07:20 PM आतंकी नावेद ने पाकिस्तानी होने की बात कबूली
07:10 PM नृपेंद्र सिंह ने आमरण अनशन खत्म करने की अपील की
07:06 PM सूत्र: 26 अगस्त तक OROP पर फैसला हो सकता है
07:03 PM नीतीश कुमार: PM बोलने में माहिर हैं, बोलने में क्या जाता है.
07:00 PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी को प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी को प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
PM Narendra Modi pays tribute to President Pranab Mukherjee's wife Mrs.Suvra Mukherjee at President's House pic.twitter.com/QX2DsOUgpW
— ANI (@ANI_news) August 18, 2015
06:50 PM मेरे प्रदर्शन में निरंतर सुधार हो रहा है: अमित मिश्रा
06:38 PM बुधवार को भारत पहुंचेंगी बांग्लादेश की PM शेख हसीना
06:30 PM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगी शेख हसीना
06:18 PM सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की टीम हड़ताल कर रहे FTII छात्रों से मिलेगी
06:08 PM रांची: SSP प्रभात कुमार को लगी गोली, एक नक्सली की मौत
05:52 PM रांची: SSP प्रभात कुमार के ड्राइवर की नक्सलियों से मुठभेड़ में मौत
05:44 PM बोलनेे में क्या जाता है, जैसे उनके (BJP) अध्यक्ष ने बाद में कह दिया कि 15 लाख तो जुमला था: नीतीश कुमार
05:34 PM दिल्ली: शादीपुर से छह महिला चोर गिरफ्तार, 95 हजार कैश बरामद
05:28 PM बिहार को पैसे का आवंटन बंद हुआ: नीतीश कुमार
05:23 PM बिहार में हर क्षेत्र में काम हुआ है: नीतीश कुमार
05:18 PM PM का बयान संघवाद के खिलाफ है: नीतीश कुमार
05:13 PM PM का अंदाज और भाषा सही नहीं है: नीतीश कुमार
05:08 PM अंहकारी हो गए हैं प्रधानमंत्री: नीतीश कुमार
04:52 PM जम्मू कश्मीर: हमीरपुर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग
04:44 PM पूर्व सैनिकों के साथ है दिल्ली पुलिस: मुकेश मीणा
04:38 PM छत्तीसगढ़: बीजापुर में नक्सली हमले में CRPF का एक जवान शहीद
04:30 PM नोएडा, ग्रेटर नोएडा में सरकार कंस्ट्रक्शन पर दे सकती है राहत
04:22 PM दिल्ली: 42 साल केे विकलांग पर बदमाशों ने तेजाब से हमला किया
दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के जी टी रोड पर एक 42 साल के विकलांग पर कुछ अज्ञात बदमाशो ने तेज़ाब से हमला किया.
03:43 PM 23 अगस्त को स्मृति ईरानी अमेठी का दौरा करेंगी
03:26 PM मोदी जी के स्पेशल दोस्त हैं 5-6 उद्योगपति: राहुल
03:19 PM जंगपुरा: मेट्रो ट्रैक पर कूदी लड़की, गंभीर हालत में भर्ती
02:52 PM हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन से गुरुद्वारा में हादसा, 10 की मौत की आशंका
10 people dead, many feared trapped after boulders fell on Gurdwara Manikaran Sahib (HP) building due to a landslide. pic.twitter.com/wBIYbq8fqJ
— ANI (@ANI_news) August 18, 2015
02:34 PM 6 महीने में बिहार में बढ़ा क्राइम ग्राफ, जंगलराज के आसार: पीएम मोदी
02:34 PM कांग्रेस ने जयप्रकाश को मारा, नीतीश उनके गोद में बैठे: : पीएम मोदी
सरहसा में परिवर्तन रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के गौरव जयप्रकाश नारायण की मौत के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. और सत्ता हासिल करने के लिए नीतीश इसी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं.
