सही खबर, विश्वसनीय सूत्र, बेजोड़ विश्लेषण और खबरों से इतर देश के मिजाज और विकास को विगत 40 वर्षों से 'इंडिया टुडे' ने एक सूत्र में पिरोया है. मैगजीन के बाद 'इंडिया टुडे' ने टीवी समाचार की दुनिया में भी दमदार दस्तक दी है. शनिवार शाम लॉन्च हुए इस नए अंग्रेजी न्यूज चैनल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी शुभकामनाएं मिली है.
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर INDIA TODAY के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी को इस बाबत बधाई दी है.
Dear @aroonpurie, congratulations for the remarkable 40 year journey & my best wishes on the start of the new @IndiaToday channel.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2015
बदलती दुनिया, बदलते सरोकार, बदलती जीवनशैली और जरूरतों के बीच खबरों की दुनिया में भी बदलाव की जरूरत है. इंडिया टुडे ग्रुप ने वक्त की इस जरूरत को समझा और अब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नए अंदाज के साथ INDIA TODAY टेलीविजन दाखिल हो गया है. वक्त बदलता है और तस्वीरें बदलती जाती हैं. लेकिन ऐसे पल बहुत कम ही आते हैं, जो पिछली सारी चीजों को एक साथ बदल देते हैं. यह क्षण कुछ वैसा ही है, क्योंकि शनिवार शाम से ही खबरों की दुनिया में बदलते भारत के लिए INDIA TODAY टेलीविजन ने धमक दी है. यह सिर्फ एक न्यूज चैनल नहीं, बल्कि एक पूरा न्यूजप्लेक्स है.
जिस टीम ने आपको देश में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली अंग्रेजी मैगजीन 'इंडिया टुडे' दी, जिस टीम ने 'आजतक' जैसे पहले न्यूज चैनल के साथ खबरों की तस्वीर बदली, वही टीम अंग्रेजी चैनल के साथ एक नए युग की शुरुआत कर रही है. यहां सब कुछ हटके होगा. आपको खबरों के कई पहलू दिखेंगे. आप खबरों के कई आयाम देखेंगे. दरअसल यह 'न्यूज स्टेशन' नहीं, बल्कि खबरों का 'सुपर स्टेशन' है. INDIA TODAY टेलीविजन पर आपको हर मुद्दे के विशेषज्ञ मिलेंगे- अवॉर्ड विजेता एंकर, रिपोर्टर और प्रोड्यूसर होंगे, जिन्हें खबरों की नब्ज पकड़ने का तजुर्बा है.