शकुंतला गैमलिन से कोई लड़ाई नहीं, मजूमदार ईमारदार अधिकारी: सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सिसोदिया ने कहा 'नेता के पास टीम चुनने का हक होना चाहिए.'

Advertisement

12:43 PM नजीब जंग से रिश्ते अच्छे, केंद्र टांग अड़ा रहा: सिसोदिया
दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग से मतभेद पर डिप्टी मनीष सिसोदिया ने कहा, 'जंग के साथ निजी रिश्ते अच्छे हैं. उनसे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. लेकिन केंद्र असंवैधानिक कदम उठाकर रिश्ते बिगाड़ने में लगा है.'

12:38 PM ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली सरकार के पास हो: सिसोदिया
आजतक से खास बातचीत में दिल्ली के डिप्टी सिसोदिया ने कहा, 'ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है. हमने तीन महीने में भ्रष्टाचार रोका. ईमानदारी अधिकारी दिल्ली में खुश हैं.'

12:37 PM दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी: सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सिसोदिया ने कहा कि 'दिल्ली के साथ बीजेपी ने विश्वासघात किया है.' उन्होंने कहा कि 'दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी.'

12:32 PM हमने विकास किया, केंद्र ने शुरू की दादागीरी: सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'केजरीवाल सरकार ने विकास के कई काम किए, भ्रष्टाचारियों पर कार्रावई की. इनसे डरकर केंद्र ने दादागीरी शुरू कर दी है.'

12:30 PM दिसंबर 2016 से छाबर पोर्ट के चालू होने की उम्मीद: गडकरी
भारत और ईरान के बीच छाबर बंदरगाह को विकसित करने वाला समझौता दोनों देशों के बीच के सहयोगी रिश्ते को एक नई दिशा देगा. भारत छाबर बंदरगाह में दो बर्थ का पट्टा 10 साल के लिए लेगा. पोर्ट का विकास स्पेशल पर्पज व्हीकल के जरिए किया जाएगा, जिसमें 8.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा.

12:23 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे चैनल लॉन्च होने पर दी बधाई

 

12:19 PM पीएम मोदी बिना थके हु्ए काम करते हैं: जेटली
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'पीएम मोदी बिना थके काम करते हैं. वो सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं.'

12:14 AM त्रिमूर्ति के जरिए सरकार चलाने का आधार निराधार: जेटली
अटल-जोशी-आडवाणी की तिकड़ी के जरिए सरकार चलाने के फॉर्मुले पर जेटली ने कहा, 'त्रिमूर्ति के जरिए सरकार चलाने का आधार निराधार है.' उन्होंने कहा, 'पार्टी और सरकार में सहमति से फैसले लिए जाने चाहिए.'

12:08 PM G20 के तहत कालेधन पर बात आगे बढ़ी: जेटली
काले धन पर नरेंद्र मोदी सरकार के फैसलों पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा, 'पिछले एक साल में विदेशों में कालेधन पर बात आगे बढ़ी. करीब 90 फीसदी के खिलाफ कार्रवाई पूरी की.'

12:03 PM राज्यों को विकास के लिए पैसा दिया: जेटली
अरुण जेटली ने कहा कि 'केंद्र ने राज्यों को विकास के लिए पैसा दिया, अब राज्यों को जिम्मेदारी निभानी होगी.'

11:51 AM कांग्रेस के रवैये से केवल सरकार नहीं, देश को भी नुकसान: जेटली
अरुण जेटली ने कहा कि मुद्दों को लेकर विपक्ष भ्रमित है.

11:44 AM किसानों को सरकारी मुआवजा ना देने वाले बैंकों पर होगी कार्रवाई: फड़नवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने चेतावनी दी है कि किसानों के लिए रिलीज किए गए सरकारी मुआवजे को ना देने वाले बैंकों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

11:41 AM भारत में 89 फीसदी आबादी को पेंशन नहीं: जेटली
अरुण जेटली ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार पेंशन रहित समाज में पेंशन की योजना लाने के पक्ष में है.

11:39 PM हमारी नीति 'टैक्स कम दें, बचत ज्यादा करें': जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, '34 फीसदी टैक्स से सरकार को 24 फीसदी मिलता है.'

11:20 AM सुशासन को एजेंडा बनाए दिल्ली सरकार: जेटली
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 'दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है. लेकिन दिल्ली सरकार के पास कई अधिकार हैं.' उन्होंने कहा, 'सुशासन को एजेंडा बनाए दिल्ली सरकार.'

11:18 AM विपक्ष के आते ही सरकार का रोल बढ़ जाता है: जेटली

11:08 AM अच्छे दिन सिर्फ नारा नहीं, प्रकिया है: जेटली
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'सरकार सिस्टम को पारदर्शी बनाने पर जोर दे रही है. एक साल में ना तो किसी जांच एजेंसी के दुरुपयोग की बात सामने आई, ना फैसले लेने में देरी की गई.'

11:05 AM कानून की कमी के चलते पेड न्यूज पर कार्रवाई संभव नहीं: जेटली
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'कानून के अनुसार कमर्शियल स्पीच भी फ्री स्पीच है. इसलिए पेड न्यूज पर कार्रवाई संभव नहीं.'