02:24 PM अहंकार के चलते 'उन्होंने' कोसी त्रासदी की मदद राशि लौटाई: पीएम मोदी
सहरसा की रैली में पीएम मोदी का नीतीश पर निशाना, 'अहंकार के चलते 'उन्होंने' कोसी त्रासदी की मदद राशि लौटाई': पीएम मोदी
02:22 PM सहरसा: रैली में मैथिली में पीएम मोदी ने किया अभिवादन
02:19 PM बिहार में NDA के पक्ष में हवा चल रही है: पीएम मोदी
02:15 PM सहरसा: बिहार में पीएम मोदी की तीसरी परिवर्तन रैली
02:11 PM सहरसा: पीएम मोदी के साथ जीतनराम मांझी, रामविलास पासवान मौजूद
01:55 PM सहरसा पहुंचे पीएम मोदी, परिवर्तन रैली को करेंगे संबोधित
01:42 AM केंद्र को विशेष पैकेज, विशेष दर्जे का फर्क बताना होगा: लालू यादव
Center govt must understand the huge difference btw special status & special package.Modi had promised special status to Bihar 1.5yrs ago
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 18, 2015
01:23 PM सोपोर: पुलिस पोस्ट पर आतंकियों का हमला, हथियार छीने
12:46 PM मोदी ने बिहार के लिए किया विशेष पैकेज का ऐलान
12:44 PM बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रुपए का पैकेज: PM
12:42 PM UPA सरकार ने बिहार को सिर्फ 12 हजार करोड़ दिए: PM
12:33 PM नीतीश पर मोदी का वार, अगर बीमारू नहीं तो क्यों मांगते हो मदद
12:22 PM बिहार रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने नीतीश पर साधा निशाना
12:31 PM बिहार में PM मोदी ने चला दलित कार्ड
12:30 PM कृषि कल्याण के लिए किसान का कल्याण जरूरी: PM
12:29 PM हर बैंक दलित को उद्योग के लिए लोन दे: नरेन्द्र मोदी
12:26 PM बिहार में बिजली के कारखाने लगाएंगे: नरेन्द्र मोदी
12:25 PM उद्योग के लिए बिहार में बिजली चाहिए: PM
12:25 PM बिना स्किल डेवेलपमेंट कारखानों का कोई काम नहीं: PM
12:23 PM टुकड़ें फेंककर देश का भविष्य नहीं बनाया जा सकता: मोदी
12:22 PM दिल्ली की सरकार टुकड़ों में नहीं सोचती: PM
12:22 PM विश्व भर के लोग भारत में पूंजी लगाने को तैयार बैठे हैं: PM
12:20 PM आने वाले दिनों में बिहार का भाग्य बदलेगा: PM
12:17 PM गडकरी ने महाराष्ट्र में फ्लाई ओवर मैन की पहचान बनाई थी: PM
12:16 PM आरा में PM ने भोजपुरी में किया संबोधन
12:16 PM PM ने बिहार के मुजफ्फरपुर-सोनबरसा नेशनल हाईवे का उद्घाटन किया
12:15 PM गडकरी बिहार के कोने कोने को देश के कोने कोने से जोड़ेंगे: PM
12:14 PM PM ने किया 700 किलोमीटर की 10 नेशनल हाईवे परियोजना का शिलान्यास
12:12 PM बिहार: आरा में रैली को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
12:11 PM बिहार में सड़क निर्माण के लिए 2500 करोड़: नितिन गडकरी
12:09 PM बिहार: आरा में रैली को संबोधित कर रहे हैं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी
12:07 PM बिहार: PM ने नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घटन किया
11:53 AM NIA ने दो आतंकियों के स्केच जारी किए, दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम
11:42 AM आरा पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर नितिन गडकरी भी मौजूद
11:37 AM शुभ्रा प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजनीतिज्ञों नेव्यक्त किया शोक
Extremely saddened to learn about the passing away of First Lady Smt. Suvra Pranab Mukherjee. My deepest condolences to the family.
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 18, 2015
Extremely saddened to hear about the demise of the First Lady of India. My heartfelt condolences to the President & his family.
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) August 18, 2015
Deeply saddened to hear about grave personal loss in the family of Hon'ble President of India @RashtrapatiBhvn. My deepest condolences.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 18, 2015
Heartfelt condolences to President Pranab Mukherjee on the sad demise of the First Lady Mrs Suvra Mukherjee. May her soul Rest in Peace!
