देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:41 PM 5 राज्यों से जुड़ी किसी खास योजना का ऐलान बजट में ना हो: चुनाव आयोग
बजट को लेकर केंद्र सरकार को चुनाव आयोग का निर्देश. 1 फरवरी को बजट पेश करने को चुनाव आयोग की मंजूरी.
11:24 PM ट्रंप ने टीपीपी ट्रेड डील से अमेरिका को अलग करने का आदेश पारित किया
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप ट्रेड डील से अमेरिका को अलग करने के आदेश पर दस्तखत किए.
10:54 PM तमिलनाडु की तरह महाराष्ट्र के लोगों को भी करना चाहिए: उद्धव ठाकरे
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान- कोर्ट के आदेश के खिलाफ तमिलनाडु के लोग एकजुट हुए और सरकार ने घुटने टेक दिए. महाराष्ट्र की जनता को भी ऐसा ही करना चाहिए.
10:37 PM विदेश सचिव एस जयशंकर को एक साल का सेवा विस्तार मिला
केंद्र सरकार ने विदेश सचिव एस जयशंकर को एक साल का सेवा विस्तार देने की मंजूरी दे ही है. जयशंकर अब 28 जनवरी 2018 तक इस पद पर रहेंगे. 1977 बैच के आईएफएस अफसर हैं जयशंकर.
10:32 PM डोनल्ड ट्रंप ने विदेशी एनजीओ की फंडिंग लिमिट करने के आदेश दिए
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने उन विदेशी गैर सरकारी संगठनों की फंडिंग सीमित करने के आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं जो एनजीओ गर्भपात (अबॉर्शन) का समर्थन करते हैं.
10:26 PM सपा से गठजोड़ में प्रियंका गांधी ने सक्रिय भूमिका निभाई: कांग्रेस
हालांकि कांग्रेस ने पार्टी में प्रियंका गांधी के भावी रोल पर चुप्पी साध ली है.
09:59 PM आगजनी की घटना पर चेन्नई पुलिस की सफाई- मामले की जांच होगी
चेन्नई के पुलिस कमिश्नर एस जॉर्ज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे पुलिसवालों के वीडियो फर्जी हैं. मामले की जांच होगी. गौरतलब है कि अभिनेता कमल हासन ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें चेन्नई में गाड़ियों में आग लगाते पुलिसवाले दिख रहे हैं.
09:46 PM अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश की तबीयत में सुधार
एसोसिएटेड प्रेस ने डॉक्टरों के हवाले से खबर दी है कि बुश को आईसीयू से शिफ्ट किया जा रहा है. बुश के साथ आईसीयू में भर्ती उनकी पत्नी बारबरा बुश की अस्पताल से छुट्टी हो गई है.
09:40 PM डीयू स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड्स की जांच पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक
केंद्रीय सूचना आयोग ने दिल्ली विश्वविद्यालय को 1978 में स्नातक उत्तीर्ण छात्रों के रिकॉर्ड की जांच की इजाजत देने के लिए आदेश दिया था. 1978 में ही डीयू से बीए पास की डिग्री नरेंद्र मोदी के पास भी है. दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग के इस आदेश पर रोक लगा दी है.
Delhi HC stays #CIC order asking #DU to allow inspection of records of students who passed 1978 BA exam, which was cleared by @narendramodi.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2017
09:24 PM विजय माल्या लोन मामले में आईडीबीआई के पूर्व चेयरमैन गिरफ्तार
किंगफिशर एयरलाइंस के चार एक्जीक्यूटिव और आईडीबीआई के तीन और पूर्व कर्मचारी भी किए गए गिरफ्तार: सूत्र
#CBI arrests former #IDBI chairman in @TheVijayMallya loan default case: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2017
4 executives of #KingfisherAirlines & 3 more former executives of #IDBI Bank also arrested by #CBI: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2017
09:05 PM पीएम मोदी ने प्रविंद कुमार जगन्नाथ को मॉरीशस के प्रधानमंत्री बनने की दी बधाई
08:44 PM दिल्ली: कोहरे की वजह से 26 फ्लाइट्स लेट
08:30 PM सरकार ने शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 महीने बढ़ाया
सरकार ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया है. उन्हें मार्च में रिटायर होना था. अब उनका कार्यकाल 31 मई 2017 तक कर दिया गया है.
07:58 PM एनआईए की टीम ने हीराखंड एक्सप्रेस घटनास्थल का जायज़ा लिया
07:44 PM मुंबई: झुग्गियों में लगी आग, 2 लोग घायल
07:31 PM राहुल गांधी 27 जनवरी से 3 दिन के पंजाब दौरे पर रहेंगे, जालंधर में करेंगे रोड शो
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 27, 28 और 29 जनवरी को पंजाब में रहेंगे. इस दौरान जालंधर में रोड शो करेंगे.
07:22 PM जलीकट्टू मसले पर राज्यपाल से मिले स्टालिन
डीएमके नेता एम के स्टालिन ने राज्यपाल सी विद्यासागर से मुलाकात की है.
07:01 PM सूरत की एडिशनल सेशंस कोर्ट ने नारायण साईं की जमानत याचिका खारिज की
उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए जमानत मांगने वाले नारायण साईं की जमानत याचिका सूरत की एडिशनल सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी. साथ ही रेगुलर जमानत देने से भी कोर्ट ने इनकार कर किया.
06:53 PM छत्तीसगढ़: बीजापुर में सड़क पर पलटी बस, 7 की मौत, 10 घायल
06:50 PM मुंबई: झुग्गियों में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद
#FLASH Mumbai: Fire beaks out in slums of Narsi Natha Street in Masjid Bunder East. 8 fire tenders at the spot. More details awaited. pic.twitter.com/8JL2r8FWCU
— ANI (@ANI_news) 23 January 2017
06:47 PM यूपी: सपा सरकार के पूर्व मंत्री चौधरी बशीर आरएलडी में हुए शामिल
चौधरी बशीर आगरा दक्षिण सीट से रालोद के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव
06:42 PM संसद का बजट सत्र खत्म होने पर 30 जनवरी को सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
06:33 PM राजस्थान: उदयपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 1 की मौत
06:17 PM यूपी: नाबालिग से गैंगरेप के मामले में 2 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ केस दर्ज किया.
05:57 PM तमिलनाडु विधानसभा में जलीकट्टू बिल हुआ पास
05:50 PM तमिलनाडु विधानसभा में जलीकट्टू बिल पर चर्चा जारी
05:40 PM तमिलनाडु: कोयम्बटूर में जलीकट्टू के समर्थन में विरोध प्रदर्शन, 5 लोग घायल
05:36 PM CBI ने छोटा राजन के खिलाफ दर्ज किए 3 केस
सीबीआई ने छोटा राजन के खिलाफ 3 केस दर्ज किए हैं. 1 केस हत्या के मामले में और जबरन वसूली के मामले में 2 केस दर्ज किए.
05:18 PM राजस्थान: उदयपुर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां
05:09 PM सपा की नई लिस्ट, शिवपाल के करीबियों का टिकट कटा
विधायक शादाब फातमा, विजय मिश्रा, अजित कठेरिया, वसीम अहमद का टिकट कट गया.
05:02 PM छत्तीसगढ़: बेला भाटिया के घर अज्ञात लोगों ने किया हमला
Chhattisgarh: Activist Bela Bhatia's home in Parpa village outside Jagdalpur, Bastar attacked by unidentified persons
— ANI (@ANI_news) 23 January 2017
04:59 PM CBI ने विजय माल्या के यूबी ग्रुप पर छापा मारा
सीबीआई ने सोमवार को बंगलुरु में विजय माल्या के यूबी ग्रुप पर छापा मारा.
04:45 PM यूपी में 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी भारतीय समाज पार्टी
यूपी में भारतीय समाज पार्टी और बीजेपी में 8 सीटों पर समझौता. बनारस की अधगरा, जौनपुर की सहगंज, मऊ की सादर, आजमगढ़ की मेहनगर, बलिया से बांसडीह, गाजीपुर से जहूराबाद, जाखणी, कुसिनगर से रामकला.
04:41 PM गोवा चुनाव के लिए कांगेस का घोषणापत्र जारी
Panjim (Goa): Congress leader Jyotiraditya Scindia releases the party's manifesto for upcoming elections in Goa pic.twitter.com/WAoUceJjXn
— ANI (@ANI_news) 23 January 2017
04:36 PM यूपी चुनाव: आरएलडी ने 10 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की
04:33 PM दिल्ली: पीएम मोदी जवानों को दे रहे हैं राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार
04:26 PM यूपी: गाजीपुर से राजेश कुशवाहा को सपा का टिकट
गाजीपुर से राजेश कुशवाहा को सपा का टिकट, मंत्री विजय मिश्र का टिकट कटा
04:25 PM 28 जनवरी को गोवा के पणजी में पीएम मोदी की रैली
04:21 PM पीएम मोदी 27 जनवरी को पंजाब में करेंगे चुनावी रैली
27 को जालंधर के कोटकपुर में करेंगे रैली, लुधियाना में 29 जनवरी को पीएम की चुनावी सभा.
04:20 PM लखनऊ पश्चिम से मोहम्मद रेहान को टिकट सपा का
04:19 PM लोकसभा चुनाव भी लड़ेगा सपा कांग्रेस का गठबंधन: नरेश उत्तम
04:18 PM मुबारकपुर से अखिलेश यादव लड़ेंगे चुनाव
04:18 PM लखनऊ उत्तरी से अभिषेक मिश्रा सपा से लड़ेंगे चुनाव
04:16 PM लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव सपा से लड़ेंगी चुनाव
04:15 PM लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट
04:14 PM श्रीनगर: मौसम और बर्फबारी पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने की समीक्षा बैठक
04:12 PM टिहरी: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के समधी ने भरा पर्चा
नारायण सिंह राणा ने धनौल्टी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया.
04:01 PM दिल्ली में RBI दफ्तर के बाहर हंगामा
भारतीय मूल के सैकड़ों लोग आरबीआई दफ्तर के बाहर जमा हुए. पुराने नोट बदलने के लिए कर रहे हैं इंतजार. लोगों का कहना है कि उन्हें आरबीआई दफ्तर में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है. इनसे कस्टम से जुड़े कुछ कागजात मांगे जा रहे हैं जो ये नहीं दे सकते हैं.
03:44 PM सेंसेक्स 83 अंक बढ़कर 27,117 पर बंद, निफ्टी भी 42 अंक चढ़ा
03:42 PM जाट आंदोलन पर बोले खट्टर-हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे
03:19 PM चेन्नई के राधाकृष्ण रोड पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ की पत्थरबाजी
03:11 PM चुनाव की वजह से बजट टालने की याचिका को SC ने किया खारिज
03:09 PM पीएम की डिग्री सार्वजनिक करने के CIC के आदेश को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने दी हाई कोर्ट में चुनौती
03:06 PM कोलकाता में कस्टम विभाग ने एक व्यक्ति के पास से जब्त किए 1.20 लाख डॉलर
03:00 PM चीन ने 100 से ज्यादा गोल्फ कोर्स बंद किए
अमीरों के इस खेल में कई तह की अनियमितताओं का लगा है आरोप
02:56 PM तमिलनाडु पर है गृह मंत्रालय की नजर, केंद्रीय बल भेजने को तैयार
02:34 PM दुर्घटना के समय BMW चला रहा सोहेब कोहली गिरफ्तार
02:32 PM बीजापुर में नक्सलियों ने दर्जनों वाहनों को किया आग के हवाले
02:26 PM केजरीवाल ने कहा- मुझे अपना ब्रैंड एम्बेसडर बना ले चुनाव आयोग
02:13 PM इंदौर में सेना के जवान को चाकू घोंपकर मार डाला, दो अन्य लोग घायल
CBI के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा के खिलाफ जांच के लिए SC ने दिया SIT को निर्देश
2 G और कोयला घोटाले की जांच के दौरान पद के दुरुपयोग का है मामला.
02:07 PM रुद्रप्रयाग में कांग्रेस की बैठक में हुआ जमकर बवाल, CM के खिलाफ नारेबाजी
02:04 PM जलीकट्टू के बहाने केंद्र विरोधी भावनाएं भड़का रहे हैं कुछ राजनीतिक दल : वेंकैया नायडू
01:57 PM जलीकट्टू पर बैन है तो रेसकोर्स पर क्यों नहीं : उद्धव ठाकरे
01:54 PM T- 20 में अश्विन, जडेजा करेंगे आराम, मिश्रा और रसूल को मौका
01:49 PM महिलाओं को सशक्त करने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना जरूरी : तस्लीमा नसरीन
01:46 PM बीजेपी ने मणिपुर के लिए जारी की 31 कैंडिडेट की सूची
BJP releases list of 31 candidates for upcoming Manipur assembly election 2017
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
01:39 PM पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
The Prime Minister paid homage to Netaji Subhas Chandra Bose in Parliament today. pic.twitter.com/c6BzmXtREy
— PMO India (@PMOIndia) January 23, 2017
01:34 PM बीएमसी चुनावों के लिए शिवसेना ने जारी किया घोषणापत्र
01:33 PM पंजाब चुनाव के लिए आज कांग्रेस मुख्यालय से 'एनआरआई एक्सप्रेस' बस को दिखाई जाएगी हरी झंडी
01:33 PM पंजाब चुनाव के लिए आज कांग्रेस मुख्यालय से 'एनआरआई एक्सप्रेस' बस को दिखाई जाएगी हरी झंडी
01:27 PM दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के एक घर में मिला 50 साल के व्यक्ति का जला हुआ शव
01:21 PM दूसरे खेलों के लिए भी लोढ़ा जैसी कमिटी बनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया केंद्र को नोटिस
01:17 PM मरीना बीच पर पुलिस ने प्रदर्शकारियों के खिलाफ आंसू गैस और पानी की बौछारों का किया इस्तेमाल
01:13 PM टिकट न मिलने से खफा नेता आर्येंद्र शर्मा के समर्थकों ने देहरादून कांग्रेस ऑफिस पर किया तोड़फोड़
01:06 PM पंकज सिंह ने कहा-मैं मामूली सिपाही, मुझे टिकट देना पार्टी का निर्णय
12:59 PM जलीकट्टू पर बिल लाने के लिए शाम पांच बजे तमिलनाडु विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया
12:52 PM दिल्ली के तिमारपुर इलाके में स्कूल के बाहर मिला महिला का शव
12:50 PM चिटफंड के द्वारा 15 लोगों से एक करोड़ ठगने वाले कपल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
12:43 PM नर्सरी एडमिशन : SC ने हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्राइवेट स्कूलों की याचिका की खारिज
12:37 PM कैप्टन अमरिंदर ने केजरीवाल को नासमझ और कन्फ्यूज़्ड आदमी बताया
कैप्टन ने गैर पंजाबियों को चुनाव के मैदान में उतारने और अलगाववादियों से चंदा लेने पर की AAP की खिंचाई
12:32 PM बीएमडब्ल्यू दुघर्टना : आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों कैब चालक कर रहे प्रदर्शन
12:30 PM मरीना बीच पर फिर पहुंचने लगे प्रदर्शनकारी, रोकने के लिए पुलिस रवाना
12:22 PM आंध्र प्रदेश: हीराखंड एक्सप्रेस हादसे की जांच करने घटनास्थल पहुंची NIA की टीम
NIA team at the #HirakhandExpress accident site in Kuneru, Andhra Pradesh for inspection. pic.twitter.com/A1xUx9fiuq
— ANI (@ANI_news) 23 January 2017
12:16 PM IB अलर्ट: अफगानिस्तान के पासपोर्ट पर भारत में आ सकते हैं पाकिस्तानी घुसपैठिए
12:03 PM कोलकाता एयरपोर्ट पर 37 लाख रुपये के साथ दो लोग गिरफ्तार
11:54 AM चेन्नई के मरीना बीच के पास स्थित आइस हाउस थाने में लगी आग
Tamil Nadu: Fire at Ice House Police Station near Marina Beach in Chennai, Police disperse protesters #jallikattu pic.twitter.com/MBDYEbHz7Z
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
11:40 AM मुलायम सिंह यादव के समधियों रामवीर यादव और रामप्रकाश यादव ने दिखाए बागी तेवर
सपा से टिकट न मिलने पर दोनों ने की बड़े नेताओं की आलोचना, निर्दलीय लड़ने को तैयार
11:38 AM जलीकट्टू पर अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है पेटा
11:35 AM कोयम्बटूर में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे 100 स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया
11:32 AM इस साल रिपब्लिक डे परेड में केमिकल हथियारों से निपटने वाली टीम भी होगी तैनात
11:24 AM ड्रग ट्रैफिकिंग के मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया नोटिस
11:20 AM कुनेरु ट्रेन दुर्घटना : एनआईए की 4 सदस्यीय टीम जांच के लिए पहुंची
11:13 AM रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल की वजह से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी जाम
11:06 AM अभी टोल टैक्स से मुक्त रहेगा डीएनडी, सीएजी ने मामले में जवाब के लिए आठ हफ्ते का और समय मांगा
11:01 AM बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए
10:57 AM मानवाधिकार आयोग में वैंकेसी न भरने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकारा
10:53 AM जलीकट्टू पर हुई दिक्कत के लिए तलिनाडु के गवर्नर ने यूपीए को ठहराया जिम्मेदार
10:52 AM चेन्नई के मरीना बीच पर कोस्ट गॉर्ड के बोट और हवाई निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर भी भेजे गए
10:44 AM चेन्नई के मरीना बीच पर दंगा निरोधी पुलिस बल पहुंचा
10:43 AM आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग को लेकर 26 जनवरी को विजाग में युवा करेंगे प्रदर्शन
10:24 AM डीएमके नेता स्टालिन ने मरीना बीच से प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की निंदा की
Its highly condemnable for using force to disperse the crowd who were fighting democratically- DMK Working president MK Stalin #jallikattu
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
10:15 AM डीएमके ने तमिलनाडु विधानसभा में गवर्नर के अभिभाषण के दौरान किया वाकआउट
09:53 AM रिपब्लिक डे परेड रिहर्सल की वजह से 10:35 से 12:15 तक दिल्ली के आसमान में विमानों की आवाजाही रहेगी बंद
09:49 AM तमिलनाडु में बवाल : सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा-राज्य सरकार को मांगनी चाहिए थी सीआरपीएफ
09:45 AM तमिलनाडु में जलीकट्टू पर बवाल बढ़ा, प्रदर्शनकारियों में हुई राजनीतिक दलों की घुसपैठ!
सूत्रों के अनुसार प्रदर्शनकारियों में संभवत: CPI ML और DYFI जैसे राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ता घुस गए हैं.
09:39 AM छत्तीसगढ़ के जागरगुंडा में माओवादियों द्वारा किए गए ब्लास्ट से दो लोग घायल
09:36 AM मुरादाबाद में पुलिस ने 16 लाख मूल्य के पुराने नोट बरामद किए
09:32 AM जलीकट्टू पर आज तमिलनाडु विधानसभा में लाया जाएगा बिल : पनीरसेल्वम
09:03 AM दिल्ली में आज राजपथ पर होगी रिपब्लिक डे की फुल ड्रेस रिहर्सल
सुबह 9:50 बजे विजय चौक से शुरु होकर रिहर्सल परेड लाल किले तक जाएगी
08:57 AM जलीकट्टू : मदुरै, कोयम्बटूर और त्रिची से भी प्रदर्शनकारियों से हटा रही है पुलिस
08:49 AM जलीकट्टू : चेन्नई में लाठी चार्ज के बाद समूचा मरीना बीच प्रदर्शनकारियों से खाली कराया गया
कई लोग घायल, एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाए गए
08:35 AM मुंबई कांग्रेस नेता गुरुदास कामत के बागी तेवर, ट्वीट कर किया संजय निरुपम पर हमला
गुरुदास कामत ने ट्वीट कर किया संजय निरुपम और मोहन प्रकाश पर किया पर हमला.
2/2 seems a deliberate attempt by Nirupam & MohanPrakash to drive out people while @OfficeOfRG is busy with UP &other elections?@ahmedpatel
— Gurudas Kamat (@KamatGurudas) January 23, 2017
मुंबई कांग्रेस नेता गुरुदास कामत के बागी तेवर, ट्वीट कर किया संजय निरुपम पर हमला
गुरुदास कामत ने ट्वीट कर किया संजय निरुपम और मोहन प्रकाश पर किया पर हमला.
2/2 seems a deliberate attempt by Nirupam & MohanPrakash to drive out people while @OfficeOfRG is busy with UP &other elections?@ahmedpatel
— Gurudas Kamat (@KamatGurudas) January 23, 2017
08:24 AM मिस्र में आतंकी हमले में पांच पुलिस कर्मी मारे गए
07:19 AM चेन्नई में जलीकट्टू समर्थक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मरीना बीच से जबरन हटाया
Police at Chennai's Marina Beach begin removing protesters forcefully #Jallikattu pic.twitter.com/xZyrWNucX9
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
Tamil Nadu: Protesters sing national anthem 'Jana Gana Mana' as police try to remove them from Chennai's Marina Beach #Jallikattu pic.twitter.com/qZWqsOl4rI
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
07:10 AM चेन्नई के मरीना बीच पर जुटे जलीकट्टू समर्थक प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात
Heavy police force deployed at Chennai's Marina Beach, talks on between police and protesters #Jallikattu pic.twitter.com/0Cr8sXiWSr
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
06:40 AM दिल्ली में 23 और 26 जनवरी को सुबह 9 से 12 बजे तक तिलक ब्रिज से नहीं रुकेगी कोई ट्रेन
गणतंत्र दिवस और उसकी तैयारियों के मद्देनजर दिल्ली के तिलब ब्रिज पर 23 और 26 जनवरी को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रेल यातायात सस्पेंड रहेगा.
05:55 AM अमेरिका के सैन एंटोनियो शॉपिंग मॉल में हुई गोलीबारी में 1 की मौत, 6 लोग घायल
05:20 AM 'ईरान के खतरे' को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फोन पर की बात
04:20 AM मध्य पूर्व में बढ़ सकता है तनाव, इस्राइल ने पूर्वी जेरूसलम में 566 मकान बनाने की इजाजत दी
03:40 AM कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों की घोषणा की
कांग्रेस ने यूपी विधानसभा के लिए सहारनपुर नगर सीट से मसूद अख्तर और चांदपुर सीट से शेरबाज खान को टिकट दिया.
03:00 AM हिमाचल में अगले दो दिन हो सकती है भारी बर्फबारी
02:25AM अरुणाचल में असम राइफल्स के साथ मुठभेड़ में दो उग्रवादी ढेर
अरुणांचल प्रदेश के चांगलांग स्थित जयरामपुर के पास असम राइफल्स के जवानों ने मुठभेड़ में दो उग्रवादियों को मार गिराया. इससे पहले मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए थे.
01:40 AM वेनेजुएला में नोटबंदी की खराब प्लानिंग के चलते केंद्रीय बैंक के प्रमुख बर्खास्त
01:10 AM मुलायम सिंह यादव आज कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
12:36 AM यमन में हुई ताजा लड़ाई में करीब 70 लोगों की मौत