देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11:45 PM जेटली ने छत्तीसगढ़ को दिया सूखे से निपटने का आश्वासन
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सूखे से प्रभावित छत्तीसगढ़ को केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. यहां 93 तहसीलों में खरीफ फसल के मौसम में कम बारिश हुई.
11:26 PM गुड़गांव में हाफ मैराथन का आयोजन, 2000 लोगों ने लिया हिस्सा
हरियाणा दिवस कार्यक्रमों के तहत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने के लिए आज गुड़गांव में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 2,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
11:18 PM मिस्र में रूसी विमान दुर्घटना की जांच शुरू
मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए रूसी यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की पड़ताल के लिए अंतर्राष्ट्रीय जांचकर्ताओं ने रविवार को जांच शुरू कर दी.
11:04 PM हीरो ग्रुप के फाउंडर ब्रृजमोहन लाल का निधन
हीरो ग्रुप के फाउंडर ब्रृजमोहन लाल मंजुल का आज शाम 7 बजकर 5 मिनट पर निधन हो गया. वह 92 साल के थे.
10:54 PM किसानों के साथ है शिवराज सरकार, नहीं होने देगी उन्हें बर्बाद
I want to tell farmers, my Govt is with them, this year has turned out to be bad but I would never let it affect their entire life: MP CM
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
10:42 PM अवॉर्ड लौटाना कई लोगों के योगदान का अपमान है- अनुपम खेर
When a person returns any award, it is an insult to the contribution of many others behind the award: Anupam Kher pic.twitter.com/xS3XcWsQRY
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
10:18 PM गाय, भैंस और मवेशियों को राष्ट्रीय संसाधन समझना चाहिए- मेनका गांधी
Beef ban ho ya na ho,hum logo ko gaay,bhens aur cattle ko national resource samajna chahiye: Union Min Maneka Gandhi pic.twitter.com/NbxNv6Bb4S
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
09:55 PM क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से सेक्स करने का दावा करने वाली मॉडल के खिलाफ फतवा जारी
09:50 PM पीएम मोदी के खिलाफ बिहार में आक्रोश का माहौल: लालू
09:45 PM मोदी देश के अज्ञानी प्रधानमंत्री: लालू प्रसाद यादव
09:30 PM राहुल गांधी, अमित शाह और लालू यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
EC sends notice to Congress VP Rahul Gandhi, BJP Pres. Amit Shah, RJD Pres. Lalu Yadav in the matter of violation of MCC during #BiharPolls
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
09:17 PM बिहार में सपा लड़ रही राजनीतिक लड़ाई, नीतीश- लालू कर रहें धोखेबाजी
मुलायम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा की बिहार में समाजवादी पार्टी राजनीतिक लड़ाई लड़ रही है, जबकि नीतीश और लालू धोखेबाजी कर रहे हैं.
08:59 PM छोटा राजन का मोबाइल और लैपटॉप सीज, मिल सकती है अहम जानकारी
सूत्रों के मुताबिक अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन का मोबाइल और लैपटॉप सीज कर लिया गया है, जिससे अहम जानकारी हासिल की जा सकती है.
08:55 PM नीतीश को मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं बनाना चाहते थे लालू- मुलायम सिंह
बिहार के दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि लालू यादव महागठबंधन होने के समय नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में पसंद नहीं कर रहे थे.
08:50 PM दिल्ली: खिड़की एक्सटेंशन पर एक शख्स की गोली मार कर हत्या
दिल्ली के खिड़की एक्सटेंशन पर एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मृतक की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है.
08:42 PM जकार्ता में 3 दस्तावेजों पर हो सकते हैं हस्ताक्षर: हामिद अंसारी
There are 3 documents which are likely to be signed in Jakarta (Indonesia): Vice President M. Hamid Ansari. pic.twitter.com/l9ab0ttPYe
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
08:25 PM कम पढ़े- लिखे युवाओं को भी बनाया जाएगा रोजगारपरक- खट्टर
कम पढ़े लिखे युवाओं को भी रोजगारपरक बनाने के लिए कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है
— Manohar Lal Khattar (@mlkhattar) November 1, 2015
08:20 PM उप्र: अब नाइट शिफ्ट में काम नहीं करेंगी महिलाएं
उत्तर प्रदेश में अब किसी भी कारखाने में नाइट शिफ्ट में महिलाओं से काम नहीं कराया जाएगा. किसी कारखाना मालिक ने ऐसा किया तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
08:17 PM जम्मू-कश्मीर: खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को एक कार खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई.