— Anandiben Patel (@anandibenpatel) August 18, 2015
I have known Suvra boudi for more than three decades. She was simple, lovable and a caring housewife
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 18, 2015
Profound condolences on the demise of Mrs Surva Mukherjee. A fine lady who led her life with dignity and grace May her soul rest in peace
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 18, 2015
11:16 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी का निधन
Smt. Suvra Mukherjee was born on September 17, 1940 in Jessore and married Shri Pranab Mukherjee on July 13, 1957 pic.twitter.com/ckGKxyEj5s
— President of India (@RashtrapatiBhvn) August 18, 2015
11:01 AM पटना एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
10:54 AM बिजली कंपनियों की धोखेबाजी की सीबीआई जांच हो: मनीष तिवारी
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'अगर दिल्ली में बिजली कंपनियों पर कैग रिपोर्ट सही है तो दिल्ली के उपभोकताओं के साथ धोखा हुआ है. मामले की CBI और कोर्ट मोनिटर जांच होनी चाहिए.'
10:42 AM कोयला घोटाला: स्पेशल कोर्ट ने पूर्व सचिव एचसी गुप्ता को दी जमानत
10:35 AM चित्तौड़ पुलिस ने हिरासत में लिए 29 चंदन के स्मगलर, 50 लाख की चंदन भी बरामद
10:23 AM लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
10:12 AM बिजली के निजीकरण से जुड़े सभी मामलों का हो ऑडिट: योगेंद्र यादव
After 2G and coal, one more vindication of anti-corruption movement.
Audit all cases of electricity privatization. https://t.co/m5g6FH4797
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) August 18, 2015
09:50 AM पारसी न्यू ईयर के चलते आज करेंसी मार्केट बंद
09:33 AM पश्चिम बंगाल: छात्र की मौत के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी बंद
कांग्रेस ने के बुलाए 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है.
Congress calls state-wide bandh in Siliguri (West Bengal) over Law and Order Situation. pic.twitter.com/CICRTxAleQ
— ANI (@ANI_news) August 18, 2015
09:27 AM गुमनाम मेल के जरिए मिली सुप्रीम कोर्ट को उड़ाने की धमकी: रिपोर्ट
09:18 AM हाईकोर्ट की मंजूरी के बिना कैसे सार्वजनिक हुई रिपोर्ट?: DISCOM
कैग रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए DISCOM ने कहा है कि ऑडिट का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. ऐसे में कैग और दिल्ली सरकार को जवाब देना होगा कि रिपोर्ट लीक कैसे हो गई.
09:12 AM कंपनियों का नहीं हुआ एक्जिट इंटरव्यू, ये कैग की अंतिम रिपोर्ट नहीं: DISCOM
दिल्ली में बिजली कंपनियों की कैग ऑडिट की रिपोर्ट लीक होने पर DISCOM ने कहा है कि अभी तक कंपनियों का एग्जिट इंटरव्यू नहीं हुआ है. यानी जो रिपोर्ट लीक हुई है वो बस एक ड्राफ्ट रिपोर्ट है, अंतिम नहीं.
09:03 AM बिजली कंपनियों पर कैग रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत: आशीष खेतान
CAG findings of 8000 crore scam by power discoms is a major victory for @ArvindKejriwal govt. Wonder why congress & bjp didnt want an audit?
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) August 18, 2015
By having an audit of discoms Delhi govt has saved 8000 crore that Delhites would have otherwise been forced to pay through increased tariff
— Ashish Khetan (@AashishKhetan) August 18, 2015
08:47 AM दिल्ली: बिजली कंपनियों ने बढ़ाकर दिखाया घाटा, कैग रिपोर्ट में खुलासा
DISCOMS की CAG रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बिजली कंपनियों ने जान बूझकर घाटा दिखाया है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों ने करीब 8 हजार करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था. इसके अलावा उपभोक्ताओं के आंकड़े में भी की गई हेर फेर. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिए थे ऑडिट के आदेश
08:42 AM दिल्ली: दूतावास की गाड़ी ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मी समेत चार घायल
दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में दूतावास की गाड़ी ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मी और दो महिलाएं समेत चार घायल.
A speeding car hit a police barricade last night in Chanakyapuri(Delhi).4 injured including 2 policemen(Spot visuals) pic.twitter.com/cqraog8JJr
— ANI (@ANI_news) August 18, 2015
08:32 AM भोपाल: कृषि अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर के आवास पर छापा
भापोल में कृषि अनुसंधान संस्थान के डायरेक्टर डीएन शर्मा के सरकारी आवास पर लोकायुक्त ने छापा मारा है. शर्मा की संपत्ति का आकलन जारी. कृषि विभाग के भी डारेक्टर थे डीएन शर्मा.