10:37 AM बैंकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए फ्रॉड रजिस्ट्री बनाएगा RBI
भारतीय रिजर्व बैंक बैंकों को धोखाधड़ी से बचाने के लिए सेंट्रल फ्रॉड रजिस्ट्री (सीएफआर) बनाएगा. आरबीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

10:33 AM शिवसेना-बीजेपी साथ लड़ेगी मुंबई महापालिका चुनाव: फड़नवीस
महाराष्ट्र के सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना मिलकर मुंबई महापालिका चुनाव लड़ेगी.

10:05 AM दाऊद, लखवी, सईद की संपत्ति जब्त करने की मांग करेगा भारत
संयुक्त राष्ट्र सदस्य होने के नाते भारत पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम, जकीउर रहमान लखवी और हाफिज सईद की संपत्ति जब्त करने की मांग करेगा. पीटीआई के हवाले से यह जानकारी मिली है.

10:03 AM लखीमपुर खीरी: एक समारोह में फायरिंग, तीन बच्चे जख्मी
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के बुछवा गांव में एक समारोह के दौरान गोली चलने से तीन बच्चे जख्मी, लखनऊ के अस्पताल ले जाया गया.

09:50 पापुआ न्यू गिनी में 5.7 तीव्रता का भूकंप
पापुआ न्यू गिनी में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता. अमेरिकी भूवैज्ञानिकों ने किया सुनामी की चेतावनी से इंकार.  

09:20 AM पश्चिम बंगाल में ब्लास्ट, TMC नेता घायल
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में देस बम ब्लास्ट में TMC नेता घायल.

08:50 AM दिल्ली: सभी स्वीमिंग पूल की जांच के आदेश, DM, SDM को जिम्मा
दिल्ली के उप मुख्यंमत्री मनीष सिसोदिया ने डीएम और एसडीएम को राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्वीमिंग पूलों के इंस्पेक्शन के निर्देश दिए हैं.

 

08:45 AM अरविंद केजरीवाल के घर आज दोपहर 12:30 बजे AAP की बैठक
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:30 बजे अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं की बैठक है. इस मीटिंग में केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना पर बैठक हो सकती है.

08:40 AM BCCI के तीन सलाहकारों में सौरव गांगुली का नाम: सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि BCCI के तीन सलाहकारों में सौरव गांगुली का नाम शामिल है. खबरों के अनुसार सौरव गांगुली को बोर्ड में अहम भूमिका सौंपी जा सकती है और वो भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर भी जा सकते हैं. तीन सलाहकारों में सचिन तेंदुलकर और रवि शास्त्री का भी नाम है.

08:15 AM साउदी अरब ने यमन में शुरू किया हवाई हमला
यमन में मौजूद इरान समर्थित विद्रोहियों को मार गिराने के लिए साउदी इरब के लड़ाकू विमानों ने शुरू किया हवाई हमला.

07:55 AM इंदिरा जयसिंह ने भी माना, MHA की अधिसूचना असंवैधानिक है: केजरीवाल
दिल्ली सरकार और एलजी के बीच अधिकारों की जंग पर जारी किए गए केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना पर केजरीवाल सरकार सुप्रीम कोर्ट के वकीलों की राय ले रही है. इसी कड़ी में गोपाल सुब्रहमण्यम और केके वेणुगोपाल के बाद अब इंदिरा जयसिंह ने भी दिल्ली सरकार के पक्ष का समर्थन करते हुए नोटिफिकेशन को असंवैधानिक कहा है.

 

07:40 AM नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' कान में सम्मानित
फिल्म निर्देशक नीरज घेवन की फिल्म 'मसान' को कान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अन सर्टेन रिगार्ड श्रेणी में FIPRESCI पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

07:28 AM दिल्ली सरकार के 100 दिन पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आज बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी और केजरीवाल के कामकाज पर अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी.

07:23 AM आयरलैंड में समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी
आयरलैंड दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जहां लोगों के वोट के आधार पर समलैंगिक विवाह की मंजूरी दी गयी है. डबलिन में बड़ी संख्या में भीड़ इसके समर्थन में एकत्रित हुई. 62.3 प्रतिशत लोगों ने इसके समर्थन में वोट किया.

07:10 AM साउथ MCD के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, एरियर की मांग
दक्षिण दिल्ली में म्यूनसिपल कॉर्पोरेशन के सफाई कर्मी एरियर की मांग लेकर हड़ताल पर गए.

05:00 AM डिसास्टर मैनेजमेंट विभाग ने झारखंड के पलामू में गिरते जल स्तर के लिए 11 करोड़ का अनुदान दिया

04:10 AM हरिद्वार का रैडिसन ब्लू होटल गंगा को प्रदूषित करने के कारण हुआ सील

03:15AM 25 मई को केजरीवाल सरकार 100 दिन पूरे होने पर आयोजित करेगी ओपन कैबिनेट मीटिंग
25 मई को AAP सरकार के 100 दिन पूरे होने पर शाम 5 बजे कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में एक ओपन कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा

01:53 AM रक्षा मंत्री पर्रिकर के बयान पर पाकिस्तान ने जताया ऐतराज

01:01AM दक्षिणी नगर निगम में सफाईकर्मी पुराने बकाए और परमानेंट नियुक्ति की मांग को लेकर हड़ताल पर

12:02AM IPL-8: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज फाइनल मुकाबला

12:00AM आंध्र, तेलंगाना में लू से मरने वालों संख्या बढ़कर 223 हुई

Advertisement
Advertisement