07:59 PM MP: सीएम शिवराज ने लॉन्च की 'डायल 100' सेवा
We've launched "Dial 100" service today, where one can seek police help within 5 minutes in urban areas & 30 minutes in rural areas: MP CM
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
07:52 PM सोनिया कल करेंगी राष्ट्रपति से मुलाकात, असहिष्णुता पर हो सकती है चर्चा
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और कई वरिष्ठ नेता की कल राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात होगी. यह मुलाकात नियमित बैठक के तहत हो रही है, सोनिया हर तीन महीने पर राष्ट्रपति से मिलती हैं. इस बैठक के दौरान देश में बढ़ती असहिष्णुता पर भी चर्चा हो सकती है.
07:45 PM अक्काई पद्मशाली की मांग, सरकार रद्द करे धारा 377
ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता अक्काई पद्मशाली ने कहा है कि सरकार को धारा 377 रद्द करना ही चाहिए.
We demand that Section 377 must be repealed by the Govt: Akkai Padmashali pic.twitter.com/xOAh9WuF7y
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
07:22 PM असहिष्णुता पर सोनिया गांधी 3 नवंबर को करेंगी राष्ट्रपति से मुलाकात
देश में बढ़ती असहिष्णुता के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और कई वरिष्ठ नेताओं की 3 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात हो सकती है.
07:18 PM यूपी: सपा नेता ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड का कॉलर पकड़ कर दी गाली
यूपी के मिर्जापुर में सपा नेता अभय यादव ने ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड का कॉलर पकड़ कर गाली दी. नेता पालटेक्निक ग्राउंड पर पंचायत चुनाव की मतगणना पर पहुंचे थे.
07:10 PM हार्दिक पटेल ने ब्रिटिश PM डेविड कैमरून को लिखा खत
नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा से पहले हार्दिक पटेल ने ब्रिटिश PM डेविड कैमरून को खत लिखा है कि गुजरात में लोकतंत्र नहीं है.
07:05 PM बीजेपी को लेखकों, कलाकारों, वैज्ञानिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बात सुननी चाहिए- कांग्रेस
कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि लेखकों, कलाकारों, वैज्ञानिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की संख्या भले ही कम हो, समाज पर इनका प्रभाव बहुत बड़ा है.
Writers,Artists,Scientists or Social activists are always in small numbers but their impact and respect is huge BJP Govt must listen to them
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 1, 2015
06:58 PM 3 नवंबर तक पुलिस हिरासत में रहेंगे हार्दिक पटेल
अहमदाबाद कोर्ट ने हार्दिक पटेल की पुलिस हिरासत दो दिन और बढ़ा दी है. अब हार्दिक 3 नवंबर तक हिरासत में रहेंगे.
06:49 PM पार्कों पर पैसा उड़ाने के लिए जनता से माफी मांगें मायावती: सपा
बसपा प्रमुख मायावती पर हमला बोलते हुए सपा ने कहा है कि उन्हें पार्कों व स्मारकों पर पैसा उड़ाने के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.
06:41 PM गाजियाबाद: बस ने कार को मारी सामने से टक्कर, 3 की मौत
गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के पास एक भयानक हादसे में बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी. कार में सवार 5 लोगों में से 3 की मौके पर ही मौत हो गई.
06:37 PM इफ्फी में दी जाएगी रवींद्र जैन और आदेश श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि
भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 46वें संस्करण में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता निर्देशक के. बालाचंदर, निर्माता डी. रामानायडू, संगीतकार रवींद्र जैन, आदेश श्रीवास्तव और अन्य को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
06:27 PM आईएनएस कोच्चि से सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण
नौसेना के युद्ध पोत आईएनएस कोच्चि से रविवार को पहली बार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया गया. ब्रह्मोस दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइलों में से एक है.
06:12 PM यूपी: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा पर चढ़ाई बाइक
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने एक छात्रा की गर्दन पर बाइक चढ़ा दी. इस हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि दबंगों ने छात्रा के मासूम भाई के साथ भी मारपीट की.
06:00 PM MP: रेपिस्ट को मिलनी चाहिए फांसी की सजा- CM शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को छेड़छाड़ और उत्पीड़न से बचाने, उनके जीवन को सुरक्षित बनाने और दुष्कर्म की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए दुष्कर्मी को फांसी की सजा दिए जाने की पैरवी की है.
05:49 PM बिहार चुनाव: शाम पांच बजे तक 57.59% मतदान
पश्चिमी चंपारण- 59.17%
पूर्वी चंपारण- 59.96%
शिवहर- 56.05%
सीतामढ़ी- 56.09%
मुजफ्फरपुर- 56.83%
गोपालगंज- 58.90%
सीवान- 54.31%
05:22 PM बीजेपी और आरएसएस नेताओं को इतिहास पढ़ना चाहिए- अजोय कुमार
कांग्रेस नेता अजोय कुमार ने कहा है कि कुछ कहने से पहले बीजेपी और आरएसएस नेताओं को इतिहास पढ़ना चाहिए.
We would request BJP and RSS leaders to read history before they make any kind of statements which make them a laughing stock: Ajoy Kumar
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
05:14 PM भारतीय फुटबाल टीम को भारतीय कोच की जरूरत- पूर्व कप्तान
भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित सैयद नईमुद्दीन का मानना है कि विदेशी कोच की बजाय भारतीय कोच बेहतर तरीके से टीम की सफलता के लिए मददगार हो सकते हैं.
05:10 PM सोमवार को सुषमा स्वराज करेंगी नार्वे के विदेश मंत्री से मुलाकात
नार्वे के विदेश मंत्री बोर्गे ब्रेंडे की अगुवाई में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा. सोमवार को उनकी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ व्यापारिक संबंधों पर चर्चा होगी.
05:01 PM 'फ्लाइंग टाइगर्स' पर फिल्म बना रहे ऑस्कर विजेता निर्देशक बिल ऑगस्ट
अमेरिकी वायु सेना के जवानों के दस्ते 'फ्लाइंग टाइगर्स' के एक पायलट पर 'द चाइनीज विडो' नाम से बन रही फिल्म का निर्देशन ऑस्कर विजेता बिल ऑगस्ट कर रहे हैं. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान इस पायलट ने चीनी सैनिकों और नागरिकों की मदद की थी.
04:53 PM यूपी: सपा पार्षद अतुल यादव को मारी गई गोली
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नरही इलाके में रविवार दोपहर 12 बजे मोटरसाइकिल सवार अज्ञात हमलावरों ने पार्षद अतुल यादव उर्फ बंटू यादव को गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, यादव को सिर में गोली लगी है.
04:48 PM बिहार चुनाव: शाम चार बजे तक 55.32% मतदान
पश्चिमी चंपारण- 60.43
पूर्वी चंपारण- 55.77
शिवहर- 54.70
सीतामढ़ी- 55.37
मुजफ्फरपुर- 54.78
गोपालगंज- 55.80
सीवान- 49.83
04:39 PM बिहार: वायना गांव के बूथ नंबर 54 की जगह बदली, गांव वालों का वोट डालने से इनकार
रुनीसईदपुर के वायना गांव में बिजली की समस्या के कारण बूथ नंबर 54 की जगह बदल दी गई है. गांव के लोगों ने दूसरी जगह जा कर वोट डालने से इनकार कर दिया है.
04:31 PM असहिष्णुता रोकने के लिए गृहमंत्री ने लोगों से मांगा सुझाव
Jinka ye manna hai asahishnuta (intolerance) badhi hai, mera nivedan hai ki ise rokne ke liye apne sujhaav dein, sarkaar vichar karegi: HM
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
04:21 PM मानवता और न्याय के आधार पर काम करेगी बीजेपी- राजनाथ सिंह
Our Govt will not function on basis of caste or religion but on the basis of humanity and justice: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/s9PYqtW1EV
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
04:15 PM MP: पशु पालन मंत्री की शर्मनाक हरकत, भीख मांग रहे बच्चे को मारी लात
मध्य प्रदेश की पशु पालन मंत्री कुसुम मेहदेले ने बस स्टैंड पर एक रुपये की भीख मांग रहे बच्चे को लात मारी और उनके सुरक्षा गार्ड ने बच्चे का हाथ पकड़ कर एक ओर पटक दिया. मंत्री जी वहां बस स्टैंड की सफाई करने पहुंचीं थीं.
04:08 PM बिहार चुनाव: दोपहर तीन बजे तक 52.42% मतदान
52.42% polling recorded till 3pm for fourth phase of #BiharPolls
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
03:52 PM मैंने ठान लिया है बिहार के 4 हजार गांवों में बिजली पहुंचानी है: PM मोदी
Maine thann li hai ki Bihar ke 4000 gaon main bijli pahunchake rahunga: PM Modi in Madhepura, Bihar #BiharPolls pic.twitter.com/UK6Ka2W8AO
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
03:41 PM बिहार: चौथे चरण में 3 बजे तक 50 फीसदी मतदान
03:35 PM सरकार के खिलाफ दोहरी नीति के तहत साजिश की जा रही है: PM मोदी
03:30 PM बिहार: सीतामढ़ी और शिवहर के नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग समाप्त
03:17 PM कुछ लोगों को BJP सत्ता में मंजूर नहीं: अरुण जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अवॉर्ड लौटाने वाले दिग्गजों पर निशाना साधा है. जेटली ने फेसबुक पर लिखा है कि कुछ लोगों को बीजेपी सत्ता में मंजूर नहीं है. ये वैचारिक असहनशीलता है. ये भारत को एक असहनशील समाज दिखाने की कोशिश है.
03:14 PM देश की किसी पार्टी में आरक्षण वापस लेने की ताकत नहीं: PM मोदी
03:08 PM जिन्होंने आपको धोखा दिया, ये चुनाव उनसे नाता तोड़ने का है: PM मोदी
Nitish babu ne bijli ka vaada kiya tha, bijli aayi kya? :PM Modi addressing a rally in Katihar #BiharPolls pic.twitter.com/32cdv7MqQL
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
03:11 PM पढ़ाई, कमाई और दवाई बिहार के लिए विकास का सूत्र: PM मोदी
पीएम मोदी ने कटिहार में कहा- बिहार के लिए मेरे पास विकास का तीन सूत्रीय कार्यक्रम है. पहले पढ़ाई, फिर कमाई और फिर दवाई. यही बिहार में विकास लाएगा.
03:00 PM लालू-नीतीश जितना भी कीचड़ फेंक लें, कमल उतना खिलेगा: PM मोदी
मधुबनी के बाद अब कटिहार में रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. कहा- दो दिन बचे हैं लालू-नीतीश जितना चाहें कीचड़ उछाल लें. कमल उतना ही खिलेगा.
02:59 PM जमानत के बाद अस्पताल से मदन मित्रा को मिली छुट्टी
सारदा घोटाला मामले में टीएमसी मंत्री मदन को मित्रा को शनिवार को मिली जमानत के बाद रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
02:52 PM विकास के लिए संस्कृति और कला को प्रमोट करना जरूरी: शिवराज
Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan speaking at the 60th Madhya Pradesh Foundation Day in Bhopal. pic.twitter.com/8IpJp9pCWu
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
02:44 PM परिवार नियोजन पर संघ के बयान को लेकर भड़के दिग्विजय सिंह
संघ - "सभी के लिये परिवार नियोजन नीति एक समान होना चाहिये" क्या आज यह नीति अलग लोगों के लिये अलग अलग है ? नहीं। फिर यह बयान क्यों ?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 1, 2015
02:38 PM बिहार: चौथे चरण में 2 बजे तक 48.37 फीसदी मतदान
पश्चिमी चंपारण: 50.73%पूर्वी चंपारण: 50.27%शिवहर: 47.40%सीतामढ़ी: 49.72%मुजफ्फरपुर: 49.34%गोपालगंज: 46.07%सीवान: 42.63%
02:30 PM सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने जीता WTA फाइनल
Sania-Hingis win WTA Finals Title, beat Spanish pair Garbine-Carla 6-0,6-3.
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
02:12 PM नवंबर के अंत में पेरिस जाएंगे PM मोदी
क्लाइमेट चेंज पर सम्मेलन COP21 में करेंगे शिरकत. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी लेंगे हिस्सा.
02:03 PM न्यूजीलैंड में 5.3 तीव्रता के भूकंप के झटके
न्यूजीलैंड में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है.
01:50 PM लखनऊ में सपा पार्षद की गोली मारकर हत्या
लखनऊ में सपा पार्षद अतुल यादव की गोली मारकर हत्या. अज्ञात लोगों ने की हत्या.
Samajwadi Party Corporator Atul Yadav shot dead by unidentified men in Lucknow (UP). pic.twitter.com/b9fRE7QgOF
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
01:42 PM संघ को अनावश्यक रूप से कटघरे में खड़ा किया जा रहा: भैय्याजी जोशी
01:34 PM बिहार: चौथे चरण में 1 बजे तक 42.94 फीसदी मतदान
पश्चिमी चम्पारण: 45.88 फीसदीपूर्वी चम्पारण: 45.12 फीसदीशिवहर: 43.03 फीसदीसीतामढ़ी: 40.66 फीसदीमुजफ्फरपुर: 44.39 फीसदीगोपालगंज: 42.03 फीसदीसीवान: 37.8 फीसदी
01:30 PM हम दादरी जैसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं: भैय्याजी जोशी
भैय्याजी जोशी ने कहा- हम ऐसी घटनाओं (दादरी) की कड़ी निंदा करते हैं. इन घटनाओं की तह तक जाने की जरूरत है. सच सामने आना चाहिए.
01:24 PM कुछ ताकतें हमें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं: भैय्याजी जोशी
01:17 PM साईं पर विवाद गलत: भैय्याजी जोशी
साईं विवाद में कूदा संघ. भैय्याजी जोशी ने कहा- साईं पर विवाद गलत. साईं बाबा ने कभी खुद को भगवान नहीं माना.
01:14 PM बाली पहुंची CBI और मुंबई पुलिस की छह सदस्यीय टीम
छोटा राजन को भारत लाने की कवायद तेज. बाली पहुंची CBI और मुंबई पुलिस की छह सदस्यीय टीम.
01:08 PM जब तक समाज के लिए आवश्यक है चलना चाहिए आरक्षण: RSS
आरएसएस विचारक भैयाजी जोशी ने कहा, 'आरक्षण जब तक समाज के लिए आवश्यक है चलता रहे. यही हमारा कहना है.'
Aarakshan jab tak samaj ke liye aavyashak hai chalta rahe, yahi humara kehna hai: Bhaiyyaji Joshi, RSS pic.twitter.com/xiQcYpPmgO
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
12:33 PM पर्यटन में गरीब से गरीब आदमी को रोजगार देने की क्षमता: PM मोदी
Tourism has such power that it can provide employment to poorest of the poor: PM Modi addressing a rally #BiharPolls pic.twitter.com/Ngj4sC47yb
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
12:28 PM बिहार: चौथे चरण में दोपहर 12 बजे तक 35.68 फीसदी मतदान
12:23 PM जंगलराज और जंतर-मंतर इकट्ठा हुआ तो सिर्फ तबाही: PM मोदी
Ye jungle raj aur jantar-mantar ko ikhatta mat hone do warna tabahi key siwa aapke naseeb kuch nahi aane wala hai:PM pic.twitter.com/NGtMtx3Iny
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
12:18 PM प्रधानमंत्री ने बताया उनके लिए क्या है BIHAR का मतलब
पीएम बोले- मेरे लिए BIHAR का मतलब ब्रिलिएंट, इनोवेटिव, हार्ड वर्किंग, एक्शन ओरिएंटेड और रिसोर्सफल.
12:14 PM माताओं-बहनों का यह दस्तावेज लालू-नीतीश की विफलता: PM मोदी
They are here to voice their complaint that the Govt is removing them from their place: PM addressing a rally. pic.twitter.com/S06FOBqPyx
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
12:10 PM छोटा राजन केस: बाली के रवाना हुई CBI-मुंबई पुलिस की टीम
छोटा राजन केस: बाली के रवाना हुई CBI-मुंबई पुलिस की टीम. छह लोगों की टीम इंडोनेशिया रवाना.
12:07 PM बिहार में बदलाव के बिना नहीं बदलेगा आपका भाग्य: PM मोदी
PM Narendra Modi now addressing a rally in Madhubani, Bihar #BiharPolls pic.twitter.com/cFc3RFVwoH
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
12:06 PM बिहार में पराजय से कांप रहे हैं विरोधी: PM मोदी
12:04 PM कर्पूरी गांव की महिलाओं ने PM को ज्ञापन सौंपा
They are here to voice their complaint that the Govt is removing them from their place: PM addressing a rally. pic.twitter.com/S06FOBqPyx
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
12:00 PM मैं बिहार की जनता की तपस्या बेकार नहीं होने दूंगा: PM मोदी
PM Narendra Modi addressing rally in Madhubani #BiharPolls, greets people in Maithili language. pic.twitter.com/vNseQwHgow
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
11:56 AM गरीबों की सुनने को तैयार नहीं है बिहार सरकार: PM मोदी
11:54 AM बिहार का भाग्य बदलेंगे NDA के उम्मीदवार: नरेंद्र मोदी
बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली. पीएम बोले- बिहार का भाग्य बदलेंगे NDA के उम्मीदवार.
11:50 AM दिल्ली: सिख दंगा पीड़ितों में CM केजरीवाल ने बांटे चेक
दिल्ली: सिख दंगा पीड़ितों में CM केजरीवाल ने बांटे चेक. पीड़ितों को बढ़े मुआवजे का चेक मिला. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी रहे मुख्यमंत्री के साथ.
11:40 AM बिहार: चौथे चरण में 11 बजे तक 27.77 फीसदी मतदान
11:34 AM 1984 दंगा पीड़ितों का मुआवजा और इंसाफ दोनों पर हक: एचएस फुल्का
वरिष्ठ वकील और 'आप' नेता एचएस फुल्का ने कहा- दंगा पीड़ितों का मुआवजे और इंसाफ दोनों पर हक बनता है. आगे ऐसे जुर्म न हो इसके लिए सबक देना जरूरी है. अगर सबक दे देते तो 1993 में और 2002 में गुजरात, दादरी और बाकी जगह ऐसा कुछ नहीं देखना पड़ता.
बिहार में चौथे चरण के मतदान का ये है चुनावी गणित
11:23 AM नीतीश कुमार जवाब दें कि उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा क्यों की: सुशील मोदी
पाकिस्तान की सीमा न बिहार से लगती है,न इस राज्य से पाकिस्तान का कोई व्यापारिक संबंध है।पाकिस्तान से कोई निवेशक भी बिहार आने वाला नहीं है 1/1
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 1, 2015
2/1फिर नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री की हैसियत से उस देश की यात्रा क्यों की,जो भारत पर आतंकी हमले करता रहा और अब परमाणु हथियार की धमकी देता है?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 1, 2015
3/1..इस यात्रा का मकसद किसको संदेश देना था ? बिहार बुद्ध की भूमि है। उन्होंने जापान-थाईलैंड-म्यांमार-श्रीलंका
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 1, 2015
4/1...आदि जैसे बौद्ध देशों की यात्रा क्यों नहीं की, जो हमेशा बिहार की मदद करते रहे हैं ?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 1, 2015
11:15 AM PM से पहले मुझसे बहस करें लालू-नीतीश: गिरिराज सिंह
Nitish ji & Lalu ji can have a debate with me 1st,then they can debate with PM:Giriraj singh on Nitish Kumar's tweet pic.twitter.com/6iDEVZtH0E
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
11:08 AM शिवहर के पुरनाहिया के बूथ नंबर-50 पर रात 8 बजे तक होगी वोटिंग
चुनाव आयोग ने किया फैसला- शिवहर के पुरनाहिया के बूथ नंबर-50 पर रात 8 बजे तक होगी वोटिंग. पब्लिक और पुलिस में इस बूछ पर हुआ था संघर्ष.
11:01 AM JNU की एकैडमिक काउंसिल ने योग और कल्चर पर कोर्स का प्रस्ताव खारिज किया
JNU की एकैडमिक काउंसिल ने योग और कल्चर पर कोर्स के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. सरकार की पहल पर लाया गया था प्रस्ताव.
10:56 AM ललित मोदी से जुड़े मामलों में फाइनल नोटिस जारी करने की तैयारी में ED
ED यानी प्रवर्तन निदेशालय आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी से जुड़े मामलों में फाइनल नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इन मामलों में गड़बड़ियों के साथ-साथ विदेशी मुद्रा से जुड़े कानूनों के उल्लंघन के मामले भी शामिल हैं.
10:47 AM श्रीलंका की नौसेना ने तमिलनाडु के 5 मछुआरों को गिरफ्तार किया
श्रीलंका की नौसेना ने तमिलनाडु के 5 मछुआरों को गिरफ्तार किया, कच्चातिवु द्वीप के पास मछली पकड़ते वक्त किया गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के उल्लंघन के आरोप में की कार्रवाई, नावें भी जब्त की.
10:38 AM बिहार चुनाव: चौथे चरण में 10 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान
बिहार चुनाव के चौथे चरण में 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, 10 बजे तक 18.97 फीसदी मतदान.
10:25 AM दिल्ली: 30 सेकेंड में चोरी हो जाती थी गाड़ी, गिरोह का पर्दाफाश
साऊथ दिल्ली के आरके पुरम थाना पुलिस ने वाहन चोरों का एक शातिर गिरोह पकड़ा है जो कि महज 30 सेकेंड में चोरी की वारदात को अंजाम देकर उसे दिल्ली से बाहर मेरठ में बेच दिया करते थे. पकड़े गए शातिर चोरों ने ऐसी दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है.
दाल पर महंगाई की मार, लेकिन 'ऊपर वाला सब देख रहा है...'
10:10 AM बिहार के रक्सौल में चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान की हार्ट अटैक से मौत
रक्सौल के पुरंदरा में बूथ नंबर-69 पर तैनात था होमागार्ड का जवान. शनिवार रात हार्ट अटैक के कारण मौत.
क्या आपको भी है 'ट्रॉफी वाइफ' की चाहत?
बिहार के अररिया में NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर, कौन मारेगा बाजी...
09:48 AM बिहार: शुरुआती दो घंटों में गोपालगंज में सबसे अधिक वोट
पश्चिमी चंपारण में 10.09 फीसदीपूर्वी चंपारण में 13.61 फीसदीशिवहर में 13.20 फीसदीमुजफ्फरपुर में 13.43 फीसदीसीतामढ़ी में 9.84 फीसदीगोपालगंज में 14.27 फीसदीसिवान में 10.87 फीसदी
09:43 AM कल अररिया, पुर्णिया और कटिहार में रैली करेंगे राहुल गांधी
कल अररिया, पुर्णिया और कटिहार में रैली करेंगे राहुल गांधी. अररिया के आजाद अकादमी मैदान, पुर्णिया के मदरसा टोला मैदान और कटिहार के मुसापुर टीचर ट्रेनिंग ग्राउंड में रैली को करेंगे संबोधित.
09:40 AM बिहार: शिवहर के पुरनाहिया में SSB ने किया लाठीचार्ज
बिहार: शिवहर बूथ नंबर-50 पर पुलिस और वोटरों में झड़प. पुरनाहिया इलाके की घटना, SSB ने लाठीचार्ज किया.
09:36 AM बिहार में सुबह 9 बजे तक 12.13 फीसदी मतदान
बिहार में सुबह 9 बजे तक 12.13 फीसदी मतदान. 7 जिलों की 55 सीटों पर जारी है मतदान.
09:32 AM बिहार: शिवहर में पुलिस और वोटरों के बीच झड़प, लाठीचार्ज
बिहार के शिवहर में बूथ नंबर- 50 पर पुलिस और वोटरों के बीच झड़प. लाठीचार्ज.
ईश्वर का चमत्कार या विज्ञान का रहस्य, अद्भुत, अकल्पनीय...
09:15 AM BJP का सफाया हो गया है इसलिए तिलमिला गए हैं: लालू
Sab jagah se BJP ka safaaya ho gya hai ekdum pura, isliye tilmila gye hain: Lalu Prasad Yadav pic.twitter.com/wVkZvThSBZ
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
एक पति ने पत्नी की कब्र पर 3 साल तक किया डांस, लेकिन क्यों?
09:00 AM बिहार: सीतामढ़ी के 8 विस क्षेत्रों में एक दर्जन EVM खराब
08:55 AM सोमालिया में कार बम धमाका, दो पुलिस अधिकारी मारे गए
08:51 AM इस साल लॉन्च नहीं होगा Oppo Find 9, लेकिन फीचर्स लीक
Oppo Find 9 में होगा 5.5 inch 2K डिस्पले, 4GB RAM, 21MP मेन कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर.
08:44 AM बिहार में शुरुआती एक घंटे में 4.77 फीसदी मतदान
बिहार में शुरुआती एक घंटे यानी 8 बजे तक 4.77 फीसदी मतदान. 7 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग जारी.
Polling for 4th phase of #BiharPolls underway, people cast their votes in Bettiah. pic.twitter.com/IZekWmezsS
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
08:40 AM बाली से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भारत लाने की तैयारी
Yes, I've come for that only (consular access to Rajan). It was also a meeting: Sanjeev Agrawal. pic.twitter.com/LyBCkvPRV8
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
08:37 AM दमदार ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा Gionee Elife S Plus
Gionee जल्द ही Elife S Plus फैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है. अभी तक खबर के मुताबिक इस शानदार डिवाइस में 5.5-inch AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3GB रैम होगा.
08:32 AM प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं
विकास और समृद्धि के पथ पर निरंतर अग्रसर मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनायें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2015
08:30 AM बिहार के लोग NDA में उम्मीद तलाश रहे हैं: प्रधानमंत्री
Atmosphere in Bihar indicates people want change. People are seeing NDA as a ray of hope. Will campaign in Madhubani, Madhepura & Katihar.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2015
08:20 AM बिहार: सुगौली विधान सभा के बूथ नंबर-28 में EVM खराब
पूर्वी चंपारण के सुगौली में बूथ नंबर-28 के EVM में खराबी. वोटिंग प्रक्रिया बाधित.
08:15 AM बाली: जेल में छोटा राजन से मिले भारतीय उच्चायोग के फर्स्ट सेक्रेटरी
Consular access to Chhota Rajan: First Secretary at Indian embassy in Jakarta, Sanjeev Agrawal meets him in Bali. pic.twitter.com/89TyO8sO6B
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
08:10 AM यूपी: पति ने नशे में पत्नी को जिंदा जलाया
उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद के सदर बाजार अंतर्गत भट्टा गांव में पिछले दिनों शराब के नशे में युवक ने अपनी पत्नी को मिट्टी का तेल डालकर आग से जला दिया था. उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई है.
08:03 AM बिहार में चौथे चरण का मतदान जारी, 776 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
4th phase of #BiharPolls: Polling underway in Bettiah. pic.twitter.com/Ktogf5IrqE
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
07:57 AM छोटा राजन से मिलने बाली पहुंचे भारतीय उच्चायोग के फर्स्ट सेक्रेटरी
जकार्ता (इंडोनेशिया) में भारतीय उच्चायोग के फर्स्ट सेक्रेटरी संजीव अग्रवाल बाली पहुंचे चुके हैं. वह वहां बीते दिनों गिरफ्तार माफिया सरगना छोटा राजन से मिलेंगे.
07:50 AM MP सरकार के पास उत्सव के लिए पैसे हैं, मुआवजे के लिए नहीं: दिग्विजय
बर्बाद फ़सलों का मुआवज़ा देने के लिये मप्र सरकार के पास पैसे नहीं है उत्सव मनाने में फ़िज़ूल ख़र्च के लिये पैसे हैं। मुमं जी शर्म करो
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 1, 2015
07:40 AM मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर दिग्विजय सिंह ने लोगों को शुभकामनाएं दीं
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी मप्र वासियों को हार्दिक शुभ कामनायें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 1, 2015
07:35 AM दिल्ली: लो विजिबिलिटी के कारण घरेलू उड़ानों में 15-20 मिनट की देरी
दिल्ली: लो विजिबिलिटी के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली घरेलू विमान सेवाओं में 15-20 मिनट की देरी.
राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
07:25 AM बिहार में चौथे चरण के मतदान के लिए वोटिंग बूथ पर वोटरों की कतारें
Polling begins for 4th phase of #BiharPolls: Voters lined up outside a polling booth in Muzaffarpur. pic.twitter.com/GfeVYy8S67
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
07:04 AM बिहार चुनाव: चौथे चरण की वोटिंग शुरू
Polling in 55 constituencies for 4th phase of #BiharPolls begins.
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
06:58 AM बिहार चुनाव: गोपालगंज में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी
Polling for 4th phase of #BiharPolls to begin shortly, voters lined up to cast their votes in Gopalganj. pic.twitter.com/6hX7aJvJnu
— ANI (@ANI_news) November 1, 2015
06:48 AM बिहार चुनाव: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे चरण के लिए मतदान
बिहार में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. इस चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनके लिए 14,139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
06:38 AM मुंबई: ठाकुर मॉल के परिसर में आग लगी
मुंबई से सटे दहिसर के ठाकुर मॉल के परिसर में बीती रात जबरदस्त आग लग गई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. चश्मदीदों के मुताबिक ठाकुर मॉल में रिपेयरिंग का काम पिछले कई दिनों से चल है. रात करीब 1 बजे मॉल के कम्पाउंड में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने मच्छरों को भगाने के मकसद से आग और धुंआ किया. धुएं की वजह से जब मच्छर भाग गए तो सारे मजदूर सो गए. लेकिन कुछ देर बाद इस मामूली आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पास रखे सभी सामान को जलाकर राख कर दिया.
पेट्रोल 50 पैसे/लीटर सस्ता, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं
03:53 AM दिल्ली: उस्मानपुर में डम्पर ने 3 लोगों को कुचला
दिल्ली के जीटी रोड से भजनपुरा की तरफ आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने भजनपुरा रेड सिगनल पर 3 लोगों को कुचल दिया. इस घटना में 2 लोगों ( हरिओम और राम मोहन) की मौत हो गई और 1 व्यक्ति घायल हुआ है. हादसे में घायल व्यक्ति अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है. पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है जबकि डम्पर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
दिल्ली एअरपोर्ट की सुरक्षा में लगी सेंध, हाई अलर्ट जारी
कांग्रेस प्रवक्ता सिंघवी के बेटे की शादी में कुछ यूं पहुंचे PM मोदी
02:10 AM मुंबई: 2 बच्चियों के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने शनिवार को दो छोटी बच्चियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान शहजाद अंसारी के रूप में की गई है. शुक्रवार रात लगभग 8 बजे आरोपी ने पहले दोनों लड़कियों को चॉकलेट और आइसक्रीम का लालच देकर लुभाने की कोशिश की. जब लड़कियों ने इसे लेने से मना कर दिया तो उसने उसे धमकाया और उसके साथ रेप किया.
01:03 AM दिल्ली: कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा का सहपाठियों ने किया यौन शोषण
सेन्ट्रल दिल्ली के एक जाने माने स्कूल की कक्षा 6 में पढ़ने वाली छात्रा का कथित तौर पर उसके छह सहपाठियों ने यौन उत्पीड़न किया. जिन्हें गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
न्यूजीलैंड में ऑनलाइन विज्ञापन- 'नहीं चाहिए भारतीय फ्लैटमेट'
12:33 AM बिहार में आज चौथे चरण में 55 सीटों पर मतदान
बिहार में आज विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान. इस चरण में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इनके लिए 14,139 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं.
12:10 AM कोई आतंकी मारा जाएगा तो सोनिया गांधी धर्म से जोड़ देंगीः नकवी
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कहा है कि यदि कोई आतंकी भी मारा जाएगा तो सोनिया गांधी उसे धर्म से जोड़ देंगी. मुख्तार यहीं नहीं रुके.
12:01 AM आज से पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर सस्ता
बढ़ती महंगाई के बीच राहत भरी खबर है. पेट्रोल 50 पैसे सस्ता हो गया है. नई दरें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी. हालांकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. अब दिल्ली में पेट्रोल 60.70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.