Raid by Lokayukta in Bhopal underway at DN Sharma's (Director,Dep of Farmer Welfare&Agriculture Development)residence pic.twitter.com/Ee7LGsnlC8
— ANI (@ANI_news) August 18, 2015
08:23 AM पीएम मोदी 'भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीईओ': LinkedIn
प्रोफेश्नल नेटवर्किंग साइट LinkedIn पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.
08:15 AM आसनसोल: TMC और CPM कार्यकर्ताओं में झड़प, एक की मौत
पश्चिम बंगाल में आसनसोल के जमुरिया में माकपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की झड़प. घटना में एक माकपा कार्यकर्ता की मौत, टीएमसी के 6 और माकपा के 8 लोग घायल.
08:12 AM यात्रा करना, भाषण देना विकास का पैमाना, तो पीएम को मिले भारत रत्न: तिवारी
If travelites&verbalites synonimize development then PM deserves Bharat Ratna Can PM point out ONE tangible from25 foreign trips/ 15 months?
— Manish Tewari (@ManishTewari) August 18, 2015
08:06 AM श्रीलंका चुनाव: वोटों की गिनती जारी, राजपक्षे ने मानी हार
आज बिहार के सहरसा में PM मोदी की रैली, कर सकते हैं विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान
07:20 AM PAK ने आरएसपुरा सेक्टर में की फायरिंग, एक घायल
07:03 AM लश्कर आतंकी नवेद का आज होगा पॉलीग्राफी टेस्ट
07:01 AM दिल्ली में आज सुभाष चंद्र बोस के परिजन देंगे धरना
दिल्ली में आज सुभाष चंद्र बोस के परिजन देंगे धरना. नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक करने की मांग.
07:00 AM आज आरा में पटना से बक्सर के बीच फोर लेन रोड का शिलान्यास करेंगे PM
06:30 AM आज बिहार के सहरसा में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली
आज बिहार के सहरसा में प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी रैली. दोपहर दो बजे है रैली.
05:58 AM दिल्ली: रूसी दूतावास की कार ने पुलिस बेरीकेडिंग में मारी टक्कर, सिपाही सहित चार जख्मी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार रात करीब 12 बजे रूसी दूतावास की कार में सवार विदेशियों ने पुलिस बेरीकेडिंग पर खड़े दो सिपाहियों को टक्कर मार दी. इस हादसे में सिपाही और 2 महिलाओं समेत 4 लोग जख्मी हो गए.
04:56 AM ठाकरे पर लेख को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पत्रिका की प्रतियां जलाईं
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने एक साप्ताहिक पत्रिका में पार्टी के दिवंगत प्रमुख बाल ठाकरे पर छपे लेख के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही इस सिलसिले में ठाणे जिले में एक मामला भी दर्ज किया गया है.
03:45 AM क्षेत्रीय मुद्दों पर PM के साथ बैठक करेगा मणिपुर का प्रतिनिधिमंडल
इंफाल में सोमवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया गया है, जो मणिपुर के क्षेत्रीय मुद्दों पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करेगा.
02:50 AM UAE दौरे से स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi arrives in Delhi from Dubai pic.twitter.com/10pY00b1Jx
— ANI (@ANI_news) August 17, 2015
02:10 AM पाकिस्तान: अफगान सीमा के पास हवाई हमले में 65 आतंकवादियों की मौत
01:15 AM नेपाल में हड़ताल से जनजीवन प्रभावित, 115 हिरासत में
नेपाल में दूसरे दिन भी आम हड़ताल करने का प्रयास कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सरकार ने सोमवार को कार्रवाई की जिसमें कम से कम पांच व्यक्ति जख्मी हो गए और 115 आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया गया. नेपाल के नए संविधान में देश में छह प्रांतों के साथ इसे संघीय ढांचा बनाए जाने के लिए प्रदर्शन हो रहा है.
12:05 AM PM मोदी ने कहा- पांच साल में देश को मिलेगी 24 घंटे बिजली
12:04 AM पुणे में FTII के प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस के बीच हाथापाई
12:03 AM जब्त हो सकती है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति
12:02 AM दुबई से भारत के लिए रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी