scorecardresearch
 

21 अक्टूबर 2015: दिनभर की बड़ी खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ- साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

11:30 PM महाराष्ट्र: सिंचाई घोटाले में अजित पवार से 5 घंटे तक पूछताछ
महाराष्ट्र: सिंचाई घोटाला मामले में ACB ने 5 घंटे तक की अजित पवार से पूछताछ.

10:30 PM पंजाब हिंसा: गृह मंत्री से मिलेंगे AAP के संजय सिंह, भगवंत मान
पंजाब हिंसा के मुद्दे पर गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे आप के नेता संजय सिंह और सांसद भगवंत मान.

10:17 PM विशाखापत्तनम: 2.5 करोड़ रुपए के नोटों से सजी दुर्गा की मूर्ति

 

10:15 PM हरियाणा में बीजेपी के हिसाब से मंगलराज है: नीतीश
बिहार को कहेंगे जंगल राज, हरियाणा में दलितों को जलाया जा रहा है और वहां इनके (बीजेपी) हिसाब से मंगलराज है: नीतीश.

09:54 PM हमने बैंकिंग सेक्टर में सुधार के लिए लंबी चर्चा की : जयंत सिन्हा, मंत्री

09:40 PM अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडेन नहीं लड़ेंगे राष्ट्रपति पद का चुनाव

Advertisement

09:20 PM PM मोदी दिल्ली में रावण दहन कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे
PM नरेंद्र मोदी आंध्र दौरे के कारण कल दिल्ली में रावण दहन कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहेंगे.

09:14 PM सभी नेताओं से शांति बनाए रखने की अपील है: CM, हरियाणा
हरियाणा एक शांतिपूर्ण राज्य है, सभी नेताओं से शांति बरकरार रखने की अपील करता हूं: CM मनोहर लाल खट्टर.

 

 

08:53 PM पुलिस तभी सख्त होती है जब कोई कानून तोड़ता है:गृह राज्य मंत्री
कई लोग कहते हैं कि पुलिस बहुत सख्त हो गई है. पुलिस तभी सख्त होती है जब कोई नागरिक अनुशासन तोड़ता है: किरन रिजीजू, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री.

 

 

08:49 PM दिल्ली: 12 वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
दिल्ली के आर.के.पुरम में 12 वीं क्लास की 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी. परिवार वालों के अनुसार वह अपनी बीमारी से परेशान थी.

08:35 PM हम कांग्रेस के कारण मुश्किलें झेल रहे हैं: चंद्रबाबू नायडू
हम कांग्रेस के कारण मुश्किलें झेल रहे हैं, फिर भी हमने उन्हें न्योता दिया हैः चंद्रबाबू नायडू, CM आंध्र प्रदेश

 

 

08:20 PM IPL: जैक कैलिस बने KKR के नए हेड कोच
IPL: जैक कैलिस बने KKR (कोलकाता नाइट राइडर्स) के नए हेड कोच.

Advertisement

08:10 PM 5000 टन दाल आयातित किया गया है: वित्त मंत्री

 

07:38 PM दाल की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली की बैठक

 

07:12 PM देश में सांप्रदायिक विद्वेष के आधार नहीं होने चाहिएः राजनाथ सिंह

 

06:57 PM हरियाणा के CM गुरुवार को बल्लभगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलेंगे
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को बल्लभगढ़ में पीड़ित परिवार से मिलेंगे: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर.

 

 

06:53 PM यह 2 परिवारों की रंजिश का मामला: केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
दलित परिवार के 2 बच्चों को जिंदा जलाने के मामले में बोले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, ये 2 परिवारों की रंजिश का मामला.

06:44 PM हार्दिक पटेल के 2 खास लोग राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ्तार
हार्दिक पटेल के खास दिनेश पटेल और चिराग पटेल को अहमदाबाद क्राईम ब्रान्च ने राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया.

06:40 PM लोग शाकाहारी या मांसाहारी खाने के लिए स्वतंत्र हैं: वी.मुरलीधरन (BJP)

 

06:28 PM जमाखोरों पर शिकंजा: 10 राज्यों से 35,000 टन दाल जब्त
जमाखोरों पर तेज कार्रवाई, दो दिनों में 10 राज्यों से 35,000 टन दाल जब्त.

Advertisement

06:04 PM दिल्ली: यमुना में डूबने से 3 लड़कों की मौत
दिल्ली: वजीराबाद में यमुना में डूबने से 3 लड़कों की मौत, 2 के शव मिले.

05:59 PM दिल्ली में गुजरात मॉडल फॉलो किया जा रहा है: AAP
दिल्ली में अब गुजरात मॉडल फॉलो किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस का राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है केंद्र सरकार: AAP

05:36 PM फरीदाबाद हिंसा: दिल्ली में 200 लोगों का प्रदर्शन
फरीदाबाद हिंसा के खिलाफ दिल्ली में हरियाणा भवन के बाहर 200 लोगों का प्रदर्शन.

05:26 PM क्या राहुल गांधी को कलावती याद हैं?: मीनाक्षी लेखी (BJP)

 

05:24 PM फरीदाबाद जातीय हिंसा का मामला नहीं: मीनाक्षी लेखी (BJP)

 

05:15 PM दाल की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री ने आज शाम बुलाई बैठक
दाल की बढ़ती कीमतों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज शाम बुलाई बैठक, कई मंत्री होंगे शामिल.

05:05 PM किसान आत्महत्या मामले में सरकार को बॉम्बे HC का नोटिस
किसानों की आत्महत्या मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया, राज्य सरकार को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में मांगा जवाब.

06:56 PM फरीदाबाद: बच्चों को जिंदा जलाने के मामले की जांच करेगी CBI
फरीदाबाद: दलित बच्चों को जिंदा जलाने के मामले में हरियाणा सरकार ने CBI जांच के आदेश दिए

Advertisement

04:50 PM फरीदाबाद: जिंदा जलाए गए दलित बच्चों के शव घर लाए गए
फरीदाबाद: जिंदा जलाए गए दलित बच्चों के शव घर लाए गए, जल्द हो सकता है अंतिम संस्कार.

04:42 PM राहुल गांधी पर BJP के हमले के बाद कांग्रेस का पलटवार

 

04:36 PM फरीदाबाद: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद किशनपाल गुर्जर
फरीदाबाद: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद किशनपाल गुर्जर.

04:26 PM फरीदाबाद: पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को एनएच-2 से हटाया
फरीदाबाद: पुलिस ने एनएच-2 से लोगों को हटाया. दलित बच्चों के शवों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे लोग.

04:16 PM दमन: बीजेपी के नेताओं के बीच हाथापाई

 

04:10 PM फरीदाबाद: पीड़ित पिता का आरोप, प्रशासन से नहीं मिला आश्वासन
फरीदाबाद: पीड़ित बच्चों के पिता का आरोप, प्रशासन से कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण विरोध प्रदर्शन के लिए मजबूर.

04:04 PM फरीदाबाद: तनावपूर्ण हालात के कारण हरियाणा के CM का दौरा रद्द
फरीदाबाद: तनावपूर्ण हालात के कारण हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर का दौरा रद्द, पीड़ित दलित परिवार से मिलने वाले थे.

03:58 PM शिलॉन्ग में सेना का विमान क्रैश, विमान में सवार दोनों जवान सुरक्षित
शिलॉन्ग में सेना का विमान क्रैश. विमान में सवार दोनों जवान सुरक्षित. कारण की जांच की जाएगी.

Advertisement

03:53 PM फरीदाबाद: पीड़ित दलित परिवार से मिलेंगे योगेंद्र यादव
फरीदाबाद: दलित परिवार से मिलेंगे योगेंद्र यादव. हमले में परिवार के 2 बच्चों को जला कर मार दिया गया था.

03:47 PM बल्लभगढ़: भारी विरोध के बाद हरियाणा पुलिस के 400 जवान तैनात

 

03:37 PM फरीदाबाद: दलित परिवार हमला मामले में 4 संदिग्ध गिरफ्तार
फरीदाबाद: दलित परिवार पर हमला मामले में पुलिस ने 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया.

03:12 PM मुंबई: भारतीय वायु सेना के चॉपर ने की आपात‍कालीन लैंडिंग
भारतीय वायु सेना के एक चॉपर ने मुंबई के बीकेसी इलाके में आपातकालीन लैंडिंग की है.

02:54 PM हमारे पास ज्यादा समय नहीं है, हां या ना में जवाब दे भारत: शहरयार खान

 

02:38 PM बल्लभगढ़ पहुंचे AAP नेता आशुतोष और संजय सिंह
AAP नेता आशुतोष और संजय सिंह उस दलित परिवार से मिलने पहुंचे हैं, जिसे दबंगों ने जिंदा जला दिया था और उनमें से दो बच्चों की मौत हो गई थी.

02:20 PM सरकार से बातचीत के बाद PCB से बात करेगा BCCI: राजीव शुक्ला

 

01:53 PM दलित परिवार में हुआ हादसा बेहद दुखद: राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने फरीदाबाद में दलित परिवार के घर में आग लगाए जाने के हादसे को दुखद बताया. राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री खट्टर से बात की है.

Advertisement

01:42 PM फरीदाबाद: सुनपेड गांव में बच्चों के शव के साथ प्रदर्शन
फरीदाबाद के सुनपेड गांव में बच्चों के शव के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर लगाया जाम.

01:32 PM बल्लभगढ़ की घटना निंदनीय है, मैंने CM से रिपोर्ट मांगी है: राजनाथ सिंह

 

01:25 PM बिहार में एनडीए बहुमत में आएगी: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बिहार में लोग बदलाव चाहते हैं. बिहार में एनडीए बहुमत में आएगी.

01:05 PM दलितों पर अत्याचार हो रहा है: राहुल गांधी
राहुल गांधी बोले कि दलितों पर अत्याचार हो रहा है.

01:02 PM सुनपेड गांव में बोले राहुल, 'कमजोर की कोई सुनवाई नहीं है'
सुनपेड गांव में बोले राहुल, 'कमजोर की कोई सुनवाई नहीं है'.

12:54 PM राम विलास पासवान ने गुनहगारों को जेल में डालने की बात कही
आजतक के स्टिंग का 'फूड इंस्पेक्टर बिकता है' का असर. राम विलास पासवान ने गुनहगारों को जेल में डालने की बात कही.

12:15 PM फरीदाबाद: दलित परिवार से हरियाणा के सीएम खट्टर भी मिलेंगे
फरीदाबाद: दलित परिवार से हरियाणा के सीएम खट्टर भी मिलेंगे.

11:43 AM 25 अक्टूबर को 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
25 अक्टूबर को 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

11:39 AM मुंबई: शिवसेना भवन के सामने लगे पोस्टर हटाए गए
शिवसेना भवन के सामने लगे पोस्टर हटाए गए. पोस्टर के जरिए श‍िवसेना ने किया था बीजेपी पर हमला.

11:33 AM दिल्ली: महिला नर्स के चेंजिंग रूम में मिला कैमरा
दिल्ली के रोहिणी इलाके के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में नर्स के चे‍ंजिंग रूम में कैमरा मिला. अस्पताल के स्टॉफ ने कैमरा पकड़ा.

11:06 AM बिहार के फारबिसगंज में पकड़े गए लगभग पांच लाख के जाली नोट
बिहार के अररिया के बथनाहा एसएसबी ने फारबिसगंज में एक युवक को 4 लाख 98 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ धर दबोचा. पकड़ा गया आरोपी पश्चिम बंगाल के मालदा का निवासी है जिसका नाम मैनुल हक है.

10:51 AM फरीदाबाद: आग से झुलसकर मरे बच्चों के घरवालों से मिलेंगे राहुल
फरीदाबाद में आग से झुलसकर मरे दो दलित बच्चों के परिवार से मिलेंगे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

10:28 AM अगर मलाला पाकिस्तान से भारत आती है तो शिवसेना भी उसका स्वागत करेगी: संजय राउत
संजय राउत ने कहा, 'हिंदुस्तान में अगर उनका स्वागत होता है तो यहां जो पाक प्रेमी बैठे हैं उनको सबक मिलेगा, आतंकवाद से लड़ना चाहिए.

10:18 AM चेन्नई: ट्रेन के एक डिब्बे में लगी आग
चेन्नई के पास पेरुंगुदी में एक ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई. इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है

10:08 AM VHP नेता अशोक सिंघल मेदांता में भर्ती
VHP नेता अशोक सिंघल को फेफड़े में संक्रमण के बाद गुड़गांव के मेदांता में भर्ती कराया गया.

10:05 AM शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों का मुआवजा बढ़ाकर 10 से 20 लाख किया: अखिलेश सिंह
यूपी सरकार ने शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों का मुआवजा बढ़ाकर 10 से 20 लाख किया.

09:59 AM बीजेपी पर श‍िवसेना ने किया पोस्टर वार
बीजेपी पर श‍िवसेना का पोस्टर वार. बाला साहेब ठाकरे के आगे सिर झुकाते दिखे बीजेपी नेता. शिवसेना भवन के सामने बड़ा पोस्टर लगाया गया.

09:54 AM लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी-आरएसएस पर साधा निशाना
लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी-आरएसएस पर साधा निशाना. लालू ने ट्वीट किया, 'आरक्षण खत्म करते-करते अब बीजेपी व आएसएस के राज में आरक्षण के हकदार दलितों को ही जिन्दा जलाया जाने लगा. बताओ, कितनी और जिन्दा कौमों को जलने दोगे.'

09:30 AM बिहार के 3 जिलों में रैली करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि 26 अक्टूबर को बिहार के तीन जिलों में रैली करेंगे.

08:54 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी दुर्गा अष्टमी की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी दुर्गा अष्टमी की बधाई.

 

08:45 AM जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर, सेना के 2 जवान घायल
बारामूला के तनमार्ग में चल रही मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर हो गया और 2 सेना के जवान हुए घायल.

08:23 AM तमिलनाडु: बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत
तमिलनाडु के त्रि‍ची के पास बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए जिनकी अभी हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

08:17 AM दिल्ली: नवरात्र के अवसर पर कालकाजी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्र की अष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी.

 

07:58 AM बिहार: आज नीतीश तीन और लालू 6 रैलियों को संबोधित करेंगे
साउथ ब्लॉक में 9:30 बजे होगी कैबिनेट की मीटिंग, जिसमें दालों की बढ़ती कीमतों पर चर्चा होगी. 

07:48 AM बिहार: आज नीतीश तीन रैलियों और लालू 6 रैलियों को संबोधित करेंगे
बिहार: आज नीतीश तीन रैलियों और लालू 6 रैलियों को संबोधित करेंगे

06:22 AM दिल्ली: चूहा छोड़ने के विवाद में चली गोली, 1 की मौत
दिल्ली के भागीरथी विहार इलाके में चूहा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चल गईं. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई.

03:46 AM PAK के साथ संबंधों में मजबूती के लिए ओबामा रखेंगे कुछ नये विचार
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव के मुताबिक द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती की उम्मीद करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अपनी बातचीत में नये विचार सामने रख सकते हैं.

02:51 AM US और रूस के बीच सीरिया में सुरक्षित फ्लाइट ऑपरेशन पर समझौता
पेंटागन के मुताबिक अमेरिका और रूस ने सीरिया में सुरक्षित फ्लाइट ऑपरेशन समझौते के ज्ञापन पर दस्तखत किया है. दोनों ही सीरिया में आतंकवादी समूहों के खिलाफ अलग-अलग हवाई हमलों को अंजाम दे रहे हैं.

02:02 AM तमिलनाडु: बस और लॉरी की टक्कर में नौ लोगों की मौत
राज्य परिवहन की एक बस और लॉरी की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए.

12:56 AM राजस्थान: केंद्रीय विद्यालय के छात्र ने की आत्महत्या
केंद्रीय विद्यालय के 18 वर्षीय एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

12:11 AM दलित परिवार हत्याकांड: गृहमंत्री ने CM खट्टर से बात कर जताई चिंता
फरीदाबाद में आग लगा कर दलित परिवार की हत्या पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं भविष्य में नहीं होनी चाहिेए.

12:04 AM शिवसेना के निशाने पर अब PAK एक्टर फवाद खान और माहिरा खान
शिवसेना अब पाकिस्तानी कलाकारों का भी विरोध करेगी. सूत्रों के मुताबिक अब एक्टर फवाद खान और माहिरा खान शिवसेना के निशाने पर हैं.

12:01 AM दलित परिवार की हत्या के मामले में गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
फरीदाबाद में दलित के घर में आग लगाकर परिवार की हत्या कर दी गई थी. इसमें दो बच्चियों की भी मौत हो गई थी. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बातकर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
Advertisement